आज हम आपको बताएगे की इंजन ऑयल क्या है और सबसे अच्छा इंजन ऑयल कौन सा है आपको अपनी गाडी में कोन सा इंजन आयल डलवाना चाहिए जिसे आपकी बाइक का इंजन ज्यादा चले
जब आप अपनी गाडी की सर्विस करवाने जाते हो तो दुकानदार आपके सामने अलग अलग कंपनी के इंजन आयल रख देता है और आप उलझन में पड़ जाते है की इन सभी में से कोन सा इंजन आयल अच्छा है और कई बार आप उलझन में गलत इंजन आयल चुन लेते है और जिसे समस्या होती है
कुछ लोग पैसे के हिसाब से इंजन आयल लेते है और कुछ लोग आयल देखते है तो कुछ लोग इंजन आयल के बाहर के बॉक्स को देखकर इंजन आयल लेते है क्या यह तरीका सही है इंजन आयल लेने का अगर हम बात करे तो यह तरीका गलत है
कई बार आपको ज्यादा पैसो में भी सबसे अच्छा इंजन आयल नहीं मिलता और कई बार कम पैसो में भी सबसे अच्छा इंजन आयल मिल जाता है
इसलिए पैसे नहीं इंजन आयल की quality चेक करे और तभी इंजन आयल ले इसे आपको भी फायदा होगा और आपकी बाइक भी सही चलेगी
इंजन आयल बॉक्स से सावधान-सबसे अच्छा इंजन ऑयल कौन सा है
हमेशा इंजन आयल लेते समय इंजन आयल के बॉक्स को बाहर से अच्छे से चेक करले क्युकी कई बार original इंजन आयल के बॉक्स में खराब तेल होता है जो इंजन को खराब कर सकता है
उधारण
अगर आपको अपनी बाइक में castrol का इंजन आयल डलवाना अच्छा लगता है और आप यही तेल डलवाते है तो चेक करे आयल की Condition क्युकी कई बार बॉक्स एक जैसा होता है और इंजन आयल में फर्क होता है
कंपनी तो बिलकुल सही आयल देती है अपनी packing में लेकिन दुसरे लोग बॉक्स की कॉपी करके उसमे बेकार इंजन आयल डाल देते है और आप उस आयल को लेकर इंजन में डलवा देते है जिसे इंजन खराब होता है
सबसे अच्छा इंजन ऑयल कौन सा है
टू व्हीलर के लिए सबसे अच्छा इंजन ऑयल कौन सा होता है और इंजन आयल को कब बदलना चाहिए इसका जवाब बहुत लोगो का अलग अलग होता है पर नीचे दिए गए इंजन आयल मैं से कोई भी एक इंजन आयल का इस्तेमाल कर सकते है आप इंजन आयल सर्विस के दोरान या फिर जब इंजन मैं इंजन आयल थोडा बच जाए तो आप चेक कर के डलवा सकते है
(1) . Castrol engine oil
यह इंजन आयल काफी सालो से चलता आ रहा है फिर चाहे बाइक हो कार हो या ट्रक सभी में castrol इंजन आयल का इस्तेमाल किया जाता है
इस इंजन आयल की quality बहुत अच्छी है यह piston को घिसने नहीं देता lubrication बनाए रखता है साथ ही यह इंजन आयल सर्विस से 100 या 200 किलोमीटर फ़ालतू चल जाती है यह आयल आपको 1 लीटर 330 रूपये में मिल जाएगा इसे कम पैसो में यह इंजन आयल ना ले
. Engine oil number castrol
(1) . Castrol active | 20W-40 4T | Bike and Scooter |
(2) . Castrol magnatec stop and start | 5W-30 fully synthetic | Petrol , Disel , Cng cars |
(3) . Castrol crb | 15W-40 Turbocharger | Only disel cars |
(2) . Gulf engine oil
castrol इंजन आयल की तरह ही gulf अपना सिका जमाए हुए है यह आयल भी castrol के मुकाबले में है यह आयल आपको लाल कलर में देखने को मिलेगा
इस इंजन आयल की quality भी बहुत अच्छी है यह इंजन आयल पहले black colour के बॉक्स में आपको मिलता था पर अब यह 1 लीटर के पेक्ट में आता है
आप इस आयल को किसी बोतल में डालकर देखना पूरा 1 लीटर निकलेगा इंजन के लुब्रिकेशन के लिए यह आयल बहुत अच्छा है यह आयल आपको 1 लीटर 250 या 230 रुपए में मिल जाएगा
. Engine oil number gulf
(1) . Pride 4T plus | 20W-40 | 4 Stroke bike and scooters |
(2) . Ultrasynth gdi | 5W-30 | Turbocharger engine , disel engine , cars |
(3) . Multi g | 20W-40 | Cars and vans |
(4) . Gulf formula gx | 5W-40 | Disel and petrol cars |
(3) . Servo engine oil
castrol और gulf के बाद आपकी गाडी के लिए सबसे अच्छा इंजन आयल servo का इंजन आयल है यह भी सभी गाडियों में इस्तेमाल किया जाता है
यह इंजन आयल diesel गाडियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है और petrol कार के लिए भी बहुत अच्छा है इसे इंजन की जान बनी रहती है piston जल्दी खराब नहीं होता यह आयल भी आपको 1 लीटर 200 या 230 रूपये तक मिल जाएगा
. Engine oil number servo
(1) . Servo 4T SAE | 20W-40 | 4 Stroke bike and scooter |
(2) . Servo mgo | 20W-40 | Only maruti suzuki cars |
(3) . Servo | 5W-30 | Petrol engine oil cars |
(4) . Servo futura -D | 15W-40 | Disel and petrol cars |
(4) . Motul engine oil
चोथे नंबर पे जो इंजन आयल आता है वह है motul यह इंजन आयल भी बहुत अच्छा है यह आपको ब्लैक कलर के बॉक्स में देखने को मिल जाएगा
इस इंजन आयल की quality बहुत अच्छी है यह आयल बहुत से लोग अपने बाइक में सर्विस पर डलवाते है यह piston और crank के लिए बहुत अच्छा है और यह इंजन की जान को बरकरार रखता है
. Engine oil number motul
(1) . Motul 4T plus hc – tech | 20W-40 | Only bike |
(2) . Motul 4T plus hc – tech | 15W-40 | Royal enfield bulet |
(3) . Motul sae | 5W-30 | Petrol , disel , cng cars |
(4) . Motul fully synthetic crdi engine sae | 5W-40 | Disel engine |
(5) . Motul synthetic engine oil | 5W-40 | Scooter |
(5) . Total engine oil
पांचवे नंबर पर है total यह इंजन आयल ज्यादा ट्रक में डाला जाता है लेकिन यह इंजन आयल बाइक के लिए भी अच्छा होता है इस आयल की quality इंजन के लिए बहुत अच्छी है
यह piston को घिसने नहीं देता रिंगो को खराब नहीं होने देता इंजन के लोड को पूरा सहन करता है इसलिए ज्यादातर बड़ी गाडियों में इसका इस्तेमाल किया जाता है |
. Engine oil number total
(1) . Total hi – perf 4T | 20W-40 | Bike engine oil |
(2) . Total 4T hi – perf | 10W-30 | Scooter engine oil |
(3) . Total quartg 9000 energy | 5W-40 fully synthetic | Petrol and disel cars |
(4) . Total rubia mini | 15W-40 | Only disel engine oil |
(6) . Valvoline engine oil
छ्टे नंबर पर आता है हमारा valvoline engine oil जिसका इस्तेमाल सबसे जयादा किया जाता है और सस्ता भी आपको मिल जाता है और इसकी क्वालिटी बहुत अछि है
valvoline कंपनी 1866 से मार्किट में इंजन आयल बेच रहा है और यह आपको synthetic में मिल जाता है साथ ही यह इंजन आयल डालने से 8% माइलेज बढती है और bs6 bike और car के लिए भी यह इस्तेमाल किया जाता है
यह इंजन के अंदर कचरा जमा होने नहीं देता है और इंजन के पार्ट को ज्यादा घिसने नहीं देता है इंजन को ठंडा रखने में मदत करता है यह इंजन आयल अलग अलग ग्रेड में मिल जाता है
. Engine oil number valvoline
(1) . Valvoline champ 4T | 20W-40 Api sn synthetic | Bike engine oil |
(2) . Valvoline 4T premium | 20W-50 Semi synthetic | Bike and scooter engine oil |
(3) . Valvoline champ 4T | 10W-30 Synthetic blend | Only scooter engine oil |
(4) . Valvoline all climate premium | 10W-40 Api / Sn / Cf full synthetic | Petrol , Diesel , Cng , Lpg , Hybrid cars |
(5) . Valvoline all climate tm advance | 5W-30 Api / Sn / Cf full synthetic | Petrol , Diesel , Cng , Lpg , Hybrid cars |
(6) . Valvoline all climate | 15W-40 Synthetic booster | Diesel and Petrol |
(7) . shell engine oil
shell engine oil का इस्तेमाल कार बाइक में सबसे ज्यादा किया जाता है shell कंपनी का इंजन आयल लम्बे समय तक चलता है साथ ही सर्दी और गर्मी दोनों मोषम में यह अच्छा कार्य करता है
अधिक गर्म तापमान पर भी shell इंजन आयल इंजन को ठंडा रखने का कार्य करता है और सर्दियो के दिनों में इंजन आयल को जमने नहीं देता है यह पिस्टन को साफ़ रखता है माइलेज बेहतर देता है इंजन की जान को बनाए रखता है आप इस इंजन आयल को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है
. engine oil number shell
(1) . shell advance 4T | 20W-40 AX5 Premium mineral | Bike engine oil 1L |
(2) . shell advance 4T | 10W-40 AX7 Synthetic based | Bike engine oil |
(3) . shell advance 4T | 10W-30 AX5 Premium mineral | Scooter and bike engine oil |
(4) . shell helix Premium multi grade | 15W-40 Api / Sn / cf / acea | Diesel , petrol and gas engine oil |
(5) . shell helix Premium multi grade | 20W-50 HX3 Api / Sn / cf | Diesel and gas engine oil |
(6) . shell helix ultra fully Synthetic oil | 5W-40 Api / Sn / cf / Acea A3 / B4 | Diesel and gas engine oil |
यह 7 कंपनी के इंजन आयल है और कार हो या बाइक हो सभी में इस्तेमाल किया जा सकता है अगर आप अपनी बाइक या कार की सर्विस करवाना चाहते है तो आप इन 7 में से कोई भी इंजन आयल डलवा सकते है आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको सबसे अच्छा इंजन ऑयल कौन सा है इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आप इन 7 में से ही किसी इंजन आयल का इस्तेमाल करोगे अगर आपको कोई भी समस्या है इंजन आयल को लेकर तो आप कमेंट कर सकते है जिसे हम आपकी मदत कर सके
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . सर्विस करवाने से पहले इंजन आयल चेक करना चाहिए
ans . हां आप सर्विस करवाने से पहले इंजन आयल चेक कर सकते है
Q . क्या इंजन आयल बेकार डलवाने से हमारी बाइक ख़राब हो सकती है
ans . हां इंजन आयल ही आपकी बाइक को सही रखता है अगर आप खराब इंजन आयल बाइक में डलवाते है तो आपकी बाइक के इंजन के पार्ट घिस जाएगे
Q . क्या हम बीना बॉक्स वाला इंजन आयल डलवा सकते है
ans . हां पर आपको आयल की चेकिंग करनी होगी उपर जैसे बताया गया है
Comments