Table of Contents

अधिकतर लोगो को पता है की सर्विस पर आयल फिल्टर बदलवाना है परंतु यह है क्या यह बहुत कम ही लोगो को पता होता है आज हम what is oil filter के बारे में बात करेगे

आयल फिल्टर का मुख्या इस्तेमाल इंजन आयल को साफ़ करने के लिए किया जाता है जो की इंजन के लिए बहुत जरुरी होता है आयल फिल्टर का इस्तेमाल सभी गाडी में किया जाता है डीजल हो या पेट्रोल

अब अधिकतर बाइक में भी आयल फिल्टर का इस्तेमाल किया जाने लगा है डीजल या पेट्रोल कोई भी गाडी हो हर सर्विस पर आयल फिल्टर बदलना पड़ता है क्युकी यह गन्दा हो जाता है

जब गाडी की सर्विस में इंजन आयल डालते है तो वह उस समय साफ़ होता है और जैसे ही हम कुछ दिन गाडी चलाते है तो इंजन आयल में जमी डस्ट आयल फिल्टर में जाती है और आयल फिल्टर डस्ट को रोक लेता है

इसलिए हर सर्विस में आयल फिल्टर बदलने की जरुरत पड़ती है ताकि इंजन सही कार्य करता रहे जानते है आयल फ़िल्टर क्या है और यह कैसे काम करता है

आयल फिल्टर क्या है ( What is oil filter in hindi )

what-is-oil-filter

आयल फिल्टर लोहे का होता है और इसके अन्दर गते के फिल्टर लगे होते है जो इंजन आयल को साफ करने का कार्य करते है आयल फिल्टर मुख्या रूप से पेट्रोल गाडी में निचली साइड और डीजल गाडी में उपर की साइड लगा होता है

आयल फिल्टर में एक मुख्या बड़ा छेद होता है जिसमे से आयल फिल्टर प्रवेश करता है और बाकी छोटे छोटे छेद होते है जिसे इंजन आयल बाहर निकल जाता है आयल फिल्टर इंजन आयल को साफ़ करने का कार्य करता है

जिसे कम्बशन चैम्बर में डस्ट ना जाए और इंजन सही प्रकार से अपना कार्य करता रहे आयल फिल्टर को खोलने के लिए एक ख़ास टूल की जरुरत होती है जिसे यह खुलता है परन्तु कुछ गाडी में यह सिंपल गोटी से भी खुल जाता है

आयल फ़िल्टर कैसे कार्य करता है ( oil filter working principle in hindi )

आयल फिल्टर का कार्य बहुत सिंपल है परंतु बहुत महत्वपूर्ण है हमारे इंजन के चैम्बर में इंजन आयल जमा होता है जब हम कार को स्टार्ट करते है तो आयल पंप इस इंजन आयल को preassure के साथ आयल फिल्टर में भेजता है

आयल फिल्टर में एक बड़ा छेद होता है जिसमे preassure के साथ इंजन आता है आयल फिल्टर में गते के फिल्टर लगे होते है और एक valve लगा होता है जब इंजन आयल आयल फिल्टर के अन्दर आता है तो इंजन आयल में जमी डस्ट उस गते के फिल्टर में रुक जाती है

उसके बाद आयल फिल्टर इंजन आयल से मिली डस्ट को गते के फिल्टर में रोक कर साफ़ इंजन आयल को छोटे छेद के द्वारा इंजन में कार्य करने के लिए वापसी भेज देता है इसलिए आयल फिल्टर का कार्य एकमात्र इंजन आयल को साफ़ करना है

2 symptoms of bad oil filter in hindi

बहुत से व्यक्ति एसे है जो समय पर आयल फिल्टर को नहीं बदलवाते है या कई बार इंजन आयल और एयर फिल्टर को बदलवा लेते है पर आयल फिल्टर को नहीं बदलवाते है परन्तु क्या आपको पता है यह आपके लिए नुक्सान दायक हो सकता है

क्युकी जब आयल फिल्टर को हम नया डालते है तो आयल फिल्टर के अंदर किसी प्रकार ही डस्ट नहीं होती है परंतु जैसे जैसे हम गाडी को चलाते है तो इंजन आयल में भी डस्ट जमा होने लगती है

जब इंजन आयल में डस्ट मिल जाती है तो वह डस्ट आयल फिल्टर में जाती है और आयल फिल्टर उस डस्ट को रोक लेता है और साफ़ इंजन आयल को भेजता है परन्तु जैसे जैसे आयल फिल्टर में डस्ट जमा होती रहती है तो आयल फिल्टर डस्ट से पूरा भर जाता है और उसमे जगह नहीं रहती है

उस समय आयल फिल्टर में लगा valve खुलता है जिसके कारण पूरी डस्ट इंजन में चली जाती है जिसे इंजन खराब होता है कई बार आयल फिल्टर अंदर ही फट जाता है जानते है आयल फिल्टर के नुकसान के बारे में

(1) . इंजन आयल जल्दी गन्दा होगा

अगर आप आयल फिल्टर को समय पर नहीं बदलवाते है तो इंजन आयल जल्दी गन्दा हो जाएगा उसमे डस्ट जमा हो जाएगी क्युकी जब आप सर्विस पर आयल फिल्टर को ना बदलवा कर इंजन आयल बदलवा लोगे तो कुछ समय बाद ही पुराने आयल फिल्टर में जमा डस्ट निकल कर नए इंजन आयल में मिल जाएगी जिसे इंजन आयल गन्दा हो जाएगा और सर्विस का फायदा नहीं रहेगा

(2) . इंजन के पार्ट जल्दी खराब होंगे

आयल फिल्टर को समय पर ना बदलवाने के कारण एक बड़ा नुक्सान और होता है जब आयल फिल्टर में डस्ट भर जाती है और हम आयल फिल्टर को नहीं बदलवाते है तो वह इंजन आयल में मिलकर इंजन में लगे सभी पार्ट को काटने लगती है जिसे इंजन जल्दी खराब हो जाता है और समस्या उत्पन हो जाती है

आयल फिल्टर क्या है और कैसे कार्य करता है यह आपको पता चल गया है अब जानते है की आप किस किस कंपनी के आयल फिल्टर को आसानी से बदलवा सकते हो जो बहुत अछे आयल फिल्टर है | 

top 5 oil filter company in hindi

जानिए आप किसी किस कंपनी के आयल फिल्टर को ले सकते है अपनी गाडी के लिए जो इस प्रकार है

(1) . गाडी के कंपनी के अनुसार

आप अपनी गाडी में कंपनी के अनुसार ही आयल फिल्टर को बदलवाए मतलब आपके पास जिस कंपनी की गाडी हो maruti suzuki , hyundai , ford , kia , tata , mahindra etc उसी कंपनी का आयल फिल्टर ले और अपनी गाडी में डलवाए यह आपके लिए सबसे अच्छा होगा

(2) .  bosch आयल फिल्टर

दुसरे नंबर पर है bosch का आयल फिल्टर जो बहुत ही जादा अच्छा है और सभी को इसका नाम पता है bosch का आयल फिल्टर इंजन के लिए बहुत अच्छा होता है और इस आयल फिल्टर को आप किसी भी गाडी में बिना सोचे लगा सकते है bosch आयल फिल्टर में बहुत ही अछे पार्ट से बना होता है जिसे इंजन की लाइफ भी बढती है

(3) .  ac delco आयल फिल्टर

तीसरे नंबर पर जो आयल फिल्टर है वह है ac delco जो की अधिकतर लोग इस्तेमाल करते है इस आयल फिल्टर का इस्तेमाल जादातर loading गाडी में किया जाता है जैस leyland , bolero etc . ac delco आयल फिल्टर अपनी अछि शमता के लिए जाना जाता है और अधिकतर कार में भी इस आयल फिल्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है

(4) .  mobil आयल फिल्टर

चोथे नंबर पर है mobil आयल फिल्टर जो अधिकतर कार में इस्तेमाल किया जाता है और mobil कंपनी इंजन आयल भी बनाती है इसलिए यह आपके लिए और भी जादा फायदेमंद है आप आयल फिल्टर और इंजन आयल mobil कंपनी का ले सकते है यह आपकी गाडी के इंजन को अछी लाइफ प्रदान करेगा

(5) .  purolatorone आयल फिल्टर

पांचवे नंबर पर है purolatorone आयल फिल्टर जो की बहुत अच्छा आयल फिल्टर है और इसका इस्तेमाल बड़ी बड़ी कार में भी किया जाता है बहुत से लोगो को इस कंपनी के बारे में पता भी नहीं है पर अगर आप इस आयल फिल्टर का इस्तेमाल करेगे तो आप इसका इस्तेमाल दोबारा करेगे

यह वह 5 कंपनी है जिसके आप आयल फिल्टर ले सकते है जिसे आपकी गाड़ी का इंजन सही रहेगा और इंजन की लाइफ भी बढ़ जाएगी आप इन आयल फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको what is oil filter इसके बारे में अछे से पता चल गया होगा आयल फिल्टर गाडी का मुख्या पार्ट है इसलिए अछि सी कंपनी का ही ले उपर हमने कुछ कंपनी का नाम बताया है अगर आपको आयल फिल्टर से जुडी कुछ समस्या है तो कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके

related topic 

फ्यूल मोटर क्या है और यह कैसे काम करती है | फ्यूल मोटर फौल्ट्स स्विफ्ट

फ्यूल इंजेक्टर क्या है और यह कैसे काम करता है

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . आयल फिल्टर को कब बदलवाना सही होता है ?

ans . आयल फ़िल्टर को हर सर्विस पर बदलवाना सही होता है जब आप इंजन आयल को बदलवाते है और सर्विस ( कार ) 8,000 से लेकर 10,000 पर कारवा लेनी चाहिए |

Q . आयल फिल्टर मार्किट में कितने रूपए तक का मिल जाता है ?

ans . आयल फिल्टर का प्राइस अलग अलग है फिर भी आपको सभी आयल फिल्टर 150 से लेकर 500 रूपए तक आसानी से मिल जाएगे |