जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट क्या होता हैं आपको सरल सब्दो मैं आज समझाने की कोशिश करेगे क्युकी जो जल्दी समझ मैं आ जाये वही सही होता है तो चलो शुरू करते है

जीएसटी के अंदर आप ने जो बेचा है और जो खरीदा है उसी का ही सभी डिटेल देनी होती है इसी को समझना बहुत जरुरी है अगर आपको कुछ बातो का पता चल जाता है तो काम करना बहुत आसन होता है

आपको टैक्स के बारे मैं समझना बहुत जरुरी होता है अगर हम ने माल को बेचा तो उस टैक्स को क्या कहेगे और हम ने माल को ख़रीदा तो उस टैक्स को क्या कहेगे और हम ने माल को बेचा उस टैक्स को क्या कहेगे

सबसे पहले हम समझते है जब हम किसी प्रोडक्ट को बेचते है तो उस प्रोडक्ट मैं सभी अमाउंट को क्या कहते है एक टेबल की सहायता से इसको समझने की कोशिश करते है

जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट क्या है

 

tax se taxable value kaise nikale (how to calculate taxable value from tax amount in hindi)

और total value se taxable value kaise nikale आप देख सकते है 

मान लिया हमारे फर्म का नाम ABC है हम ने 10000 का के प्रोडक्ट को बेचा है तो इसको समझते है 10000 रूपये की अमाउंट हमारी TEAXBLE अमाउंट है मतलब 10000 के उपर टैक्स लगेगा कैसे लगेगा और हम ने 10000 का फ़ोन बेचा है जिस पर GST टैक्स 18% है और लोकल सेल किया है तो हम इसको इस प्रकार करेगे 
टैक्सेबल अमाउंट 10000 CGST 9% =900 SGST 9% =900 टोटल अमाउंट =11800 
इसमें टोटल टैक्स =1800 रूपये जिसमे सेंट्रल को 900 रूपये और स्टेट को 900 रूपये है 
टोटल अमाउंट मैं से टैक्सेबल अमाउंट निकालने का फार्मूला 
18+100=118 टोटल अमाउंट 11800/118*100=10000 
और टैक्स मैं से टैक्सेबल अमाउंट को कैसे निकाले = 1800 टैक्स हम 1800/18*100=10000 

हम ने उपर सेल की डिटेल को समझाया है इसमें जो 1800 सो रूपये है वो आउटपुट टैक्स है मतलब जो टैक्स हम ने दिया है उसे हम आउटपुट टैक्स कहते है और जब हम कोई भी प्रोडक्ट को बेचते है उस पर जो लगा होता है उसे आउटपुट टैक्स कहते है

ये भी पढ़ेLevy and collection of GST in Hindi | levy and collection of gst

इनपुट टैक्स क्रेडिट क्या है

इनपुट टैक्स क्रेडिट को हम एक टेबल की सहायता से समझेगे

मान लिया हम ने 10000 रूपये का फ़ोन ख़रीदा है और इस पर 18% GST लगा है हम ने ये फ़ोन लोकल ख़रीदा है इसमे CGST 9 %और SGST 9% है तो इसको इस प्रकार करेगे 
टैक्सेबल अमाउंट 10000 रूपये CGST 9%=900 SGST 9%=900 टोटल बिल अमाउंट 11800 

आप ने उपर टैक्स को देखा है आप जब भी कोई प्रोडक्ट को खरीदते है तो हमे उसका टैक्स मिलता है जिसे हम इनपुट टैक्स क्रेडिट कहते है हम ने फ़ोन को खरीदा है तो हमें 1800 रूपये का टैक्स मिल गया है और उस टैक्स को हम इनपुट टैक्स कहते है

हम हम ने प्रोडक्ट को बेचने के टैक्स को क्या कहेगे और प्रोडक्ट को खरीदने पर टैक्स को क्या कहते है हम ने टेबल मैं जाना है की प्रोडक्ट को बेचने पर हम ने 1800 रूपये का आउटपुट टैक्स को दिया है और हम ने प्रोडक्ट को खरीदने पर 1800 रूपये का टैक्स प्राप्त किया है

तो जब हम अपनी GST R3B की RETURN को भरेगे को हम किसी भी तरह को कोई टैक्स पे नही करेगे क्युकी हम ने उतना ही टैक्स पे किया है और उतना ही टैक्स हम को प्राप्त हुआ है इसके विपरीत अगर हम कोई प्रोडक्ट को बेचते है उसका आउटपुट टैक्स 1900 रूपये होता है और हम ने जो प्रोडक्ट को ख़रीदा है उसका इनपुट टैक्स 1800 रूपये है तो हमे 100 रूपये का आउटपुट टैक्स को पे करना है 

नोट – आप इनपुट टैक्स क्रेडिट की ज्यदा जानकारी के लिए GST की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

Categorized in: