What is glow plug यह अधिकतर लोगो को नहीं पता है glow plug डीजल कार में लगा होता है जो हेड में लगा होता है यह गोल्डन कलर का होता है glow plug इंजन के अंदर साइड इंजेक्टर के बिलकुल पास लगा होता है
क्म्बसंन चैम्बर के अन्दर और glow plug आगे से बहुत अधिक गर्म होता है glow plug के उपर की तरफ एक थिम्बल होता है जिसमे वायरिंग का कनेक्टर लगा होता है जिसे glow plug अपना कार्य करता है
glow plug का सबसे अधिक फायदा हमें सर्दी में मिलता है क्युकी glow plug कार को सर्दी में जल्दी से स्टार्ट करने में मदत करता है जिसे हमे फायदा होता है
glow plug क्या है और इसका कार में क्या काम है और इसे कैसे चेक कर सकते है इन सभी चीजो के बारे में बात करेगे जो आपको निचे देखने को मिल जाएगी
What is glow plug
glow plug के निचे की तरफ एक हीटर लगा होता है जो गर्म होता है उसके बाद एक इल्केट्रिक सिरामिक लगा होता है जो glow plug के बीच में होता है जो glow plug के नीचे और उपर के बीच में इल्केट्रिक कनेक्शन बनाने से रोकता है जिसे अर्थ ना हो
और साथ ही यह निचे होने वाली हिट को उपर जाने से रोकता है इल्केट्रिक सिरामिक के उपर चूड़ी कटी होती है जिसे वह हेड में लगा होता है चूड़ी के उपर एक कनेक्टर होता है जिसमे वायरिंग कनेक्ट कर सकते है
What is the purpose of a glow plug
glow plug का मुख्या कार्य है हिट करना इसके आगे वाला हिसा बहुत हिट होता है इसके लिए जाने डीजल इंजन में जब एयर इंजन के अन्दर जाती है तो प्रेशर तो सही होता है परन्तु temperature कम होता है
उस temperature को बढाने के लिए glow plug लगाया जाता है जो इंजेक्टर के पास लगा होता है जैसे ही इंजेक्टर फ्यूल स्प्रे करता है glow plug हिट होकर उस फ्यूल के temperature को बढ़ा देता है
पहले प्रेशर तो था और temperature glow plug ने बढ़ा दिया जिसे फ्यूल अछे से जलता है और कार सर्दी के दिनों में भी जल्दी स्टार्ट हो जाती है इसके अलावा जब इंजन में एयर आती है तो glow plug उस एयर को हिट कर देता है
और जैसे ही इंजेक्टर फ्यूल स्प्रे करता है तो वह फ्यूल glow plug के सम्पर्क में आते ही हिट होकर जलने लगता है और इंजन का फ्यूल और एयर का मिक्सर काम करता है
पेट्रोल कार में glow plug की जरूरत नहीं होती है उसमे स्पार्क प्लग लगा होता है जो स्पार्क की मदत से फ्यूल को जला देता है जिसे इंजन कार्य करता है डीजल कार के लिए ठण्ड के दिनों में glow plug बहुत फायदेमंद होता है
यह फ्यूल के temperature को बढाकर जल्दी जलाने का काम करता है जिसे ठण्ड के दिनों में कार जल्दी स्टार्ट हो जाती है
faulty glow plugs symptoms
faulty glow plug के लक्ष्ण अलग अलग प्रकार से दिखाई देते है जो इस प्रकार है
. चेक इंजन लाइट का ऑन हो जाना
glow plug खराब होने का सबसे पहला लक्ष्ण है वार्निंग लाइट का ऑन हो जाना जब glow plug खराब होता है तो वह ecm को signal नहीं भेज पाता है और ecm को signal ना मिलने के कारण चेक इंजन लाइट ऑन हो जाती है
. हार्ड स्टार्टिंग की समस्या होना
glow plug खराब होने के कारण एक लक्ष्ण जो दिखाई देता है वह है हार्ड स्टार्टिंग समस्या होना क्युकी glow plug इंजन में फ्यूल और एयर के temperature को बढ़ा देता है जिसे कार जल्दी स्टार्ट होती है और इसके खराब होने पर हार्ड स्टार्टिंग हो जाती है
. सफ़ेद और काले धुंए की समस्या होना
glow plug खराब होने पर जो लक्ष्ण दिखाई देता है वह है सफ़ेद और काले धुंए की समस्या होना क्युकी glow plug फ्यूल और एयर मिक्सर को सही कार्य करने में मदत करता है glow plug खराब होने के कारण फ्यूल और एयर को जलने में समय लगता है जसी सफ़ेद और काले धुंए की समस्या होती है
. रफ़ आइड्लिंग की समस्या होना
glow plug खराब होने के बाद एक लक्ष्ण जो दिखाई देता है वह है आइड्लिंग की समस्या क्युकी जब glow plug खराब होता है तो कम्बसंन सही से नहीं हो पता है जिसके कारण आइड्लिंग की समस्या होती है
. misfire की समस्या होना
glow plug खराब होने पर एक लक्ष्ण जो सबसे जादा देखने को मिलता है वह है misfire की समस्या क्युकी अगर किसी 1 cylinder का glow plug खराब होता है तो उसमे फ्यूल और एयर सही से जल नहीं पाता है जिसके कारण उस 1 cylinder में misfire की समस्या होती है
. माइलेज कम हो जाना
glow plug खराब होने के बाद सबसे जादा समस्या जो होती है वह है माइलेज का कम हो जाना क्युकी glow plug खराब होता है तो misfire जैसी समस्या होती है और ecm उस misfire की समस्या को खत्म करने के लिए जादा फ्यूल की सप्लाई करता है
faulty glow plugs cause
faulty glow plug के कारण इस प्रकार है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे
. glow plug का ही खराब हो जाना
पहला कारण है glow plug का ही खराब हो जाना जादातर देखा गया है की glow plug ही खराब हो जाता है जिसके कारण समस्या आती है और आप उस glow plug को बदल सकते है
. glow plug की वायर का कट जाना
दूसरा कारण जो देखा जाता है वह है glow plug की वायर का कट जाना कई बार देखा गया है की हम glow plug को बदल देते है और उसकी वायर को चेक नहीं करते है और वह कटी होती है
. कनेक्टर का खराब हो जाना
तीसरा कारण जो देखा गया है वह है glow plug के कनेक्टर का खराब हो जाना आप देखगे की glow plug के उपर वायरिंग का कनेक्टर लगा होता है जो ढीला या टूट जाता है जिसके कारण यह समस्या होती है
. ecm में समस्या होना
चोथा कारण है ecm में समस्या का हो जाना वेसे ecm जल्दी से खराब नहीं होता है परन्तु कभी कभी ecm में समस्या हो जाती है इसलिए ecm को चेक करे
how to test glow plugs
आप आसानी से कुछ स्टेप के द्वारा glow plug को टेस्ट कर सकते है वह सही है या खराब जानिए कैसे
. स्टेप 1
आपको सबसे पहले कार की बैटरी को कार से बाहर निकाल लेना है ताकि कोई समस्या न हो उसके बाद आपको एक वायर का टुकड़ा लेना है
. स्टेप 2
उसके बाद आपको glow plug को लेना है और उसके उपर वाले हिसे को जहाँ वायर लगती है उसको बैटरी के पॉजिटिव में लगाना है और उसके बाद एक वायर को लेना है
. स्टेप 3
उसे बैटरी के नेगेटिव में लगाकर glow plug में अर्थ देना है और चेक करना है glow plug हिट हो रहा है या नहीं अगर हिट हो रहा है तो सही है अगर हिट नहीं हुआ तो glow plug खराब है
How much does it cost to replace glow plugs
. maruti suzuki 2588
. hyundai 3,960
. vw 2,499
. ford 3,984
. mahindra 3000
. tata 2000
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको glow plug के बारे में पता चल गया होगा अगर आपको glow plug से जुडी कोई समस्या है तो आप कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके
related topic
ब्रेक क्या है और कैसे कार्य करता है,ब्रेक के प्रकार | brake system in car bike
What Is Abs (Anti Lock Braking System)क्या है कैसे काम करता है
मोटरसाइकिल में ecu का क्या काम है 2022 | what is the use of ecu in motorcycle in hindi
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . glow plug क्या है ?
ans . glow plug का इस्तेमाल एयर और फ्यूल के Temperature को बढाने के लिए किया जाता है जिसके फ्यूल जल्दी जल सके और कार जल्दी स्टार्ट हो |
Q . maruti suzuki का glow plug कितने का आता है ?
ans . 2,588 |
Comments