Table of Contents

आज हम what causes weak spark on spark plug के बारे में आपको बताएगे बाइक बहुत से पार्ट्स के कारण स्टार्ट होती है अगर उनमे से एक पार्ट भी खराब हो जाता है

तो बाइक स्टार्ट नहीं होती है missing करती है बाइक स्टार्ट करने के लिए महत्वपूर्ण है स्पार्क का होना प्लग में current का आना और प्लग का काम करना होता है 

प्लग में current बहुत से पार्ट से होकर आता है अगर उनमे से एक पार्ट भी खराब हो जाता है तो प्लग में स्पार्क weak हो जाता है current सही से नहीं आ पाता है एसा नहीं है की प्लग में स्पार्क सिर्फ कम ही आता है कई बार ज्यादा मात्रा में भी उत्पन होने लगता है

जब भी बाइक में स्पार्क प्लग में weak स्पार्क जाता है तो सबसे पहले missing की समस्या उत्पन होती है और बाइक के साइलेंसर से पटाके की आवाज आती है और बाइक कुछ दूर चलते ही बंद हो जाती है और फिरसे स्टार्ट हो जाती है

स्पार्क प्लग में कम current आने के बहुत कारण होते है जिनके वजह से बाइक में समस्या उत्पन होती है आज हम आपको उन सभी पार्ट्स के बारे में बताएगे जिसके खराब होने से waek स्पार्क की समस्या होती है

what causes weak spark on spark plug

what causes weak spark on spark plug

weak spark on spark plug के बहुत से कारण होते है परन्तु आपको यह पता होना चाहिए की बाइक में current बनाने का काम magnet coil , और coil करती है और यही से current आगे प्लग तक जाता है जानिए weak स्पार्क के कारण

(1) . magnet coil खराब होने के कारण

magnet coil magnet के अन्दर टाइमिंग के साइड लगी होती है और यह coil सभी बाइक में लगी होती है पुरानी मोडल की बाइक में यह coil single आती थी परन्तु अब नई बाइक में यह coil एक साथ जुड़ी आती है

starting coil और light की coil एक साथ जुडी होती है अगर इस coil की starting coil में समस्या आ जाती है तो प्लग तक करंट सही मात्रा में नहीं जाता है और बाइक में मिसिंग की समस्या हो जाती है

इस coil के अन्दर ताम्बे की छोटी छोटी तारे लगी होती है अगर एक वायर भी टूट जाती है तो समस्या उत्पन हो जाती है इस coil को आप दूसरी बदलकर ही चेक कर सकते है

(2) . CDI खराब होने के कारण

CDI बैटरी के साइड लगा होता है हर बाइक में यह अलग अलग जगह लगा होता है इसमें दो connector लगे होते है जो wiring से जुड़े होते है magnet coil से करंट CDI में आता है

और CDI से आगे की तरफ जाता है अगर CDI में समस्या होती है या CDI खराब हो जाता है तो प्लग में current कम आने लगता है या current आता ही नही है इसलिए current कम होने का कारण CDI हो सकता है

(3) . st coil खराब होने के कारण

st coil खराब होने के कारण

spark plug में weak spark आने का एक कारण होता है st coil में समस्या का होना या st coil का खराब हो जाना इस coil में करंट CDI से होकर आता है

यह st coil फ्यूल टैंक के निचे लगी होती है और इस coil में दो तार wiring से लगी होती है और एक मोटी वायर प्लग में लगी होती है इसके खराब होने से बाइक पटाके मारती है

(4) . प्लग की wire खराब होने के कारण

बहुत बार देखा गया है की जो वायर st coil से प्लग में लगी होती है उसमे कट लग जाता है जिसके कारण कटी हुई तार sparking करती है और प्लग में कम current जाता है

इसलिए अगर आपके स्पार्क प्लग में current कम आ रहा है तो आप एक बार st coil वाली wire को चेक करो कटी ना हो क्युकी इसमें हल्का सा कट भी sparking कर सकता है

(5) . प्लग अडॉपटर खराब होने के कारण

प्लग अडॉपटर स्पार्क प्लग के ऊपर लगा होता है और प्लग अडॉपटर में से ही होता हुआ प्लग में current जाता है अगर आपकी बाइक का प्लग अडॉपटर टूट जाता है तो स्पार्क प्लग में करंट नहीं जाता है

(6) . wiring में कट लगने के कारण

देखा जाता है की हमारी बाइक की wiring आगे से लेकर पीछे तक होती है और wiring का एक गुच्छा होता है जो wiring handle के पास होती है वहा से wiring कट जाती है

क्युकी बार बार handle मोड़ने के कारण handle के पास वाली wiring कट जाती है और वायर sparking करती है और प्लग में करंट कम जाता है और missing की समस्या उत्पन हो जाती है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको what causes weak spark on spark plug के बारे में पता चल गया होगा और आपको इसे जुडी कोई समस्या नही होगी प्लग में current बहुत से पार्ट से होकर आता है इसलिए आपको सभी पार्ट को भी चेक करना पड़ सकता है इसलिए अगर आपको कोई समस्या है तो आप हमे comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

Side stand sensor in bs6 bike क्या है | bs6 bike side stand sensor problem in hindi

Oxygen sensor in bs6 bike क्या है | 5 Symptoms of bad oxygen sensor in hindi

जानिए कुछ सवालों के जवाब 

Q . क्या प्लग ख़राब होने से बाइक में वाइट स्मोक की समस्या हो सकती है ?

ans . नहीं प्लग खराब होने से स्मोक की समस्या नहीं होती है परन्तु अगर आपकी बाइक में रिंग पिस्टन की समस्या है या रिंग पिस्टन खराब है तो आपकी बाइक में स्मोक की समस्या हो सकती है |

Q . अगर बाइक के प्लग में बिलकुल भी करंट ना आए तो क्या करे ?

ans . अगर आपकी बाइक में बिलकुल भी करंट नहीं आ रहा है तो आपको सबसे पहले cdi को चेक करना पड़ेगा उसके बाद मेगनेट coil को चेक करे साथ ही वायरिंग को चेक करे कटी तो नहीं है |

Q . प्लग कितने का आता है ?

ans . आपको orginal प्लग 80 रूपये का मिल जाएगा जो ngk या bosch का होता है |

Q . प्लग शोर्ट क्यों होता है ?

ans . अगर आपके रिंग पिस्टन खराब है तो प्लग शोर्ट होने की समस्या होती है क्युकी रिंग खराब होते ही पिस्टन के ऊपर आयल आता है जो प्लग में जाता है और प्लग शोर्ट हो जाता है |

Categorized in: