जानिए Wagonr k series Timing Chain कार के बारे में कैसे engine timing को सेट किया जाता है और कैसे टाइमिंग चैन को लगाया जाता है |
आज हम आपको engine timing के बारे में बताएगे जैसा की आप जानते ही होगे की पहले ज्यादा तर कारो में camshaft और crank shaft को जोड़ने के लिए timing बेल्ट को इस्तेमाल किया जाता था और अब भी किया जाता है
लेकिन अब ज्यादातर petrol कार में Timing Chain का इस्तेमाल किया जाता है camshaft और crankshaft को जोड़ने के लिए सिर्फ petrol ही नहीं diesel कार में भी Timing Chain का इस्तेमाल किया जाने लगा है
Wagonr k series Timing Chain
timing chain की पूरी किट आती है ये लगभग 11000 या 12000 के करीब आती है और इसका price आपकी कार की company पर भी निर्भर करता है
timing chain का इस्तेमाल ज्यादा क्यू किया जा रहा है अब एसा इसलिए किया जा रहा है क्युकी engine timing chain बेल्ट के से अधिक ज्यादा चलती है
और टाइमिंग चैन के कारण engine की pickup mileage में बहुत अच्छा फर्क देखा गया है इसलिए company ज्यादा इंजन में timing chain का इस्तेमाल करने लगी है अब petrol कार में आपको timing chain ही ज्यादा देखने को मिलेगी
लेकिन timing chain को इंजन में सेट करने के लिए टाइम ज्यादा लगता है क्युकी timing chain को सेट करने के लिए बहुत सारे निसान या मार्क दिए होते है और कई बार मार्क गलत भी मिल जाते है और बहुत problem हो जाती है
इसलिए आज हम आपको टाइमिंग चैन और camshaft , crankshaft और block के ऊपर दिए गए सभी मार्क और timing के बारे में बताएगे
Wagonr k series Timing Chain setting
engine timing chain आप जब भी लगाने जा रहे हो तो एक बात का हमेशा ध्यान रखे की जब आप camshaft की टाइमिंग मिलाए तो piston top पर नहीं होने चाहिए
1 . step
सबसे पहले आपको camshaft की timing मिलानी है जैसा की आपको बताया की piston top पर नहीं होने चाहिए आपके पास दो camshaft होगी उन दोनों camshaft पर आपको तीर का निसान और तीर के निसान के निचे ही दो बिंदु देखने को मिलेगे
आपको camshaft के तीर के निसान को ऊपर सेट करना है और बिंदु के निसान को आपको निचे रखना है आपको block पे दो line देखने को मिलेगी उन निसान पर आपको camshaft की बिंदु मिला लेनी है आप camshaft के पीछे देखगे तो आपको camshaft पर दो line दिखेगी जिसे आपको head के फेस के बराबर रखना है
यह camshaft की टाइमिंग है दोनों तीर के निसान ऊपर और बिंदु के निसान निचे करने है
2 . step
camshaft की timing मिलाने के बाद आपको crankshaft की timing मिलानी है उसके लिए आपको crankshaft के ऊपर एक गाटर होती है उस गाटर को आपको ब्लाक के निसान पर सेट करना है
जब आप crankshaft की timing मिला रहे हो तो एक बात ध्यान रखे अगर timing मिलाते वक़्त crankshaft रुक जाती है तो आप cam को हलका आगे पीछे करके सेट कर सकते है
जब आप crankshaft की गाटर को ब्लाक के निसान पर सेट कर लेगे तो आप ध्यान देना आपको crankshaft के निचे ही एक line दिखेगी उस पर आपको चैन मार्क को सेट करना है
timing chain किस निशान पर सेट होता है
Timing Chain पर आप देखगे तो आपको तीन black colour की मार्क देखने को मिलेगे आपको वही तीन निशान को camshaft और crankshaft पर सेट करना है
आपको जो Timing Chain पर दो black colour के मार्क दिखेगे जो आस पास होंगे वह आपको camshaft के तीर के निसान पर मिलानी है और टाइमिंग चैन पर जो black colour का एक निशान दोनों निसान से दूर होगा वह crankshaft के निचे line पर सेट करना है
camshaft पर 4 निशान है दो तीर के और दो बिंदु crankshaft पर दो निशान है एक गाटर का और एक line का timing chain पर तीन मार्क है block के ऊपर तीन मार्क है आप इस तरीके से timing मिला सकते है
Timing Chain की setting के बाद क्या करे
अगर आपने आसानी से Wagonr k series Timing Chain को सेट कर लिया है तो आपको फिटिंग शुरू नहीं करनी है क्युकी कई बार timing out हो जाता है
इसके लिए आपको engine तो 3 या 4 बार घुमा कर चेक कर लेना है की timing जहाँ पर सेट किया था वही पर आ रही है या नहीं अगर आ रही है तो ठीक है
अगर इंजन को घुमाने के बाद timing out हो जाता है तो आपको दोबारा से timing chain को सेट करना होगा और फिर इंजन को घुमाकर चेक करना होगा उसके बाद ही फिटिंग करना शुरु करे
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको Wagonr k series Timing Chain के बारे में पता चल गया है और अब आपको timing मिलाने में कोई समस्या नहीं होगी अगर आपको फिर भी timing से जुडी कोई समस्या है तो आप कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके
related topic
What are the symptoms of a bad timing chain? -टाइमिंग चैन ख़राब होने पर क्या करे
why check engine light is on new petrol car | Check engine light on and off
santro xing not start problem | इस तरीके से करे santro xing car को स्टार्ट
10 BREAK WARNING LIGHT ON CAR मैं क्यों आती है | ब्रेक चेतावनी प्रकाश
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . Wagonr k series Timing Chain price
ans . wegnor इंजन की टाइमिंग चैन आपको 4000 हजार से 12000 तक मिल जाती है |
Q . क्या टाइमिंग out होने से नुक्सान हो जाता है ?
ans . हां अगर आप टाइमिंग को गलत तरीके से मिलाते है तो आपके इंजन में missing जैसी समस्या हो जाती है और कई बार हेड के वाल्व भी टेढ़े हो जाते है |
Q . क्या सिर्फ टाइमिंग चैन अलग से मिल जाती है ?
ans . हां आप टाइमिंग चैन को अलग से खरीद सकते है |
Comments