अल्सर में दही खाना चाहिए या नहीं बहुत से लोग जिन्हें अल्सर की समस्या होती है उनका सवाल होता है की क्या हम दही खा सकते है या नही अल्सर की समस्या अधिकतर लोगो को है
पेट के अल्सर को पेट के छाले भी कहाँ जाता है अल्सर हमारे मुंह से लेकर शरीर के अन्दर कही भी हो सकता है अल्सर आपको अलग अलग प्रकार से होती है आपने देखा होगा की कई बार मुंह में अल्सर होता है
जिसके कारण मुंह में छाले हो जाते है और जिसे हम कुछ खाते है तो जलन होती है दर्द की समस्या होती है इसके अलावा पेट की नाली में अल्सर की समस्या हो जाती है जिसे कुछ खाते ही पेट में जलन पैदा हो जाती है
अल्सर मुख्या रूप से छाले और जख्म होते है जो शरीर के अन्दर होए है जिसे जलन और दर्द होता है अल्सर के जो मुख्या लक्ष्ण देखने को मिलता है वह है रात में खाने के बाद दर्द होना , खटी डकार , उलटी , पेट में भारीपन होना , वजन कम होने की समस्या होना जैसे लक्ष्ण दिखाई देते है
अगर हम अल्सर के कारण की बात करे तो बहुत अधिक तम्बाकू का सेवन करना , चाय का अधिक इस्तेमाल करना , तेल से बने प्रदार्थ का ज्यादा सेवन करना , खटी और मसालेदार चीजो का सेवन करना अल्सर के कुछ कारण होते है
अगर अल्सर की समस्या ज्यादा हो जाती है तो ब्लीडिंग हो सकती है जिसे छाले बढ़ सकते है और दर्द की समस्या ज्यादा हो सकती है ऐसे में अगर आपको अल्सर की समस्या है तो अपने लाइफ स्टाइल पर ध्यान देना बहुत आवश्यक होता है की आप किन चीजो का सेवन करते है
अपने खान पान पर ध्यान देना होता है बहुत से लोगो को दही पसंद होती है तो उनका सवाल होता है की क्या अल्सर में दही खाना चाहिए तो आइए जानते है की अल्सर में दही खा सकते है या नही
अल्सर में दही खाना चाहिए
हाँ आप दही का सेवन अल्सर की समस्या में कर सकते है अल्सर की समस्या में दही खाना बहुत फायदेमंद होता है क्युकी दही में आपको बहुत से अच्छे बेक्टीरियाँ पाए जाते है
दही में पाए जाने वाले अच्छे बेक्टीरियाँ अल्सर पैदा करने वाले पाइलोरिक बेक्टीरियाँ जो खराब बेक्टीरियाँ होते है उनकी मात्रा को कम करने में मदत करते है
इसके अलावा कई लोगो को एसिडिटी की समस्या हो जाती है एसे में अगर आप दही का सेवन करते है तो यह एसिडिटी की समस्या को खत्म करने में आपकी मदत करता है
दही अल्सर में हो रहे जलन और दर्द को कम करने में मदत करता है जिसे हमे आराम मिलता है दही के सेवन से आपको अल्सर के कई लक्ष्ण से आराम मिलता है
देखा गया है की बहुत से लोगो को अल्सर की समस्या बार बार हो जाती है जिसके कारण दर्द और जलन पैदा हो जाती है ऐसे में आप अपनी डाईट में दही शामिल करे यह आपके लिए फायदेमंद होगी
परन्तु एक बात का ध्यान रखे की आपको ज्यादा मात्रा में दही का सेवन नहीं करना है और डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी है
बिमारी : | अल्सर |
मात्रा : | 1 छोटी कटोरी |
खाने के बाद या पहले : | खाने से 1 घंटे पहले या बाद में ले सकते है |
दिन में कितनी बार ले : | दिन में 1 बार ले |
किसके साथ : | सिर्फ दही का सेवन करे |
अल्सर में क्या नहीं खाना चाहिए
अल्सर की समस्या में आपको अपने खाना पान पर ध्यान देना चाहिए इसलिए आपको यह पता होना चाहिए की अल्सर की समस्या में क्या नहीं खाना चाहिए
(1) . चाय कॉफ़ी का सेवन न करे अल्सर होने पर
अगर आपको अल्सर की समस्या है तो आपको चाय कॉफ़ी का सेवन नहीं करना चाहिए क्युकी चाय कॉफ़ी के सेवन से अल्सर की समस्या ज्यादा हो सकती है
इसकें अलावा चाय और कॉफ़ी में ज्यादा मात्रा में कैफीन पाया जाता है जो आपके शरीर में एसिड की मात्रा को बढ़ा देता है इसके अलावा आपको कैफीन युक्त खाद्य प्रदार्थ का सेवन नहीं करना है जैसे
(1) . कॉफ़ी चाय
(2) . कोला
(3) . चोकलेट
(4) . एनर्जी ड्रिंक
यह सब कैफीन युक्त प्रदार्थ है और आपको अल्सर की समस्या में इन सभी चीजो का सेवन नही करना है
(2) . मसाले दार भोजन का सेवन न करे अल्सर होने पर
ध्यान रहे की अगर अल्सर है तो आपको मिर्च और मसाले दार भोजन से दूर रहना चाहिए क्युकी अल्सर में मिर्च मसाले वाली चीजे खाने से जलन और दर्द ज्यादा हो जाता है साथ ही एसिडिटी की समस्या को बढ़ा देता है मिर्च मसाले वाली चीजे खाने से अल्सर में हो रहे छालो में जलन पैदा हो जाती है
(3) . सफ़ेद ब्रेड का सेवन न करे अल्सर होने पर
अल्सर की समस्या में अगर सफ़ेद ब्रेड का सेवन करते है तो यह बहुत नुक्सानदायक होता है क्युकी सफ़ेद ब्रेड में बहुत ज्यादा मात्रा में एसिड पाया जाता है जो अल्सर की समस्या में नुक्सान पहुचाता है यह छालो में जलन को पैदा कर देता है दर्द होने ,लगता है इसलिए अल्सर की समस्या में सफ़ेद ब्रेड का सेवन न करे
(4) . लाल मांस का सेवन ना करे
लाल मांस का सेवन अल्सर के मरीज के लिए करना बहुत नुकसानदायक होता है क्युकी लाल मांस में अधिक मात्रा में फैट और प्रोटीन पाया जाता है जो हमारे पेट में अधिक समय तक रहता है और आपके शरीर में एसिड रिलीज करता है और जिसे पेट की लाइन में समस्या हो जाती है इसलिए आप लाल मांस का सेवन भूलकर भी न करे
(5) . शराब का सेवन न करे अल्सर होने पर
शराब का सेवन हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक होता है और अगर आपको अल्सर की समस्या है तो आपको शराब का सेवन बिलकुल भी नही करना चाहिए क्युकी अल्सर की समस्या शराब पिने के कारण ही ज्यादा होती है
शराब आपके पाचन तंत्र को खराब कर देती है इसके अलावा यह एसिडिटी की समस्या को बढ़ा देता है इसलिए शराब का सेवन न करे अल्सर होने पर
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको अल्सर में दही खाना चाहिए या नहीं इसके बारे में पता चल गया होगा अल्सर की समस्या आपको बहुत परेशान कर सकती है इसलिए खान पान पर ध्यान देना आवश्यक होता है इसके अलावा अगर आपको अल्सर की समस्या है तो आप तुरंत डॉक्टर के पास जाए और चेक करवाए और अपने खान पान के बारे में डॉक्टर की सलाह ले इसे आपको समस्या नहीं होगी
related topic
अल्सर कितने दिन में ठीक होता है जानिए परहेज
अल्सर में गुड़ खाने के फायदे नुक्सान
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . अल्सर होने पर शरीर में क्या होता है ?
ans . जब अल्सर होता है तो गैस , खटी डकार , उलटी , पेट में भारीपन रहना , पेट में दर्द रहेगा ज्यादा उपर की तरफ , आपका वजन कम होने लगता है |
Q . अल्सर का दूसरा नाम क्या होता है ?
ans . अल्सर को गैस्ट्रिक अल्सर के नाम से जाना जाता है |
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है
Comments