symptoms of a bad air filter के बारे में बहुत कम व्यक्ति को पता होता है air filter सभी वाहनों में लगा होता है कार , बस , ट्रक , ऑटो आदि में , इंजन के लिए एयर फ़िल्टर का होना बहुत जादा महत्वपूर्ण होता है
air filter अनेक प्रकार के होते है पहले air filter फोम के आते थे जिनको पेट्रोल से धोया जाता था और अब air filter गते के आते है जिनको हवा के preassure से साफ़ कर दिया जाता है सर्विस के दोरान
अगर air filter के काम की बात करे तो इसका काम बहुत कम और आसान होता है परन्तु air filter जो काम करता है वह पुरे इंजन के लिए बहुत जादा महत्वपूर्ण होता है और इंजन काम करता है
और इसी के कारण इंजन सही कार्य करता है और सभी कंपनी का एयर और फ्यूल का mixture भी अलग अलग होता है परन्तु अगर एयर और फ्यूल का यह रेसो खराब हो जाता है तो इंजन में समस्या आ जाती है
अब हम आपको बताएगे की air filter खराब होने के बाद आपको क्या लक्ष्ण दिखाई देते है जिनके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
10 symptoms of a bad air filter
air filter खराब होने के बाद कार में आपको अलग अलग लक्ष्ण दिखाई देंगे जो इस प्रकार है
(1) . इंजन आयल का खराब हो जाना
जब आपके वाहन का air filter खराब होता है तो आपके वाहन का इंजन आयल खराब हो जाता है या होने वाला होता है क्युकी जब air filter खराब होता है
तो इंजन में फ्यूल के साथ ख़राब या डस्ट वाली एयर इंजन के अन्दर जाती है और इंजन आयल में यही डस्ट वाली एयर मिलती है जिसके कारण इंजन आयल खराब हो जाता है
(2) . माइलेज का कम हो जाना
air filter का ख़राब होना माइलेज का कम होने का सबसे बड़ा कारण होता है जब इंजन के अन्दर फ्यूल जाता है तो डस्ट वाली एयर साथ में जाने के कारण फ्यूल की मात्रा ज्यादा इंजन में जाती है और माइलेज कम हो जाती है
दूसरा कारण है air filter खराब होने के कारण पिकप कम हो जाती है जिसके कारण इंजन में फ्यूल ज्यादा जलने लगता है और माइलेज कम हो जाती है और वाहन फ्यूल जल्दी ख़त्म करता है
(3) . pickup का कम हो जाना
किसी भी वाहन के लिए pickup का होना बहुत ज्यादा आवश्यक होता है परन्तु जब एयर फ़िल्टर बहुत जादा गंदा हो जाता है तो pickup कम हो जाती है क्युकी इंजन के अन्दर गन्दी एयर जाती है
और air filter गन्दा होने के कारण फ्यूल का और एयर का mixture खराब हो जाता है जिसके कारण भी आपके वाहन की पिकप भी बहुत कम हो जाती है
(4) . hard starting होना
किसी भी वाहन में hard starting का होना आम बात होती है अगर कार की बात करे तो कार में हार्ड स्टार्टिंग बहुत ज्यादा होती है क्युकी इसमें air maas sensor का बहुत महत्वपूर्ण काम होता है और इसी सेंसर में air filter जुड़ा होता है
जब air filter में बहुत ज्यादा डस्ट जमा हो जाती है तो इसी सेंसर से होकर इंजन में एयर जाती है साथ ही यह सेंसर ecm को signal भेजता है और air filter खराब होने के कारण signal में समस्या होती है और hard starting की समस्या होती है
(5) . इंजन में आवाज आना
देखा गया है की जब वाहन का air filter खराब होता है तो इंजन से अलग प्रकार की आवाज आने लगती है क्युकी इंजन के अन्दर खराब एयर जाने के कारण इंजन आयल खराब हो जाता है
और इंजन आयल खराब होने के कारण वाहन से अलग प्रकार की आवाज आने लगती है इसलिए air filter साफ़ होना बहुत आवश्यक होता है
(6) . check engine light on हो जाना
check engine light एक प्रकार की warning light होती है आपके वाहन के air filter में सेंसर लगा होता है जब air filter खराब होता है तो air filter के कारण सेंसर में भी समस्या हो जाती है
सेंसर में समस्या होते ही ecm dashboard में check engine light on कर देता है और हमें warning मिलती है की सेंसर या air filter में समस्या हो गई है
(7) . फ्यूल जलने की सुगंध आना
आपने देखा होगा की जब आप वाहन को चलाते है और जब वाहन को बंद करते है तो फ्यूल जलने की सुंगध आती है इसका मतलब है की air filter खराब हो गया है
फ्यूल की सुगंध इसलिए आती है क्युकी air filter ज्यादा खराब होने के कारण इंजन में जादा फ्यूल की मात्रा जाती है जिसके कारण फ्यूल जालने की सुगंध आती है
(8) . साइलेंसर से काला धुआँ निकलना
साइलेंसर से काला धुआ निकलने का एक कारण होता है air filter का बहुत जादा गन्दा हो जाना जब air filter गन्दा हो जाता है तो इंजन में फ्यूल के साथ गन्दी एयर जाती है
इसके साथ ही फ्यूल और एयर का mixture ख़राब हो जाता है और इंजन में पिस्टन के ऊपर कम्बशन भी अच्छा नहीं होता है जिसके कारण साइलेंसर से काला धुआं निकलता है
(9) . हलकी missing की समस्या होना
missing की समस्या आपके वाहन में बहुत से कारण से हो सकती है परन्तु जब आप वाहन की सर्विस नहीं करवाते है और इंजन आयल और air filter गन्दा और खराब हो जाता है
तो पुरे इंजन का फ्यूल और एयर का सिस्टम बहुत खराब हो जाता है फ्यूल की मात्रा बहुत जादा इंजन में जाने लगती है जिसके कारण हलकी मिसिंग और misfire की समस्या उत्पन हो जाती है
(10) . कार का चलते चलते बंद हो जाना
कार का चलते चलते बंद होना air filter के कारण होता है air filter में जो सेंसर लगा होता है अगर सेंसर का signal कम या जादा हो जाता है तो इंजन का mixture खराब हो जाता है
या यह सेंसर ख़राब हो जाता है तब भी आपकी कार में hard starting की समस्या और कार बंद होने की समस्या उत्पन हो जाती है इसलिए सर्विस में इस सेंसर और air filter को अछे से साफ़ करवाए
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको symptoms of a bad air filter के बारे में जानकारी मिल गई होगी और अब आप air filter को भी समय पर बदलवाएगे परन्तु आपको हमेशा एक बात ध्यान रखनी है
जब भी आप अपनी बाइक की सर्विस करवाने जाते हो तो air filter और इंजन आयल को हमेशा बदलवा दे और अछि कंपनी का इंजन आयल और air filter डलवाए अगर आपको कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
6 symptoms of bad car water elbow
7 symptoms of bad intake manifold | intake manifold को कैसे सही कर सकते है
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . एयर फ़िल्टर कब बदलवाना चाहिए ?
ans . अगर आपके पास बाइक है तो 2,000 किलोमीटर पर अगर पेट्रोल कार है तो 7,000 किलोमीटर पर अगर डीजल कार है तो 10,000 किलोमीटर पर एयर फ़िल्टर को बदलवा लेना चाहिए |
Q . एयर फ़िल्टर खराब होने से क्या नुक्सान होता है ?
ans . एयर फ़िल्टर के खराब होने से आपके वाहन का इंजन आयल खराब हो जाता है और कुछ दिनों बाद इंजन भी खराब हो जाता है और समस्या उत्पन हो जाती है |
Comments