Table of Contents

आज हम symptoms of bad egr valve diesel car के बारे में आपको बताएगे egr valve डीजल कार में लगा होता है और egr valve का प्रमुख कार्य है इंजन की पॉवर को बढ़ाना

सभी डीजल कार में pickup को बढाने के लिए egr valve लगाया जाता है egr valve हेड में लगा होता है और इसका एक पाइप intake manifold में लगा होता है

egr valve में समस्या आने पर हमें सबसे पहले Dashboard में चेक इंजन लाइट देखने को मिल जाती है और कार की pickup डाउन हो जाती है बहुत ज्यादा black smoke की समस्या भी उत्पन हो जाती है

egr में एक वाल्व होता है जो खुलता और बंद होता है और egr valve काम करता है और pickup बढती है और यही वाल्व डस्ट जाने के कारण जाम हो जाता है और यह ना खुलता है और ना बंद होता है जिसके कारण egr valve काम करना बंद कर देता है

और इसी valve को साफ़ करवाना पड़ता है और इसे चालु करना पड़ता है इसके साथ एक मोटर लगी होती है इसलिए इस मोटर को egr valve लगाने से पहले चेक करले

उसके बाद ही egr valve को लगाए ताकि बाद में कोई समस्या उत्पन ना हो खराब egr valve के लक्ष्ण जाने से पहले आप यह जाने की egr valve काम कैसे करता है जानिए symptoms of bad egr valve diesel car के बारे में जो इस प्रकार है

symptoms of bad egr valve diesel car

egr valve काम कैसे करता है

egr valve intke manifold और exhaust manifold के बीच लगा होता है उसके बाद ecm egr valve को खोलता है और बंद करता है ज्यादातर कार में egr valve बंद रहता है जब कार स्टार्ट करते है तब egr valve बंद ही रहता है

और जब हम स्पीड में कार को चलाते है तब भी ecm egr valve को बंद रखता है परन्तु जब हम एक ही स्पीड में कार चलाते है जैसे अगर कार 50 की स्पीड में चलाते है और लगातार चलाते रहते है तो egr valve खुलता है

और जब egr valve खुलता है उस समय इंजन से जो exhaust gas बाहर जाती है उस gas में से कुछ gas intake manifold में चली जाती है intake manifold में साफ़ gas के साथ जाकर मिल जाती है

उसके बाद यह gas फ्यूल और एयर mixture के साथ मिलकर कम्बशन चैंबर में जाता है परन्तु यह gas जल नहीं पाती है और यह gas पिस्टन के द्वारा उत्पन कंप्रेस से और glow plug के Temperature से उत्पन हिट से जलती है और फ्यूल भी साथ में जलता है इसे फायदा होता है की इंजन में कोई पार्ट खराब नहीं होता है

कम्बशन सही होता है कार की pickup बनी रहती है इसी प्रकार egr valve काम करता है egr valve समय समय पर ecm के signal के अनुसार खुलता और बंद होता है अब जानिए खराब egr valve के लक्ष्ण

symptoms of bad egr valve diesel car

खराब egr valve के आपको बहुत से लक्ष्ण देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है

(1) . check engine light on हो जाना 

egr valve में समस्या होने पर सबसे पहले check engine light on हो जाती है जो डैशबोर्ड में दिखाई देती है यह लाइट तब आती है जब egr valve जाम हो जाता है और egr valve ना खुल पाता है और न बंद होता है

जब यह egr valve जाम होता है तो इसके ऊपर एक egr सेंसर लगा होता है जो ecm को signal भेजता है और ecm हमें check engine light on करके warning देता है

(2) . pickup का कम हो जाना 

egr valve में समस्या आने का एक कारण होता है कार की pickup का कम हो जाना egr valve जब जाम होने के कारण exhaust gas intake manifold में नहीं जा पाती है

जिसके कारण इंजन की pickup कम हो जाती है जिसके कारण इंजन में लगे parts खराब होने का खतरा बढ़ जाता है इसके साथ ही स्मोक की समस्या उत्पन हो जाती है

(3) . माइलेज का कम हो जाना

अगर आपकी डीजल कार की माइलेज कम हो गई है और आपको लग रहा है कार में problem है तो आप समझ जाइए की आपकी कार का  egr valve जाम हो गया है या उसमे डस्ट जमा हो गई है

जब egr valve जाम होता है तो exhaust gas साफ gas के साथ नहीं मिल पाती है और gas डायरेक्ट सिलेंसर से बाहर निकलती है जिसे कार की pickup कम हो जाती है और माइलेज भी नहीं आती है कार की

(4) . black smoke की समस्या होना 

egr valve में समस्या आने का सबसे बड़ा लक्ष्ण होता है साइलेंसर से काला धुआं निकलना जब egr valve में डस्ट जमा हो जाती है या egr valve जाम हो जाता है ना खुलता है और ना बंद होता है

जिसके कारण इंजन में कम्बशन सही नहीं होने के कारण साइलेंसर से काला धुआं निकलने लगता है और यह धुआं लगातार निकलता रहता है बंद नहीं होता जब तक egr valve साफ़ ना करवाया जाए

(5) . फ्यूल की सुगंध आना

आपने देखा होगा की जब डीजल कार के egr valve में समस्या होती है तो आपको फ्यूल की सुगंध आएगी जब आप कार स्टार्ट करोगे और कुछ समय कार चलाने के बाद कार बंद करते हो

तो आपको फ्यूल के जलने की सुगंध आएगी और कुछ समय बाद ही सुगंध आनी बंद हो जाएगी अगर आपको फ्यूल जलने की समस्या होती है तो egr valve को चेक करवाए

(6) . कार स्टार्ट न होना 

देखा जाता है जब डीजल कार के egr valve में समस्या होती है तो कार स्टार्ट हो जाती है सिर्फ आपको बहुत सी अलग अलग problem होती है परन्तु कुछ कार egr valve ख़राब होने पर स्टार्ट नही होती है

जब egr valve शॉट हो जाता है तब कार स्टार्ट न होने की समस्या उत्पन हो जाती है और आप जितना चाहे सेल्फ लगा ले कार स्टार्ट नहीं होगी इसके लिए आपको पूरा egr valve बदलना पड़ेगा

(7) . sound की समस्या होना 

जब egr valve में समस्या आती है तो आपको इंजन में से अलग प्रकार का साउंड सुनाई देगा जब egr valve जाम हो जाता है और इसकी मोटर खराब हो जाती है

तब इंजन पर बहुत ज्यादा लोड पड़ने लगता है जिसके कारण हम जितनी स्पीड में कार चलाते है उतनी स्पीड में कार नहीं चलती है और इंजन से साउंड की आवाज आती है

(8) . egr error code का आना

egr valve का error कोड का आना भी egr valve में समस्या होने का एक लक्ष्ण होता है परन्तु यह समस्या egr valve में डस्ट आने के कारण नहीं होती है

egr valve erroe कोड egr में लगे मोटर या वाल्व के जाम होने के कारण होती है और यह कोड तब तक clear नहीं होता जब तक valve सही नहीं होता या मोटर को बदला नहीं जाता है

(9) . rough idling का होना 

egr valve में समस्या होने पर rough idling का होना आम बात होता है जिसके कारण कार स्टार्ट करने पर इंजन में हलकी सी मिसिंग होती है और थोड़ी देर बाद missing बंद हो जाती है

अगर आपको लगता है की आपकी कार में rough idling की समस्या है तो आपको एक बार egr valve को चेक करवाना पड़ेगा और साफ़ करवाना पड़ेगा

(10) . कार का performance कम हो जाना 

जब कार नई होती है तो उसका performance बहुत अच्छा होता है और जब हम कार चलाते है तो इंजन काम करता है इंजन आयल इंजन में घूमता है egr valve काम करता है

जिसे egr valve में धीरे धीरे डस्ट जमा होने लगती है और valve जाम हो जाता है जिसके कारण exhaust gas intake manifold में नहीं जा पाती है जिसके कारण कार का performance कम हो जाता है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको symptoms of bad egr valve diesel car के बारे में पता चल गया होगा ज्यादातर लोगो को पता होता है की जब egr valve में समस्या आती है तो pickup कम हो जाती है और black smoke की समस्या उत्पन हो जाती है परन्तु जरुरी नहीं है की egr valve में समस्या होने से ही एसा होता है अगर आपको egr valve की कोई समस्या है तो आप comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

car distributor क्या है | distributor को कैसे खोले 5 step में

car water pump क्या है | Car water pump symptoms

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . egr valve जाम होने पर क्या समस्या होती है

ans . जब आपकी कार के egr valve में समस्या होती है तो ब्लैक स्मोक के साथ pickup डाउन हो जाती है कार की |

Q . क्या इंजन decarbonizing के द्वारा egr valve को साफ़ किया जा सकता है ?

ans . नहीं इंजन decarbonizing के द्वारा egr valve को साफ़ नहीं किया जा सकता है , इंजन decarbonizing के द्वारा egr valve तब साफ होता है जब egr valve में जादा मात्रा में डस्ट जमा ना हो , अगर egr valve में जादा डस्ट होती है तो मकेनिक के द्वारा egr valve को खोलकर साफ किया जाता है |

Q . egr valve को साफ़ करने में कितना समय लगता है ?

ans . सभी कार का egr valve अलग अलग प्रकार का होता है किसी का बड़ा और किसी का छोटा egr valve , परन्तु अगर समय की बात की जाए तो egr valve को अछे तरीके से साफ़ करने के लिए पूरा दिन लग जाता है |

Q . egr valve के साथ और क्या साफ करवा सकते है ?

ans . egr valve के साथ आप इन्टरकूलर जरुर साफ़ करवाए इसे अगर इन्टरकूलर में आयल होता है तो वह निकल जाता है |