ac सभी कार के लिए जरुरी होता है इसलिए आज हम जानते है symptoms of bad car ac compressor के बारे में की जब car ac compressor में समस्या आने लगती है तो हमे क्या क्या लक्ष्ण दिखाई देते है
ac के लिए सबसे जरुरी पार्ट है उसका compressor जो प्रेशर बनाने का और गेस को आगे भेजने का काम करता है यह इंजन के साथ जुड़ा होता है और इसमें एक पुली लगी होती है जिसे पर एक बेल्ट होती है
और एक क्लच लगा होता है जब इंजन घूमता है तो सिर्फ पुली घुमती है compressor कार्य नहीं करता है परन्तु जैसे ही हम ac को on करते है तो compressor में 12 वाल्ट का करेंट जाता है और compressor में लगा क्लच चिपक जाता है
और compressor के अन्दर की शाफ़्ट को घुमाने लगता है जिसे compressor कार्य करने लगता है परन्तु जैसे जैसे यह पुराना होने लगता है तो कुछ लक्ष्ण दिखाई देते है जानते है symptoms of bad car ac compressor के बारे में
symptoms of bad car ac compressor
खराब car ac compressor के बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है –
. कुलिंग कम होने लगती है
car ac compressor के खराब होने पर जो सबसे पहला लक्ष्ण दिखाई देता है वह है कार के अन्दर ac की कुलिंग कम हो जाना देखा गया है की जब ac compressor खराब होता है तो कुलिंग कम करने लगता है इसका एक कारण और है जो देखा गया है वह है compressor का अन्दर से काला हो जाना जिसे ac कुलिंग नहीं कर पाता है
. ac बार बार बंद और चालु होता है
दूसरा लक्ष्ण जो सबसे अधिक देखा जाता है वह है ac compressor का बार बार ट्रिप मारना या ac का बार बार बंद या चालू होना एसे में जब compressor खराब होता है और आप कार चला रहे होते है तो ac बंद होता है और दोबारा चालू हो जाता है यह समस्या ac coil में आती है
. compressor से साउंड आने लगता है
compressor के खराब होने का एक लक्ष्ण जो आपको देखने को मिल जाएगा वह है compressor से साउंड की समस्या आना अगर compressor के अन्दर साउंड की समस्या है तो यह परेशानी की बात है इसमें आपको compressor को बदलना पड़ सकता है परन्तु कई बार बाहर वाला बेरिंग खराब होता है
. लिक की समस्या हो जाती है
अगर आपकी कार का compressor खराब होने वाला होता है तो आपको एक लक्ष्ण और देखने को मिल जाता है वह है लिक की समस्या मतलब अगर ac compressor कही से लिक होगा तो वह जल्दी से खराब होगा और लिकिज ही इसका एक लक्ष्ण है
. करंट की सप्लाई में समस्या होना
compressor को चालु होने के लिए 12 वाल्ट की सप्लाई की जरूरत होती है परन्तु कई बार किसी कारण यह सप्लाई नहीं आ पाती है और हम सोचते है compressor में समस्या है परन्तु यह कहना गलत होगा एसे में पहले वाल्ट को चेक करे उसके बाद compressor को चेक करे
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको symptoms of bad car ac compressor के बारे में पता चल गया होगा जिसे आपको पता चल जाएगा compressor खराब होने से पहले ही अगर आपको ac से जुडी कोई समस्या है तो कमेंट करे
related topic
chevrolet spark car ac cut off problem कार में ac cut off होने का क्या कारण होता है
CAR AC PROBLEM क्यों होती है कार एसी की समस्या जाने | car ac cooling problem hindi
कार का ac कैसे काम करता है | Working principle of car air conditioning system in hindi
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . आल्टो कार का नया compressor कितने का है ?
ans . आल्टो कार का नया compressor आपको 15 हजार तक का मिलेगा |
Q . इनोवा कार का compressor कितने का है ?
ans . इनोवा कार का compressor आपको 50 हजार तक का मिलेगा |
Comments