आज हम आपको symptoms of a bad turbo के बारे में बताएगे turbo सभी डीजल कार में लगा होता है Swift कार से लेकर bmw तक सभी कार में turbo का इस्तेमाल किया जाता है डीजल कार में turbo Pickup को बढाने के लिए लगाया जाता है
turbo डीजल कार के लिए जितना अच्छा होता है यह उतना ही ज्यादा महंगा होता है और जब turbo खराब हो जाता है तो बहुत ज्यादा समस्या आपको कार में देखने को मिल जाती है
जब turbo में समस्या आती है तो सबसे पहले आपकी कार की Pickup ही ख़त्म होती है turbo सबसे अच्छा काम 2000 Rpm के बाद करता है इंजन की पॉवर को बढाता है
turbo हमारे इंजन के सिलेंसर से जुड़ा होता है इसमें एक पंखा लगा होता है जो घूमता है और turbo का पाइप सीधा एयर फ़िल्टर में लगा होता है एयर फ़िल्टर से हवा turbo में जाती है
turbo का इस्तेमाल सबसे पहले 1905 में किया गया था और इसका इस्तेमाल सबसे पहले हवाई जहाज में किया जाता था ताकि हवा को ज्यादा से जादा इंजन में भेजा जा सके
turbo के अन्दर एक शाफ़्ट होती है और उस शाफ़्ट को आयल देने के लिए इंजन से एक पाइप लगा होता है जिसे शाफ़्ट में सही मात्रा में आयल जाता है ताकि शाफ़्ट कट ना जाए
turbo कार की पॉवर को और pickup को बढाने के लिए बहुत फायदेमंद होता है परन्तु यह जितना फायदेमंद होता है इंजन के लिए उतना ही महंगा होता है इसकी कीमत 3000 से लेकर 2,000,00 तक है
बहुत से लोगो को पता ही नहीं चल पाता की उनकी कार का turbo खराब हो गया है और turbo काम कैसे करता है जानिए turbo खराब होने पर क्या लक्ष्ण देखने को मिलते है
car turbo क्या है
turbo आमतोर पर डीजल कार में लगा होता है और turbo का इस्तेमाल इंजन की पॉवर को बढाने के लिए किया जाता है , turbo 2000 rpm के बाद इंजन की पॉवर को बढाता है
turbo खराब होने पर कार के सिलेंसर से सफेद धुए की समस्या उत्पन हो जाती है और pickup कम हो जाती है turbo का मुख्या कार्य कम पॉवर वाले इंजन से भी जादा पॉवर को प्राप्त करना है
car turbo काम कैसे करता है
सभी इंजन में एक तरफ intake और एक तरफ exhaust होता है जिसके अन्दर से हवा अन्दर और बाहर जाती है turbo में दोनों तरफ turbine लगा होता है जो एक तरह का पंखा होता है
जब कार स्टार्ट करते है तो intake से इंजन में हवा जाती है और वह हवा कम्बशन होकर exhaust से होते हुए turbo के पहले turbine में जाती है और पंखे को घुमाती है
और हवा पहले turbine से होते हुए बाहर निकल जाती है पहले turbine के साथ दूसरा turbine जुड़ा होता है परन्तु दुसरे turbine से अछि हवा अन्दर जाती है
और वह अछि हवा intercooler में जाती है intercooler उस अछि हवा को ठंडा करके intake के द्वारा कम्बशन चैम्बर में भेज देता है जिसे इंजन को जादा मात्रा में अछि हवा मिलती है
turbo दो तरीको से काम करता है हवा को बाहर भेजने का और अछि हवा को इंजन के अन्दर भेजने का जिसे इंजन की पॉवर को बढाया जा सके turbo की मदत से छोटे इंजन में जादा पॉवर मिलती है
symptoms of a bad turbo
turbo खराब होने पर आपको अपनी कार में बहुत से लक्ष्ण देखने को मिल जाएगे जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . White smoke की समस्या होगी
turbo खराब होने पर सबसे पहले आपको अपनी कार में White smoke की समस्या देखने को मिलेगी जितनी आप कार में accelerator pedal को दबाएगे उस हिसाब से साइलेंसर से White smoke निकलेगा
turbo खराब होने पर White smoke साइलेंसर से लगातार निकलता रहता है कार स्टार्ट करते ही पहला लक्ष्ण White smoke है turbo खराब होने का
(2) . pickup का कम हो जाती है
turbo का इस्तेमाल कम पॉवर वाले इंजन से जादा पॉवर लेने के लिए किया जाता है और जिसके कारण इंजन की पॉवर बढ़ जाती है परन्तु अगर turbo खराब हो जाता है
तो कार की pickup बिलकुल कम हो जाती है rpm बढ़ ही नहीं पाता है कार बहुत slow चलने लगती है और White smoke की समस्या हो जाती है अगर आपकी कार की pickup कम होती है तो turbo चेक करे
(3) . आयल लिक हो जाता है
turbo खराब होने का एक लक्ष्ण होता है turbo में से आयल का लिक होना या turbo के पाइप में आयल का आ जाना देखा गया है की turbo खराब होने से पहले हल्का आयल लिक होता है
अगर आपकी कार में turbo के पास से आयल लिक हो रहा है तो आप एक बार mechanic को turbo को चेक करवाए यह turbo खराब होने का लक्ष्ण हो सकता है
(4) . इंजन आयल कम होने लग जाता है
turbo जब खराब होता है तो एक लक्ष्ण है जो देखने को मिलता है वह है इंजन आयल का कम होना और खराब हो जाना क्युकी जब turbo खराब होता है
तब इंजन आयल turbo के द्वारा पाइप में जाता है और वहा से वह आयल जलकर सिलेंसर के द्वारा धुए के रूप में बाहर निकल जाता है इंजन आयल को जरुर चेक करे
(5) . अलग प्रकार का साउंड आना
जब turbo खराब होता है तो आपकी कार से अलग अलग प्रकार का साउंड आने लगता है और pickup कम हो जाती है साथ ही smoke की समस्या होती है
over race की समस्या हो जाती है आप कार में पूरी accelerator देते हो परन्तु कार pickup नहीं पकड़पाती और अलग अलग प्रकार के साउंड की समस्या आती है
(6) . intercooler में इंजन आयल आने लगता है
turbo खराब होने का एक लक्ष्ण है intercooler में बार बार इंजन आयल आ जाना जब turbo ख़राब होता है तो intercooler में आयल जाता है जिसकी वजह से white smoke की समस्या हो जाती है
और pickup बिलकुल कम हो जाती है और turbo ख़राब होने पर आप जितना intercooler को साफ़ करवाएगे उतना ही इंजन आयल intercooler में आ जाएगा
(7) . turbine में play हो जाती है
turbo खराब होने का बड़ा लक्ष्ण है वह है turbo में play आ जाना जब turbo खराब हो जाता है तो turbo की रोड में play आ जाती है और वह ऊपर निचे हिलती है
आप एयर फ़िल्टर के पाइप को निकालकर turbo की play को चेक कर सकते है और turbo ठीक है या नहीं पता कर सकते है
turbo खराब होने के कारण
turbo इंजन का महत्वपूर्ण पार्ट होता है और इसकी वजह से ही इंजन की पॉवर को बढाया जाता है बहुत से लोग कहते है की हमारी कार का turbo ख़राब हो गया है परन्तु यह नहीं पता होता है की turbo खराब होता क्यों है जानिए turbo खराब होता क्यों है जानिए
(1) . इंजन आयल खराब होने के वजह से
turbo खराब होने का सबसे बड़ा कारण होता है इंजन आयल का ख़राब होना और इंजन आयल समय पर सर्विस ना करवाने के वजह से होता है
जब आप समय पर सर्विस नहीं करवाते है तो इंजन आयल ख़राब हो जाता है और वही खराब इंजन आयल turbo में जाता है और turbo की रोड को काटता है
जिसके कारण turbo में play आ जाती है और turbo खराब हो जाता है इसलिए ध्यान रहे की समय पर सर्विस करवाए ताकि turbo ठीक रहे
(2) . एयर फ़िल्टर के खराब होने के वजह से
दूसरा कारण turbo ख़राब होने का होता है एयर फ़िल्टर का ख़राब रहना एयर फ़िल्टर का पाइप turbo में लगा होता है और एयर फ़िल्टर से ही turbo में हवा जाती है
अगर एयर फ़िल्टर गन्दा होगा तो turbo में गन्दी हवा के साथ मिटी के कण भी जाते है जिसके कारण turbo की रोड कट जाती है और turbo में play आ जाती है और turbo खराब हो जाता है इसलिए समय समय पर एयर फ़िल्टर को साफ़ करवाते रहे तभी turbo सही रहेगा
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको symptoms of a bad turbo के बारे में पता चल गया होगा और इसके कारण के बारे में भी पता चल गया होगा इसके खराब होने का सबसे बड़ा कारण सर्विस न करवाना है इसलिए समय पर सर्विस करवाए अगर आपको इसे जुडी कोई समस्या है तो आप comment करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
6 symptoms of bad car water elbow
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . क्या turbo खराब होने के वजह से pickup कम हो जाती है
ans . हां अगर turbo खराब हो जाता है तो pickup कम हो जाती है कार स्पीड नहीं पकड़ पाती है |
Q . swift कार की turbo कोर कितने की आती है ?
ans . swift कार की turbo की कोर 3000 की भी है और एक कोर 7500 की है |
Q . क्या turbo के खराब होने पर सफ़ेद धुए की समस्या भी होती है ?
ans . हाँ turbo खराब होने पर लगातार सफ़ेद धुए की समस्या उत्पन हो जाती है |
Comments