आज हमारे मैकनिक के द्वारा Symptoms of a bad fuel injector के बारे मैं जानते है किसी भी कार को स्टार्ट करने के लिए फ्यूल इंजेक्टर बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है अगर आपकी कार के फ्यूल इंजेक्टर सही होगे तो आपकी कार में कोई समस्या नहीं होगी pickup से लेकर स्टार्टिंग प्रॉब्लम तक सभी का सही से काम करना फ्यूल इंजेक्टर के ऊपर है और फ्यूल इंजेक्टर ecm के signal के द्वारा काम करता है
किसी कार में तीन इंजेक्टर होते है और किसी कार में चार इंजेक्टर और सभी फ्यूल इंजेक्टर एक साथ काम नहीं करते फ्यूल इंजेक्टर का फायर करना ecm पर निर्भर करता है फ्यूल इंजेक्टर पिस्टन की पोजीसन के हिसाब से फायर करते है जो पिस्टन ऊपर आता है
उसी सिलेंडर का इंजेक्टर फायर करता है पिस्टन की टाइमिंग का पता करने के लिए crank sensor लगा होता है यह sensor flywheel के ऊपर लगा होता है और इस sensor की मदत से ecm को पता चलता है कोनसे नंबर का पिस्टन उपर आ गया है और फिर ecm उसी सिलेंडर में लगे फ्यूल इंजेक्टर को फायर करवाता है
इस तरीके से सभी सिलेंडर के पिस्टन ऊपर आते है और ecm को crank sensor की मदत से पिस्टन की पोजीसन का पता चलता है और ecm इंजेक्टर की फायरिंग करवाता है लेकिन जब फ्यूल इंजेक्टर चोक हो जाते है या खराब हो जाते है तो क्या symptoms दिखाई देते है आज हम आपको यही बतायेगे जानिये
Symptoms of a bad fuel injector in hindi
bad fuel injector के बहुत से symptoms देखने को मिल जाते है और फ्यूल इंजेक्टर के खराब होने के कारण कार स्टार्ट भी नहीं होती है जानिये symptoms
check engine light
सबसे पहला symptoms है check इंजन light का on हो जाना , यह light dashboard मे लगे मीटर में दिखाई देगी , अगर आपके कार के फ्यूल इंजेक्टर(fuel injector ) में समस्या होगी तो उसका signal ecm को मिलेगा और ecm check इंजन light को on कर देगा ताकि आपको पता चल सके आपकी कार में कोई समस्या है और आप कार रोक दे और चेक करे
mileage का कम होना
जब आपकी कार के fuel injector में कोई समस्या होती है या फ्यूल इंजेक्टर की टाइमिंग out हो जाती है तो आपकी कार की mileage कम हो जाएगी जब फ्यूल इंजेक्टर ख़राब होते है तो missing होती है कार में और missing के कारण फ्यूल की खपत बढ जाती है जिसके कारण mileage कम देनी लगती है आपकी कार
ओवर रेस का हो जाना
फ्यूल इंजेक्टर के कारण कभी कभी इतनी समस्या हो जाती है की कार बहुत जादा ओवर रेस हो जाती है और कार को बंद करना भी मुश्किल हो जाता है अगर आपकी कार चलते चलते ओवर रेस हो रही है तो आप इंजेक्टर को एक बार check करे क्युकी कई बार इंजेक्टर चोक हो जाते है जिसके कारण एसा होता है
लेट स्टार्टिंग का हो जाना
लेट स्टार्टिंग जादातर कारो में देखि जाती है और लेट स्टार्टिंग का होना सबसे जादा फ्यूल इंजेक्टर की वापसी के कारण होता है जब फ्यूल इंजेक्टर की वापसी बढ जाती है तब कार लेट स्टार्ट होने लगती है अगर आपको लगता है की आपकी कार की स्टार्टिंग लेट है तो आप एक बार इंजेक्टर के वापसी पाइप उतार कर फ्यूल की सप्लाई को चेक करे जादा तो नही है अगर फ्यूल की वापसी जादा होगी तो लेट स्टार्टिंग की समस्या होगी |
pickup ड्राप हो जाना
इंजेक्टर खराब होने का एक symptoms होता है pickup down होना , जादातर कार में देखा गया है जब इंजेक्टर में समस्या आती है तो black smoke साइलेंसर से निकलता है और pickup down हो जाती है कार बिलकुल भी स्पीड नहीं पकडती और लगातार black smoke निकलता है इसके साथ ही कार की स्टार्टिंग लेट हो जाती है
black smoke की समस्या होना
इंजेक्टर ख़राब होने की सबसे बड़ी समस्या होता है black smoke का होना , जरुरी नही होता की सभी इंजेक्टर एक साथ खराब हो अगर कोई एक इंजेक्टर भी खराब हो गया हो तो भी आपकी कार में black smoke and pickup down की समस्या होगी और साथ ही हलकी missing की समस्या देखने को मिल जायेगी
vibrating की समस्या होना
vibrating की समस्या बहुत से कारण से होती है , लेकिन देखा गया है जब इंजेक्टर चोक होते है या इंजेक्टर की टाइमिंग out हो गयी हो तो vibrating की समस्या उत्पन होती है क्युकी इंजेक्टर फ्यूल की सप्लाई सही नहीं कर पाता और जिसके कारण इंजन में missing की समस्या होती है और missing होने के कारण vibrating की समस्या होती है
rough idling होना
rough idling की समस्या कई कारण से होती है वायरिंग के वजह से भी और फ्यूल की सप्लाई सही ना होने के कारण भी आपकी कार rough idling करती है अगर इंजेक्टर को सही फ्यूल की सप्लाई नहीं मिलेगी और इंजेक्टर के कारण black smoke and pickup down की समस्या उत्पन होती है
सुबहे के समय white smoke का आना
जब आपकी कार के इंजेक्टर खराब होते है तो एक symptoms आपको अलग देखने को मिल जाएगा जब आप सुबहे के समय अपनी कार को स्टार्ट करगे तो सिलेंसर से white smoke निकलेगा 10 मिनट के लिए और स्टार्टिंग बहुत लेट हो जायेगी कार की अगर यह दोनों Symptoms of a bad fuel injector के होते है अगर आपके साथ यह दोनों समस्या है सुबहे के समय तो इंजेक्टर को check करवाए
rpm का कम जादा होना
इंजेक्टर जब खराब होते है तो rpm कम जादा होता रहता है कई बार rpm बिलकुल सही होता है और कई बार rpm बढ जाता है , अगर आपकी कार का एक इंजेक्टर खराब है तो एक के साथ चारो रिपेयर करवा ले क्युकी कई बार एक के बाद एक खराब होता रहता है और कई इंजेक्टर में कोडिंग होती है जिसके कारण सभी इंजेक्टर को एक साथ रिपेयर किया जाता है
junoon car स्टार्ट होकर बंद होने का कारण -junoon car starting problem
अब बात करते है diesel कार स्टार्ट होकर बंद हो रही है जब भी कार को स्टार्ट करते है तो 2 या तीन मिनट स्टार्ट रहती है और एकदम से बंद हो जाती है और फिर स्टार्ट नहीं होती तो क्या कारण हो सकता है कार के बंद होने का , जब कार को scan किया गया तो स्कैनर ने फ्यूल रेल pressure स्विच बताया लेकिन क्या इसी स्विच के कारण कार बंद हो रही है
नहीं स्कैनर ने यह fault इसलिए बताया क्युकी स्विच को फ्यूल नहीं मिल रहा था जिसके कारण स्विच ने डाटा ecm को सेंड किया और ecm ने स्कैनर को यह fault code दिखाया लेकिन अगर फ्यूल रेल pressure स्विच ठीक है तो कार बंद क्यों हो रही है , इसका कारण है कार की फ्यूल की सप्लाई में समस्या होना , अगर आपकी कार चलते चलते बंद हो रही है तो 99 % चांस होता है की इंजन को फ्यूल नहीं मिल रहा है
अब बात आती है क्या क्या check करे , आपको सबसे पहले इंजन के पास से फ्यूल के मेन पाइप में चेक करना है फ्यूल आ रहा है या नहीं अगर फ्यूल सही आ रहा है तो sensor में समस्या हो सकती है लेकिन अगर फ्यूल नहीं आ रहा है या कम आ रहा है तो फ्यूल टैंक की मोटर में समस्या हो सकती है या फिर आपकी फ्यूल के पाइप में कही ना कही छेद होगा या फटा होगा जिसके वजह से इंजेक्टर हवा ले रहे होगे , दूसरा कारण हो सकता है
कार बंद होने का वह है diesel फ़िल्टर का चोक होना अगर आपकी कार का diesel फ़िल्टर ख़राब हो गया है तो आपकी कार स्टार्ट होकर बंद हो सकती है और चलते चलते भी बंद हो सकती है , जूनून कार में fault था फ्यूल टैंक की मोटर में लगा फ़िल्टर चोक हो गया था जिसके कारण इंजेक्टर तक फ्यूल की कम सप्लाई हो रही थी और कार बंद हो रही थी
Comments