swift petrol कार भारत में सबसे जादा पसंद की जाती है और बहुत से लोग swift petrol कार लेना ही पसंद करते है , पहले जादातर लोगो पे डीजल कार थी जिसमे pickup बहुत जल्दी कम हो जाती थी
क्युकी डीजल कार में बहुत से एसे सेंसर लगे होते है जिसके कारण pickup डाउन हो जाती थी परन्तु अगर पेट्रोल कार की बात करे तो बहुत साल चलने के बाद भी pickup प्रॉब्लम नहीं होती
क्युकी पेट्रोल कार में जादा सेंसर नहीं होते है और पेट्रोल कार का इंजन जल्दी खराब नहीं होता , परन्तु कुछ लोगो का कहना होता है की जब हम swift petrol कार नयी लाये थे तो pickup ठीक थी
परन्तु कुछ साल कार चलाने के बाद pickup कम हो गयी है , पेट्रोल कार में pickup डाउन होने का सबसे बड़ा कारण जो देखा जाता है वह है क्लच प्लेट का खराब हो जाना है
परन्तु कई बार क्लच प्लेट सही होती है लेकिन कोई दूसरी समस्या के कारण pickup डाउन हो जाती है , कुछ कारो में इंजन वाइब्रेटिंग की समस्या होती है और pickup डाउन हो जाती है
आखिर पेट्रोल कार में क्या कारण होते है pickup कम होने के , जानिये क्यों होती है pickup कम पेट्रोल कार की
pickup problem क्या है
जब आप कार चलाते हो और कार में रेस देते हो पर कार उस स्पीड से नहीं भागती जिस तरीके से आप रेस देतो हो उसे pickup डाउन कहाँ जाता है
जब कार की pickup डाउन होती है तो कार चलती तो है पर स्पीड नहीं पकड़ पाती पूरी रेस देने पर भी आपको कार चलाते समय एसा महसूस होगा की कार घुट के चल रही है
और कई बार pickup इतनी जादा डाउन हो जाती है की कार बंद होने लगती है रेस पर पैर रखते ही कार बंद हो जाती है इसे ही pickup डाउन कहाँ जाता है
यह भी पढ़े – p0500 vehicle speed sensor malfunction check engine light on जाने
car pickup problem के लक्ष्ण क्या होते है
. चेक इंजन लाइट का ओन होना
जादातर नए मोडल की पेट्रोल कार में जब pickup problem होती है तो dashboard में yellow color की चेक इंजन लाइट ओन हो जाती है जिसे वार्निंग लाइट भी कहाँ जाता है
यह वार्निंग लाइट हमें सन्देश देती है की इंजन के किसी सेंसर में समस्या हो गयी है या कोई सिलेंडर काम नहीं कर रहा है जिसके कारण कार स्कैन करनी पड़ती है
. कार का 40 से ऊपर ना चलना
pickup डाउन का एक symptoms आपको देखने को मिलेगा की आप कार को जितना भी स्पीड में चलाने की कोशिस करलो परन्तु कार 40 से ऊपर नहीं जा पाएगी
आपको कार चलाते समय एसा अनुभव होगा जैसे कार स्पीड चलने की कोशिस कर रही है पर स्पीड चल नहीं पा रही है
. ओवर रेस की समस्या हो जाना
कुछ पेट्रोल कार में pickup डाउन होने पर ओवर रेस होने का लक्ष्ण दिखाई देता है क्युकी क्लच प्लेट ख़राब हो जाती है जिस कार की क्लच प्लेट खराब हो जाती है
उस कार की pickup डाउन हो जाती है जिसके कारण ओवर रेस की समस्या हो जाती है जब क्लच प्लेट खराब हो जाती है तो कार भागती नहीं है सिर्फ रेस दी जाती है
. मिसिंग की समस्या हो जाना
कुछ लोगो की कारो में मिसिंग की समस्या हो जाती है जिसके कारण कोई ना कोई प्लग काम करना बंद कर देता है या कही स्पार्किंग की समस्या हो जाती है
जिसके कारण pickup डाउन हो जाती है परन्तु आपको पता नहीं चल पाता है कार में मिसिंग है और आपको लगता है की pickup डाउन हो गयी है मिसिंग का लक्ष्ण भी देखा गया है pickup डाउन होने में
यह भी पढ़े – p218500 engine coolant temperature sensor 2 circuit high फेन डायरेक्ट प्रोब्लम
car pickup problem के कारण क्या होते है
. प्लग का गेप कम या जादा होना
पेट्रोल कार में प्लग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है प्लग के कारण ही कार स्टार्ट होती है , pickup कम होने का कारण भी प्लग होता है कई बार प्लग का गेप कम या जादा हो जाता है
जब आप प्लग साफ़ करवाते है या नया डालते है तो गेप चेक नहीं करते है जिसके कारण प्लग सही से स्पार्क नहीं कर पाता है और pickup प्रॉब्लम होती है
कुछ कारो के प्लग बहुत जादा चल जाने के कारण कट जाते है या शॉट हो जाते है जिसके कारण भी pickup डाउन होने की समस्या हो जाती है पेट्रोल कार में
. मिसिंग का होना
ध्यान रखना की जिस कार में मिसिंग की समस्या होगी उस कार में pickup की समस्या होगी ही क्युकी जब कार में मिसिंग होती है तो कार का इंजन सही से काम नहीं कर पाता है
कोई एक सिलेंडर काम नहीं करता है और pickup डाउन हो जाती है इसलिए ध्यान रहे pickup चेक करने से पहले कार में मिसिंग की समस्या चेक करे
. क्लच प्लेट का खराब होना
क्लच प्लेट पेट्रोल कार की pickup डाउन होने का सबसे बड़ा कारण होता है 100 में से 50 % पेट्रोल कार में pickup डाउन होने का कारण क्लच प्लेट होता है
क्लच प्लेट ख़राब होने पर ओवर रेस की समस्या भी उत्पन हो जाती है साथ ही कार को स्टार्ट करने पर गियर काम करना बंद कर देते है या गियर टाईट लगने लगते है
. एयर मॉस सेंसर का खराब होना
pickup कम होने का एक कारण होता है एयर मॉस सेंसर है डीजल कार हो या पेट्रोल कार अगर कार के इंजन में एयर और फ्यूल का मिक्सर सही नहीं होगा तो pickup की समस्या होगी ही होगी
एयर मॉस सेंसर एयर फ़िल्टर के पाइप में लगा होता है और जब यह सेंसर खराब होता है तब dashboard में चेक इंजन लाइट ओन हो जाती है और कार स्कैन करनी पड़ती है
. टेपट का टाईट हो जाना
बहुत से लोग pickup प्रॉब्लम चेक करते है वह सब कुछ चेक कर लेते है परन्तु टेपट चेक नहीं करते है , कई बार वाल्व के टेपट टाईट हो जाते है जिसके कारण इंजन में pressure नहीं बन पाता है
और pickup डाउन हो जाती है और पेट्रोल कार में सबसे जादा यह समस्या देखि जाती है की टेपट टाईट हो जाते है इसलिए एक बार टेपट को जरुर चेक करे आप टेपट को सेट करने के लिए शेविंग ब्लेड का इस्तेमाल कर सकते है
. पेट्रोल फ़िल्टर चोक होना
pickup कम होने का एक कारण होता है पेट्रोल फ़िल्टर का चोंक होना , जब तक इंजन तक पेट्रोल सही नहीं जाएगा तब तक इंजन pickup नहीं लेगा
समय पर सर्विस ना करवाना pickup डाउन होने का कारण होता है क्युकी सर्विस में सभी पार्ट्स तो बदल दिए जाते है परन्तु कई बार पेट्रोल फ़िल्टर नहीं बदला जाता है
और पेट्रोल फ़िल्टर चोक हो जाता है जिसके कारण इंजन तक पेट्रोल की मात्रा सही नहीं जा पाती है और pickup डाउन हो जाती है
. एयर फ़िल्टर चोक होना
एयर फ़िल्टर हर सर्विस में बदलना या साफ़ होना जरुरी होता है क्युकी एयर फ़िल्टर के कारण ही इंजन को सही और साफ़ हवा मिल पाती है और इंजन सही काम करता है
अगर एयर फ़िल्टर चोक हो जाता है तो कार की pickup डाउन हो जाती है क्युकी इंजन को सही मात्रा में साफ़ हवा नहीं मिल पाती है इसलिए एयर फ़िल्टर को जरुर बदले
. हेड वाल्व का कटा होना
सबसे बड़ा और सबसे कम पाया जाने वाला कारण है हेड के वाल्व का कट जाना , जब आपकी कार के हेड के वाल्व कट जाते है तो कार की pickup डाउन हो जाती है
और साथ ही इंजन में वाइब्रेटिंग की समस्या उत्पन हो जाती है हेड के वाल्व कटने पर सुबहे कार स्टार्ट करने पर लेट स्टार्टिंग की समस्या भी उतन हो जाती है
परन्तु हेड के वाल्व इतनी जल्दी खराब नहीं होते , जब आप सब कुछ चेक कर लो उसके बाद बारीक तरीके से हेड के वाल्व को चेक करो , symptoms को चेक करो |
कुछ सवालों के जवाब
Q . swift petrol कार की क्लच प्लेट कितने की होती है ?
ans . आपको 2000 से लेकर 2500 तक क्लच प्लेट मिल जायेगी |
Q . प्लग का गेप कैसे सेट कर सकतेहै ?
ans . अगर आपके पास पैकिंग साफ़ करने का ब्लेड है तो आप उस ब्लेड की मदत से प्लग का गेप सेट कर सकते है , अगर आप उस ब्लेड को प्लग के बीच में डालकर प्लग के गेप को सही कर सकते है |
Comments