Table of Contents

sterin medicine in hindi का इस्तेमाल हार्ट से जुडी समस्या और कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने के लिए किया जाता है ताकि हार्ट में हुई समस्या को कम किया जा सके

हार्ट की समस्या और कोलेस्ट्रॉल की समस्या आज के समय में बहुत अधिक लोगो को है उन लोगो के लिए sterin medicine बहुत अधिक फायदेमंद है परन्तु इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना चाहिए

बहुत से व्यक्ति को हार्टअटैक का खतरा बना रहता है उन व्यक्ति के लिए भी sterin medicine बहुत अच्छा कार्य करती है इसलिए आज हम आपको sterin medicine के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसे जिसे आपको फायदा होगा जानिए

what is sterin medicine in hindi

sterin-medicine-in-hindi

sterin मुख्या रूप से वो medicine है जिसका इस्तेमाल हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने के लिए किया जाता है जिसे हार्ट से जुडी समस्या को खत्म किया जा सके

sterin medicine आपको अलग अलग प्रकार से देखने को मिल जाती है जैसे Atorvasterin , Rosuvasterin , Simvasterin इन medicine को आप sterin के नाम से आसानी से पहचान सकते है

sterin medicine के इस्तेमाल से हार्टअटैक के जोखिम को कम किया जाता है  sterin medicine है फायदेमंद परन्तु इसे डॉक्टर की सलाह के अनुसार लेना ही सही होता है

how does sterin medicine work in hindi

जैसा की आपको बताया है की sterin medicine कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है कोलेस्ट्रॉल एक प्रकार का आर्गेनिक मॉलिक्यूल होता है जो एक लिपिड होता है जो हमारे लीवर के द्वारा बनाया जाता है

और लिपोप्रोटीन इसे हमारे शरीर में भेजने का काम करता है लिपोप्रोटीन कोलेस्ट्रॉल के ट्रांसपोर्टर होते है जो पांच प्रकार के होते है

(1) . Chylomicron 

(2) . (VLDL) Very low density lipoproteins

(3) . (LDL) Low density lipoproteins

(4) . (IDL) Intermediate density lipoproteins

(5) . (HDL) High density lipoproteins

हमारे शरीर में hmg एंजाइम होता है जो reductase की मदत के द्वारा mevalonic एसिड में बदल जाता है उसके बाद यह एसिड बदलता है isopentenyl pyrophosphate में उसके बाद यह squalene में बदल जाता है

squalene से यह lanosterol बनता है जो बाद में कोलेस्ट्रॉल में बदल जाता है sterin medicine hmg एंजाइम के reductase को रोक देता है जिसे कोलेस्ट्रॉल लेवल कम हो जाता है

sterin medicine uses in hindi

sterin medicine उम्र , लिंग , कोई पुरानी या नई बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के द्वारा दी जाती है ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो

sterin medicine का इस्तेमाल आपको हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या में करना है आपको पुरे दिन में 1 टेबलेट पानी के साथ लेनी है और ड्रग की मात्रा 10 से 20mg/day होनी चाहिए

आपको sterin medicine का सेवन खाना खाने के बाद करना है sterin medicine का इस्तेमाल जवान व्यक्ति , बुजुर्ग व्यक्ति और किशोरवस्था 13 से 18 तक कर सकते है छोटे बचो को यह medicine न दे

बिमारीहाई कोलेस्ट्रॉल
मात्रा /मेडिसिन20mg /1 मेडिसिन
खाने के बाद या पहलेखाने के बाद ले
दिन में कितनी बार लेदिन में 1 बार ले
किसके साथ लेपानी के साथ
किन व्यक्ति को नहीं लेनी हैबच्चे को न दे
डॉक्टर की सलाह अनिवार्य है

sterin medicine benefits in hindi

sterin medicine का हमारे लिए बहुत फायदा होता है जो इस प्रकार है जानिए

(1) . हाई कोलेस्ट्रॉल के लिए

कोलेस्ट्रॉल एक लुब्रिकेंट होता है जो शरीर के सभी भागो में पाया जाता है और यह हमारे लीवर से उत्पन होता है और यह की कार्य करता है हार्मोन का निर्माण करता है विटामिन डी बने में मदत करता है नई कोशिकाओं को बने में मदत करता है

परन्तु हाई कोलेस्ट्रॉल हार्ट की समस्या को बढ़ा देती है एसे में sterin medicine बहुत फायदा करती है यह hmg एंजाइम के reductase को रोककर कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम कर देती है जिसे हार्टअटैक का खतरा भी कम हो जाता है

(2) . हाई ट्राइग्लिसराइड्स के लिए

ट्राइग्लिसराइड्स एक प्रकार का फैट होता है जो हमारे खून में पाया जाता है और यह हमें खाने में से प्राप्त होते है और यह शरीर में जमा हो जाते है और हमे एनर्जी प्रदान करते है

परन्तु अगर यह हाई हो जाता है तो यह हमारे हार्ट के लिए नुक्सानदायक होते है इसलिए हाई ट्राइग्लिसराइड्स होने पर sterin medicine दी जाती है जो हाई ट्राइग्लिसराइड्स को कम कर देती है

(3) . धमनियों में रूकावट के लिए

धमनियों में रूकावट की समस्या अधिकतर लोगो को है और धमनियों में रूकावट का पता तब चलता है जब वह 80 से 90 % तक पहुच जाती है जिसे समस्या होती है

परन्तु आप धमनियों में रूकावट की समस्या को रोक सकते है धमनियों में रूकावट के लिए भी sterin medicine बहुत फायदेमंद होती है यह रूकावट को कम करती है

sterin medicine interactions in hindi

sterin medicine का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ सावधानियाँ रखनी होती है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगी जो इस प्रकार है

(1) . लीवर रोगी

अगर आपको लीवर से जुडी किसी प्रकार की समस्या है तो आप sterin medicine लेने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह ले उसके बाद ही इसका इस्तेमाल करे नहीं तो आपको समस्या हो सकती है

(2) . गुर्दे के रोगी

गुर्दे की समस्या अधिकतर लोगो को है एसे में अगर आप sterin medicine का इस्तेमाल कर लेते है तो आपके गुर्दे की समस्या बढ़ सकती है एसे में sterin medicine लेने में सावधानी बरते

(3) . गुर्दे का कैंसर

अगर आपको गुर्दे का कैंसर है तो भी आप sterin medicine का सेवन न करे अगर करते है तो डॉक्टर की सलाह ले उसके बाद इस्तेमाल करे

(4) . पीलिए की समस्या

पीलिया रोग हमारे लीवर से जुड़ा होता है और एसे में sterin medicine का इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है इसलिए पीलिए के रोगी sterin medicine का सेवन ना करे और डॉक्टर की सलाह ले

(5) . प्रेगनेंसी में

प्रेगनेंसी के दोरान माँ को बहुत सी सावधानियाँ रखनी पड़ती है इसलिए प्रेगनेंसी के दोरान आपको sterin medicine का सेवन बिलकुल नहीं करना है इसे आपको साइड इफ़ेक्ट हो सकते है

(6) . शराब की लत

sterin medicine का सेवन शराब के साथ तो बिलकुल भी न करे इसे आपको नुक्सान हो सकता है आपको साइड इफ़ेक्ट हो सकते है इसलिए शराब का सेवन न करे

(7) . बच्चे को न दे

sterin medicine को आपको 13 साल से कम उम्र के बच्चो को बिलकुल नहीं देना है बच्चो के लिए sterin medicine नुकसानदायक हो सकती है

(8) . किसी प्रकार की एलर्जी

बहुत से लोगो को अलग अलग मेडिसिन से एलर्जी होती है इसी प्रकार अगर आपको sterin medicine से एलर्जी है तो आप इसका सेवन न करे इसे आपको समस्या हो सकती है

sterin medicine side effect in hindi

अगर आपने sterin medicine का गलत तरीके से इस्तेमाल किया या जादा मात्रा में इसका सेवन किया तो आपको कुछ side effect हो सकते है जो इस प्रकार है

(1) . कमजोरी की समस्या सकती है

किसी भी medicine का जादा इस्तेमाल हमारे लिए नुकसानदायक होता है इसी प्रकार अगर sterin medicine का ज्यादा इस्तेमाल करते है तो हमें कमजोरी की समस्या उत्पन हो सकती है

(2) . कब्ज की समस्या हो सकती है

बहुत से केस में देखा गया है की जो लोग sterin medicine का जादा मात्रा या गलत तरीके से इस्तेमाल करते है उन लोगो को कब्ज की समस्या हो जाती है मल त्याग नही होता है

(3) . लीवर खराब हो सकता है

sterin medicine के जादा इस्तेमाल करने से सबसे बड़ा नुक्सान हमारे लीवर को होता है इसलिए ध्यान रहे sterin medicine के जादा इस्तेमाल से लीवर खराब हो सकता है

(4) . मांशपेशियो में दर्द हो सकता है

sterin medicine के side effect में एक समस्या है जो अधिकतर लोगो में देखि गई है वह है मांशपेशियों में दर्द होने की समस्या इसलिए sterin medicine का सही इस्तेमाल करे

(5) . शुगर बढ़ सकता है

sterin medicine हमारे कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करती है साथ ही हार्ट में होने वाली समस्या को कम करती है परन्तु कई बार इसके गलत सेवन से शुगर बढ़ जाने की समस्या उत्पन हो सकती है

which tablet can,t be used with sterin medicine  

निचे दी गई टेबलेट  के साथ आपको sterin medicine का इस्तेमाल नहीं करना है

(1) . के.जेड.सोप

(2) . एच मेक 200 कैप्सूल

(3) . अल्क्रोस 200 कैप्सूल

(4) . लोपिड टेबलेट

(5) . लोपिड कैप्सूल

(6) . निअलिप 500 टेबलेट सी आर

(7) . चैनल एस आर 90 टेबलेट

(8) . नोर्मोलिप कैप्सूल्स

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको sterin medicine in hindi के बारे में पता चल गया होगा यह medicine लाभकारी है परन्तु अगर इसका इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाए तो आपको नुक्सान हो सकता है इसलिए जरुरी है की sterin medicine के इस्तेमाल से पहले आप डॉक्टर की सलाह ले ताकि कोई समस्या ना हो

related topic 

high blood pressure की समस्या के लिए dr.reckeweg r85 medicine का सेवन करे

r12 medicine का इस्तेमाल धमनियों में रुकावट और हार्ट अटैक की समस्या को ठीक करने में किया जाता है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या sterin medicine के गलत इस्तेमाल से लीवर खराब हो जाता है?

ans . हाँ अगर Sterin Medicine का गलत इस्तेमाल किया जाए तो लीवर खराब हो जाता है |

Q . एक दिन में sterin medicine की कितनी टेबलेट ले सकते है?

ans . आप दिन में सिर्फ 1 Sterin Medicine का इस्तेमाल कर सकते है 10 se 20mg/pday .

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है