आज हम आपको signs of bad piston rings on car के बारे में जानकारी देंगे किसी भी कार के इंजन को सही प्रकार से कार्य करने के लिए piston rings बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है
क्युकी piston rings के कारण ही इंजन में कम्बशन होता है और piston rings के कारण ही इंजन आयल इंजन के अन्दर बचा रहता है
कार में तीन या चार piston होते है जो अलग अलग cylinder में लगे होते है और कार्य करते है इसी के साथ piston में ring लगे होते है जो अपना अलग कार्य करते है rings के कारण ही हमारी कार धुआँ नहीं दिखाती है
piston rings का मुख्या कार्य होता है वह है इंजन आयल को ऊपर प्लग तक नही आने देता जिसके कारण इंजन आयल नही जलता है और ना कार धुआं देती है piston के उपर वाली जगह में स्पार्क होता है और blast होता है
जिसे कार स्टार्ट होती है परन्तु अगर इंजन आयल पिस्टन के ऊपर आ जाता है तो इसका मतलब piston rings खराब हो गए है जिसके कारण white smoke की समस्या उत्पन हो जाती है
इसके लिए आज हम आपको signs of bad piston rings on car के बारे में बताएगे जिसे आपको पता चल जाएगा की आपकी कार के piston ring खराब है या सही
9 signs of bad piston rings on car
कार के piston ring खराब होने के बाद अलग अलग लक्ष्ण दिखाई देते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . इंजन आयल कम हो जाता है
piston rings खराब होने का सबसे पहला लक्ष्ण होता है वह है इंजन आयल बार बार कम हो जाना जब piston rings ख़राब होते है तो इंजन आयल पिस्टन के उपर वाली सतह से पिस्टन के ऊपर आने लगता है
और जब पिस्टन के ऊपर इंजन आयल आता है तो प्लग का स्पार्क होने के कारण इंजन आयल जलता है और इंजन आयल जलकर साइलेंसर से white smoke के रूप में बाहर निकलने लगता है और इंजन आयल कम होते रहता है
(2) . white smoke की समस्या होना
जब भी piston rings खराब होते है तो सबसे बड़ा लक्ष्ण जो आपको देखने को मिलता है वह है white smoke का साइलेंसर से निकलना piston rings खराब होने पर white smoke इंजन से लगातार निकलता रहता है
कम नहीं होता है जब पिस्टन जादा खराब नहीं होते और खराब होने वाला होता है तो सिर्फ इंजन आयल कम होने की समस्या होती है और जब piston rings खराब हो जाता है तो सफ़ेद धुएँ की समयसा भी हो जाती है
(3) . pickup का कम हो जाना
पूरा इंजन piston rings पर ही टिका होता है और piston rings के कारण ही इंजन की pickup बनी रहती है जब piston rings नए होते है तो कार की pickup बहुत ज्यादा होती है
परन्तु piston rings खराब होने के कारण पिस्टन में play हो जाती है जिसके कारण इंजन में बने वाली air leak होने लगती है और pickup कम हो जाती है कार स्पीड नहीं पकड़ पाती है
(4) . माइलेज का कम हो जाना
piston rings खराब होने के बाद आपको माइलेज कम होने की समस्या होगी क्युकी जब piston rings खराब होते है तो इंजन आयल कम हो जाता है smoke की समस्या होती है
जिसके कारण माइलेज कम हो जाती है क्युकी कार की pickup बहुत ज्यादा कम हो जाती है जिसके कारण कार भागती नहीं है और कार की माइलेज कम हो जाती है और पेट्रोल और डीजल की खपत जादा होती है
(5) . पिस्टन का आवाज करना
piston rings ख़राब होने का एक लक्ष्ण है वह है पिस्टन का आवाज करना वैसे जल्दी से पिस्टन आवाज नहीं करता है सिर्फ इंजन आयल कम हो जाता है
परन्तु जब इंजन आयल ख़त्म हो जाता है और हम बिना इंजन आयल के कार चलाते है तो पिस्टन कट जाता है और जिसके कारण पिस्टन से आवाज आती है या piston rings सीज हो जाता है
(6) . प्लग में आयल का आना
piston rings खराब होने का एक लक्ष्ण है प्लग में इंजन आयल का आना अगर आपकी कार में white smoke की समस्या है और प्लग में इंजन आयल आ रहा है तो इसका मतलब है piston rings खराब हो गए है
जब piston rings खराब होते है तो पिस्टन के ऊपर इंजन आयल आता है और प्लग में इंजन आयल जाता है जिसके कारण प्लग शॉट होने की भी समस्या उत्पन हो जाती है
(7) . कार का लेट स्टार्ट होना
कार का लेट स्टार्ट होना बहुत सी समस्या होने के कारण होती है परन्तु देखा गया है डीजल कार में जब piston rings खराब होते है तो कार में लेट स्टार्टिंग की समस्या उत्पन होती है
क्युकी piston rings खराब होने के कारण इंजन में piston के ऊपर preassure नहीं बनता है और preassure leak हो जाता है जिसके कारण कार लेट स्टार्ट होती है और पेट्रोल सुंघा कर कार को स्टार्ट करना पड़ता है
(8) . साइलेंसर से इंजन आयल निकलना
साइलेंसर से इंजन आयल निकलने की समस्या एक दम से नहीं होती है जब piston rings बहुत जादा खराब हो जाते है या piston rings बहुत ज्यादा कट जाते है
तो साइलेंसर से इंजन आयल निकलने की समस्या होती है इसके अलावा इंजन आयल साइलेंसर से नहीं निकलता है अगर आपके साथ ऐसी समस्या होती है तो आप mechanic को चेक करवाए
(9) . आयल चेक गेज से सफ़ेद धुंए का निकलना
यह सबसे आसान तरीका होता है piston rings को चेक करने का अगर आपके आयल चेक गेज से ज्यादा मात्रा में सफ़ेद भाप निकलती है तो इसका मतलब है piston rings खराब हो गए है
परन्तु एक बात का ध्यान रखो की अगर इस गेज से थोड़ी बहुत सफ़ेद भांप निकलती है तो इसका मतलब है की आपके पिस्टन रिंग खराब नहीं है क्युकी डीजल कार में थोड़ी बहुत सफ़ेद भांप आती है
परन्तु अगर गेज निकालते ही ज्यादा मात्रा में भांप आए और भांप के साथ इंजन आयल भी निकलता है तो इसका मतलब है piston rings में समस्या है और खराब है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको signs of bad piston rings on car के बारे में पता चल गया होगा जैसा की आपको पता है सर्दी का मोषम है और इस मोषम में एक बात का ध्यान रखे अगर सुबहे के समय आपकी कार से सफ़ेद धुआं निकल रहा है तो आपके piston rings खराब नहीं है
क्युकी ठण्ड के मोषम में साइलेंसर से सफ़ेद धुआं निकलता है और कुछ समय बाद धुआं बंद हो जाता है अगर सर्दी के मोषम में आपकी कार के साइलेंसर से सफ़ेद धुआं निकलता है और पानी भी निकलता है
तो इसका साफ मतलब है की आपकी कार का इंजन बिलकुल सही है आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है आप कार को आराम से चला सकते है अगर आपको कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
रेडिएटर क्या है | why is coolant important for the radiator in hindi
कार हीटर क्या होता है | recirulation button को कब ऑन और ऑफ़ करे
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . क्या कार चलते समय पिस्टन के अन्दर लगे रिंग घूमते है ?
ans . हाँ जब कार चलती है तो पिस्टन के अन्दर लगे रिंग घूमते है , हम जिस प्रकार से रिंग डालते है वह उस जगह पर नहीं रहते है घूमते रहते है |
Q . क्या सिलेंडर में piston rings एक ही तरीके के अनुसार डाले जाते है ?
ans . हाँ पिस्टन के ऊपर एक तीर का निसान होता है वह तीर का निसान टाइमिंग के साइड करना होता है और पिस्टन को सिलेंडर के अन्दर डाला जाता है , परन्तु निसान माइक्रा कार में पिस्टन पे लगा तीर का निसान फ्लाई व्हील की साइड रखना पड़ता है |
Comments