Table of Contents

आज हम आपको signs fuel filter is bad के बारे में जानकारी देंगे सभी डीजल और पेट्रोल कार में fuel filter लगा होता है और यह fuel filter फ्यूल टैंक के पास या इंजन के पास लगा होता है पेट्रोल कार में fuel filter में कोई भी wiring connect नहीं होती है

परन्तु डीजल कार में fuel filter के साथ wiring connect होती है जो ecm को बताती है की फ्यूल कितना गर्म है और कितना ठंडा है इसके साथ ही इसमें एक सेंसर और होता है

जो ecm को बतात है की फ्यूल के अन्दर पानी तो नहीं है fuel filter का मुख्या कार्य है टैंक से आने वाले फ्यूल को साफ़ करके फ्यूल पंप के द्वारा इंजेक्टर तक पहुचाना ताकि इंजन स्टार्ट हो सके

अगर fuel filter में कचरा होता है तो यह कचरा इंजेक्टर तक पहुच जाता है जिसके कारण इंजेक्टर चोक हो जाते है और कार स्टार्ट नही होती है और smoke की समस्या हो जाती है

और भी बहुत से लक्ष्ण दिखाई देते है इसलिए आज हम आपको signs fuel filter is bad के बारे में बताएगे जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

9 signs fuel filter is bad

fuel filter के खराब होने के बहुत से लक्ष्ण होते है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे जानिए उन सभी लक्ष्ण के बारे में

signs fuel filter is bad

(1) . check engine light on हो जाती है

यह एक warning light होती है जब हमारी कार के इंजन में कोई सेंसर खराब हो जाता है तो signal के द्वारा ecm को पता चल जाता है और ecm तुरंत ही मीटर में warning light on कर देता है fuel filter में भी सेंसर लगा होता है और अगर fuel filter में कोई समस्या होती है तो तुरंत ही चेक इंजन लाइट ऑन हो जाती है

(2) . कार बार बार बंद हो जाती है

दूसरा लक्ष्ण आपको fuel filter के ख़राब होने का देखने को मिलता है वह है कार का बार बार बंद हो जाना यह समस्या आपको तब होती है जब आप कार की सर्विस नहीं करवाते हो fuel filter नहीं बदलवाते हो तो

फ्यूल टैंक से कचरा fuel filter में भर जाता है जिसके कारण जब कार चलती है तो fuel filter में कचरा होने के कारण फ्यूल पंप तक नहीं जा पाता है और कार बंद हो जाती है

(3) . missing की समस्या होना

किसी भी कार में missing की समस्या इतनी जल्दी नहीं देखि जाती है परंती कई बार कुछ एसे कारण होते है जिसके कारण missing की समस्या होती है उनमे से एक कारण है fuel filter का खराब होना fuel filter की वजह से missing की समस्या सबसे जादा पेट्रोल कार में देखि जाती है और न पेट्रोल कार में इसके वजह से warning light on होती है

जब fuel filter में बहुत ज्यादा कचरा जमा हो जाता है जिसके कारण इंजन तक फ्यूल की मात्रा बहुत कम हो जाती है जिसके कारण इंजन में एयर की मात्रा जादा जाती है और फ्यूल की मात्रा कम जाती है इंजेक्टर भी सही प्रकार से फायर नहीं कर पाते है जिसके कारण इंजन में missing की समस्या उत्पन हो जाती है

(4) . फ्यूल पंप में साउंड की समस्या होना

fuel filter के खराब होने का एक लक्ष्ण फ्यूल पंप का आवाज करना भी होता है आपने देखा होगा की जब फ्यूल पंप को फ्यूल नहीं मिल पाता है जिसके कारण जब हम कार चलाते है तो फ्यूल पंप से आवाज आती है एसा लगता है जैसे फ्यूल पंप में फ्यूल नहीं आ रहा है

और वह सुखा ही काम कर रहा है क्युकी fuel filter में जमा कचरा फ्यूल को आगे जाने से रोक लेता है अगर फ्यूल पंप को सही प्रकार से फ्यूल ना मिले तो फ्यूल पंप खराब हो सकता है

(5) . इंजेक्टर चोक हो जाता है

इंजेक्टर के जाम होने की समस्या सबसे बड़ी समस्या होती है और सबसे महंगी भी होती है अगर किसी डीजल कार के इंजेक्टर में समस्या हो जाती है तो कम से कम 8,000 से लेकर 10,000 रूपये तक लग जाते है और यह सब होता है fuel filter के खराब होने के कारण क्युकी fuel filter का कचरा इंजेक्टर में चला जाता है

डीजल कार में 3 या 4 इंजेक्टर लगे होते है और यह सभी अलग अलग सिलेंडर में पिस्टन के उपर वाले हिसे में फायर करते है परन्तु सभी इंजेक्टर एक साथ खराब नहीं होते है fuel filter में से कचरा किसी भी इंजेक्टर तक पहुच कर किसी भी इंजेक्टर को जाम कर देता है जिसे इंजन में मिसिंग होने लगती है परन्तु आपको repair चारो इंजेक्टर करवाने पड़ते है

(6) . black smoke की समस्या हो जाती है

black smoke की समस्या होना fuel filter के ख़राब होने का एक लक्ष्ण होता है सभी कार में fuel filter के कारण black smoke की समस्या नहीं होती है परन्तु अगर किसी कार में fuel filter में जमा कचरा फ्यूल पंप और इंजेक्टर को जाम कर देता है या खराब फ्यूल इंजेक्टर में जाता है जिसके कारण इंजन के अन्दर फ्यूल और एयर का कम्बशन सही नहीं होता है

जिसके कारण साइलेंसर से black smoke निकलने की समस्या उत्पन हो जाती है परन्तु यह black smoke लगातार आपको देखने को नहीं मिलेगा कुछ देर साइलेंसर से निकलेगा और कुछ समय बाद बंद हो जाएगा परन्तु अगर इंजेक्टर खराब हो जाते है तो black smoke लगातार साइलेंसर से निकलते रहता है

(7) . starting लेट हो जाती है

starting लेट होने का लक्ष्ण fuel filter का खराब होना होता है किसी भी कार की starting लेट होने की समस्या दो कारणों से होती है पहला सेंसर में समस्या होना दूसरा फ्यूल की सप्लाई में समस्या होना अगर crankshaft sensor , camshaft sensor , fuel rail Pressure sensor में समस्या होती है तो लेट starting की समस्या होती है

इसके अलावा अगर फ्यूल की सप्लाई रुक जाए जैसे अगर फ्यूल मोटर खराब हो जाती है fuel filter चोक हो जाता है इसके कारण लेट starting की समस्या हो जाती है जब fuel filter में कचरा आता है तो फ्यूल पंप को बहुत कम मात्रा में फ्यूल मिलता है और सेंसर को भी फ्यूल नहीं मिल पाता है और लेट starting की समस्या हो जाती है

(8) . माइलेज का कम हो जाना ( drop in milegae )

माइलेज का कम होना भी fuel filter के खराब होने का एक लक्ष्ण होता है अगर आपकी कार के इंजन में कोई समस्या हो जाती है तो आपकी कार की माइलेज सबसे पहले कम हो जाती है fuel filter में जितना जादा कचरा होगा उतनी माइलेज आपकी कार की कम हो जाएगी फ्यूल ज्यादा जलेगा

जब fuel filter में कचरा आ जाता है तो इंजेक्टर तक कम मात्रा में फ्यूल जाता है कम मात्रा में फ्यूल जाने के कारण इंजन में missing की समस्या और pickup कम होने की समस्या उत्पन हो जाती है और अगर किसी कार में missing या pickup कम हो जाती है तो उस कार की माइलेज कम हो जाती है क्युकी इंजन में जादा फ्यूल जलने लगता है

(9) . कार की performance कम हो जाती है

fuel filter का खराब होना कार के performance को कम करता है जब आप कार चलाते है तो आपको कार चलाने में बिलकुल भी मजा नहीं आता है आपको एसा लगेगा की कार चल तो रही है परन्तु कार स्पीड नहीं पकड़ रही है और साथ ही overrace होने की समस्या उत्पन हो जाती है इंजन से बहुत जादा साउंड आने लगता है

swift fuel filter sensor

स्विफ्ट कार में fuel filter को समय पर बदलवाना बहुत जरुरी होता है हर दूसरी संर्विस पर fuel filter को बदलवा देना चाहिए एसा करने से आपकी कार में फ्यूल से जुडी कोई समस्या उत्पन नहीं होगी और न फ्यूल से जुड़ा कोई सेंसर खराब होता है और कार भी सही चलती है स्टार्टिंग प्रॉब्लम नहीं होती है

स्विफ्ट के fuel filter में दो सेंसर लगे होते है और दोनों ही sensor ecm से जुड़े होते है एक सेंसर fuel filter के निचे लगा होता है और एक fuel filter के ऊपर और दोनों सेंसर का अलग अलग कार्य करते है जब fuel filter ( sensor )में पानी आ जाता है फ्यूल में पानी mix हो जाता है तो fuel filter  के निचे लगा सेंसर काम करता है

और fuel filter के निचे वाला सेंसर ecm को signal भेजता है की fuel filter में पानी आ गया है फिर ecm मीटर में एक वार्निंग लाइट को ऑन कर देता है और हमें संकेत देता है की fuel filter को साफ़ करवाए या चेक करवाए सही है या नहीं दूसरा सेंसर fuel filter के ऊपर होता है यह भी ecm को signal भेजता है

यह सेंसर चेक करता है की फ्यूल कितना ठंडा है और कितना गर्म है और फिर यह ecm को signal के द्वारा यह जानकारी देता है और ecm कार को स्टार्ट करवाने में मदत करता है अगर यह सेंसर खराब हो जाता है या इसकी वायरिंग कट जाती है तो चेक इंजन लाइट ऑन हो जाएगी साथ ही कार को स्टार्ट होने में समस्या होने लगेगी

इसके लिए आपको एक बार कार को स्कैन करवाना पड़ेगा और स्कैनर जो आपको फाल्ट कोड बताएगा उसके हिसाब से आपको चेक करना पड़ेगा क्या फाल्ट है एकदम से किसी भी पार्ट को बदल देना आपके लिए सही नहीं होगा इसलिए आप सही प्रकार से चेक करने के बाद ही किसी पार्ट को बदले

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको signs fuel filter is bad के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी कोई समस्या नहीं होगी आपको हर सर्विस पर fuel filter को चेक करवाना बहुत जरुरी होता है अगर आपको fuel filter से जुडी कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

रेडिएटर क्या है | why is coolant important for the radiator in hindi

flywheel क्या है | symptoms of bad flywheel in hindi

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . Fuel Filter कहाँ लगा होता है ?

ans . Fuel Filter इंजन के पास लगा होता है पेट्रोल कार में यह फ़िल्टर फ्यूल टैंक के पास लगा होता है |

Q . Fuel Filter का price कितना होता है ?

ans . fuel filter आपको 500 से लेकर 1500 रूपये तक मिल जाएगा |

Q . फ्यूल फ़िल्टर के खराब होने पर कोनसा फाल्ट कोड देखने को मिलता है ?

ans . Fuel Filter में समस्या होने पर आपको p0180 फाल्ट कोड देखने को मिल जाएगा स्विफ्ट कार में |