Table of Contents

आज हम आपसे Side stand sensor in bs6 bike क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसे आपको Side stand sensor के बारे में अछे से पता चल जाएगा और आगे समस्या नहीं होगी

Side stand sensor का इस्तेमाल bs6 bike में आपकी सुरक्षा के लिए किया गया है और यह bike में बहुत फायदेमंद साबित हुआ है इसे दुर्घटना को भी रोका गया है

पहले जितनी भी bike आती थी उनके Side stand में किसी प्रकार का कोई sensor नहीं लगा होता था जिसके कारण अगर bike का Side stand open भी रहता था तो हमे कुछ पता नहीं चल पाता था

जिसके कारण दुर्घटना तक हो जाती थी और bike का भी बहुत सा नुक्सान होता था इस समस्या को रोकने के लिए कंपनी ने Side stand sensor का इस्तेमाल किया है

यह सेंसर ecm और speed meter से जुड़ा है bs6 bike का अगर Side stand open होगा तो मीटर में एक warning light चालु हो जाती है और bike स्टार्ट करते ही बंद हो जाती है

मतलब अगर हमने Side stand को खुला छोड़ दिया है और हम bike को स्टार्ट करते है तो bike स्टार्ट तो हो जाएगी परन्तु क्लच को छोड़ते ही bike बंद हो जाएगी

और जब तक आगे नहीं बढ़ेगी जब तक की आप Side stand को close नहीं कर देते है यह पूरा कार्य Side stand sensor की मदत से होता है इसलिए आज हम आपको Side stand sensor in bs6 bike के बारे में पूरी जानकरी देंगे जो इस प्रकार है

Side stand sensor in bs6 bike

Side stand sensor in bs6 bike क्या है

बाइक को रोकने के लिए जिस पार्ट का इस्तेमाल किया जाता है उसे ही side stand कहाँ जाता है और उसमे लगे सेंसर को Side stand sensor कहाँ जाता है

और इसका इस्तेमाल bs6 bike में किया जाता है और Side stand sensor हमारी सुरक्षा के लिए लगाया गया है ताकि बाइक चलाते समय हम Side stand को close कर दे

Side stand sensor बाइक के ecm और स्पीड मीटर से जुड़ा है और ecm के signal के आधार पर ही Side stand sensor कार्य करता है यह एक छोटा सा सेंसर है पर मुख्या है

Side stand sensor कैसे काम करता है

Side stand sensor में मुख्या 3 पार्ट जुड़े है पहला है ecm दूसरा है स्पीड मीटर और तीसरा है खुद Side stand sensor इन्ही के आधार पर Side stand sensor कार्य करता है

जब हम अपनी बाइक को Side stand पर खड़ा कर देते है और key को निकाल देते है तो किसी भी प्रकार की कोई light on नहीं होती है

परन्तु जैसे ही हम बाइक की key को on करते है और चलने लगते है तो बाइक तो स्टार्ट हो जाती है पर क्लच को छोड़ते ही बाइक बंद हो जाती है क्युकी Side stand लगा होता है

जब आप मीटर में चेक करोगे तो एक Side stand sensor warning light on दिखाई देगी जैसे ही आप Side stand sensor को बंद कर देते है हटा लेते है तो मीटर से light बंद हो जाती है

और light के बंद होते ही बाइक को आप आसानी से चला सकते है एसा इसलिए होता है क्युकी Side stand sensor में 3 wire लगी होती है और Side stand sensor में एक मेगनेट लगा होता है

Side stand sensor में भी मेगनेट होता है जो Side stand की दुरी को सेन्स करता है जब आप side stand को open करते है और बाइक को खड़ा करते है

तो उस समय में Side stand में लगा मेगनेट Side stand sensor से दूर हो जाता है तो Side stand sensor में लगी एक wire से ecm को signal जाता है

और ecm को पता चलता है की Side stand open है और ecm डैशबोर्ड मीटर में Side stand warning light को on कर देता है और हमे stand हटाने का सन्देश देता है

इसके लिए ecm से side stand sensor की एक wire मीटर तक जाती है उसके बाद भी अगर आप Side stand open में बाइक को चलाने की कोशिस करते है तो ecm बाइक के करंट को बंद कर देता है

और बाइक का क्लच छोड़ते ही बाइक बंद हो जाती है और यह पूरा सिस्टम Side stand sensor में लगे मेगनेट से कार्य कारता है अगर Side stand में लगा मेगनेट Side stand sensor के मेगनेट के पास होगा

तो मीटर में Side stand sensor की light on नहीं होगी परन्तु जैसे ही Side stand sensor से दूर जाता है मीटर में light on होगी और बाइक को स्टार्ट करके जैसे ही गियर लगाओगे बाइक बंद हो जाएगी

Side stand sensor के फायदे

Side stand sensor हमारे लिए लाभकारी है और इसके मुख्या फायदे इस प्रकार है

(1) . हमें दुर्घटना से बचाता है

Side stand sensor का मुख्या फायदा है हमे दुर्घटना से बचाना पहले हम stand लगे में ही बाइक को चलाते रहते थे जिसके कारण हमे चोट भी लग जाती थी परन्तु Side stand sensor की मदत से हमे पहले ही पता चल जाता है की Side stand लगा हुआ है और हम उसे हटा लेते है

(2) . बाइक को नुक्सान से बचाता है

Side stand sensor का दूसरा फायदा हमारी बाइक के लिए है क्युकी जब हम बाइक को Side stand लगे में चलाते थे और कोई दुर्घटना हो जाती थी तो बाइक टूट जाती थी इसलिए Side stand sensor की मदत से हम पहले ही Side stand को हटा लेते है

Side stand sensor के कुछ नुक्सान

Side stand sensor के फायदे हमारे लिए लाभकारी है परन्तु इसे बहुत से लोगो को थोड़ी समस्या हुई है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . बाइक का बार बार बंद हो जाना

Side stand sensor का हमारे लिए जितना फायदा है उसे थोडा नुक्सान भी हुआ है क्युकी जब Side stand sensor में समस्या होती है या उसका मेगनेट सही से कार्य नहीं करता है तो बाइक बार बार बंद हो जाती है फिर हम Side stand को लगा दे या हटा ले इसके लिए हमे बाइक को चेक ही करवाना पड़ेगा

(2) . स्टार्टिंग की समस्या होना

एक नुक्सान Side stand sensor से यह देखने को मिला है की जब Side stand sensor पूरी तरह से खराब हो जाता है उस समय में मीटर में warning light on हो जाती है और बाइक को स्टार्ट करते ही गियर लगाते है बाइक बंद हो जाती है इसके लिए सेंसर को बदलवाना पड़ता है

Side stand sensor खराब होने के बाद के लक्ष्ण

अगर Side stand sensor खराब हो जाता है तो आपको अपनी bs6 बाइक में अलग अलग लक्ष्ण दिखाई दंगे जो इस प्रकार है

(1) . मीटर में warning light on हो जाती है

मीटर में warning light on हो जाती है

जब भी आपकी bs6 bike का Side stand sensor खराब होगा या उसमे कोई समस्या होगी तो सबसे पहला लक्ष्ण आपको warning light का दिखाई देगा डैशबोर्ड मीटर में Side stand sensor warning light on हो जाएगी

(2) . क्लच छोड़ते ही बाइक बंद हो जाती है

Side stand sensor खराब होने पर दूसरा लक्ष्ण आपको जो दिखाई देगा वह है जैसे ही आप बाइक को स्टार्ट करोगे और गियर में लगाओगे तो क्लच को छोड़ते ही बाइक बंद हो जाएगी क्युकी ecm के अनुसार Side stand लगा हुआ है

(3) . बाइक स्टार्टिंग की समस्या होगी

तीसरी समस्या जो आपको देखने को मिलेगी वह है स्टार्टिंग की समस्या अगर Side stand sensor खराब हो जाता है तो आप बाइक को चला नहीं पाओगे उसके लिए sensor की समस्या को दूर करना होगा

Side stand sensor खराब होने के कारण

Side stand sensor खराब होने के अलग अलग कुछ कारण होते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . Side stand sensor खराब होने के कारण

Side stand sensor खराब होने का पहला कारण खुद Side stand sensor का खराब होना है कई बार Side stand sensor में लगा मेगनेट खराब हो जाता है जिसे वह लगातार ecm को signal भेजता है इसके लिए Side stand sensor को चेक करो

(2) . Side stand sensor की wiring कटी होने के कारण

Side stand sensor में समस्या होने का दूसरा बड़ा कारण जो देखा गया है वह है sensor की wiring कटी होने के कारण अगर Side stand sensor की wire कट जाती है तो Side stand sensor ecm को signal नहीं देगा और Side stand sensor के code दिखाई देंगे

(3) Side stand sensor के कनेक्टर का ढीला होने के कारण

Side stand sensor में समस्या का एक कारण Side stand sensor का कनेक्टर है अगर Side stand sensor का कनेक्टर ढीला हो जाता है या टूट जाता है तो भी आपकी बाइक में Side stand sensor से जुडी समस्या होगी

(4) . Side stand खराब होने के कारण

एक बड़ा कारण और है Side stand का खराब हो जाना आपने बहुत सी बाइक में देखा होगा की Side stand खराब हो जाता है ढीला पड़ जाता है जिसके कारण Side stand sensor और Side stand में लगे मेगनेट में बहुत ज्यादा गेप आ जाता है और समस्या होती है

(5) . ecm की wire कटी होने के कारण

Side stand sensor की समस्या का एक कारण है ecm की wire का कट जाना अगर Side stand sensor की कोई wire ecm के पास से कट जाती है तो भी Side stand sensor से जुडी समस्या होगी इसलिए ecm के पास की wiring को चेक करो

अगर आपकी बाइक में Side stand sensor से जुडी समस्या होती है तो उपर दिए गए सभी कारणों को चेक करो कोई एक समस्या आपको जरुर मिल जाएगी

Side stand sensor को मल्टीमीटर से कैसे चेक करे

अगर आपकी bs6 बाइक का Side stand sensor खराब होता है तो आप आसानी से मल्टीमीटर की मदत से इसे चेक कर सकते है जानिए किस प्रकार

(1) . red colour के उपर black colour की wire

यह red के उपर black wire 5 volt current की होती है इस wire से Side stand sensor में key on करने पर 5 volt आती है जिसे Side stand sensor वर्क करता है

इसके लिए आपको मल्टीमीटर को 20 volt पर सेट करना है और मल्टीमीटर की red wire को wiring की red के उपर black wire में लगा देना है

और मल्टीमीटर की black wire को बॉडी अर्थ देना है और key को on करके 5 volt को चेक करना है अगर 5 volt आता है तो wire ठीक है

red के उपर black colour की wire मल्टीमीटर को सेट करे
5 volt current20 volt पर
key को on जरुर रखे

(2) . pink wire

pink colour की wire स्पीड मीटर में जाती है जो signal को भेजती है जब हम Side stand को लगा देते है तो pink colour की wire से signal स्पीड मीटर में जाता है

जिसे Side stand sensor की light on हो जाती है और जब side stand को उपर कर लेते है तो इस pink colour की wire से मीटर में signal जाता है और light बंद हो जाती है

(3) . pink के उपर blue colour की wire

pink के उपर blue colour की wire ecm की signal की होती है जैसे ही हम side stand को लगाते है या side stand को हटा लेते है तो ecm को डायरेक्ट signal जाता है

इस wire को चेक करने के लिए आपको मल्टीमीटर को connectivity पर सेट करना है और मल्टीमीटर की red wire को इस pink और blue colour की wire लगाना है

और मल्टीमीटर की black wire को बॉडी अर्थ देना है और key को on करके चेक करना है मल्टीमीटर से बीप का साउंड आ रहा है या नहीं अगर बीप का साउंड आ रहा है तो signal ठीक है अगर बीप का साउंड नहीं आ रहा है तो signal wire टूटी है

pink के उपर blue wire मल्टीमीटर सेट करे
ecm के signal की wireconnectivity पर
key को on जरुर रखे

Side stand sensor को by paas कैसे करे

Side stand sensor को आप आसानी से by paas कर सकते है उसके लिए आपको कोई भी wire कट करने की जरूरत नहीं है और न ही कोई एक्स्ट्रा कोई wire लगाने की जरुरत है

बहुत से मकेनिक Side stand sensor को by paas करने के लिए एक wire का टुकड़ा connector में लगा देते है इसे शोर्ट सर्किट हो सकता है ecm भी खराब हो सकता है

Side stand sensor को by paas करने के लिए आपको एक मेटल का टुकड़ा लेना है और उसे Side stand sensor के मेगनेट वाली जगह पर लगा देना है

इसे Side stand sensor by paas हो जाएगा और आपको कोई wire काटने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और न ही कोई शोर्ट सर्किट आपकी बाइक में होगा

Side stand sensor से जुड़े कुछ code

जब आपकी बाइक में Side stand sensor की समस्या होगी तो बाइक को स्कैन करने के बाद आपको कुछ fault कोड देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है

(1) . p1505 side stand sensor circuit signal none plausible

(2) . p1508 side stand sensor short circuit to battery

(3) . p1507 side stand sensor short circuit to ground

(4) . p1506 side stand sensor circuit open

जब आपकी bs6 बाइक में side stand sensor से जुडी समस्या होगी तो बाइक को स्कैन करने पर आपको यह fault कोड दिखाई देंगे जिसे आप side stand sensor को चेक कर सकते है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको Side stand sensor in bs6 bike क्या है इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आप आसानी से इन सभी चीजो को चेक कर लेंगे अगर आपको Side stand sensor से जुडी कोई भी समस्या है तो आप हमे comment के माध्यम से बता सकते है हम आपकी पूरी मदत करेगे

related topic

bank angle sensor क्या है | bs6 बाइक में bank angle sensor के कारण क्या समस्या आती है

Oxygen sensor in bs6 bike क्या है | 5 Symptoms of bad oxygen sensor in hindi

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . side sensor warning light आने पर क्या करे ?

ans . अगर आपकी बाइक में side stand warning light आ रही है तो पहले आप side stand को चेक करे open है या close उसके बाद सेंसर की जांच करवाए |

Q . क्या इस समस्या में ecm में problem हो सकती है

ans . इस समस्या में ecm में problem नहीं होती है पर ecm की वायर कटी हो सकती है इसलिए वायरिंग को जरुर चेक करे |