santro एक बहुत ही अच्छी कार है और अधिकतर लोगो को यह कार पसंद है , परन्तु कई बार starting की समस्या उत्पन हो जाती है इसलिए आज हम santro xing not start की समस्या के बारे में बताएगे |
santro xing में जब भी starting की समस्या होती है तो ecm खराब है या सही यह पता नहीं चल पाता है क्युकी santro xing में मीटर में check engine light नहीं आती है |
जिस….के कारण समझना थोडा मुश्किल होता है इसके अलावा santro xing not start की समस्या वायरिंग से जुडी भी हो सकती है और फ्यूल की सप्लाई से भी जुडी हो सकती है और इंजन से भी यह चेक करने के बाद पता चलता है |
santro xing not start की समस्या कितनी जल्दी ठीक होगी यह आप पर निर्भर करता है की आप किस तरीके से चेक करते है , एक बात ध्यान रखे की एकदम से किसी भी पार्ट को ना बदले पहले चेक करे |
santro xing fault
car के मालिक का कहना था की उसने car को चलाकर बंद किया उसके बाद स्टार्ट नहीं हुई इंजन और स्टार्टर बिलकुल सही काम कर रहा था पर car start नहीं हो रही थी |
उन्होने उस कार की start वाली relay को भी बदल दिया फिर भी स्टार्ट नहीं हुई उसके बाद उनको बताया गया की इसका ecm खराब है उन्होंने नहीं बदलवाया और car को टोचन करके हमारे पास लेकर आए |
जब कार को चेक किया गया तो उसमे प्लग और इंजेक्टर में सप्लाई नहीं आ रही थी प्लग में किसी प्रकार का करंट नहीं आ रहा था और ना ही स्कैनर काम कर रहा था इसे आपको भी लगेगा की ecm खराब है परन्तु एसा नहीं था |
सबसे पहले हमने उसमे पेट्रोल की सप्लाई को चेक किया पेट्रोल आ रहा था उसके बाद प्लग और इंजेक्टर को चेक किया गया उसमे सप्लाई नहीं आ रही थी इस कार में किसी भी जगह ecm का ग्राउंड नहीं आ रहा था |
उसके लिए सबसे पहले हमने ecm को बाहर निकाला और उसके ग्रिप में लगे डस्ट को साफ़ किया फिर ecm लगाया उसके बाद हमने ecm में लगी सभी वायर को चेक किया उसमे सप्लाई को चेक किया |
सप्लाई को चेक करने के बाद हमने पाया की इसके एक relay और वायरिंग में समस्या है उसके लिए हमने ecm के पास लगी वायरिंग को खोलकर चेक किया तो पाया की blue colour की वायर टूटी है |
जब उस वायर को जोड़ा तो भी car start नहीं हुई उसके बाद ecm के पास लगी starter relay को बदला गया और car को start किया गया car start हो गई इसमें सिर्फ 2 समस्या थी एक relay और दूसरी ecm वायर |
अगर आपके साथ कभी एसा हो की प्लग और इंजेक्टर में सप्लाई ना आए तो सबसे पहले ecm की वायर और उसके पास लगी relay को चेक करे आप relay को डायरेक्ट करके भी चेक कर सकते है |
एकदम से ecm को ना बदले इसे आपको समस्या हो सकती है पहले सभी चीजो की जांच कर ले फिर ecm को बदले इसे आपका नुक्सान नहीं होगा , अब हम आपको निचे बताएगे की अगर santro xing not start की समस्या आए तो क्या क्या चेक करे
santro xing not start solution
अब हम आपको बताएगे की अगर santro xing not start की समस्या आए तो आप किस प्रकार चेक कर सकते है जिसे आप आसानी से fault को क्लियर कर सके
. पेट्रोल की सप्लाई चेक करो
santro xing not start की समस्या होने पर सबसे पहले आपको पेट्रोल की सप्लाई को चेक करना है आ रही है या नहीं उसके लिए आप फ्यूल पाइप में लगे दो बोल्ड को खोलकर पाइप को निकाल ले और key को on of करके चेक करे फ्यूल आगे आ रहा है या नहीं अगर आ रहा है तो ठीक नहीं अगर नहीं आ रहा है तो चेक करे –
( i ) फ्यूल की मोटर |
( iI ) फ्यूल मोटर की वायरिंग |
( iII ) फ्यूल मोटर की relay और fuse |
. प्लग में करंट चेक करो
अगर फ्यूल की सप्लाई अच्छे से आ रही है तो आपको चेक करना है प्लग में करंट उसके लिए आपको प्लग में लगे एक अडोपटर को निकाल लेना है और पेचकस की मदत से करंट को चेक करना है आ रहा है या नहीं अगर आ रहा है तो चारो प्लग में चेक करो अगर आ रहा है तो ठीक है अगर नहीं आ रहा है तो चेक करे –
( i ) करंट coil दोनों |
( iI ) करंट coil में लगने वाले कंनेक्टेर को |
( iII ) करंट coil की वायरिंग को |
( iv ) starter relay को |
( v ) ecm को चेक करो |
. इंजेक्टर में सप्लाई चेक करो
अगर पेट्रोल की सप्लाई सही हो रही है और प्लग में करंट सही आ रहा है तो आपको एक बार इंजेक्टर में सप्लाई को चेक करना है उसके लिए आप एक पार्किंग बल्ब को ले और किसी एक इंजेक्टर के कंनेक्टेर को निकाले और उसमे पार्किंग बल्ब की तार लगाकर सेल्फ लगाकर चेक करे बल्ब जल रहा है या नहीं अगर जल रहा है तो ठीक है अगर नहीं जल रहा है तो आपको आगे चेक करना होगा हम आपको दोनों ही तरीके में बताएगे
अगर बल्ब नहीं जल रहा है / सप्लाई नही आ रही है तो चेक करे
( i ) क्रैंक सेंसर को चेक करे |
( iI ) इंजेक्टर की वायरिंग को चेक करे |
( iII ) relay को चेक करे |
( iv ) ecm को चेक करे |
अगर बल्ब जल रहा है / सप्लाई आ रही है तो चेक करे
( i ) इंजेक्टर को बाहर निकालकर चेक करे चोक तो नहीं है |
. वाल्व टेपट को चेक करो
अगर फ्यूल की सप्लाई , प्लग में करंट की सप्लाई और इंजेक्टर की सप्लाई सभी चीजे ठीक है तो आपको हेड वाल्व के टेपट को चेक करना होगा क्युकी कई बार टेपट टाईट हो जाते है जिसके कारण इंजन का प्रेशर नहीं बन पाता है इंजन तो पूरा घूमता है पर कार start नहीं होगी इसलिए टेपट को जरुर चेक करे
. हेड गेसकिट को चेक करो
santro xing not start की समस्या होने पर आप एक बात का और ध्यान रखे की अगर सभी चीजे ठीक है और फिर भी car start नहीं हो रही है तो आप एक बार हेड गेसकिट को जरुर चेक करे क्युकी कई बार हेड गेसकिट फट जाता है जिसके कारण santro xing not start की समस्या आती है
हेड गेसकिट फटने के बाद के लक्ष्ण
( i ) car overheat होगी |
( iI ) मिसिंग करेगी |
( iII ) बहुत लम्बा सेल्फ लेगी |
( iv ) रेडिअटर से पानी उबाल मारेगा |
हमने आपको santro xing not start के solution के बारे में बताया है और साथ ही किस समस्या में क्या आपको चेक करना है अगर आप इस तरीके से चेक करते है तो car start हो जाएगी |
Santro Xing fuel pump relay location
Santro Xing fuel pump की relay आपको आसानी से मिल जाएगी यह relay कंडेक्टर साइड में डैशबोर्ड के निचे ecm के पास 10 नंबर के बोल्ड में लगी होती है यह ecm के साथ लगी होती है , और यह relay आपको 250 रुपए में आसानी से मार्किट में मिल जाएगी जिसे आप इसे ले सकते है |
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको santro xing not start की समस्या के बारे में पता चल गया होगा जब भी आपकी कार में starting से जुडी समस्या हो तो आप कोई भी पार्ट बदलने से पहले चेक करे उसके बाद पार्ट को बदले , अगर आपको santro xing not start से जुडी कोई समस्या है तो आप कमेंट करे हम आपकी मदत करेगे |
related topic
mahindra scorpio starting problem महिंद्रा स्कॉर्पियो स्टार्ट करने मैं प्रॉब्लम
Hyundai starting problems and solution क्यों होती है कार 40 किलोमीटर पर बंद जानिये
Honda City 2010 starting problem
Swift Vdi starting problem | क्यों होती है कार बंद चलते चलते
car starting problem | कार स्टार्ट ना होने पर इन 5 चीजो को करे चेक
starting problem of car swift diesel | सेल्फ मारने पर कार स्टार्ट क्यों नहीं होती
alto 800 lxi immobilizer light blinking problem | alto check engine light problem
जानिए कुच्छ सवालों के जवाब
Q . क्या santro xing कार के ECM को ठीक किया जा सकता है ?
ans . हाँ आप Santro xing के ecm को आसानी से ठीक करवा सकते है |
Q . स्टार्टिंग RELAY कहाँ पर लगी होती है ?
ans . Santro Xing की स्टार्टिंग की relay एक बाहर फ्यूज बॉक्स में लगी होती है और एक अंदर ecm के पास लगी होती है |
q . अगर प्लग में करंट नहीं आता है तो क्या चेक करे ?
ans . अगर प्लग में करेंट नहीं आता है तो आप करंट coil को चेक करे |
Q . अगर सिर्फ इंजेक्टर में करंट ना आए तो क्या चेक करे ?
ans . अगर इंजेक्टर में सप्लाई नहीं आती है तो आपको क्रैंक सेंसर और उसकी वायरिंग को चेक करना है |
Comments