जीएसटी की विशेषताएं या विशेषता क्या है जो मुख्य और जरुरी हो
1 . पहले हम डायरेक्ट टैक्स के लिए हम वैट का इस्तेमाल किया जाता था किन्तु इसके स्थान पर माल और सेवाओ का इस्तेमाल किया जाता है जिसे हम जीएसटी कहते है
2. जीएसटी के रूम केंद्र और राज्य को टैक्स को लोगु और उसे लेने की शक्तिया है जिसमे केंद्र CGST और राज्य के द्वारा SGST केंद्र शाशित प्रदेश यानी UT मैं UTGST लागू होगा
3 . राज्य से बहार अगर सप्लाई की जायेगी तो उस पर IGST को लागू होगा जिससे क्रेडिट सिस्टम को कोई नुकसान नही हो
4 . अगर आप माल को इम्पोर्ट यानी आयात करते है तो IGST के साथ सीमा शुल्क लगाया जाता है
5. जीएसटी मैं इन को जीएसटी से बहार रखा गया है कच्चा तेल ,पेट्रोल ,डिजल ,ATF , और प्राकतिक गैस
6. तम्बाकू और तम्बाकू उत्पादों पर जीएसटी के साथ केंद्रय उत्पाद शुल्क भी लिया जाता है
7. और CGST और SGST दोनों के लिए शुरुआत टैक्स फ्री सीमा 40 लाख पुरे साल मैं बिक्री होने पर रखी गयी है अगर आप कम्पोजीशन स्कीम को चुनती है तो आप बीना ITC के 1.50 करोड़ तक पुरे साल मैं बिक्री वाले करदाता को उपलब्ध होताहै
8. एक्सपोर्ट पर टैक्स फ्री है
9. इनपुट जीएसटी का टैक्स से आउटपुट जीएसटी का टैक्स को सेट ऑफ किया जाता है
10. रिटर्न की देय तारीख automatic कंप्यूटर द्वारा होता है
11. करदाता खुद ही निर्धारित करते है इस कर सिस्टम को
12. इसमें करो की दर इस प्रकार है 0%, 0.25% , 3% ,5%, 12% , 18% और 28 % और राज्य अपनी पूर्ति को पूरा करने के लिए इस पर CESS भी लगाया जाता है
13. और प्रत्येक राज्य मैं एक regulatory authority कार्यरत होता है मतलब काम करता है
14. TDS और TCS liability भी रखा गया है
15. जीएसटी माल और सेवा कर की अपील के लिए न्यायाधिकरण की स्थापना
16. मुनाफा खोरी के लिए एंटी PROFITEERING अथॉरिटी को बनाना
17. और जब बिल बनाया जाता है तो उसमे टैक्स को पूरी डिटेल देना जिससे इनपुट को उसमे आधार पर क्रेडिट करना
ये भी पढ़े
जीएसटी की आवश्यकता क्या है | need of gst in hindi
gst set off rules new in hindi 2021 | इनपुट टैक्स क्रेडिट सेट ऑफ कैसे करे
जीएसटी पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज | how to gst registration document in hindi