आज हम आपसे radiator fan क्या है और कैसे काम करता है इसके बारे में बात करेगे radiator fan से जुडी समस्या सभी के साथ एक न एक बार जरुर होती है जिसके कारण इंजन तक खराब हो जाता है
radiator fan किसी भी कार के लिए बहुत ज्यादा जरुरी होता है क्युकी यह इंजन को ठंडा करने का कार्य करता है अगर किसी कारण radiator fan काम नहीं करता है तो इंजन गर्म हो जाएगा
और जिसके कारण इंजन का हेड गेस्किट भी फट जाता है और कई बार अगर हम कार को चलाते रहते है तो इंजन भी सीज हो जाता है इसलिए radiator fan बहुत जरुरी होता है
यह एक पंखा होता है जो सेंसर के द्वारा कार्य करता है जैसे ही इंजन का temperature ज्यादा होता है तो radiator fan ऑन हो जाता है और इंजन को ठंडा कर देता है
radiator fan सिर्फ एक सेंसर से ही ऑन नहीं होता है radiator fan ऑन होने के बहुत से कारण होते है इसलिए अगर किसी कार का radiator fan काम नहीं करता है तो बहुत से कारण हो सकते है
किसी एक पार्ट को खराब नहीं बताया जा सकता है इसलिए हम आपको radiator fan से जुडी सभी समस्या के बारे में बताएगे जिसे अगर आपकी कार में radiator fan की समस्या होगी तो आप ठीक कर लोगे
radiator fan क्या है ( what is radiator fan in hindi )
radiator fan घर के पंखे जैसा होता है जैसे हमे गर्मी लगती है तो हम पंखे को on कर लेते है और जिसे हमारे शरीर का temperature सही हो जाता है
इसी प्रकार जब इंजन स्टार्ट होने पर गर्म हो जाता है तो उसे ठंडा करने के लिए radiator fan लगा होता है जैसे ही इंजन में coolant का temperature कंपनी के तय किए हुए तापमान पर पहुचता है
तो radiator fan ऑन हो जाता है और इंजन को ठंडा कर देता है radiator fan radiator के साथ ही जुड़ा होता है कुछ बोल्ड की मदत से ताकि fan ऑन होने पर यह हिले नहीं
radiator fan काम कैसे करता है ( how to work radiator fan in hindi )
radiator fan coolant temperature sensor की मदत से कार्य करता है कार में एक एल्बो लगी होती है जिसमे coolant चलता है इस एल्बो में coolant temperature sensor लगा होता है
और इसी में थर्मोस्टेट वाल्व लगा होता है जब कार खड़ी होती है और हम कार को स्टार्ट करते है तो radiator fan ऑन नहीं होता है परन्तु जैसे जैसे हम कार को कुछ दूर चलाते है
तो इंजन में डला coolant गर्म होने लगता है और जब यह coolant उस तापमान पर पहुच जाता है और जब coolant का temperature 80 डिग्री से 90 डिग्री तक पहुचता है तो साथ ही
थर्मोस्टेट वाल्व भी खुल जाता है उस समय पर ही coolant temperature sensor को भी पता चल जाता है की coolant बहुत गर्म हो गया है और वह ecm को signal भेज देता है
जिसे ecm को पता चल जाता है की coolant गर्म हो गया है और ecm साथ ही radiator fan को on कर देता है और coolant ठंडा कर देता है इस प्रकार radiator fan कार्य करता है
खराब radiator fan के लक्ष्ण ( symptoms of radiator fan not working in hindi )
अगर आपकी कार का radiator fan काम करना बंद कर देता है तो आपको अलग अलग लक्ष्ण देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है
(1) . इंजन overheat हो जाएगा
अगर आपकी कार का radiator fan काम नहीं करता है coolant गर्म होने के बाद भी तो आपको जो लक्ष्ण दिखाई देगा वह है इंजन overheat हो जाएगा आप कार को कुछ दूर ही चलाओगे इंजन गर्म हो जाएगा और डैशबोर्ड मीटर में temperature warning light on हो जाएगी
(2) . जलने की smel आएगी
जब भी आपकी कार का radiator fan ऑन नहीं होगा तो इंजन ज्यादा गर्म हो जाएगा और आपको कुछ देर बाद ही लगेगा की इंजन में से जलने की बदबू आने लगेगी आपको एसा लगेगा की coolant जल रहा है एसे में आप पहले कार को बंद कर दे
(3) . ac cooling नहीं करेगा
radiator fan काम न करने पर आपको एक लक्ष्ण और देखने को मिल जाएगा वह है ac cooling नहीं करेगा blower motor चलेगी पर cooling नहीं होगी बस हवा आएगी क्युकी जब भी ac on करते है तो radiator fan ऑन हो जाता है परन्तु radiator fan खराब होने के कारण ac cooling नहीं करता है
(4) . radiator से coolant बाहर आने लगेगा
एक लक्ष्ण आपको और देखने को मिल जाएगा जब भी आप कार को स्टार्ट करोगे और coolant गर्म होगा तो वह radiator से बाहर निकलने लगेगा क्युकी radiator fan न चलने के कारण coolant ज्यादा गर्म हो जाता है और radiator से बाहर आने लगता है
radiator fan का काम न करना ac ऑन करने पर भी ( causes radiator fan not working when ac is on in hindi )
जैसा की आपको पता है की जब हम अपनी कार का ac ऑन करते है तो उसी समय radiator fan ऑन हो जाता है फिर चाहे coolant गर्म हो या नहीं radiator fan ऑन रहता है और तब तक ऑन रहता है जब तक आप ac को बंद नहीं कर देते है
और जैसे ही हम ac को बंद कर देते है तो radiator fan बंद हो जाता है और उसके बाद radiator fan तब तक ऑन नहीं होता है जब तक coolant का temperature 90 डिग्री तक न पहुच जाता है उसके बाद coolant temperature sensor ecm को signal न भेज दे और ecm radiator fan को ऑन करता है
इस प्रकार radiator fan दो तरीके से ऑन होता है पहली बार तब जब हम ac को ऑन करते है और दूसरी बार coolant गर्म होने पर radiator fan ऑन होता है signal के द्वारा इसलिए आज हम दोनों ही तरीके से जब radiator fan ऑन नहीं होता है उसके कारण के बारे में बात करेगे
(1) . radiator fan खराब होने के कारण
ac on करने पर भी radiator fan ऑन न होने का सबसे पहला और बड़ा कारण होता है radiator fan का ही खराब हो जाना कई बार हमने देखा है की radiator fan की जो मोटर होती है वह जाम हो जाती है
जिसके कारण ac on करने पर भी radiator fan ऑन नहीं होता है इसके साथ ही radiator fan खराब हों के कारण coolant गर्म होने पर भी यह ऑन नहीं होता है दोनों का कारण एक ही है
(2) . ac high preassure sensor खराब होने के कारण
ac on करने पर radiator fan ऑन न होने का सबसे मुख्या कारण जो हमने खुद देखने को मिला है और हमने खुद चेक किया है वह है ac high preassure sensor का खराब हो जाना
ac high preassure sensor बहुत कम खराब होता है परन्तु अगर ac high preassure sensor खराब हो जाता है तो radiator fan ऑन न होने की समस्या हो सकती है
हमारे पास एक कार आई थी जिसमे radiator fan ऑन न होने की समस्या थी बहुत देर चेक करने के बाद पता चला की ac high preassure sensor खराब है इसलिए सभी चीजो को अछे से चेक करे
(3) . fuse खराब होने के कारण
radiator fan ऑन न होने का एक कारण है fuse का खराब हो जाना कार के fuse box में radiator fan का भी fuse लगा होता है जो radiator fan को ऑन करता है
अगर ज्यादा या अधिक कम सप्लाई हो जाती है तो यह fuse खराब हो जाता है fuse के बीच की तार टूट जाती है जिसके कारण radiator fan को signal नहीं मिलता है और radiator fan ऑन नहीं होता है
(4) . coolant temperature sensor खराब होने के कारण
radiator fan ऑन न होने का मुख्या कारण होता है coolant temperature sensor का खराब हो जाना अगर यह sensor खराब हो जाता है तो यह coolant के तापमान के बारे में ecm को signal नहीं भेजेगा
और अगर coolant temperature sensor ecm को signal नहीं भेजेगा तो ecm radiator fan को ऑन ही नहीं करेगा और इंजन गर्म होने लगेगा
(5) . coolant की मात्रा कम होने के कारण
अगर आपकी कार के radiator में या radiator बोतल में coolant कम मात्रा में होगा या coolant नहीं होगा तब भी radiator fan ऑन नहीं होगा जो radiator fan ऑन न होने का मुख्या कारण होता है
(6) relay खराब होने के कारण
कार में radiator fan को ऑन करने के लिए एक relay लगी होती है जो ecm से जुडी होती है और signal के द्वारा कार्य करती है इसलिए अगर यह relay खराब हो जाती है तो radiator fan on नहीं होगा
(7) . wiring connection खराब होने के कारण
radiator fan ऑन न होने का एक मुख्या कारण wiring का खराब होना हो सकता है अगर किसी कारण वर्ष coolant temperature sensor की wiring कही से कट जाती है
या radiator fan की wiring कही से कट जाती है तो radiator fan ऑन नहीं होगा और कार का इंजन बार बार overheat होगा
(8) . radiator fan के connector के खराब होने के कारण
radiator fan की मोटर में एक connector लगा होता है जो wiring से जुड़ा होता है अगर किसी कारण वह connector ढीला हो जाता है या जल जाता है तो radiator fan ऑन नहीं होता है
यह कुछ कारण है जिनके वजह से ac on करने पर और coolant गर्म होने पर भी radiator fan on नहीं होता है इसलिए इन सभी कारण को जरुर चेक करे
सभी सेंसर ठीक होने के बाद भी अगर radiator fan न चले ( all sensor is good but radiator fan not working in hindi )
हमारे गेंरेज में एसी बहुत से कार आई है जिसके सभी sensor सही होते है पूरा cooling system सही होता है परन्तु फिर भी radiator fan ऑन नहीं होता है
और अगर ac को ऑन कर देते है या radiator fan को डायरेक्ट कर देते है तो radiator fan चल जाता है परन्तु अगर मैन्युअल तरीके से radiator fan को चलाया जाए तो नहीं चलता
इसका मुख्या एक कारण होता है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगा और यह कारण बहुत छोटा सा है परन्तु बहुत अधिक जरुरी है इसलिए ध्यान दे
(1) . radiator cap / coolant बोतल या बोतल का ढकन खराब होने के कारण
अगर आपकी कार का coolant sensor , fuse , wiring , radiator fan , ac sensor , coolant की मात्रा सब कुछ ठीक है
फिर भी radiator fan ऑन नहीं हो रहा है तो इसका एक ही मुख्या कारण है radiator cap / coolant बोतल का ढकन या बोतल ही खराब होना
आप जितनी चाहे कार को गर्म कर ले अगर radiator cap खराब होगी और उसे coolant लिक होगा तो radiator fan कभी नहीं चेलगा
क्युकी radiator cap लिक होने के कारण radiator बोतल में या radiator में एयर बनती रहती है जिसके कारण coolant तो गर्म होता रहता है पर radiator fan ऑन नहीं होता है
radiator fan तभी on होगा जब radiator या उसकी बोतल या पाइप लाइन में बिलकुल भी एयर नहीं होगी इसलिए अगर आपकी कार के radiator cap या radiator बोतल खराब होगी
तो उसे बदलवा दे क्युकी यह radiator fan ऑन न होने का एक कारण बन सकती है और radiator fan ऑन न होने पर इस समस्या को जरुर चेक करे
radiator fan on न होने पर क्या क्या बदल सकते है ( What to change when radiator fan problem is fixed in hindi )
अगर आपकी कार में radiator fan on न होने की समस्या fix हो जाती है तो आप निचे बताए हुए पार्ट को बदलवा सकते है और problem को ठीक कर सकते है
(1) . coolant temperature sensor को बदल सकते है
(2) . coolant को बदल सकते है
(3) . radiator cap को बदल सकते है
(4) . radiator fan को बदल सकते है
(5) . relay और fuse को बदल सकते है
(6) . ac high preassure sensor बदल सकते है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको radiator fan क्या है और कैसे काम करता है और इसे जुडी बहुत सी बातो के बारे में पता चल गया होगा और अब अगर आपको radiator fan ऑन न होने की समस्या होगी तो आप आसानी से ठीक कर लेंगे अगर आपको फिर भी कोई समस्या है तो comment करे हम पूरी मदत करेगे
related topic
अल्टरनेटर क्या है और कैसे काम करता है ? How to check alternator without multimeter
fan belt adjuster क्या है | how to change Fan belt adjuster 9 easy step
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . radiator fan ऑन न होने पर सबसे पहले क्या चेक करे ?
ans . radiator fan on न होने पर सबसे पहले आपको coolant लेवल को चेक करना है उसके बाद radiator cap को चेक करे लिक तो नहीं उसके बाद coolant temperature sensor को चेक करे |
Q . radiator fan को डायरेक्ट कैसे करे ?
ans . radiator fan को आप आसानी से डायरेक्ट कर्फ़ सकते है उसके लिए आपको coolant temperature sensor के connector को निकाल देना है radiator fan डायरेक्ट हो जाएगा |
Comments