Table of Contents

bed wetting की समस्या के लिए r74 homeopathic medicine का इस्तेमाल किया जाता है बिस्तर गिले करने की समस्या के लिए r74 medicine बहुत लाभकारी है

आपने देखा होगा की बहुत से बच्चे को बिस्तर गिला करने की आदत होती है जिसके कारण बहुत समस्या होती है अगर वह बच्चे दिन में या रात में सोते है तो बिस्तर गिला कर देते है

अगर आपकी लड़की 6 साल से बड़ी है और वह दिन या रात में सोने पर बिस्तर गिला कर रही है या फिर आपका लड़का जो 7 या 8 साल से बड़ा है और वह दिन में सोते हुए भी बिस्तर गिला कर रहा है

तो आपके लिए r74 medicine बहुत लाभकारी है अगर आप इसका इस्तेमाल करते है तो आपके बच्चे की bed wetting की समस्या ठीक हो जाएगी जानते है r74 homeopathic medicine के बारे में

r74 medicine क्या है – what is r74 medicine in hindi

r74 medicine जर्मन की एक homeopathic medicine है जो की dr.reckeweg का एक ब्रांड है और इसका इस्तेमाल बिस्तर गिला करने की समस्या में किया जाता है r74 medicine को nocturnin – drops for nocturnal enuresis के नाम से भी जाना जाता है इसका प्राइस 257 रूपये है

r74 medicine के अंदर अलग अलग homeopathic medicine मिली हुई है जैसे calcarea phosphorica , causticum , ferrum phosphoricum , kali phosphoricum , sepia , pulsatilla इन सभी medicine के बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

r74 medicine का इस्तेमाल कैसे करे – r74 homeopathic medicine uses in hindi

r74 medicine का इस्तेमाल उम्र और लिंग के अनुसार डॉक्टर की सलाह के बाद किया जाता है ताकि आने वाले समय में आपको कोई समस्या न हो

(1) . 6 से 10 साल के बच्चे को कैसे दे

6 से 10 साल के बचो को r74 medicine देने के लिए आपको एक चोथाई कप पानी लेना है और उसमे r74 medicine की 8 से 10 बूंदों को डाले और बच्चे को सेवन के लिए दे और इसको दिन में 3 बार दे अगर आराम मिल जाता है तो दिन में 2 बार दे और ज्यादा आराम मिलने पर दिन में 1 बार कर दे और 2 से 3 महीने दे

बिमारीबिस्तर गिला करना
मात्रा8 से 10 बुँदे एक समय में
दिन में कितनी बार लेदिन में 3 बार आराम मिलने पर 2 या 1 बार ले
खाना खाने के बाद या पहलेखाना खाने से आधे घंटे पहले ले
किसके साथ लेएक चोथाई कप पानी के साथ
सलाहडॉक्टर की सलाह जरुर ले
r74 medicine को लगातार 2 या 3 महीने इस्तेमाल करे डॉक्टर की सलाह के बाद

(2) . 10 से 15 साल के बच्चो को कैसे दे

10 से 15 साल के बच्चो को r74 medicine देने के लिए एक चोथाई कप पानी लेना है और उसमे r74 medicine की 10 से 15 बूंदों को डालना है और सेवन के लिए देना है और दिन में 3 बार इसका सेवन करना है और लगातार 2 से 3 महीने आराम मिलने पर dose कम कर दे

बिमारीबिस्तर गिला करना
मात्रा10 से 15 बुँदे एक समय में
दिन में कितनी बारदिन में 3 बार आराम मिलने पर 2 या 1 बार ले
खाना खाने से पहले या बाद मेंखाना खाने से आधे घंटे पहले ले
किसके साथ लेएक चोथाई कप पानी के साथ
सलाहडॉक्टर किस सलाह ले
r74 medicine को लगातार 2 या 3 महीने इस्तेमाल करे

r74 medicine के फायदे – benefits of r74 medicine in hindi

r74 medicine के फायदे इस प्रकार है

(1) . bed wetting के लिए r74 medicine लाभकारी है

अगर आपका बच्चा 6 से 10 साल का है या 10 से 15 साल का है और उसे बिस्तर गिला करने की आदत है वह दिन हो या रात सोते ही बिस्तर गिला कर देता है तो उसके लिए r74 medicine बहुत लाभकारी है अगर बच्चा अपना पेशाब रोक नहीं पाता है या उसे खस्ते ही पेशाब आ जाता है तो r74 medicine बहुत लाभकारी है

r74 medicine के दुष्प्रभाव – side effects of r74 medicine in hindi

r74 medicine बिस्तर गिला करने की समस्या के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी है और इसका बच्चो के शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है

परन्तु फिर भी आप सही मात्रा में r74 medicine को बच्चो को दे और अगर कोई दुष्प्रभाव होता है तो आप डॉक्टर की सलाह जरुर ले

r74 medicine की सावधानियाँ – precautions of r74 medicine in hindi

r74 medicine को बच्चो को देने से पहले या देते समय कुछ बातो का ध्यान रखे जिसके बारें में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . डॉक्टर की सलाह ले

जब भी आप अपने बच्चे के लिए r74 medicine को ले तो आपको एक बार पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी है जिसे कोई समस्या न हो

(2) . चाय कॉफ़ी का न दे

जब भी आप अपने बच्चे को r74 medicine दे तो r74 medicine देने के आधे या एक घंटे पहले या बाद में चाय कॉफ़ी का सेवन न करे

(3) . मांस का सेवन न करने दे

अगर आप अपने बच्चे को r74 medicine दे रहे है तो उसके दोरान आप अपने बच्चे को मासं का सेवन न करने दे

(4) . मुहं को साफ़ रखे

r74 medicine देने के दोरान आपको अपने बच्चे के मुहं को साफ़ रखना है मतलब प्याज और लहसुन जैसे खाद्य प्रदार्थ खाने के लिए नहीं देना है

(5) . exp date को चेक करे

r74 medicine को लेने से पहले आपको उसकी exp date को जरुर चेक करना है क्युकी कई बार exp date निकली होती है इसलिए चेक जरुर करे

r74 medicine के सेवन के दोरान उपर बताई गई बातो का ध्यान जरुर रखे

r74 medicine की सामग्री – ingredients of r74 medicine in hindi

r74 medicine के अंदर अलग अलग homeopathic medicine मिली हुई है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . कैल्केरिया फास्फोरिका (calcarea phosphorica)

अगर आपका बच्चा बहुत ज्यादा कमजोर है और उसकी हडियाँ कमजोर है और साथ में बिस्तर गिला करता है तो कैल्केरिया फास्फोरिका बहुत अच्छा फायदा करती है

(2) . फेरम फास्फोरिकम (ferrum phosphoricum)

अगर आपके बच्चे को दिन में सोते हुए बिस्तर गिला करने की समस्या है तो उसके लिए फेरम फास्फोरिकम बहुत लाभकारी है

(3) . काली फास्फोरिकम (kali phosphoricum)

नर्व सिस्टम के लिए काली फास्फोरिकम बहुत लाभकारी है अगर नर्व सिस्टम के कारण बिस्तर गिला करने की समस्या हो रही है तो काली फास्फोरिकम बहुत लाभकारी है

(4) . सीपिया (sepia)

अगर आपका बच्चा सोते ही बिस्तर गिला कर रहा है कुछ ही समय में तो उसके लिए सीपिया बहुत ज्यादा लाभकारी मेडिसिन है

(5) . पल्सेटिला (pulsatilla)

अगर छोटी बचियो को बिस्तर गिला करने की समस्या होती है तो छोटी बचियो के लिए पल्सेटिला बहुत लाभकारी मेडिसिन है

यह सभी homeopathic medicine r74 medicine में मिली हुई है जिसके कारण r74 medicine का असर ज्यादा हो जाता है

r74 medicine को कैसे रखे – how to store r74 medicine in hindi

r74 medicine को आपको हमेशा ही सामान्य तापमान में रखना चाहिए इसके लिए आप r74 medicine को अपने कमरे में रख सकते है

एक बात का ध्यान रखे की r74 medicine को ज्यादा गर्म व ज्यादा ठंडी जगह पर न रखे इसे r74 medicine का असर कम हो सकता है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको r74 homeopathic medicine के बारे में पता चल गया होगा और अब आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से करेगे बिस्तर गिला करने की समस्या बच्चो को होती है परन्तु इसके पीछे कोई समस्या भी हो सकती है इसलिए एक बार डॉक्टर से जाँच जरुर करवाए उसके बाद ही r74 medicine का सेवन करे ताकि आने वाले समय में कोई समस्या न हो

related topic

ऑटिज्म क्या है – autism in hindi

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . r74 medicine को कितने समय तक ले सकते है ?

ans . r74 medicine का सेवन आप 2 या 3 महीने लगातार कर सकते है |

Q . क्या बच्चो पर r74 medicine का कोई दुष्प्रभाव होता है ?

ans . r74 medicine का बच्चो पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है परन्तु फिर भी आपको सही मात्रा में और डॉक्टर की सलाह के बाद r74 medicine का सेवन करना चाहिए |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: