नसों में दर्द के लिए r70 homeopathic medicine बहुत लाभकारी है इसलिए आज हम आपको इसके इस्तेमाल , फायदे , नुक्सान , सावधानियाँ , सामग्री और रख रखाव के बारे में बताएगे

हमारे शरीर में हर जगह नसे है और यह नसे हमारे दिमाग और Spinal Cord से निकलकर हमारे पुरे शरीर में फ़ैल जाती है और अगर किसी समस्या के कारण नसों में दर्द होता है तो उसे neuralgia कहते है

यह नसे spinal cord से होते हुए हमारे दिमाग त्वचा शरीर के अन्य हिसे में जाती है परन्तु अगर spinal cord से लेकर दिमाग के बीच में अगर इन नसों में इन्फ्लेमेशन , इन्फेक्शन , नस दब जाती है तो नसों में दर्द होता है

जिसे हम आम भाषा में neuralgia कहते है जिस नस में आपकी समस्या होगी उस जगह पर आपको बहुत दर्द होगा और यह दर्द लगातार बना रह सकता है दर्द इलेक्ट्रिक करंट जैसा महसूस होगा

नसों में दर्द के लिए आज हम आपको r70 homeopathic medicine के बारे में बताएगे जो की बहुत ज्यादा लाभकारी है जानते है

dr.reckeweg r70 medicine क्या है – what is r70 medicine in hindi

dr.reckeweg r70 medicine एक जर्मन homeopathic medicine है जो की dr.reckeweg का एक ब्रांड है और यह आपको 22ml की एक सीसी में ड्राप के रूप में मिलेगी r70 medicine को prosopalgin – neuralgia drops के नाम से भी जाना जाता है इसका प्राइस 261 रूपये है

dr.reckeweg r70 medicine के अंदर अलग अलग homeopathic medicine मिली हुई है जैसे Aconitum napellus , Cedron , Colocynthis , Kalmia latifolia , Verbascum thapsus . इन सभी homeopathic medicine के बारे में निचे देखने को मिल जाएगा

r70 medicine का इस्तेमाल कैसे करे – r70 homeopathic medicine uses in hindi

dr.reckeweg r70 medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के बाद किया जाता है

(1) . अगर दर्द ज्यादा है

अगर आपको ज्यादा दर्द है और लगातार दर्द है तो आपको एक चोथाई कप पानी लेना है और उसमे r70 medicine की 10 बुँदे डालनी है और उसका सेवन करना है आपको एसा हर 10 मिनट में करना है लगातार 1 घंटे तक एसा करे आपको आराम मिलेगा और एसा खाना खाने से पहले करे

बिमारीनसों में दर्द
मात्रा10 drop एक समय में
दिन में कितनी बारहर 10 मिनट के बाद एक घंटे तक ले
खाना खाने के बाद या पहलेखाना खाने से आधे या एक घंटे पहले ले
किसके साथ लेएक चोथाई कप पानी के साथ
सलाहडॉक्टर की सलाह जरुर ले
r70 medicine को डॉक्टर की सलाह के बाद ले

(2) . अगर दर्द कम है और समस्या पुरानी है

अगर आपको लम्बे समय से समस्या है तो आपको एक चोथाई कप पानी लेना है और उसमे r70 medicine की 10 से 15 बुँदे डालनी है और उसका सेवन करना है आपको एसा दिन में 2 बार करना है और आपको dr.reckeweg r70 medicine का सेवन खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले खाली पेट करना है

बिमारीनसों में दर्द
मात्रा10 से 15 drop एक समय में
दिन में कितनी बारदिन में 2 बार ले सुबह और शाम
खाना खाने से पहले या बाद मेंखाना खाने से आधे या एक घंटे पहले ले
किसके साथ लेएक चोथाई कप पानी के साथ
सलाह लेडॉक्टर की सलाह जरुर ले
r70 medicine को डॉक्टर की सलाह के बाद ले

dr.reckeweg r70 medicine के फायदे – benefits of r70 medicine in hindi

dr.reckeweg r70 medicine के फायदे इस प्रकार है

(1) . नसों के दर्द के लिए लाभकारी है

dr.reckeweg r70 medicine नसों के दर्द में बहुत अच्छा फायदा करती है आपको शरीर में कही पर भी नस का दर्द हो तो उसके लिए r70 medicine बहुत लाभकारी है Trigeminal Neuralgia , facial neuralgia , trigeminal neuralgia etc सभी नसों के दर्द में आप इसे ले सकते है इसके अलावा यह नए दर्द और पुराने दर्द को ठीक करने में अच्छा कार्य करती है

r70 medicine के दुष्प्रभाव – side effects of r70 medicine in hindi

r70 medicine नसों के दर्द के लिए इस्तेमाल की जाती है और r70 medicine का हमारे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है

परन्तु फिर भी आपको इसका इस्तेमाल सही मात्रा में करना चाहिए और अगर कोई साइड इफेक्ट्स होता है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए जिसे आपको कोई समस्या न हो

r70 medicine की सावधानियाँ – precautions of r70 medicine in hindi

r70 medicine के सेवन के समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जो इस प्रकार है

(1) . डॉक्टर की सलाह ले

जब भी आप r70 medicine को लेने के लिए जाए तो पहले आप अपनी समस्या की जाँच करवाए उसके बाद डॉक्टर की सलाह के बाद r70 medicine का सेवन करे

(2) . शराब का सेवन न करे

शराब का सेवन आपकी समस्या को बढ़ा सकता है और अगर आप r70 medicine को ले रहे है तो आपको शराब का सेवन नहीं करना चाहिए इसे r70 medicine का असर खत्म हो सकता है

(3) . चाय कॉफ़ी का सेवन न करे

जब भी आप r70 medicine को ले तो उसे आधे या एक घंटे पहले या बाद में आपको चाय या कॉफ़ी का सेवन नहीं करना है इसे medicine का असर कम हो सकता है

(4) . मांस का सेवन न करे

मांस का सेवन करना बहुत से लोगो को पसंद होता है परन्तु अगर आप r70 medicine को ले रहे है तो आपको मांस का सेवन नहीं करना चाहिए

(5) . मुहँ को साफ़ रखे

जब भी आप r70 medicine का सेवन करे तो मुहँ को साफ़ रखे मतलब आपको प्याज और लहसुन जैसे सुगंध वाले खाद्य प्रदार्थ का सेवन नहीं करना है

(6) . exp date को चेक करे

r70 medicine को लेने से पहले उसकी exp date को जरुर चेक करे क्युकी कई बार r70 medicine की exp date निकली होती है

अगर आप r70 medicine का सेवन कर रहे है या करना चाहते है तो आपको उपर बताई गई बातो का ध्यान रखना है

dr.reckeweg r70 medicine की सामग्री – inggredients of r70 medicine in hindi

dr.reckeweg r70 medicine के अंदर अलग अलग homeopathic medicine मिली हुई है जिसके बारे में निचे आपको मिल जाएगा

(1) . सिड्रान (cedron)

Trigeminal Neuralgia , facial neuralgia , trigeminal neuralgia etc के दोरान दर्द आपको समय अनुसार होता है जैसे शाम को या फिर सुबह और दर्द बहुत तेज होता है उसके लिए सिड्रान बहुत लाभकारी मेडिसिन है

(2) . कोलोसिन्थ (colocynthis)

साइटिका की समस्या के लिए कोलोसिन्थ बहुत लाभकारी मेडिसिन है अगर आपको बहुत तेज दर्द होता है न सहन करने वाला और अगर उस जगह को कोई दबा देता है जिसे आपको आराम मिलता है तो कोलोसिन्थ बहुत ही लाभाकरी medicine है

(3) . कालमिया लतीफोलिया (Kalmia latifolia)

अगर आपको अर्थराइटिस के साथ साथ neuralgia की समस्या है तो कालमिया लतीफोलिया बहुत लाभकारी है और साथ में अगर सहन न करने वाला दर्द होता है तो आप कालमिया लतीफोलिया ले सकते है

(4) . वर्बस्कम थाप (Verbascum thapsus)

वर्बस्कम थाप intercostal neuralgia और suboccipital neuralgia के लिए लाभकारी है और साथ ही दर्द बहुत अधिक होता है जलन होती है साथ में सुन्पन हो तो वर्बस्कम थाप बहुत लाभकारी है

यह सभी homeopathic medicine dr.reckeweg r70 medicine में मिली हुई है इन सभी medicine के कारण r70 medicine का असर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है

dr.reckeweg r70 medicine को कैसे रखे – how to store r70 medicine in hindi

r70 medicine को आपको हमेशा ही समान्य तापमान में रखना चाहिए आप r70 medicine को अपने कमरे के सामान्य तापमान में रख सकते है

एक बात का ध्यान रखे की आपको r70 medicine को ज्यादा गर्म व ज्यादा ठंडी जगह पर नहीं रखना है इसे मेडिसिन का असर खत्म हो सकता है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको r70 homeopathic medicine के बारे में पता चल गया होगा और अब आप r70 medicine का इस्तेमाल सही तरीके से करेगे आपको हमेशा ध्यान में रखना है की अगर आपको समस्या बहुत ज्यादा हो रही हो तो आप सबसे पहले डॉक्टर के पास जाना चाहिए और डॉक्टर की सलाह के बाद ही r70 medicine का सेवन करना चाहिए

related topic

r42 homeopathic medicine का इस्तेमाल वीनस सिस्टम की समस्या में किया जाता है

R36 homeopathic medicine का इस्तेमाल दिमाग और नर्वस सिस्टम की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . dr.reckeweg r70 medicine का इस्तेमाल कितने समय तक कर सकते है ?

ans . अगर आपको समस्या अभी हुई और आपने r70 medicine का सेवन किया और 1 हफ्ते में आराम मिल गया तो इसे न ले और अगर आपको समस्या पुरानी है और लम्बे समय से चलती आ रही है तो आप इसे लगातार 1 या 2 महीने ले सकते है डॉक्टर की सलाह के अनुसार |

Q . क्या dr.reckeweg r70 medicine का इस्तेमाल प्रेगनेंसी के दोरान कर सकते है ?

ans . प्रेगनेंसी के दोरान r70 medicine के इस्तेमाल से पहले आपको डॉक्टर की सलाह जरुर ले लेनी चाहिए |

Q . क्या स्तनपान करवाने वाली महिला dr.reckeweg r70 medicine का सेवन कर सकती है ?

ans . स्तनपान करवाने वाली महिला को r70 medicine के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए |

Q . dr.reckeweg r70 medicine को लेने के बाद क्या हम कुछ खा सकते है ?

ans . आपको r70 medicine लेने से पहले या लेने के बाद आपको आधे या एक घंटे तक कुछ नहीं खाना चाहिए |

Q . dr.reckeweg r70 medicine को हम कहाँ से ले सकते है ?

ans . r70 medicine को आप homeopathic store से ले सकते है इसके अलावा आप online r70 medicine को ले सकते है उसके लिए आप tata 1mg , my upchar , से ले सकते है |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: