Table of Contents

R7 homeopathic medicine का इस्तेमाल लीवर और गाल ब्लैडर में होने वाले इन्फेक्शन और समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है

आज के समय में अधिकतर लोगो को लीवर से जुडी समस्या है जिसे वह हमेशा परेशान रहते है अगर आपको थोडा खाना खाने के बाद अपना पेट भरा भरा सा लगता है

या खाना खाने के बाद बहुत अधिक कमजोरी लगती है पाचन सही से नहीं होता है खाना नहीं पचता है पेट खराब सा लगता है पेट में गैस बनती है पेट में समस्या लगती है

और जब आप चेक करवाते है तो कुछ नहीं आता है एसे में आप R7 medicine का इस्तेमाल कर सकते है क्युकी यह medicine लीवर और गाल ब्लैडर में होने वाली समस्या को ठीक करती है

गलत खान पान और समय पर खाना न खाने से और कई प्रकार के संक्रमण के कारण लीवर में समस्या होती है इसलिए आज हम R7 medicine के बारे में जानकारी देंगे

R7 homeopathic medicine Uses in Hindi

R7 Medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि बाद में समस्या न हो 

R7 medicine का इस्तेमाल आपको पानी के साथ करना है आपको R7 medicine की 15 ड्राप को थोड़े से पानी में डालकर पीना है खाना खाने से आधे घंटे पहले 

आपको R7 medicine का इस्तेमाल दिन में 3 बार करना है अगर 1 हफ्ते के इस्तेमाल के बाद भी आपको आराम नहीं मिलता है तो आप दिन में 4 या 5 बार R7 medicine का इस्तेमाल कर सकते है 

बिमारीलीवर और गाल ब्लैडर में समस्या
मात्रा15 ड्राप
दिन में कितनी बारदिन में 3 बार सुबह दोपहर और शाम
खाना खाने के बाद या पहलेखाना खाने के आधे घंटे पहले
किसके साथ लेएक चोथाई कप पानी के साथ
सलाहडॉक्टर की सलाह अनिवार्य है
अगर आपको R7 Medicine से 1 हफ्ते बाद भी आराम नहीं मिलता है तो दिन में 4 या 5 बार इस्तेमाल करे

benefits of R7 Medicine in hindi

R7 Medicine बहुत अधिक फायदेमंद है लीवर और गाल ब्लैडर की समस्या के लिए जानते है R7 Medicine के फायदे के बारे में जो इस प्रकार है 

(1) . कब्ज में है फायदेमंद 

R7 homeopathic medicine कब्ज के लिए बहुत अधिक फायदेमंद है आज के समय में गलत खान पान के कारण या समय पर खाना न खाने से कब्ज की समस्या हो जाती है कब्ज के दोरान मल बहुत हार्ड हो जाता है और मल त्याग के लिए जोर लगाना पड़ता है एसे में आप R7 medicine की 15 ड्राप को पानी के साथ ले 

(2) . पथरी में है फायदेमंद 

गाल ब्लैडर की पथरी के लिए भी यह medicine फायदेमंद है हमारे पित्ताशय में एक एंजाइम होता है जिसे कोलेस्ट्रॉल एंजाइम कहते है अगर यह नहीं घुल पाता है तो यह बहुत ठोस बन जाता है जिसे हम पथरी कहते है इसके लिए R7 medicine लेना फायदेमंद होता है परन्तु गाल ब्लैडर की पथरी में डॉक्टर से ही इलाज सही होता है 

(3) . हैपेटाइटिस में है फायदेमंद 

हैपेटाइटिस एक एसी समस्या है जो लीवर में होती है और यह लीवर में सुजन का कारण बनती है और यह धीरे धीरे लीवर को नुक्सान पहुचाती है अगर यह ज्यादा बढ़ जाता है तो यह लीवर को खराब कर सकती है या उसमे कैंसर को उत्पन कर सकती है हैपेटाइटिस को कम करने के लिए आप R7 medicine  ले सकते है 

(4) . भूख न लगने में फायदेमंद 

लीवर की समस्या में सबसे आम समस्या है भूख न लगना और यह लक्ष्ण सभी में देखा जाता है अगर किसी व्यक्ति को लीवर से जुडी समस्या उत्पन होती है तो उसे भूख बहुत कम लगाने लगती है वह अधिक नहीं खा पाता है एसे में आप R7 medicine का सेवन कर सकते है यह भूख न लगने की समस्या को ठीक करता है 

(5) . थोडा खाने के बाद भूख खत्म हो जाने में है फायदेमंद 

आपने कुछ व्यक्ति को देखा होगा वह बहुत कम खाते है और उनका पेट भर जाता है वह ज्यादा नहीं खा पाते है वह लोग थोड़ा सा ही खाते है और उनका पेट भर जाता है यह समस्या भी लीवर से जुडी है इसमें आप R7 medicine की 15 ड्राप थोड़े से पानी में डालकर ले इसे कुछ ही दिनों में आपको फायदा होगा 

(6) . पेट फूलने में है फायदेमंद 

पेट फूलने की समस्या के लिए भी आप यह medicine ले सकते है पेट फूलने का मुख्या कारण होता है जब छोटी आंत में गैस बहर जाती है तो पेट फूलने की समस्या उत्पन हो जाती है और पेट अधिक भारी भारी लगता है यह समस्या महिला को पीरियड के कारण भी होती है इसमें भी आप R7 medicine ले सकते है 

उपर बताई गई लीवर और गाल ब्लैडर की समस्या है और आप इन सभी समस्या में R7 medicine का इस्तेमाल कर सकते है परन्तु आपको पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लेनी चाहिए 

side effects of R7 medicine in hindi

R7 homeopathic medicine के दुष्प्रभाव के बारे में अभी तक कोई सुचना नहीं मिल पाई है और न ही इस medicine के side effect को देखा गया है 

परन्तु फिर भी अगर आप R7 homeopathic medicine का इस्तेमाल कर रहे है तो आप डॉक्टर की सलाह जरुरु ले उसके बाद ही R7 medicine का इस्तेमाल करे 

precautions of R7 medicine in hindi

R7 homeopathic medicine से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना पड़ता है जिसे आपको आने वाले समय में कोई समस्या न हो इसलिए कुछ बातो का ध्यान रखे जो इस प्रकार है 

(1) . डॉक्टर की सलाह जरुर ले 

R7 medicine बहुत फायदेमंद है परन्तु फिर भी आप इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरुरु ले और पहले अपनी समस्या की जांच करवाए उसके बाद डॉक्टर की बताए अनुसार चले 

(2) . अगर medicine से एलर्जी है तो न ले 

अगर आपको R7 medicine से किसी प्रकार की कोई भी एलर्जी है तो आप इस medicine का सेवन न करे इसे आपको समस्या हो सकती है और एलर्जी बढ़ सकती है 

(3) . इसके साथ किसी भी नशीले प्रदार्थ का सेवन न करे 

यह मुख्या रूप से लीवर के लिए कार्य करती है इसलिए अगर आप R7 medicine का सेवन कर रहे है तो आप किसी भी नशीले प्रदार्थ का सेवन न करे इसे आपको नुकसान हो सकता है 

(4) . खाने के तुरंत बाद न ले 

R7 medicine आपको हमेशा खाना खाने के आधे या एक घंटा पहले लेनी चाहिए आपको ध्यान रखना है की आप खाना के तुरंत बाद इस medicine का सेवन न करे  

(5) . बच्चो को न दे 

बच्चो को यह medicine न दे इसका इस्तेमाल सिर्फ बड़े करे बच्चो से R7 medicine दूर रखे 

(6) . स्तनपान करवाने वाली महिला इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह ले 

अगर आप स्तनपान करवा रही है तो आपको R7 medicine लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरुरी है ताकि आपके बच्चे को किसी प्रकार की समस्या न हो हाँ प्रेगनेंसी के दोरान आप R7 medicine ले सकती है 

R7 medicine लेने से पहले आपको उपर बताई गई कुछ बातो का ध्यान रखना है 

ingredients of R7 medicine in hindi

R7 homeopathic medicine में अलग अलग दूसरी medicine मिली है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है 

(1) . कार्ड्स मरियानुस (carduus marianus)

यह medicine गाल ब्लैडर की पथरी के लिए बहुत फायदेमंद है और साथ ही यह लीवर इन्फेक्शन में भी अच्छा फायदा करती है और इसे आप जॉन्डिस में भी इसे ले सकते है  

(2) . चेलीडोनियम (chelidonium) 

इस medicine का मुख्या इस्तेमाल लीवर के लिए किया जाता है अगर किसी को लीवर में इन्फेक्शन की समस्या है तो यह medicine दी जाती है और यह R7 medicine में मिली हुई है 

(3) . नक्स वोमिका (nux vomica) 

नक्स वोमिका यह medicine पाचन के लिए बहुत फायदेमंद होती है यह पेट को अछे से साफ़ करने में हमारी मदत करती है जिसे भूख अछि लगती है यह भी R7 medicine में मिली है 

(4) . चाइना (china) 

चाइना medicine हेपेटाइटिस की समस्या के लिए लाभकारी होती होती है और साथ ही इन्फेक्शन को कम करने में हमारी मदत करती है 

(5) . कोलोसिंथ (colocynthis)

कोलोंसिंथ उन व्यक्ति के लिए ज्यादा लाभकारी है जिनको पेट फूलने की समस्या है या बहुत तेज पेट में दर्द रहता है तो इस medicine को ले सकते है यह भी R7 medicine में मिली हुई है 

(6) . लाइकोपोडियम (lycopodium) 

लाइकोपोडियम medicine लीवर को जल्दी से सवस्थ करने में हमारी मदत करती है और साथ ही हमारे पाचन को सही रखती है यह भी R7 medicine में मिली हुई है 

(7) . कोलेस्ट्रीनम (cholesterinum) 

यह medicine फैटी लीवर के लिए अधिक फायदा करती है अगर आपका लीवर बढ़ा हुआ है तो यह medicine बहुत लाभकारी है R7 medicine में यह मिली हुई है 

उपर बताई गई सभी medicine R7 medicine में मिली हुई है 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको R7 homeopathic medicine के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी यह बहुत अधिक लाभकारी है परन्तु यह बहुत लेट भी असर कर सकती है इसलिए अगर आपको समस्या अधिक है तो आप पहले डॉक्टर से जांच करवाए उसके बाद ही R7 medicine का इस्तेमाल करे 

related topic 

liv t homeopathic medicine का इस्तेमाल लीवर की समस्या में किया जाता है

लिवर इन्फेक्शन में क्या खाना चाहिए

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या प्रेगनेंसी के दोरान R7 Medicine को लिया जा सकता है ?

ans . हाँ आप प्रेगनेंसी के दोरान R7 Medicine ले सकते है |

Q . स्तनपान करवाने वाली महिला R7 Medicine का इस्तेमाल कर सकती है या नहीं

ans . स्तनपान करवाने वाली महिला R7 Medicine के इस्तेमाल से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर ले |

Q . R7 Medicine की कितनी ड्राप लेना सही होता है ?

ans . R7 Medicine की 15 ड्राप एक समय में लेना सही होता है आप दिन में 3 बार इसे ले सकते है

Q . R7 Medicine क्या पूरी तरह से समस्या को खत्म कर सकती है

ans . नहीं यह सोचना आपका गलत होगा की R7 Medicine आपको पूरा ठीक कर देगी R7 Medicine लेट असर करती है इसलिए आपको सबसे पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और जांच करवानी चाहिए और डॉक्टर के अनुसार चलना चाहिए |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: