r68 homeopathic medicine का इस्तेमाल हर्पीस की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है अगर आपको भी हर्पीस की समस्या है तो आप r68 medicine का सेवन कर सकते है

हर्पीस त्वचा का एक रोग है इस रोग के दोरान शरीर के अलग अलग हिसे में छोटी छोटी फुंसी और दाने निकल जाते है और उनमे पानी भरा रहता है और दर्द होता है

बहुत से व्यक्ति इसे फंगल इन्फेशन समझते है और कोई जांच नहीं करवाते है और यह दाने थोड़े समय के बाद हर्पीस का कारण बनते है और यह दाने धीरे धीरे बढ़ते रहते है

हर्पीस के 2 type है पहला ओरल हर्पीस जो फंगल इन्फेशन के कारण इम्यून सिस्टम कमजोर होने के कारण होता है और हर्पीस type 2 जो जेनाइटल हर्पीस है जो वायरल इन्फेक्शन के कारण होता है

यह वायसर हर्पीस सिम्पलेक्स वायसर है और इसके जो दाने होते है वह पुरे पानी से भरे होते है जब इसके वायसर शरीर में जाते है तो वह नवस सेल्स को नष्ट करने लगते है

और जब हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर होता है , हम डिप्रेशन में होते है , ज्यादा थकान होती है तो इसके दाने शरीर पर निकल आते है इस समस्या के लिए आज हम आपको r68 medicine के बारे में बताएगे

r68 medicin क्या है – What is r68 medicin in hindi

dr.reckeweg r68 medicin जर्मन homeopathic medicine है जो की Dr.reckeweg का एक ब्रांड है और इसका इस्तेमाल हर्पीस की समस्या के लिए किया जाता है r68 medicine को Herpezostin – Shingles drops के नाम से भी जानते है इसका प्राइस 260 रूपये है

r68 medicin के अंदर अलग अलग homeopathic medicine मिली हुई है जैसे Croton tiglium , Mezereum , Natrum muriaticum , Rhus toxicodendron . इन सभी homeopathic medicine के बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

r68 medicine का इस्तेमाल कैसे करे – r68 homeopathic medicine uses in hindi

r68 medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के बाद किया जाता है ताकि आने वाले समय में आपको कोई समस्या न हो

एक बात का ध्यान रखे की जब भी आप r68 medicine का सेवन करे तो कम डोस से शुरू करे उसके बाद धीरे धीरे डोस को बढाए इसे आपको कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा

r68 medicine को लेने के लिए आपको एक चोथाई कप पानी लेना है और उसमे dr.reckeweg r68 medicine की 5 से 10 ड्राप डालनी है और उसका सेवन करना है कुछ दिन बाद आप 10 से 15 ड्राप एक समय में ले सकते है

आपको दिन में 3 बार r68 medicine का सेवन करना है और खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले ही r68 medicine का सेवन करना है

(1) . r68 medicine का सेवन करे

बिमारीहर्पीस , शिंगल्स
मात्रा5 से 10 ड्राप एक समय में
दिन में कितनी बार लेदिन में 3 बार सुबह दोपहर और शाम
खाना खाने के बाद या पहले लेखाना खाने से आधे या एक घंटे पहले खाली पेट
किसके साथ लेएक चोथाई कप पानी के साथ
सलाहडॉक्टर की सलाह के अनुसार
डॉक्टर की सलाह के बाद ही r68 medicine का सेवन करे

r68 medicine के फायदे – Benefits of r68 medicin in hindi

dr.reckeweg r68 medicine के फायदे इस प्रकार है

(1) . हर्पीस के लिए लाभकारी है

r68 medicine हर्पीस की समस्या के लिए बहुत लाभकारी है इस समस्या के दोरान शरीर के अलग अलग जगह पर फुंसी और दाने जैसे निकल जाते है जिनमे पानी भर जाता है खुजली और दर्द होता है एसे में आप r68 medicine का सेवन कर सकते है यह बहुत लाभकारी होती है

r68 medicin के दुष्प्रभाव – Side effects of r68 medicin in hindi

dr.reckeweg r68 medicine का इस्तेमाल हर्पीस की समस्या के लिए किया जाता है और r68 medicine का हमारे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है

परन्तु फिर भी आपको सही मात्रा और सही तरीके से r68 medicine का सेवन करना चाहिए अगर आपको कोई दुष्प्रभाव होता है तो डॉक्टर से सलाह ले

r68 medicine की सावधानियाँ – Precautions of r68 medicine in hindi

dr.reckeweg r68 medicin को लेते समय या लेने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखे जो इस प्रकार है

(1) . डॉक्टर की सलाह ले

अगर आप r68 medicine का सेवन कर रहे है तो आपको एक बार डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और अपनी समस्या की जाँच करवानी चाहिए

(2) . शराब का सेवन न करे

शराब का सेवन करना आपकी समस्या को बढ़ा सकती है इसलिए अगर आप r68 medicine का सेवन कर रहे है तो आपको शराबा जैसे प्रदार्थ का सेवन नहीं करना है

(3) . चाय का सेवन ज्यादा न करे

चाय का सेवन करना सभी को पसंद होता है परन्तु अगर आप r68 medicine को ले रहे है तो आपको medicine लेने से आधे या एक घंटे पहले या बाद में चाय या कॉफ़ी का सेवन नहीं करना है

(4) . मांस का सेवन न करे

आपको किसी भी प्रकार का मांस नहीं खाना है जब तक आप r68 medicine का सेवन कर रहे है क्युकी मांस के सेवन से r68 medicine का असर कम हो सकता है

(5) . मुहँ को साफ़ रखे

आपको r68 medicine को लेने से पहले अपने मुहँ को साफ़ रखना चाहिए प्याज जैसे सुगंध वाले प्रदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए

(6) . exp date जो जरुर चेक करे

r68 medicine को लेने से पहले आपको उसकी exp date को जरुर चेक करना है क्युकी कई बार medicine की exp date निकली होती है

अगर आप r68 medicine का सेवन कर रहे है तो आपको उपर बताई गई बातो का ध्यान रखना है

r68 medicine की सामग्री – Ingredients of r68 medicine in hindi

dr.reckeweg r68 medicine के अंदर अलग अलग कुछ homeopathic medicine मिली हुई है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . मेजेरियम (Mezereum)

अगर त्वचा पर पानी वाले दाने होते है और उनके चारो तरफ लाल घेरे होते है और खुजली साथ में दर्द की समस्या होती है तो मेजेरियम बहुत लाभकारी है

(2) . नेट्रम म्यूरिएटिकम (Natrum muriaticum)

अगर होठो के उपर दाद की समस्या होती है खुजली होती है तो उसके लिए नेट्रम म्यूरिएटिकम बहुत लाभकारी है इसका इस्तेमाल कर सकते है

(3) . रस टॉक्सिकोडेंड्रोन (Rhus toxicodendron)

अगर त्वचा पर बहुत अधिक फुंसी होती है और उसमे बहुत अधिक खुजली होती है और त्वचा लाल हो जाती है दर्द होता है और चुभन होती है तो रस टॉक्सिकोडेंड्रोन बहुत लाभकारी है

यह सभी homeopathic medicine r68 medicine में मिली हुई है और इन सभी medicine के कारण r68 medicine का असर ज्यादा हो जाता है

r68 medicine को कैसे रखे – How to store r68 medicine in hindi

dr.reckeweg r68 medicine को आपको हमेशा ही सामान्य तापमान में रखना चाहिए इसके लिए आप r68 medicine को अपने कमरे के सामान्य तापमान में रख सकते है

एक बात का आपको ध्यान रखना है की आपको r68 medicine को ज्यादा गर्म व ज्यादा ठंडी जगह पर नहीं रखना है इसे medicine का असर कम हो सकता है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको r68 homeopathic medicine के बारे में पता चल गया होगा और अब आप r68 medicine का सही से इस्तेमाल करेगे अगर आपको हर्पीस की समस्या है तो आपको सबसे पहले डॉक्टर से जाँच करवानी चाहिए उसके बाद डॉक्टर की सलाह के बाद ही r68 medicine का सेवन करना चाहिए

related topic

चिकन पॉक्स में क्या नहीं खाना चाहिए

खुजली के घरेलू उपाय क्या खाए और क्या नहीं

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्या प्रेगनेंसी के दोरान r68 medicine का इस्तेमाल कर सकते है ?

ans . प्रेगनेंसी के दोरान r68 medicine के सेवन से पहले आप डॉक्टर की सलाह जरुर ले |

Q . क्या स्तनपान करवाने वाली महिला r68 medicine का सेवन कर सकती है ?

ans . स्तनपान करवाने वाली महिला r68 medicine को लेने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर ले |

Q . क्या r68 medicine का कोई दुष्प्रभाव हमारे शरीर पड़ता है ?

ans . अगर आप कम मात्रा में r68 medicine का सेवन करते है और सही तरीके से करते है तो दुष्प्रभाव नहीं होंगे परन्तु अगर आप शुरू में ही ज्यादा मात्रा में r68 medicine का सेवन करते है तो दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है |

Q . r68 medicine को लेने के बाद कितने समय के बाद कुछ खाना चाहिए ?

ans . r68 medicine लेने के बाद कम से कम आधे या एक घंटे बाद कुछ खाना चाहिए |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: