dr reckeweg के द्वारा बनाई गई r64 homeopathic medicine uses in hindi का मुख्या प्रोयाग पेशाब में प्रोटीन और किडनी में सुजन की समस्या के लिए किया जाता है , जो बहुत ही लाभकारी medicine है |
r64 homeopathic medicine में फास्फोरस पाया जाता है | यह एक आयुर्वेदिक medicine है जिसके हमारे शरीर के लिए कोई साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिलते है |
पेशाब में प्रोटीन की समस्या से हर 100 में से 50 व्यक्ति परेशान है उनका कहना होता है की जब हम पेशाब करते है तो हमारे पेशाब में सफ़ेद सफ़ेद झाग दिखाई देता है जो बहुत जादा होता है
इस समस्या से परेशान होकर बहुत से व्यक्ति अलग अलग दवाइयां खाने लगते है जिनसे उनकी समस्या अधिक हो जाती है | इसको ठीक करने के लिए ही r64 homeopathic medicine का इस्तेमाल किया जाता है |
जैसा की आपको पता ही है की यह आयुर्वेदिक है जिसके कारण इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है और इसे किडनी की समस्या को ठीक किया जाता है जानते है , r64 homeopathic medicine uses in hindi के बारे में –
what is r64 homeopathic medicine
जब हमारे पेशाब में प्रोटीन आने लगता है या किडनी में सुजन की समस्या हो जाती है तब r64 homeopathic medicine का इस्तेमाल किया जाता है , यह पेशाब में प्रोटीन की समस्या को खत्म करता है और किडनी की सुजन को कम करता है |
इसके साथ ही अगर आपको पेशाब कम आने की समस्या है या पेशाब में खून आने की समस्या है तो भी आप r64 homeopathic medicine का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है यह फायदा करेगी |
r64 homeopathic medicine में अलग अलग प्रकार की medicine मिली होती है जो अपना अलग अलग कार्य करती है जिसे हमारी समस्या खत्म हो सके इसके बारे में आपको निचे देखने को मिलेगा |
r64 homeopathic medicine uses in hindi
r64 homeopathic medicine उम्र , लिंग और कोई पुरानी या नई बिमारी को ध्यान में रखकर दी जाती है वो भी डॉक्टर की सलाह के अनुसार जिसे बाद में कोई समस्या ना हो |
आपको r64 homeopathic medicine का इस्तेमाल 1 दिन में 3 बार करना है पानी के साथ सुबह , दोपहर , और रात को खाना खाने से पहले और आप एक समय में 15 ड्राप का इस्तेमाल कर सकते है , मतलब पुरे दिन में 45 बुँदे |
इसका इस्तेमाल सिर्फ वयस्क और बुजुर्ग ही कर सकते है डॉक्टर के सलाह के अनुसार और ध्यान रखना है की एक साथ दो डोस का इस्तेमाल ना करे |
उम्र मात्रा खाना खाने से पहले या बाद में कितनी बार समस्या
व्यस्क और बुजुर्ग 15 बुँदे एक समय में खाना खाने से 30 मिनट पहले 3 बार पेशाब में प्रोटीन
r64 homeopathic medicine benefits in hindi
r64 homeopathic medicine के फायदे इस प्रकार है जो निचे देखने को मिल जाएगे –
. पेशाब में प्रोटीन की समस्या को खत्म करता है
पेशाब में प्रोटीन निकलने को प्रोटीनयूरिया भी कहाँ जाता है और इसका एक कारण शुगर भी हो सकता है या जब आपकी किडनी सही से कार्य नहीं करती है या कम कार्य करती है तो पेशाब में प्रोटीन आता है इसके लिए r64 homeopathic medicine बहुत फायदेमंद है यह किडनी को सही से कार्य करने में मदत कर प्रोटीन को आने से रोकता है |
. किडनी में सुजन को कम करता है
जब किसी व्यक्ति के पेशाब में इन्फेक्शन हो जाता है और वह समय पर इलाज नहीं करवाता है जिसके कारण वह इन्फेक्शन जादा फेल जाता है जिसके कारण किडनी में सुजन की समस्या हो जाती है , स्टोन की समस्या के कारण भी किडनी में सुजन होती है एसे में r64 homeopathic medicine बहुत लाभकारी होती है यह सुजन को खत्म करती है |
. पेशाब में खून की समस्या को खत्म कारता है
जिन व्यक्ति के पेशाब में खून आने लगता है उनके लिए भी r64 homeopathic medicine बहुत अधिक लाभकारी होती है यह पेशाब में खून आने से रोकती है | पेशाब में खून आने की समस्या के कई कारण हो सकते अगर किडनी में इन्फेक्शन हो जाता है तो पेशाब में खून आता है और r64 homeopathic medicine इस इन्फेक्शन को आसानी से खत्म करता है |
r64 homeopathic medicine Precautions in hindi
r64 homeopathic medicine लेने से पहले आपको कुछ सावधानियां रखनी होंगी जो इस प्रकार है
. हार्ट की समस्या
हार्ट की समस्या अधिकतर लोगो को होती है एसे में अगर आप हार्ट के मरीज है या आपको हार्ट से जुडी कोई समस्या है तो आप r64 homeopathic medicine का इस्तेमाल ना करे इसे आपको समस्या हो सकती है |
. गुर्दे की समस्या
अगर आपको गुर्दे से जुडी कोई समस्या है तो भी आप r64 homeopathic medicine के इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरुर ले ताकि आपको कोई समस्या का सामना ना करना पड़े |
. केल्शियम की कमी होने पर
देखा गया है की बहुत से लोगो में केल्शियम की कमी हो जाती है और उनको पता तक नहीं चल पाता है और अगर आप केल्शियम की कमी होने पर r64 homeopathic medicine का सेवन करते है तो आपको साइड इफ़ेक्ट हो सकते है |
. हाइपरकलेमिया
अगर आपको हाइपरकलेमिया की समस्या है तो आपके लिए r64 homeopathic medicine का इस्तेमाल नुक्सानदायक हो सकता है इसलिए डॉक्टर की सलाह ले उसके बाद ही इस्तेमाल करे |
. एलर्जी
अगर आपको r64 homeopathic medicine से एलर्जी है तो आपको r64 homeopathic medicine का इस्तेमाल नहीं करना है अगर करते हो तो डॉक्टर से मिले |
. नशीले प्रदार्थ
ध्यान रहे की r64 homeopathic medicine के साथ आपको नशीले प्रदार्थ का सेवन नहीं करना है इसे आपको अलग अलग समस्या हो सकती है इसलिए नशीले प्रदार्थ का सेवन ना करे |
. ड्राइव के समय
r64 homeopathic medicine लेने के बाद ध्यान रहे की आप ड्राइव ना करे क्युकी इसे आपको सुस्ती या नींद आ सकती है इसलिए ड्राइव ना करे |
r64 homeopathic medicine side effect in hindi
r64 homeopathic medicine एक आयुर्वेदिक medicine है जिसका हमारे शरीर के लिए साइड इफ़ेक्ट नहीं है आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते है |
परन्तु अगर आप इसका इस्तेमाल करते समय कुछ गलतियाँ करते है या गलत तरीके से r64 homeopathic medicine का सेवन करते है तो आपको नुक्सान हो सकता है |
r64 homeopathic medicine ingredients in hindi
r64 homeopathic medicine में अलग अलग ingredients पाए जाते है जो अलग अलग समस्या को सही करने में मदत करते है | r64 homeopathic medicine के ingredients आपको निचे देखने को मिल जाएगे –
. helonias
r64 homeopathic medicine में helonias नाम की medicine पाई जाती है साथ ही यह medicine कमजोरी और थकान को कम करती है | helonias दर्द को भी कम करती है , कई बार किडनी के आस पास दर्द होता है helonias इस दर्द को कम करती है और आराम दिलाती है |
. rx kali ars
rx kali ars सुजन की समस्या के लिए बहुत लाभकारी है आपने देखा होगा की बहुत से व्यक्ति को किडनी में दर्द के साथ साथ सुजन की समस्या भी होती है इसलिए सुजन को कम करने के लिए rx kali ars का इस्तेमाल किया जाता है |
. phosphors
r64 homeopathic medicine में phosphors का भी इस्तेमाल किया गया है phosphors किडनी की समस्या के लिए बहुत फायदेमंद है | जिन लोगो के पेशाब में प्रोटीन के साथ रक्त आता है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है |
. Plumbum
r64 homeopathic medicine में plumbum का भी इस्तेमाल किया गया है | plumbum पेशाब की समस्या के लिए बहुत फायदेमंद है जिन व्यक्ति को कम पेशाब आने की समस्या है उनके लिए plumbum फायदेमंद है , जो की r64 homeopathic medicine में पाया जाता है |
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको r64 homeopathic medicine uses in hindi के बारे में पता चल गया यह medicine हमारे लिए बहुत फायदेमंद है और इसके साइड इफ़ेक्ट नहीं है परन्तु एक बात का हमेशा ध्यान रखे की जादा मात्रा में सेवन ना करे और डॉक्टर की सलाह ले , और अपने लक्ष्ण के अनुसार ही medicine ले |
related topic
r41 homeopathic medicine uses in hindi
r42 homeopathic medicine uses in hindi
kulvardhak medicine use in hindi
apis 200 homeopathic medicine uses in hindi
somi paracetamol tablet uses in hindi 2022 | जानिए इस tablet को इस्तेमाल करने का easy तरीका
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . क्या r64 homeopathic medicine प्रेगनेंसी में इस्तेमाल कर सकते है ?
ans . इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कह सकते है लेकिन अगर आप इस्तेमाल करती हो तो डॉक्टर की सलाह जरुर ले |
Q . r64 homeopathic medicine लीवर के लिए सही है ?
ans . हाँ r64 homeopathic medicine लीवर के लिए सही है आप इसका इस्तेमाल कर सकते है |
Q . क्या r64 homeopathic medicine की जादा dose लेने से समस्या हो सकती है ?
ans . हाँ अगर आप r64 homeopathic medicine का जादा इस्तेमाल करते है तो आपको समस्या हो सकती है |
Q . 1 दिन में कितनी बार r64 homeopathic medicine ले सकते है ?
ans . आप 1 दिन में 3 बार खाना खाने से पहले इसका सेवन कर सकते है |
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है