R61 homeopathic medicine का इस्तेमाल गठिया के दर्द को ठीक करने के लिए किया जाता है अगर आपको जोड़ो में दर्द या गठिया जैसी समस्या है तो आप R61 medicine का इस्तेमाल कर सकते है
Dr. Reckeweg R61 medicine लगाने की एक homeopathic medicine है जिसे दर्द वाली जगह पर मरहम के तरह लगाया जाता है जिसे बहुत जल्दी आराम मिलता है यह आपको लगाने की क्रीम के रूप में मिलती है
यह क्रीम पीठ में दर्द की समस्या , गठिया की समस्या , जोड़ो का दर्द , मांशपेशियो की अकड़न व दर्द , कमर दर्द , हाथो का दर्द , पेरों का दर्द आदि में बहुत लाभकारी है और इसे जल्दी आराम मिलता है
इसलिए आज हम आपको Dr. Reckeweg R61 medicine के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसे आपको बहुत फायदा हो जानते है R61 homeopathic medicine के बारे में
R61 medicine क्या है – What is R61 homeopathic medicine in hindi
R61 medicine जर्मन की एक homeopathic medicine है जो की Dr.reckeweg का एक ब्रांड है और इसका इस्तेमाल गठिया जैसे अन्य दर्द में भी किया जाता है Dr. Reckeweg R61 medicine को Lumbagin Rheumatic ointment के नाम से भी जाना जाता है इसका प्राइस 211 रूपये है
R61 medicine के अंदर अलग अलग homeopathic medicine मिली हुई है जैसे Berberis vulgaris , Dulcamara , Nux vomica , Rhododendron chrysanthum , Rhus toxicodendron .
R61 medicine का इस्तेमाल कैसे करे – R61 homeopathic medicine uses hindi
Dr. Reckeweg R61 medicine का इस्तेमाल आपकी समस्या के अनुसार किया जाता है इसलिए जब भी आप R61 medicine को लेने के लिए जाए अपनी सही उम्र और समस्या के बारे में सही जानकारी दे डॉक्टर को
R61 medicine लागाने की एक क्रीम है जिसे दर्द वाले प्रभावी हिसे पर लगाया जाता है इसलिए अगर आपको कही पर दर्द हो रहा हो तो आप इसे थोड़ी सी मात्रा में ले और प्राभावी हिसे में लगाए और मालिश करे
एक बात का आपको ध्यान रखना है की R61 medicine को लगाने से पहले अपने हाथो को और प्रभावी हिसे को साफ़ करना है और क्रीम लगाने के बाद भी हाथो को अच्छे से धोना है
(1) . R61 medicine को कैसे इस्तेमाल करे
बिमारी | गठिया , जोड़ो का दर्द , कमर दर्द आदि |
मात्रा | डॉक्टर की सलाह के अनुसार |
दिन में कितनी बार | दिन में 2 बार लगाए |
खाना खान एके बाद या पहले ले | डॉक्टर की सलाह ले |
किसके साथ ले | डॉक्टर की सलाह अनिवार्य है |
सलाह ले | डॉक्टर की सलाह |
R61 medicine के फायदे – Benefits of R61 medicine in hindi
Dr. Reckeweg R61 medicine के फायदे इस प्रकार है
(1) . गठिया में लाभकारी है
गठिया रोग को Arthritis भी कहते है इस रोग के दोरान जोड़ो में दर्द होता है उठना बैठना चलना फिरना मुश्किल होता है और यह समस्या पुरषों से ज्यादा महिलाओं को होती है अगर आपको भी गठिया की समस्या है तो प्रभावी हिसे में R61 medicine को लगा सकते है आराम मिलेगा
(2) . कमर दर्द के लिए लाभकारी है
कमर में दर्द की समस्या सबसे ज्यादा महिलाओं को होती है जिसे वह बहुत परेशान रहती है तो उसके लिए आप R61 medicine का इस्तेमाल कर सकती है इसको लगाने से बहुत आराम मिलता है
(3) . मांशपेशियो के दर्द और अकड़न के लिए लाभकारी है
अगर आप बहुत ज्यादा थकान वाला कार्य कारते है तनाव होता है तो उस समय में मांसपेशियों में दर्द व अकड़न होती है उसके लिए आप इसे दर्द वाले हिसे में लगा सकते है इसे मांशपेशियो के दर्द में आराम मिलता है
(4) . हाथ और पेरों के दर्द के लिए लाभकारी है
कई बार हमारी कलाई में झटका लगने के कारण दर्द होता है या पैरों में दर्द होने लगता है उस समय में अगर आप R61 medicine का इस्तेमाल करते है तो आपको बहुत आराम मिलेगा
R61 medicine के यह मुख्या लाभ है इसके अलावा भी यह कई अलग अलग दर्द में लाभकारी मेडिसिन है
R61 medicine के दुष्प्रभाव – Side effects of R61 medicine in hindi
Dr. Reckeweg R61 medicine दर्द के लिए इस्तेमाल की जाती है और R61 medicine का हमारे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पाड़ता है परन्तु कुछ व्यक्ति में त्वचा में लालिमा और जलन हो सकती है
अगर आपको R61 medicine के कारण कोई दुष्प्रभाव होता है तो आप डॉक्टर से मिले और जांच करवाए और कुछ समय R61 medicine को इस्तेमाल न करे
R61 medicine की सावधानियाँ – Precautions of R61 medicine in hindi
Dr. Reckeweg R61 medicine को इस्तेमाल से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है जो इस प्रकार है
(1) . डॉक्टर की सलाह ले
जब भी आप R61 medicine को लेने के लिए जाए तो आप अपनी समस्या और उम्र की सही जानकारी दे और डॉक्टर की सलाह ले
(2) . हाथो को अछे से साफ करे
R61 medicine लगाने की क्रीम है इसलिए एक बात का ध्यान रखे की R61 medicine को लगाने से पहले और लगाने के बाद अपने हाथो को अछे से धोना है
(3) . अगर कोई एलर्जी है तो डॉक्टर की सलाह ले
अगर आपको पहले से ही किसी प्रकार की एलर्जी है तो आपको Dr. Reckeweg R61 medicine को लगाने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह लेनी है
(4) . चेहरे , आंखो और आंतरिक अंगो पर इस्तेमाल न करे
अगर आप R61 medicine का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको ध्यान रखना है की आप इसे चेहरे , आँखों और आंतरिक अंगो पर न लगाए इसे आपको दुष्प्रभाव हो सकते है
(5) . 12 से कम उम्र के बच्चे इस्तेमाल न करे
अगर आपकी उम्र 12 साल से कम है तो आपको Dr. Reckeweg R61 medicine का इस्तेमाल नहीं करना है R61 medicine को बच्चो से दूर रखना है
(6) . प्रेगनेंसी में और स्तनपान के दोरान इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह ले
आपको प्रेगनेंसी के दोरान और अगर आप स्तनपान करवा रही है तो आपको R61 medicine का इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी है
(7) . exp date को जरुर चेक करे
R61 medicine को लेने से पहले आपको exp date को जरुर चेक करना है क्युकी कई बार exp date निकली होती है इसलिए date को जरुर चेक करे
अगर आप R61 medicine का इस्तेमाल करना चाहते है तो उपर बताई गई बातो का ध्यान जरुर रखे
R61 medicine की सामग्री – Ingredients of R61 medicine in hindi
Dr. Reckeweg R61 medicine के अंदर अलग अलग homeopathic medicine मिली हुई है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . बर्बेरिस वल्गैरिस (Berberis vulgaris)
(2) . डल्कामारा (Dulcamara)
(3) . नक्स वोमिका (Nux vomica)
(4) . रोडोडेंड्रन (Rhododendron chrysanthum)
(5) . रस टॉक्स (Rhus toxicodendron)
यह सभी homeopathic medicine R61 medicine में मिली हुई है इसे R61 medicine के फायदे और ज्यादा हो जाते है और अच्छा लाभ मिलता है
R61 medicine को कैसे रखे – How to store R61 medicine in hindi
R61 medicine को आपको हमेशा ही सामान्य तापमान में रखना है आप इसे अपने कमरे के सामान्य तापमान में रख सकते है
एक बात का ध्यान रहे आपको की Dr. Reckeweg R61 medicine को ज्यादा ठंडी जगह व ज्यादा गर्म जगह पर न रखे इसे medicine का असर खत्म हो जाता है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको R61homeopathic medicine के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे इस्तेमाल करने में में कोई समस्या नही होगी यह क्रीम बहुत ही अछि है इसके इस्तेमाल से आपको बहुत आराम मिलता है परन्तु आपको इसे इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी है
related topic
गठिया में एलोवेरा के फायदे और इसका उपयोग
गठिया में कौन सा तेल लगाना चाहिए
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . क्या प्रेगनेंसी के दोरान Dr. Reckeweg R61 medicine का इस्तेमाल कर सकते है ?
ans . प्रेगनेंसी के दोरान R61 medicine का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह ले उसके बाद ही इस्तेमाल करे |
Q . स्तनपान करवाने वाली महिला Dr. Reckeweg R61 medicine इस्तेमाल कर सकती है ?
ans . स्तनपान करवाने वाली महिला को R61 medicine का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद करना है |
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है
Comments