अगर आपको एडिमा की समस्या है तो आप R58 homeopathic medicine का सेवन कर सकते है एडिमा की समस्या के लिए R58 medicine बहुत ज्यादा लाभकारी मेडिसिन है
R58 medicine को गुर्दे और हृदय की समस्या के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है अगर गुर्दे और किडनी के कारण आपके शरीर में पानी भर जाता है तो आपको R58 medicine का सेवन करना चाहिए
शरीर में पानी और सुजन कई कारणों से हो सकती है इसलिए अगर आपको सुजन की समस्या है या पानी भर गया है तो आपको सबसे पहले अपने पुरे टेस्ट करवाने है उसके बाद R58 medicine का सेवन करना है
इसके अलावा अगर गुर्दे डैमेज हो गए है या हृदय की मांशपेशियो की कोई समस्या है तो आप R58 medicine का सेवन आसानी से कर सकते है जानते है R58 homeopathic medicine के बारे में
R58 medicine क्या है – What is R58 medicine in hindi
R58 medicine जर्मन की homeopathic medicine है जो Dr.reckeweg की medicine है जो एडिमा के लिए बहुत लाभकारी है R58 medicine को vernadon against hydrops के नाम से भी जाना जाता है इसका प्राइस 256 रूपये है
R58 medicine के अंदर कुछ homeopathic medicine मिली हुई है जैसे Adonis vernalis , Convallaria majalis , Crataegus oxyacantha , Digitalis Purpurea , Helleborus niger
R58 medicine का इस्तेमाल करे – R58 homeopathic medicine uses hindi
R58 medicine का इस्तेमाल अलग अलग समस्या में किया जाता है इसलिए R58 medicine को उम्र , लिंग कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है
R58 medicine को लेने के लिए आपको एक चोथाई कप गुनगुना पानी लेना है और उसमे R58 medicine की 10 से 15 बूंदों को डालना है और सेवन करना है एसा आपको दिन में 3 बार करना है सुबह , दोपहर और शाम
आपको R58 medicine को खाना खाने के आधे या एक घंटे पहले खाली पेट करना है इसके अलावा इसकी dose आपकी समस्या पर निर्भर करती है
अगर आपको समस्या कम है तो एक समय में 5 से 10 बुँदे ले और दिन में 2 बार अगर अगर समस्या ज्यादा है तो 10 से 15 बुँदे दिन में 3 या 4 बार ले सकते है अगर शुरू में ले रहे है तो dose कम ले 5 से 10 बुँदे धीरे धीरे dose को बढ़ा सकते है और डॉक्टर की सलाह जरुर ले
(1) . R58 medicine का सेवन करे
बीमारी | एडिमा |
मात्रा | 10 से 15 बुँदे एक समय में |
दिन में कितनी बार | दिन में 3 बार सुबह , दोपहर और शाम |
खाना खाने के बाद या पहले | खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले ले |
किसके साथ ले | एक चोथाई कप गुनगुने पानी के साथ |
सलाह | डॉक्टर की सलाह जरुर ले |
R58 medicine के फायदे – Benifits of R58 medicine in hindi
R58 medicine के मुख्या फायदे इस प्रकार है
(1) . एडिमा के लिए लाभकारी है
अगर आपको एडिमा की समस्या है जिसके कारण पैरों में सुजन हो रही है तो R58 medicine बहुत लाभकारी है यह एडिमा की समस्या को कम करती है
(2) . सुजन के लिए लाभकारी है
अगर आपको किडनी या गुर्दे की समस्या के कारण शरीर के किसी अंग में पानी भर गया हो तो उसके लिए R58 medicine बहुत लाभकारी है
R58 medicine अलग अलग समस्या के लिए लाभकारी है इसलिए R58 medicine को डॉक्टर की सलाह के अनुसार ले
R58 medicine के दुष्प्रभाव – Side effects of R58 medicine in hindi
R58 medicine का इस्तेमाल एडिमा की समस्या के लिए किया जाता है और R58 medicine का हमारे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है
परन्तु फिर भी अगर आपको R58 medicine के इस्तेमाल से कोई समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह ले और जाँच करवाए कुछ समय के लिए R58 medicine का सेवन न करे
R58 medicine की सावधानियाँ – Precautions of R58 medicine in hindi
R58 medicine के इस्तेमाल से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . डॉक्टर की सलाह ले
R58 medicine अलग अलग समस्या में दी जाने वाली मेडिसिन है इसलिए R58 medicine को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले
(2) . शराब का सेवन न करे
शराब का सेवन आपकी समस्या को और ज्यादा बढ़ा सकती है इसलिए अगर आप R58 medicine को ले रहे है तो शराब का सेवन न करे
(3) . चाय कॉफ़ी का सेवन न करे
R58 medicine को जब आप ले रहे है तो आपको R58 medicine लेने के आधे या एक घंटे पहले चाय कॉफ़ी का सेवन नहीं करना है
(4) . मांस का सेवन न करे
R58 medicine के इस्तेमाल के दोरान आपको मांस का सेवन नहीं करना चाहिए क्युकी मांस का सेवन R58 medicine के असर को कम कर देता है
(5) . मुहँ को साफ़ रखे
जब भी आप R58 medicine का सेवन करे तो उसे पहले मुहँ को साफ करे मतलब प्याज जैसे खाद्य प्रदार्थ का सेवन करे
(6) . exp date को चेक करे
अगर आप R58 medicine को ले रहे है तो आपको exp date को जरुर चेक करना चाहिए क्युकी कई बार exp date निकली होती है
R58 medicine के इस्तेमाल से पहले आपको उपर बताई गई बातो का ध्यान रखना है
R58 medicine की सामग्री – Ingredients of R58 medicine in hindi
R58 medicine में कुछ homeopathic medicine मिली हुई है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . एडोनिस वर्नालिस (Adonis vernali)
एडोनिस वर्नालिस शरीर में होने वाली सभी सुजन में लाभकारी है साथ ही हृदय की मांशपेशियो को मजबूत बनाती है इसके लिए आप एडोनिस वर्नालिस ले सकते है
(2) . कंवल्लारिया मजलिस (Convallaria majalis)
कंवल्लारिया मजलिस का मुख्या इस्तेमाल हृदय को मजबूत करने के लिए किया जाता है हृदय के लिए कंवल्लारिया मजलिस बहुत लाभकारी है
(3) . क्रेटेगस ऑक्सीकैंथ (Crataegus oxyacantha)
क्रेटेगस ऑक्सीकैंथ हृदय के अंदर छोटी छोटी नलियों में खून के दौर को सही करने का काम करती है हृदय के function को सही करती है
(4) . डिजिटलिस पुरपुरिया (Digitalis Purpurea)
डिजिटलिस पुरपुरिया का इस्तेमाल पल्स की समस्या के लिए किया जाता है अगर आपको प्लस की समस्या है तो आप डिजिटलिस पुरपुरिया का सेवन कर सकते है
(5) . हेलिबोरस नाइगर (Helleborus niger)
हेलिबोरस नाइगर सुजन की समस्या के लिए बहुत लाभकारी है अगर आपको शरीर में कही पर भी सुजन की समस्या हो जाती है तो हेलिबोरस नाइगर का इस्तेमाल कर सकते है
यह सभी homeopathic medicine R58 medicine के अंदर मिली हुई है जिसके कारण R58 medicine का असर बहुत अच्छा देखने को मिलता है आप इन सभी मेडिसिन को अलग से भी ले सकते है
R58 medicine को कैसे रखे – How to store R58 medicine in hindi
R58 medicine को आप सामान्य तापमान में रख सकते है इसके लिए आप R58 medicine को अपने कमरे के सामान्य तापमान में रख सकते है
बस आपको ध्यान रखना है की आपको R58 medicine को ज्यादा गर्म व ज्यादा ठंडी जगह पर नहीं रखना है इसे R58 medicine का असर कम हो सकता है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको R58 homeopathic medicine के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी कोई समस्या नहीं होगी यह मेडिसिन एडिमा के लिए और साथ ही सुजन के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी है R58 medicine को लेने से पहले आप पहले डॉक्टर से जाँच करवाए उसके बाद R58 medicine को ले
related topic
एथेरोस्क्लेरोसिस क्या है – Atherosclerosis in Hindi | धमनियों में रुकावट के कारण लक्ष्ण जांच इलाज
r18 homeopathic medicine का इस्तेमाल गुर्दे की पथरी और पेरिटोनाइटिस की समस्या में किया जाता है
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . R58 homeopathic medicine का इस्तेमाल प्रेगनेंसी के दोरान कर सकते है या नहीं ?
ans . R58 medicine का प्रेगनेंसी के दोरान इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अनिवार्य है |
Q . क्या स्तनपान करवाने वाली महिला R58 homeopathic medicine का सेवन कर सकती है ?
ans . स्तनपान करवाने वाली महिला R58 medicine के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह ले |
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है
Comments