R54 homeopathic medicine का इस्तेमाल स्मरण शक्ति कम होने की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है अगर आपकी याद्दाश कमजोर है तो आप R54 medicine का सेवन करे
दिमाग हमारे शरीर का मुख्या अंग है और यह हमारे पुरे शरीर को कण्ट्रोल करता है और किसी से बात करना , कुछ याद रखना , कुछ कार्य करना आदि सभी दिमाग करता है
परन्तु कई बार हमारे दिमाग में कई समस्या उत्पन हो जाती है जैसे सोचने समझने की शक्ति कम हो जाना या ज्यादा हो जाना , कुछ याद न रहना जिसके कारण हमारे लाइफ स्टाइल पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है
इसलिए आज हम दिमाग में होने वाली सभी प्रकार की समस्या के लिए आपको जर्मन homeopathic medicine के बारे में बताएगे अगर आप R54 homeopathic medicine का सेवन करते है तो आपको फायदा होगा
R54 medicine क्या है – What is R54 medicine in hindi
R54 medicine जर्मन की एक homeopathic medicine है जो Dr.reckeweg की है और इसका इस्तेमाल स्मरण शक्ति कम होने में किया जाता है R54 medicine को Imbelion – Functional disturbances of the brain के नाम से भी जाना जाता है
जब बच्चे 10 से 15 साल के होते है तो उनमे बहुत से बाद्लाव आते है शारीरिक और मानसिक जिसके कारण कुछ बच्चो में अलग अलग समस्या होती है जैसे चिडचिडापन , गुसा अधिक करना , कार्य में मन न लगना आदि
और साथ ही स्मरण शक्ति कम हो जाती है इन सभी समस्या के लिए R54 medicine बहुत लाभकारी है यह धीरे धीरे दिमाग में होने वाली समस्या को कम करती है
R54 medicine के अंदर कुछ medicine मिली है जैसे Phosphorus , Anacardium orientale , Arsenicum album , Belladonna , Kali phosphoricum, Lycopodium clavatum इन सभी medicine के बारे में निचे देखने को मिल जाएगा
R54 medicine का इस्तेमाल कैसे करे – R54 homeopathic medicine uses in hindi
R54 medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आने वाले समय में कोई समस्या न हो
R54 medicine को लेने के लिए आपको एक चोथाई कप पानी लेना है और उसमे R54 medicine की 10 से 15 बूंदों को डालना है और उसका सेवन करना है
आपको दिन में 3 बार R54 medicine का सेवन करना है और एक समय में 10 से 15 बूंदों को लेना है और R54 medicine को खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले लेना है खाली पेट
आप R54 medicine का सेवन लगातार 6 महीने कर सकते है और अगर आपको इसे आराम मिलता है तो आप इसका सेवन दिन में सिर्फ 2 बार करे
(1) . R54 medicine का सेवन करे
बिमारी | स्मरण शक्ति कम होना |
मात्रा | 10 से 15 बुँदे एक समय में |
दिन में कितनी बार ले | दिन में 3 बार आराम मिलने पर 2 बार |
खाना खाने के बाद या पहले | खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले ले |
किसके साथ ले | एक चोथाई कप पानी के साथ ले |
सलाह | डॉक्टर की सलाह अनिवार्य है |
R54 medicine के फायदे – Benefits of R54 medicine in hindi
R54 medicine के फायदे निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है
(1) . दिमाग की समस्या के लिए लाभकारी है
R54 medicine का मुख्या इस्तेमाल दिमाग की अलग अलग समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है अगर आपकी स्मरण शक्ति कम हो गई है तो R54 medicine को ले सकती है
अगर आपके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता है सिर में दर्द हो जाता है चिडचिडा है कुछ याद नहीं रहता है गुसा करता है तो R54 medicine को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है
R54 medicine के दुष्प्रभाव – Side effects of R54 medicine in hindi
R54 medicine के आपको कुछ सामान्य दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है जो इस प्रकार है
(1) . उलटी हो सकती है
अगर आप ज्यादा मात्रा या गलत तारीके से R54 medicine का सेवन करते है तो आपको उलटी की समस्या हो सकती है जो जल्दी ठीक हो जाती है
(2) . दस्त की समस्या हो सकती है
देखा गया है की अगर R54 medicine का गलत मात्रा में सेवन करते है तो दस्त की समस्या उत्पन होती है परन्तु जरुरी नाही है की सभी व्यक्ति में इसके दुष्प्रभाव हो
(3) . पेट दर्द की समस्या हो सकती है
आपको R54 medicine के सेवन से पेट में दर्द की समस्या हो सकती है अगर एसा होता है तो R54 medicine का सेवन कुछ समय न करे
अगर आपको कोई भी दुष्प्रभाव होता है तो R54 medicine को कुछ समय के लिए न ले और डॉक्टर की सलाह ले
R54 medicine की सावधानियाँ – Precautions of R54 medicine in hindi
R54 medicine को लेने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . डॉक्टर की सलाह ले
R54 medicine को लेने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह जरुर लेनी चाहिए अपनी समस्या और सभी लक्षणों के बारे में बताने के बाद ही R54 medicine को ले
(2) . शराब का सेवन न करे
शराब का सेवन आपके लिए नुक्सानदायक हो सकता है इसलिए अगर आप R54 medicine को ले रहे है तो शराब का सेवन न करे इसे medicine असर नहीं करेगी
(3) . चाय कॉफ़ी का सेवन न करे
R54 medicine लेने के आधे घंटे पहले या बाद में आपको चाय कॉफ़ी का सेवन नहीं करना है इसे भी R54 medicine का असर कम हो जाता है
(4) . मांस का सेवन न करे
R54 medicine को लेने के दोरान आपको मांस का सेवन नहीं करना चाहिए इसे R54 medicine का असर कम हो जाता है
(5) . R54 medicine लेते समय प्याज न ले
R54 medicine का जब आप सेवन करे तो उसे पहले या बाद में आपको प्याज जैसे खाद्य प्रदार्थ का सेवन नहीं करना है और मुहँ को साफ़ रखे
(6) . exp date को जरुर चेक करे
R54 medicine को लेने से पहले आपको उसके उपर लिखी exp date को जरुर चेक करना है उसके बाद ही R54 medicine लेनी है
R54 medicine को लेने से पहले उपर बताई गई बातो का ध्यान रखना है
R54 medicine की सामग्री – Ingredients of R54 medicine in hindi
R54 medicine के अंदर अलग अलग homeopathic medicine मिली हुई है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . ऐनाकार्डियम ओरिएंटल (Anacardium orientale)
अगर स्मरण शक्ति कम हो गई है या पढाई में मन नहीं लगता है तो ऐनाकार्डियम ओरिएंटल बहुत ही लाभकारी मेडिसिन है आप इसका सेवन कर सकते है
(2) . आर्सेनिक एल्बम (Arsenicum album)
अगर आपका बच्चा चिडचिडा हो गया है और एनीमिया की समस्या हो और स्मरण शक्ति कम हो तो आर्सेनिक एल्बम बहुत लाभकारी है
(3) . बेलाडोना (Belladonna)
अगर बच्चे को पढ़ाई के दोरान सिर में तेज दर्द होता है तो उसके लिए आप बेलाडोना का सेवन कर सकते है यह बहुत फायदेमंद है
(4) . काली फास्फोरिकम (Kali phosphoricum)
काली फास्फोरिकम टोनिक के रूप में काम करती है अगर आपको दिमाग से जुडी अलग अलग समस्या है तो काली फास्फोरिकम का सेवन कर सकते है यह स्मरण शक्ति को बढ़ा देती है
(5) . लाइकोपोडियम क्लेवेटम (Lycopodium clavatum)
अगर आपका बच्चा मानसिक तोर पर नहीं बढ़ रहा है उसे समस्या होती है तो उसके लिए लाइकोपोडियम क्लेवेटम बहुत लाभकारी medicine है
यह सभी homeopathic medicine R54 medicine में मिली हुई है और इन सभी medicine के कारण R54 medicine का असर ज्यादा हो जाता है
निचे बताई गई बीमारियों में R54 medicine को न ले – Do not use R54 medicine in these diseases in hindi
अगर आपको निचे बताई गई बिमारी या समस्या है तो R54 medicine का सेवन न करे
(1) . हृदय रोग होने पर
(2) . गुर्दे की बिमारी होने पर
(3) . केल्शियम की कमी होने पर
(4) . हाइपरक्लेमिया होने पर
अगर यह सभी समस्या है तो R54 medicine को न ले
R54 medicine को कैसे रखे – How to store R54 medicine in hindi
R54 medicine को आपको हमेशा ही समान्य तापमान में रखना चाहिए इसके लिए आप इसे अपने कमरे के सामान्य तापमान में रख सकते है
एक बात का ध्यान रखे की आप R54 medicine को ज्यादा गर्म व ज्यादा ठंडी जगह पर न रखे इसे R54 medicine का असर कम हो सकता है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको R54 homeopathic medicine के बारे में पता चल गया होगा और अब आप सही मात्रा और सही समय पर इसका सेवन करेगे स्मरण शक्ति को बढाने के लिए R54 medicine बहुत लाभकारी है और इसके लगातार इस्तेमाल से ही आपको अच्छा फायदा देखने को मिलेगा इसलिए इसे लगातार ले
related topic
स्मरण शक्ति कम होना और इसके उपाय
अल्जाइमर रोग क्या है – Alzheimer’s Disease in Hindi
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . R54 homeopathic medicine का सेवन कितने समय तक कर सकते है ?
ans . R54 medicine का सेवन आप लगातार 6 महीने तक कर सकते है |
Q . क्या प्रेगनेंसी के दोरान R54 homeopathic medicine को ले सकते है ?
ans . प्रेगनेंसी के दोरान R54 medicine को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले उसके बाद ही R54 medicine का सेवन करे
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है
Comments