Table of Contents

R53 homeopathic medicine का इस्तेमाल मुख्या रूप से मुहांसे के लिए किया जाता है अगर आपको मुहांसे की समस्या है तो आप R53 medicine का इस्तेमाल कर सकते है

अगर आपकी उम्र 12 से 25 साल के बीच में है और आपको मुहांसे की समस्या है तो आज हम आपको जर्मन homeopathic medicine R53 medicine के बारे में बताएगे

यह मुहांसे की बहुत ही अछि homeopathic medicine है इसके लगातार इस्तेमाल के बाद आपको बहुत फायदा देखने को मिलेगा जानते है R53 medicine के बारे में

R53 medicine क्या है – What is R53 medicine in hindi

R53 medicine जर्मन की homeopathic medicine है जो Dr.reckeweg की है और R53 medicine को Comedonin – Acne vulgaris , rash at puberty के नाम से भी जानते है इसका प्राइस 259 रूपये है

मुहांसे मुख्या रूप से हार्मोन के बदलाव के कारण उत्पन होते है और यह 11 साल से 23 या 25 साल तक होता है इसके दोरान हार्मोन बदलते रहते है और यह पुरुष और महिला दोनों को होते है

इसके साथ ही R53 medicine एक्जिमा , किल , दाग धबे के लिए भी लाभकारी है इसलिए अगर आपको हार्मोन के बदलाव के साथ मुहांसे हो रहे है तो आप R53 medicine का सेवन कर सकते है

R53 medicine के अंदर कुछ homeopathic medicine मिली हुई है जैसे Bromium , Hepar sulphur , Ledum palustum , Natrum muriaticum , Viola tricolor , Hepar sulphuris kalinum , Natrum bromatum . जो अच्छा असर करती है

R53 medicine का इस्तेमाल कैसे करे – R53 homeopathic medicine uses in hindi

R53 homeopathic medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बीमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आने वाले समय में आपको कोई समस्या न हो

R53 medicine के सेवन के लिए आपको एक चोथाई कप गुनगुना पानी लेना है और उसमे R53 medicine की 10 बुँदे डालनी है और उसका सेवन करना है

आपको R53 medicine को दिन में 3 बार लेना है और एक समय में 10 बुँदे लेनी है और R53 medicine को आपको खाना खाने से आधे घंटे पहले लेना है और उसके बाद 10 मिनट तक कुछ न खाए

(1) . R53 medicine का सेवन कैसे करे

बिमारीमुहांसे
मात्रा10 drop एक समय में
दिन में कितनी बारदिन में 3 बार सुबह दोपहर और शाम
खाना खाने के बाद या पहलेखाना खाने से आधे या 1 घंटे पहले ले
किसके साथएक चोथाई कप गुनगुने पानी के साथ
सलाहडॉक्टर की सलाह के अनुसार
R53 medicine को डॉक्टर की सलाह के अनुसार ले

R53 medicine के फायदे – Benefits of R53 medicine in hindi

R53 homeopathic medicine के फायदे आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है

(1) . मुहांसे के लिए लाभकारी है

R53 medicine का मुख्या लाभ मुहांसे के लिए है अगर हार्मोन बदलाव के कारण मुहांसे की समस्या हो रही है तो R53 medicine बहुत अच्छा फायदा करती है

(2) . चर्म रोग के लिए लाभकारी है

त्वचा में होने वाली समस्या को ही चर्म रोग कहते है अगर चर्म रोग के दोरान त्वचा में खुजली , जलन , होती है तो उसके लिए R53 medicine लाभकारी है

(3) . लालिमा और सुजन को कम करता है

त्वचा में लालिमा और सुजन फॉलिकुलिटिस की समस्या है इसमें त्वचा के रोम छिद्र में सुजन हो जाती है इस समस्या में R53 medicine में बहुत लाभकारी है

(4) . एक्जिमा में लाभकारी है

एक्जिमा के दोरान त्वचा लाल शुष्क और दाग धबे वाली हो जाती है और R53 medicine एक्जिमा के सभी लक्षणों को ठीक करती है

(5) . डर्मेटाइटिस में लाभकारी है

त्वचा में होने वाली सुजन , जलन और खुजली के लिए R53 medicine बहुत लाभकारी है इसका सेवन आप आसानी स कर सकते है

R53 medicine के दुष्प्रभाव – Side effects of R53 medicine in hindi

R53 medicine मुहांसे के लिए बहुत ही लाभकारी मेडिसिन है और R53 medicine का हमारे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है

परन्तु फिर भी हमे R53 medicine का सेवन सही मात्रा में और सही तारीके से डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना चाहिए ताकि कोई समस्या न हो

R53 medicine की सावधानियाँ – Precautions of R53 medicine in hindi

R53 homeopathic medicine को लेते समय या लेने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जो इस प्रकार है

(1) . डॉक्टर की सलाह ले

जब भी आप R53 medicine का सेवन करे तो उसे पहले आप डॉक्टर की सलाह जरुर ले उसके बाद ही R53 medicine का सेवन करे इसे आपको समस्या नहीं होगी

(2) . शराब का सेवन न करे

आपको R53 medicine लेने के दोरान शराब का सेवन नहीं करना है इसे R53 medicine का असर कम हो सकता है

(3) . चाय कॉफ़ी का सेवन न करे

जब भी आप R53 medicine का सेवन करे तो उसे आधे घंटे पहले या बाद में आपको चाय या कॉफ़ी का सेवन नहीं करना है

(4) . मसाले दार प्रदार्थ का सेवन न करे

अगर आपको मुहांसे की समस्या है और आप R53 medicine ले रहे है तो आपको कुछ दिन ज्यादा मसाले वाले खाद्य प्रदार्थ का सेवन नहीं करना है

(5) . ज्यादा नमक वाले प्रदार्थ का सेवन न करे

अगर आपको मुहांसे की समस्या है तो आपको नमक का सेवन कम मात्रा में करना है आपको अपने खाद्य प्रदार्थ में नमक का इस्तेमाल कम करना है

(6) . मांस का सेवन न करे

कुछ लोगो को मांस का सेवन करना बहुत अच्छा लागता है परन्तु अगर आप R53 medicine का सेवन कर रहे है तो आपको मांस का सेवन नहीं करना है

(7) . exp date को जरुर चेक करे

R53 medicine को लेने से पहले आपको उसकी exp date को जरुर चेक करना है क्युकी कई बार exp date निकली होती है

अगर आप R53 medicine के लेने चाहते है तो आपको उपर बताई गई बातो का ध्यान रखना होगा

R53 medicine की सामग्री – Ingredients of R53 medicine in hindi

R53 medicine के अंदर अलग अलग homeopathic medicine मिली हुई है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . ब्रोमियम (Bromium)

अगर आपको छोटे छोटे बहुत सारे दाने हो जाते है तो उस समय में ब्रोमियम बहुत अच्छा असर दिखाती है और फायदेमंद है

(2) . हिपर सल्फर (Hepar sulphur)

अगर आपको कही पर भी पस बन जाता है जैसे अगर घाव है उसमे पस बन गया है तो उसमे हिपर सल्फर बहुत अच्छा कार्य करती है

(3) . लीडम पाल (Ledum palustum)

अगर आपको पस वाले छोटे छोटे बहुत सारे दाने हो जाते है तो उन दानो के लिए लीडम पाल बहुत लाभकारी मेडिसिन है

(4) . नेट्रम म्यूरिएटिकम (Natrum muriaticum)

अगर मुहांसे सिर्फ आपके माथे तक सिमित है और छोटे छोटे है तो उस समय में नेट्रम म्यूरिएटिकम बहुत अच्छा फायदा करती है

(5) . वाइला त्रिकोलोर (Viola tricolor)

खून को साफ़ करने के लिए वाइला त्रिकोलोर दी जाती है और इसका इस्तेमाल अलग अलग से भी की किया जाता है इसे खून की सुधिकरण की जाती है

यह सभी homeopathic medicine R53 medicine में मिली हुई है जिसे R53 medicine का असर और ज्यादा अच्छा हो जाता है

R53 medicine को कैसे रखे – How to store R53 medicine in hindi

आपको R53 medicine को सामान्य तापमान में रखना चाहिए आप R53 medicine को अपने कमरे के सामान्य तापमान में रख सकते है

आपको एक बात का ध्यान रखना है की R53 medicine को ज्यादा ठंडी व ज्यादा गर्म जगह पर नहीं रखना है इसे मेडिसिन का असर कम हो सकता है

निष्कर्ष

आशा कारते है की आपको R53 homeopathic medicine के बारे में पता चल गया होगा और अब आप इसका इस्तेमाल सही समय और सही तरीके से करेगे आपको कभी भी R53 medicine को अपनी मार्जि से नहीं लेना है पहले डॉक्टर की सलाह ले उसके बाद ही सेवन करे

related topic

muhase ka gharelu upay

घमौरी का खुद इलाज करने के तरीके

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्या प्रेगनेंसी के दोरान R53 medicine को ले सकते है ?

ans . प्रेगनेंसी के दोरान R53 medicine के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरुरी है |

Q . R53 medicine का प्राइस क्या है ?

ans R53 medicine का प्राइस 259 रूपये है |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: