R52 homeopathic medicine का इस्तेमाल Travel sickness के लिए किया जाता है मतलब सफर के दोरान जी मचलाने और उलटी की समस्या को ठीक करने के लिए R52 medicine का सेवन किया जाता है

आपने देखा होगा बहुत से व्यक्ति जब कार , बस आदि में जाते है तो उनका जी मचलाता है उलटी जैसा लगता है और उलटी हो भी जाती है जिसके कारण हमें बहुत समस्या होती है

उलटी के बाद व्यक्ति को बहुत कमजोरी होती है थकान होती है चक्र आते है और कभी कभी बेहोश भी हो जाते है इसके लिए आज हम आपको जर्मन homeopathic medicine के बारे में बताएगे जो इस प्रकार है

R52 medicine क्या है – What is R52 medicine in hindi

R52 medicine जर्मन Dr.reckeweg की homeopathic medicine है जिसका इस्तेमाल Travel sickness में किया जाता है R52 medicine को Vomison – Vomiting nausea travel sickness भी कहते है

Travel sickness की समस्या हमारे दिमाग की उलझन के कारण होती है हमारे दिमाग में एक Area postrema होता है जिसके कारण travel के दोरान उलटी होती है

जब हम कार में बैठते है तो एक जगह पर बैठे रहते है उस समय में हमारी आँखे एक जगह पर स्थिर रहती है और हमारे कान चलती कार को महसूस करते है जिसके कारण हमारे कान दिमाग के Area postrema को signal भेजता है

उस signal के आधार पर Area postrema को एसा लगता है की हमने कुछ poison जैसा पी लिया है जिसके कारण Area postrema पेट को signal देता है और उलटी करवाता है

इस समस्या के लिए R52 homeopathic medicine बहुत लाभकारी है और इसमें कुछ medicine मिली हुई है जैसे Aethusa cynapium , Ipecacuanha , Apomorphinum muriaticum , Cocculus indicus , Colchicum autumnale , Nux vomica , Veratrum album .

R52 medicine का इस्तेमाल कैसे करे – R52 homeopathic medicine uses in hindi

R52 medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के बाद किया जाता है ताकि आने वाले समय में आपको कोई समस्या न हो

R52 medicine को लेने के लिए आपको एक चोथाई कप पानी लेना है और उसमे R52 medicine की 10 से 15 बुँदे डाले और उसका सेवन करे आपको दिन में 3 बार R52 medicine को लेना है

आपको R52 medicine को खाना खाने के आधे घंटे पहले खाली पेट करना है इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे

(1) . R52 medicine का सेवन करे

बिमारीसफर के दोरान उलटी , जी मचलाना
मात्रा10 से 15 ड्राप एक समय में
दिन में कितनी बारदिन में 3 बार सुबह दोपहर शाम
खाना खाने के बाद या पहलेखाना खाने के आधे घंटे पहले ले खाली पेट
किसके साथ लेएक चोथाई कप पानी के साथ ले
सलाहडॉक्टर की सलाह ले
R52 medicine को आप डॉक्टर की सलाह के बाद ले

R52 medicine के फायदे – Benefits of R52 medicine in hindi

R52 medicine के फायदे इस प्रकार है

(1) . सफर के दोरान उलटी के लिए लाभकारी है

सफर के दोरान टी की समस्या सबसे ज्यादा महिलाओं को होती है जिसके कारण वह कही जाने से भी डरती है इस समस्या के लिए आप R52 homeopathic medicine का सेवन कर सकते है यह सफर के दोरान उलटी की समस्या को ठीक करती है साथ ही कई लक्षणों को कम करती है जैसे

(1) . थकान और कमजोरी

(2) . चक्र आने की समस्या

(3) . बेहोशी की समस्या में

R52 medicine के दुष्प्रभाव – Side effects of R52 medicine in hindi

देखा गया है की homeopathic medicine के दुष्प्रभाव नहीं होते है परन्तु R52 medicine के कुछ सामान्य दुष्प्रभाव देखे गए है जो इस प्रकार है

(1) . दस्त की समस्या हो सकती है

जरुरी नहीं है की सभी में R52 medicine का दुष्प्रभाव दिखाई दे परतु कुछ व्यक्ति को R52 medicine के सेवन से दस्त की समस्या हो सकती है इसलिए सही मात्रा में इसका सेवन करे और अगर दुष्प्रभाव होता है तो डॉक्टर से मिले और सलाह ले

R52 medicine की सावधानियाँ – Precautions of R52 medicine in hindi

R52 medicine के सेवन से पहले या सेवन करते समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . डॉक्टर की सलाह ले

R52 medicine को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुरी है आप डॉक्टर को अपनी समस्या सभी लक्षणों को बताने के बाद ही R52 medicine का सेवन करे

(2) . शराब का सेवन न करे

शराब का सेवन R52 medicine का असर कम कर सकती है इसलिए आपको R52 medicine के सेवन के दोरान शराब का सेवन नहीं करना है

(3) . चाय कॉफ़ी का सेवन न करे

आपको R52 medicine का सेवन करते समय चाय कॉफ़ी का सेवन नहीं करना है इसे R52 medicine का असर कम हो सकता है

(4) . मांस का सेवन न करे

जब भी आप R52 medicine का सेवन करना शुरू करते है तो आपको मांस न खाने की सलाह दी जाती है क्युकी मांस के सेवन से R52 medicine का असर कम हो सकता है

(5) . R52 medicine लेने से पहले प्याज का सेवन न करे

R52 medicine को लेने से पहले आपको अपने मुहँ को साफ करना बहुत जरुरी होता है उस समय में आपको प्याज जैसे खाद्य प्रदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए

(6) . exp date को चेक करे

exp date किसी भी medicine के लिए जरुरी होती है इसलिए R52 medicine को लेने से पहले exp date को जरुर चेक करे

अगर आप R52 medicine का सेवन करना चाहते है तो आपको उपर बताई गई बातो का ध्यान रखना है

R52 medicine की सामग्री – Ingredients of R52 medicine in hindi

R52 medicine के अंदर कुछ homeopathic medicine मिली हुई है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . एथुसा सिनेपियम (Aethusa cynapium)

अगर आपको एसिडिटी के साथ उलटी का मन होता है जी मचलाता है साथ यह समस्या अगर बच्चो और स्तनपान करवाने वाली महिला में होती है तो एथुसा सिनेपियम बहुत लाभकारी मेडिसिन है

(2) . इपीकाकुन्हा (Ipecacuanha)

अगर आप बहुत ज्यादा शराब पीते है और ध्रूमपान करते है जिसके कारण उलटी और मतली की समस्या होती है तो इपीकाकुन्हा बहुत फादेमंद है

(3) . एपोमोर्फिनम म्यूरिएटिकम (Apomorphinum muriaticum)

सभी प्रकार की उलटी की समस्या के लिए एपोमोर्फिनम म्यूरिएटिकम बहुत ज्यादा लाभकारी है साथ ही प्रेगनेंसी के दोरान अगर ज्यादा उलटी होती है तो एपोमोर्फिनम म्यूरिएटिकम लाभकारी है

(4) . पेट्रोलियम (petroleum)

अगर सफर के दोरान चलते हुए वाहन को देखने से उलटी की समस्या होती है तो पेट्रोलियम बहुत अच्छा फायदा करती है

(5) . कोल्चिकम (Colchicum autumnale)

अगर आपका उलटी का मन करता है और साथ में भोजन की गंध से मतली होती है तो आपके लिए कोल्चिकम medicine बहुत लाभकारी है

(6) . वेराट्रम एल्बम (Veratrum album)

अगर आपको उलटी होती है साथ ही बहुत ज्यादा कमजोरी होती है पसीना आता है तो उसके लिए वेराट्रम एल्बम बहुत ज्यादा लाभकारी है

यह सभी homeopathic medicine R52 homeopathic medicine में मिली हुई है जिसे R52 medicine का असर और ज्यादा हो जाता है

निचे बताई गई दवाइयों के साथ R52 medicine न ले – Which medicine can not used with R52 medicine in hindi

निचे बताई गई medicine के साथ R52 medicine का सेवन न करे

(1) . Healthvit bath and body activated charcoal soap

(2) . Healthvit R col activated charcoal capsul

(3) . R col 500 tablet

निचे दी गई बीमारियों में R52 medicine को न ले – Do not use R52 medicine in these diseases in hindi

निचे बताई गई बीमारियों में R52 medicine का सेवन न करे

(1) . हृदय रोग में

(2) . शॉक की समस्या में

R52 medicine को कैसे रखे – How to store R52 medicine in hindi

R52 medicine को आपको हमेशा ही सामान्य तापमान में रखना चाहिए आप R52 medicine को अपने कमरे के सामान्य तापमान में रख सकते है

आपको एक बात का ध्यान रखना है की R52 medicine को ज्यादा गर्म व ज्यादा ठंडी जगह से दूर रखना है इसे medicine का असर कम हो सकता है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको R52 homeopathic medicine के बारे में पता चल गया होगा और अब आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से करेगे अगर आप लगातार R52 medicine का सेवन करते है तो आपकी Travel sickness की समस्या ठीक हो जाएगी

related topic

उलटी आने पर अपनाए ये घरेलू उपाय और कुछ कारण

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . R52 homeopathic medicine का प्राइस क्या है ?

ans . R52 medicine का प्राइस 261 है आप इसे किसी homeopathic store से ले सकते है या online मंगवा सकते है R52 medicine का प्राइस आपके मेडिसिन खरीदने पर भी निर्भर कारता है |

Q . R52 homeopathic medicine का इस्तेमाल कितने दिनों तक कर सकते है ?

ans . R52 medicine का इस्तेमाल आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार करे |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: