Table of Contents

R32 homeopathic medicine का इस्तेमाल मुख्या रूप से हाइपरहाइड्रोसिस की समस्या के लिए किया जाता है हाइपरहाइड्रोसिस की समस्या में बहुत ज्यादा पसीना आता है

अगर आपको हाइपरहाइड्रोसिस की समस्या है तो R32 medicine का सेवन करे आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा पसीना सभी को आता है जब हम कोई मेहनत का काम करते है या धुप में काम करते है तो हमें पसीना आता है जो की आम बात है और पसीना जल्दी सुख भी जाता है

परन्तु कुछ व्यक्ति एसे होते है जिनको बिना काम किए ही पसीना आता है और वो भी बहुत ज्यादा , इसी समस्या को हाइपरहाइड्रोसिस की समस्या कहते है जिसे हमे बहुत ज्यादा परेशानी होती है

हाइपरहाइड्रोसिस की समस्या होने पर हाथो की हथेलियों , पैरों के तलवो , काँछ से अधिक पसीना आता है फिर चाहे गर्मी का मोषम हो या सर्दी का मोषम हो पसीना निकलता रहता है

हाइपरहाइड्रोसिस की समस्या जिन व्यक्तियों में होती है वह मानसिक और सामाजिक तोर पर बहुत ज्यादा परेशान रहते है उनको अधिक समस्या होती है हाइपरहाइड्रोसिस के लिए R32 medicine ले सकते है

हाइपरहाइड्रोसिस क्या है

R32 homeopathic medicine uses in hindi

सर्दी के मोषम में भी अगर हाथो की हथेलियों , पैरों के तलवो , काँछ से बहुत अधिक पसीना आता है तो इसको हाइपरहाइड्रोसिस की बिमारी कहते है

हाइपरहाइड्रोसिस की समस्या जिस व्यक्ति को होती है उसे हर मोषम में पसीना आता है बहुत ज्यादा अगर इसके मुख्या कारण की बात की जाए तो जो लोग बहुत ज्यादा टेंशन में रहते है

या बहुत ज्यादा मसाले वाला या तीखा खाना खाते है या शराब का सेवन अधिक करते है उनको हाइपरहाइड्रोसिस की समस्या ज्यादा होती है पर इसका इलाज अब आसानी से किया जाता है

हाइपरहाइड्रोसिस को समझने के लिए डॉक्टर आपके शुगर का टेस्ट , थायराइड टेस्ट और ब्लड टेस्ट को करवाएगे जिसे डॉक्टर इसे आसानी से समझकर ठीक कर सके

क्युकी अगर शुगर , थायराइड , ब्लड , या फिर हार्ट की नश ब्लोक होगी तो हाइपरहाइड्रोसिस की समस्या होगी इसके लिए यह सभी टेस्ट जरुरी होते है

R32 medicine क्या है – What is R32 medicine in hindi

R32 medicine जर्मन की homeopathic medicine है जो की Dr.reckeweg की medicine है R32 medicine को Antihidrosin – Hyperhidrosis of varying genesis भी कहते है

R32 medicine मार्किट में आपको आसानी से 239 रूपये में मिल जाएगी और R32 medicine के अंदर बहुत सी homeopathic medicine मिली हुई है जैसे

Belladonna , Acidum nitricum , Jaborandi , Kali carbonicum , Lachesis , Salvia officinalis , Sanguinaria canadensis , Sepia , Veratrum Album .

R32 medicine का इस्तेमाल कैसे करे – R32 homeopathic medicine uses in hindi

R32 medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि कोई समस्या न हो

आपको एक चोथाई कप पानी लेना है और उसमे R32 medicine की 10 से 15 ड्राप को डालनी है और उसको मिक्स करके उसका सेवन करना है

आपको R32 medicine को दिन में 3 बार लेना है और एक समय में 10 से 15 ड्राप लेनी है एक बात का और ध्यान रखे की आपको R32 medicine को खाना खाने से पहले लेना है

कभी भी R32 medicine को खाना खाने के बाद नहीं लेना है और आप अपनी समस्या के अनुसार R32 medicine की dose को कम ज्यादा कर सकते है डॉक्टर की सलाह के अनुसार

(1) . R32 medicine का सेवन करे

बिमारीहाइपरहाइड्रोसिस , बहुत ज्यादा पसीना आना
मात्रा10 से 15 ड्राप
दिन में कितनी बारदिन में 3 बार ले
खाना खाने के बाद या पहलेखाना खाने से आधे घंटे पहले ले
किसके साथ लेएक चोथाई कप पानी में ले
सलाहडॉक्टर की सलाह ले
R32 medicine को लेते समय डॉक्टर की सलाह जरुर ले

R32 medicine के फायदे – Benefits of R32 medicine in hindi

R32 medicine के फायदे आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है

(1) . हाइपरहाइड्रोसिस के लिए फायदेमंद है

हाइपरहाइड्रोसिस की समस्या के लिए R32 medicine बहुत ज्यादा लाभकारी है इसे ज्यादा पसीना आने की समस्या से छुटकारा मिलता है अगर आपको सर्दी के मोषम में भी ज्यादा पसीना आता है तो आप R32 medicine का सेवन कर सकते है आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा

(2) . बहुत अधिक पसीना आने में फायदेमंद है

जिन लोगो को गर्मी हो या सर्दी दोनों ही मोषम में बहुत अधिक पसीना आता है सबसे ज्यादा हाथो की हथेलियों से और पैरों के तलवो से उन लोगो के लिए R32 medicine बहुत ज्यादा लाभकारी होती है इसके इस्तेमाल से आपकी यह समस्या धीरे धीरे ठीक होती जाती है

यह R32 medicine के मुख्या फायदे है

R32 medicine के दुष्प्रभाव – Side effects of R32 medicine in hindi

R32 medicine एक homeopathic medicine है जो की बहुत ज्यादा लाभकारी है और इसके लगातार इस्तेमाल से पसीने की समस्या ठीक होती है और इसका हमारे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है

परन्तु फिर भी आप R32 medicine के सेवन से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह ले और अपनी समस्या की जांच करवाए उसके बाद ही R32 medicine ले जिसे समस्या न हो

R32 medicine की सावधानियाँ – Precautions of R32 medicine in hindi

R32 medicine को लेने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . डॉक्टर की सलाह ले

जब भी आप R32 medicine को लेने जाए तो उसे पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले अगर आपको अधिक पसीना आ रहा है तो जांच करवाए क्युकी यह शुगर या थायराइड की समस्या हो सकती है इसलिए पहले जांच करवाए उसके बाद R32 medicine का सेवन करे

(2) . शराब का सेवन न करे

शराब का सेवन खतरनाक होता है और हाइपरहाइड्रोसिस का एक कारण अधिक शराब का सेवन भी होता है इसलिए एक बात का ध्यान रखे की आपको शराब का सेवन बिलकुल नहीं करना है

(3) . एलर्जी होने पर न ले

अगर आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी है तो आपको R32 medicine को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए इसे आपकी एलर्जी बढ़ सकती है

(4) . समय पर ब्लड की जांच करवाए

अगर आपको बहुत अधिक पसीना आ रहा है और समस्या ज्यादा हो रही है तो आपको पहले डॉक्टर के पास जाना है डॉक्टर के अनुसार ही जाँच करवानी है क्युकी यह समस्या अलग भी हो सकती है उसके बाद ही आपको R32 medicine को लेना है

(5) . फ़ास्ट फ़ूड का सेवन न करे

अगर आपको हाइपरहाइड्रोसिस की समस्या है और आप परेशान रहते है तो एसे में आपको एक बात का और ध्यान रखना है की आपको फ़ास्ट फ़ूड का सेवन नहीं करना है

(6) . exp date को चेक करे

किसी भी medicine के लिए उसकी exp date बहुत ज्यादा जरुरी होती है अगर आप R32 medicine को लें रहे है तो आपको exp date को जरुर चेक करना है

अगर आप R32 medicine को लेना चाहते है या ले रहे है तो आपको उपर दी गई बातो का ध्यान रखना है

R32 medicine की सामग्री – Ingredients of R32 medicine in hindi

R32 medicine के अंदर अलग अलग बहुत सी homeopathic medicine मिली हुई है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . बेलाडोना (Belladonna)

आपको पसीना तो आता ही बहुत ज्यादा परन्तु अगर वह पसीना गर्म होता है तो उसके लिए बेलाडोना बहुत लाभकारी होम्योपैथिक मेडिसिन है

(2) . एसिडम नाइट्रिकम (Acidum nitricum)

अगर आपको बहुत अधिक पसीना आ रहा है और आपसे वह पसीना सहन नहीं हो रहा है तो उस समय में एसिडम नाइट्रिकम बहुत अच्छा असर करती है

(3) . जैबोरैंडी (Jaborandi)

अगर आपके हाथो पैरों से बहुत अधिक पसीना निकलता है और बंद नहीं होता है जिसके कारण आपको परेशानी हो रही है तो आपके लिए जैबोरैंडी मेडिसिन बहुत लाभकारी है आप इसे अलग से भी ले सकते है

(4) . काली कार्बोनिकम (Kali carbonicum)

अगर आपको पसीना आ रहा है और इसके साथ ही आपको बहुत ज्यादा थकावट हो रही है कमजोरी हो रही है तो उस समय में काली कार्बोनिकम बहुत ज्यादा फायदा करती है

(5) . साल्विया ऑफिसिनैलिस (Savlia officinalis)

हाइपरहाइड्रोसिस की समस्या में साल्विया ऑफिसिनैलिस बहुत लाभकारी है अगर आपको बहुत ज्यादा पसीना आया रहा है और रात के समय रुक रहा है तो साल्विया ऑफिसिनैलिस लाभकारी है

(6) . सैंगुइनेरिया कनाडेंसिस (Sanguinaria canadensis)

अगर आपको अधिक पसीना आता है हाथो पैरों से पसीना निकलता है परन्तु वह पसीना रुका रहता है जल्दी से नहीं सूखता है तो उसके लिए सैंगुइनेरिया कनाडेंसिस लाभकारी है

(7) . वैराट्रुम एल्बम (Veratrum album)

जिन व्यक्ति को अधिक पसीना आता है और वह पसीना बहुत अधिक ठंडा होता है और पेट में दर्द होता है तो उसके लिए वैराट्रुम एल्बम लाभकारी है

यह सभी homeopathic medicine R32 medicine में मिली हुई है जिसे अगर आपको पसीने से जुडी कोई भी समस्या हो R32 medicine सभी में फायदा करती है

R32 medicine को कैसे रखे – How to store R32 medicine in hindi

R32 medicine को आपको समान्य तापमान में रखना है आप इसे कमरे के सामान्य तापमान में रख सकते है इसे मेडिसिन ठीक रहेगी

एक बात का ध्यान रखे की आप R32 medicine को ज्यादा ठंडी व ज्यादा गर्म जगह पर न रखे इसे R32 medicine का असर कम हो सकता है

R32 medicine को लेते समय यह गलती कभी न करे

R32 medicine को अगर आप लेना चाहते है या ले रहे है तो आपको एक बात का और ध्यान रखना है आपको R32 medicine के कोर्स को पूरा करना है

मतलब आपको R32 medicine को लगातार लेना है तभी आपको इसका अच्छा असर देखने को मिलेगा और आपकी ज्यादा पसीना आने की समस्या कम होगी

बहुत से व्यक्ति R32 medicine को कुछ दिन लेते है और फिर इसको लेना छोड़ देते है और कहते है इसका कोई फायदा नहीं हुआ इसलिए आपको यह गलती नहीं करनी है इसे लगातार ले

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको R32 homeopathic medicine के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी कोई समस्या नहीं होगी अगर आपको भी अधिक पसीना आने की समस्या है तो पहले इसकी जांच करवाए अगर कोईअन्य समस्या निकलती है तो उसकी दवाई ले और अगर नहीं तो आप डॉक्टर की सलाह के द्वारा R32 medicine को ले आपको फायदा होगा

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . R32 medicine का price क्या है ?

ans . R32 medicine 239 रूपये में मिल जाएगी |

Q . R32 medicine को कितने दिन तक ले सकते है ?

ans . R32 medicine का सेवन आपके उपर निर्भर करता है अगर आपको जल्दी आराम मिलता है तो आप इसका सेवन छोड़ सकते है वेसे तो आप इसे लगातार 1 महीने तक ले सकते है |

Q . क्या प्रेगनेंसी के दोरान R32 medicine सुरक्षित है ?

ans . R32 medicine को प्रेगनेंसी के दोरान लिया जा सकता है परन्तु आपको एक बार अपने डॉक्टर से सलाह लेनी जरुरी है |

Q . क्या स्तनपान करवाने वाली महिला R32 medicine ले सकती है ?

ans . स्तनपान करवाने वाली महिला R32 medicine को ले सकती है पर डॉक्टर की सलाह के बाद |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: