R26 homeopathic medicine का इस्तेमाल मुख्या रूप से इम्युनिटी बढाने और कमजोरी को दूर भागने के लिए किया जाता है जिन लोगो को ज्यादा कमजोरी थकान की समस्या है वह R26 medicine का इस्तेमाल कर सकते है
बहुत से व्यक्ति एसे है जिनको हमेशा थकान सी रहती है शरीर हमेशा थका थका सा रहता है बहुत ज्यादा नींद आती है और सुस्ती सी बनी रहती है काम करने का बिलुकल मन नहीं करता है और एनर्जी की कमी रहती है
और इन सभी समस्या के कारण आप बार बार बिमारी पड़ते रहते है तो इन सभी समस्या के लिए आप R26 medicine का इस्तेमाल कर सकते है यह dr.reckeweg की homeopathic medicine है जो बहुत फायदेमंद है
आमतोर पर थकान दो प्रकार से होती है पहली जब हम दिन भर में ज्यादा काम करते है जिसे थकान होती है कमजोरी होती है परन्तु हम जैसे ही आराम करते है अच्छी नींद लेते है थकान दूर हो जाती है
परन्तु अगर दूसरी थकान की बात करे तो इसमें व्यक्ति को बिना किसी काम किए ही थकान बनी रहती है कमजोरी लगती है काम करने का बिलकुल मन नहीं करता है तो यह एक समस्या है और इसे आपको चेक करवाना पड़ेगा
क्युकी इन सभी समस्या के कारण आपकी लाइफ में समस्या आ जाती है जिसके कारण आपके दिमाग पर भी गलत असर पड़ता है इसके लिए सबसे पहले आप डॉक्टर से मिले और साथ में R26 medicine का सेवन कर सकते है
यह medicine इन सभी समस्या के लिए बहुत लाभकारी है इसे आपकी कमजोरी दूर हो जाएगी आपको काम करने में मन लगेगा इसलिए आज हम आपको R26 medicine के बारे में पूरी जानकारी देंगे जो इस प्रकार है
R26 medicine क्या है – what is R26 medicine in hindi
R26 medicine एक जर्मन ब्रांड है जो की dr.reckeweg की medicine है यह आपको मार्किट में 222 रुपए में आसानी से मिल जाएगी कमजोरी और थकान के लिए यह medicine बहुत लाभकारी है
इस medicine को हम draining and stimulating drops भी कहते है यह आपको लिकिवीड के रूप से मिलती है और जो एनर्जी हमारे शरीर से खत्म होती है उसे यह बढ़ा देती है
R26 medicine के अंदर और भी कई homeopathic medicine मिली हुई है जैसे calcarea lodata , ferrum lodatum , acidum nitricum , acidum phosphoricum इन homeopathic medicine के बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
R26 medicine का इस्तेमाल कैसे करे – R26 homeopathic medicine uses in hindi
R26 medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर की सलाह के द्वारा किया जाता है ताकि आने वाले समय में मरीज को कोई समस्या न हो
R26 medicine को लेने से पहले हम आपको बता दे की बच्चे के लिए इसकी dose कम होती है और व्यस्क और बुजुर्ग के लिए इसकी dose एक जैसी होती है पहले हम बच्चो के बारे में बताएगे
आपको एक चोथाई कप पानी लेना है और उसमे आपको R26 medicine की 7 ड्राप डालनी है और उसको मिक्स करके उसका सेवन करना है इसे दिन में बच्चे को 3 बार दे सकते है किसी भी समय
अगर आप व्यस्क और बुजुर्ग है तो आपको एक चोथाई कप पानी लेना है उसके बाद उसमे 10 से 15 ड्राप डालनी है और मिक्स करके उसका सेवन करना है आप भी दिन में 3 बार इसका सेवन कर सकते है किसी भी समय
एक बात का ध्यान रखे बच्चो को 7 ड्राप दे एक समय में और व्यस्क और बुजुर्ग 10 से 15 ड्राप ले सकते है एक समय में अगर बच्चे को 7 ड्राप से समस्या होती है तो dose कम कर दे
और R26 medicine का इस्तेमाल लगातार 1 महीने तक करे आपको बहुत लाभ मिलेगा सुस्ती थकान कमजोरी जैसी समस्या ठीक हो जाएगी इसको लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ले
(1) . बच्चे सेवन करे
बिमारी | थकान और कमजोरी |
मात्रा | 7 ड्राप एक समय में |
दिन में कितनी बार ले | 3 बार सुबह , दोपहर , शाम |
खाना खाने के बाद या पहले ले | खाना खाने के आधे घंटे पहले ले |
किसके साथ ले | एक चोथाई कप पानी के साथ |
(2) . व्यस्क और बुजुर्ग सेवन करे
बिमारी | थकान और कमजोरी |
मात्रा | 10 से 15 ड्राप एक समय में |
दिन में कितनी बार ले | 3 बार ले सुबह , दोपहर , शाम |
खाना खाने से पहले या बाद में | खाने से आधे घंटे पहले ले |
किसके साथ ले | एक चोथाई कप पानी के साथ |
R26 medicine के फायदे – benefits of R26 medicine in hindi
R26 medicine के बहुत से फायदे है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . इम्युनिटी को बढाता है
R26 medicine का सबसे अच्छा फायदा है इम्युनिटी को बढ़ाना अगर आपके शरीर से इम्युनिटी शक्ति कम होती जा रही है काम करने का मन नहीं हो रहा है तो आप R26 medicine का लगातार सेवन करे आपको फायदा होगा
(2) . कमजोरी और थकान को दूर करता है
कमजोरी और थकान के लिए R26 medicine बहुत ज्यादा लाभकारी है इसके लगातार इस्तेमाल से कमजोरी और थकान दूर होती है कुछ व्यक्ति बाहर से हटे कटे लगते है परन्तु उनको थकान सी रहती है उनके लिए यह लाभकारी है
(3) . नींद आने की समस्या को दूर करता है
बहुत से व्यक्ति को जब थकान और कमजोरी होती है तो उनको बहुत ज्यादा नींद आती है उनका मन पुरे दिन सोने का करता है एसे में अगर आप R26 medicine का सेवन करते है तो आपको ज्यादा नींद आने की समस्या से छुटकारा मिलता है
(4) . मानसिक थकान को दूर करता है
कुछ लोगो को आपने देखा होगा की जब उनको थकान होती है या कमजोरी होती है जिसके कारण धीरे धीरे मानसिक थकान होने लगती है हमारे दिमाग पर गलत असर पड़ता है R26 medicine मानसिक थकान को दूर करता है
(5) . सिर दर्द को ठीक करता है
सिर दर्द की समस्या के लिए R26 medicine लाभकारी है क्युकी देखा गया है की जब कमजोरी थकान होती है या काम करने का मन नहीं कारता है तो सिर में दर्द होता है इस समस्या के लिए R26 medicine आप ले सकते है
(6) . रोगप्रतिरोधक शमता को बढाता है
रोगप्रतिरोधक शमता को बढाने के लिए R26 medicine बहुत ज्यादा लाभकारी है अगर आपकी इम्युनिटी शक्ति कम हो गई है और आप बार बार बीमार भी पड़ते है तो आप R26 medicine का इस्तेमाल करे इसे रोगप्रतिरोधक शमता बढ़ जाती है
यह R26 medicine के मुख्या फायदे है
R26 medicine के दुष्प्रभाव – side effects of R26 medicine in hindi
R26 medicine हमारे लिए बहुत लाभकारी है और यह हमारे लिए नुक्सान दायक नहीं है इसका हमारे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है
परन्तु फिर भी आप R26 medicine के इस्तेमाल से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह ले और एक समय में ज्यादा मात्रा में इसका सेवन न करे
R26 medicine की कुछ सावधानियाँ – precautions of R26 medicine in hindi
R26 homeopathic medicine को लेने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . डॉक्टर की सलाह ले
R26 medicine के इस्तेमाल से पहले आपको एक बता का ध्यान रखना है की आपको डॉक्टर की सलाह लेनी है अगर आपको कोई समस्या है तो पहले उस समस्या को ठीक करवाए उसके बाद R26 medicine ले
(2) . प्रेगनेंसी के दोरान इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से मिले
बहुत सी महिलाओं को प्रेगनेंसी के दोरान थकान कमजोरी होती है एसे में वह R26 medicine लेने लगती है इसके लिए आपको हम बता दे की प्रेगनेंसी के दोरान R26 medicine को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह ले पहले
(3) . शराब के साथ सेवन न करे
R26 medicine का अगर आप सेवन कर रहे है तो आपको शराब का सेवन नहीं करना है जब तक आप R26 medicine ले रहे है तब तक शराब को न ले
(4) . दही और कॉफ़ी का सेवन न करे
अगर आप R26 medicine ले रहे है तो आप उस समय में दही और कॉफ़ी का सेवन न करे इसे medicine का असर कम हो सकता है जब आप R26 medicine को ले उसे 1 घंटे पहले या बाद में दही या कॉफ़ी न ले
(5) . exp date को जरुर चेक करे
किसी भी medicine के लिए उसकी exp date जरुरी होती है इसलिए जब भी आप R26 medicine ले तो उसकी exp date को जरुर चेक करे
जब भी आप R26 medicine का सेवन करे तो उपर दी गई बातो का ध्यान रखे
R26 medicine की सामग्री – ingredients of R26 medicine in hindi
R26 medicine के अंदर कुछ homeopathic medicine मिली हुई है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . कैल्केरिया (calcarea)
कैल्केरिया हमारे थायराइड ग्लैंड पर असर करती है हाइपोथायराइडिज्म के मरीज को आपने देखा होगा बहुत सुस्त होते है उनके लिए कैल्केरिया बहुत लाभकारी होता है
(2) . फेरम आयोडेटम (ferrum iodatum)
यह medicine एनीमिया के लिए है अगर आपके शरीर में खून की कमी है जिसके कारण शरीर में थकान सुस्ती रहती है काम करने का मन नहीं करता है तो इसके लिए फेरम आयोडेटम का बहुत लाभ है
(3) . एसिडम नाइट्रिकम (acidum nitricum)
अगर आपके शरीर में एनर्जी कम रहती है और साथ ही अगर कोई कार्य करते है और उस दोरान दिल की धड़कन बढ़ जाती है घबराहट होती है इसके लिए एसिडम नाइट्रिकम बहुत लाभकारी है
(4) . एसिडम फास्फोरिकम (acidum phosphoricum)
अगर आपको बहुत ज्यादा थकान लगती है या मानसिक थकान लगती है अगर थकान के कारण चक्र आ जाते है तो एसिडम फास्फोरिकम बहुत ज्यादा लाभकारी है
यह सभी homeopathic medicine R26 medicine में मिली हुई है
R26 medicine को खाते समय यह गलती न करे – Do not make this mistake while taking R26 medicine
अधिकतर व्यक्ति R26 medicine को खाते समय एक बहुत बड़ी गलती करते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . R26 medicine को खाते समय कोर्स को बीच में न छोड़े
अगर आपको थकान और कमजोरी रहती है और आप R26 homeopathic medicine लेना चाहते है तो एक बात का ध्यान रखे की आप इसको बीच में न छोड़े आप इसके कोर्स को पूरा करे
बहुत से व्यक्ति एसे है जो R26 medicine का सेवन करना शुरू करते है और 10 से 15 दिन इस्तेमाल करके सेवन करना छोड़ देते है जिसे उनको कोई फायदा नहीं होता है
और उनका कहना होता है की R26 medicine असरदार नहीं है इसके लिए आप ध्यान रखे की कोई भी homeopathic medicine एकदम से असर नहीं दिखाती है
अगर आप इसका अच्छा फायदा चाहते है तो आपको इसे कम से कम 1 से 2 महीने इस्तेमाल करना है और बीच में इसको नहीं छोड़ना है और कुछ बातो का भी ध्यान रखना है जो उपर बताई गई है
R26 medicine को कैसे रखे – how to store R26 medicine in hindi
R26 medicine को आपको हमेशा ही समान्य तापमान में रखना चाहिए इसके लिए आप इसे कमरे में रख सकते है पर ध्यान रहे की कमरे का तापमान ज्यादा ठंडा या गर्म न हो
इसी प्रकार आप R26 medicine को ज्यादा गर्म जगह या ज्यादा ठंडी जगह पर नहीं रख सकते है इसे medicine पर गलत प्रभाव पड़ता है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको R26 homeopathic medicine के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आप इसका इस्तेमाल सही से कर पाएगे और इसका पूरा फायदा ले पाएगे बस एक बात का ध्यान रहे अगर आपको कोई समस्या पहले से है तो इस medicine को लेने से पहले डॉक्टर से मिले अगर आप सही है और इसका इस्तेमाल करते है तो आपको बहुत ही अच्छा फायदा देखने को मिलेगा
related topic
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . R26 medicine का इस्तेमाल कितने दिनों तक करना चाहिए ?
ans . आपको R26 medicine का इस्तेमाल लगातार 1 महीने तक करना है तभी आपको अच्छा फायदा मिलेगा |
Q . R26 medicine मार्किट में कितने रूपये की मिलती है ?
ans . R26 medicine आपको मार्किट में 222 रूपये में मिल जाएगी |
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है
Comments