r11 homeopathic medicine का इस्तेमाल मुख्या रूप से जोड़ो के दर्द , कमर दर्द , साइटिका , गठिया , जैसी समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है
जोड़ो मे दर्द , कमर दर्द , साइटिका , गठिया जैसी सभी समस्या rheumatoid arthritis बिमारी में आपको देखने को मिल जाएगी इसको हम (RA) भी कहते है जब किसी को यह बिमारी होती है तो उनमे उपर बताए गए लक्ष्ण दिखाई देते है
जब किसी व्यक्ति को rheumatoid arthritis की बिमारी होती है तो उसके जॉइंट पर सबसे पहले असर पड़ता है और जॉइंट में दर्द होने लगता है फिर वह छोटे जॉइंट हो या बड़े जॉइंट सभी में तेज दर्द शुरू हो जाता है
जॉइंट में दर्द के साथ साथ सुजन भी होने लगती है और देखा गया है की जिन व्यक्ति में यह समस्या अधिक हो जाती है या समस्या की समय पर जाँच नहीं करवाते है तो जॉइंट में गठाने हो जाते है और कभी कभी जॉइंट टेढ़े मेढ़े हो जाते है
rheumatoid arthritis बिमारी हमारे शरीर के अलग अलग हिसे पर प्रभाव डालती है जैसे उंगलियाँ , कमर , कंधे , पैरों की उंगलियाँ , टखना , कलाई , कोहनी , घुटना आदि इन सभी जॉइंट पर यह बिमारी गलत असर डाल सकती है
आपने देखा होगा की बहुत से लोगो को चलने , बैठने में समस्या होती है उनको बहुत थकावट हो जाती है जिसके कारण जॉइंट में दर्द होने लगता है यह समस्या rheumatoid arthritis की होती है जिसकी जांच करवाना जरुरी है
rheumatoid arthritis की बिमारी और इसे जुडी समस्या के लिए r11 medicine बहुत फायदेमंद है क्युकी r11 medicine के अंदर वह सभी medicine मिली हुई है जो rheumatoid arthritis की बिमारी और इसे जुडी समस्या में दी जाती है
r11 homeopathic medicine uses in hindi
r11 medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है जिसे आगे चलकर आपकों समस्या न हो
r11 medicine आपको ड्राप के रूप में देखने को मिल जाएगा आपको एक चोथाई कप गुनगुना पानी लेना है उसके बाद उसमे r11 medicine की 15 बुँदे डालनी है और मिक्स करके सिप सिप करके पीना है
आपको दिन में 3 बार r11 medicine का सेवन करना है एक समय में 15 बुँदे ले ध्यान रहे की आपको r11 medicine का इस्तेमाल हमेशा खाना खाने के आधे घंटा पहले करना है या फिर खाने के आधे घंटे बाद इस्तेमाल करे
(1) . व्यस्क और बुजुर्ग
बिमारी | rheumatoid arthritis |
मात्रा | 15 ड्राप |
दिन में कितनी बार ले | दिन में 3 बार सुबह दोपहर और शाम |
खाना खाने के बाद या पहले | खाना खाने के आधे घंटे पहले ले |
किसके साथ ले | एक चोथाई कप पानी के साथ ले |
सलाह | डॉक्टर की सलाह ले |
benefits of r11 medicine in hindi
r11 medicine rheumatoid arthritis में होने वाली समस्या के लिए बहुत अधिक फायदेमंद है जिनके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . जोड़ो में दर्द के लिए है फायदेमंद
देखा गया है की एक उम्र के बाद जोड़ो में दर्द की समस्या उत्पन हो जाती है जोड़ो में सुजन होने लगती है जिसके कारण चलना , बैठना मुशकिल हो जाता है इसके लिए r11 medicine में बहुत सी अलग अलग medicine मिली है जो जोड़ो के दर्द को कम करने में मदत करती है
(2) . कमर दर्द के लिए है फायदेमंद
देखा गया है की कमर में दर्द की समस्या सबसे ज्यादा महिलाओं में होती है प्रेगनेंसी के दोरान या मासिक धर्म में महिलाओं में कमर में दर्द की समस्या उत्पन होती है एसे में r11 medicine का इस्तेमाल महिलाओं के लिए लाभकारी होता है इसे कमर दर्द में आराम मिलता है
(3) . साइटिका के लिए है फायदेमंद
यह समस्या सबसे ज्यादा उन लोगो को होती है जिनकी उम्र 40 या 50 से उपर होती है यह रीढ़ की हड्डी से जुडी समस्या होती है जिसके कारण अधिक तेज दर्द होता है
साइटिका एक तंत्रिका नस होती है जो कुल्हे से होती हुई निचे पैरों तक जाती है और यह सबसे लम्बी नस है जब इसमें आपको समस्या होती है तो साइटिका का दर्द महूसस होता है इसके लिए आप हर रोज r11 medicine का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह अनुसार कर सकते है
(4) . गठियाँ के लिए है फायदेमंद
गठियाँ रोग हमारे घुटनों का रोग होता है जब किसी व्यक्ति को घुटने में दर्द होने लगता है और वह दर्द बहुत लम्बे समय तक रहने लगता है इसके साथ ही चलने , बैठने में समस्या होने लगती है दर्द होता है उसे ही गठियाँ रोग कहते है इसके लिए आप r11 homeopathic medicine का इस्तेमाल करे आपको लाभ होगा
आप इन सभी समस्या में r11 homeopathic medicine का इस्तेमाल कर सकते है आपको फायदा होगा पर एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर ले
side effects of r11 medicine in hindi
r11 medicine हमारे लिए बहुत फायदेमंद है अगर हम इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार लबे समय तक करते है परन्तु इसके साथ ही कुछ लोगो के मन में सवाल होता है की क्या इसके कोई दुष्प्रभाव है
इसके लिए हम आपको बता दे की r11 medicine के दुष्प्रभाव के बारे में अभी तक कोई सुचना नहीं मिली है अभी तक इसे कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है परन्तु फिर भी आप इसे लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले
precautions of r11 medicine in hindi
आप कोई भी medicine ले आपको कुछ सावधानियाँ रखनी बहुत जरुरी होती है क्युकी अगर आप गलत तरीके से इस्तेमाल कर लेते है तो समस्या उत्पन हो सकती है इसलिए जानते है की r11 medicine लेने से पहले या इस्तेमाल करते समय किन बातो का ध्यान रखना जरुरी होता है
(1)`. डॉक्टर की सलाह
medicine कोई भी हो डॉक्टर की सलाह लेना बहुत ज़रूरी है क्युकी इसे आगे चलकर कोई समस्या उत्पन नहीं होती है इसलिए r11 medicine लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर ले
(2) . अगर r11 medicine से एलर्जी है तो न ले
कुछ व्यक्ति एसे होते है जिनको कुछ medicine से एलर्जी होती है इसलिए अगर आपको r11 medicine से एलर्जी है तो आप r11 medicine का सेवन न करे अगर करना चाहते हो तो डॉक्टर से मिले
(3) . शराब के साथ सेवन न करे
शराब हमारी सेहत के लिए नुक्सानदायक होती है और आपको ध्यान रखना है की r11 medicine के साथ या इसे लेते समय शराब का सेवन बिलकुल न करे
(4) . exp date को चेक करे
हमने देखा है की कुछ व्यक्ति जब भी medicine लेने जाते है तो exp date को कभी चेक नहीं करते है यह आपकी सबसे बड़ी गलती होती है अगर आप r11 medicine लेना चाहते हो तो exp date को जरुर चेक करे
(5) . medicine को लेने से पहले हिला ले
r11 homeopathic medicine के सेवन से पहले आपको ध्यान रखना है की आप medicne को अच्छे से हिला ले इसे दवाई अछे से मिक्स हो जाती है और आपको सही फायदा मिलता
ingredients of r11 medicine in hindi
r11 medicine के अंदर बहुत सी अलग अलग medicine मिली हुई है जो rheumatoid arthritis में होने वाली सभी समस्या में फायदेमंद होती है जो इस प्रकार है
(1) . बर्बेरिस वल्गैरिस (berberis vulgaris)
berberis vulgaris का इस्तेमाल मुख्या रूप से किडनी की पथरी को निकालने के लिए किया जाता है इसके साथ साथ यह medicine जोड़ो के दर्द को कम करने के लिए भी लाभकारी है
(2) . कैल्केरिया फास्फोरिका (calcarea phosphorica)
calcarea phosphorica का इस्तेमाल हडियों को मजबूत करने के लिए किया जाता है जिन व्यक्ति की हडियाँ कमजोर होती है उनको calcarea phosphorica दी जाती है
(3) . कास्टिकम (causticum)
causticum medicine का इस्तेमाल घुटनों के दर्द के लिए किया जाता है साथ ही यह हाथो पैरों में दर्द के लिए भी लाभकारी होती है
(4) . डलकामारा (dulcamara)
नमी वाले मोषम या बारिश के मोषम में बहुत से व्यक्ति के हाथो पैरों में दर्द रहता है इसके लिए dulcamara medicine बहुत ज्यादा फायदेमंद है
(5) . नक्स वोमिका (nux vomica)
nux vomica का इस्तेमाल उन व्यक्ति के लिए फायदेमंद होता है जिनके हाथो या पैरों में नमी रहती है दर्द रहता है इस समस्या को खत्म करने के लिए nux vomica दी जाती है
(6) . रोडोडेंड्रोन क्राइसेंथेमम (rhododendron chrysanthum)
इस medicine का इस्तेमाल तब किया जाता है जब नमी वाला मोषम होता है और दर्द एक जोड़ो से लेकर दुसरे जोड़ो तक जाता रहता है इस समस्या में rhododendron chrysanthum दी जाती है
(7) . रस टाक्सिकोडेन्ड्रन (rhus toxicodendron)
rhus toxicodendron का इस्तेमाल तब किया जाता है जब सुबह के समय लगता है की जोड़ो में ज्यादा दर्द है शरीर में अकडन हो गई है इस समस्या में rhus toxicodendron दी जाती है
उपर दी गई सभी medicine r11 medicine में मिली हुई है इसलिए यह medicine बहुत लाभकारी है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको r11 homeopathic medicine के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी एक बात का ध्यान रखे की इस medicine के इस्तेमाल से पहले आप अपनी समस्या की जांच करवाए उसके बाद ही r11 medicine का इस्तेमाल करे और कुछ सावधानियाँ रखे
related topic
गठिया रोग क्या है – arthritis in hindi
गठिया में कौन सा तेल लगाना चाहिए
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . क्या प्रेगनेंसी में r11 medicine का इस्तेमाल कर सकते है ?
ans . हाँ प्रेगनेंसी के दोरान r11 medicine का इस्तेमाल किया जा सकता है क्युकी r11 medicine महिलओं में होने वाले कमर दर्द को कम करती है |
Q . क्या स्तनपान करवाने वाली महिला r11 medicine का इस्तेमाल कर सकती है ?
ans . हाँ स्तनपान करवाने वाली महिला r11 medicine का इस्तेमाल आसानी से कर सकती है इसे कोई बुरा प्रभाव नहीं होगा पर एक बार डॉक्टर की सलाह जरुरी है |
Q . क्या r11 medicine का हमारे हार्ट पर कोई बुरा प्रभाव पड़ता है ?
ans . हमारे हार्ट पर r11 medicine का कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है |
Q . क्या हमें r11 medicine की आदत लग सकती है ?
ans . आपको r11 medicine की आदत नहीं पड़ सकती है |
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है
Comments