r10 homeopathic medicine का इस्तेमाल मुख्या रूप से मासिक धर्म और कमजोरी में किया जाता है यह medicine इन दोनों समस्या में लाभकारी है और आप इसका इस्तेमाल कर सकते है
महिलाओं में 42 से 48 साल की उम्र के बीच में बहुत से हार्मोन में बदलाव होता है और इन हार्मोन के बदलाव के कारण महिलाओं में अलग अलग लक्ष्ण महसूस होते है
जैसे अधिक गर्मी का महसूस होना और यह गर्मी आपको पुरे चेहरे पर गाल पर ज्यादा दिखाई देती है इसके अलवा अचानक से ही अधिक पसीना आना और उसके तुरंत बाद शरीर में ठंडक लगना
एक लक्ष्ण और देखने को मिलता है जैसे बहुत अधिक थकान रहती है सिर में दर्द रहता है कमजोरी सी रहती है यह सभी समस्या मासिक धर्म के कारण होती है और कभी कभी सफ़ेद पानी की समस्या बढ़ जाती है
कई बार 15 दिन या 1 महीने के बीच में ब्लीडिंग की समस्या होती है इन सभी समस्या के कारण महिलाएं तनाव में चली जाती है इसलिए इसका इलाज जरुरी होता है इसके लिए r10 medicine बहुत लाभकारी है
r10 homeopathic medicine uses in hindi
r10 medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आगे चलकर कोई समस्या न हो
इसके अलावा यह medicine मासिक धर्म में इस्तेमाल की जाती है इसलिए महिलाएं इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह ले और डॉक्टर के अनुसार ही medicine ले
आपको सबसे पहले 10 से 15 ml पानी लेना है और उसमे आपको r10 की 10 या 15 ड्राप डालनी है और इसका सेवन करना है आपको यह medicine दिन में 3 बार लेनी है
आपको इस medicine को खाना खाने के 1 घंटा पहले ही लेनी है और आपको इसे 10 दिन लेना है अगर आपको आराम मिलता है फिर 10 दिन और ले सकते है जब तक आराम न मिले तब तक medicine ले
(1) . महिलाएं सेवन करे
बिमारी | गर्मी लगना , मासिक धर्म |
दवा की मात्रा | 15 ड्राप |
दिन में कितनी बार | दिन में 3 बार ले |
खाना खाने से पहले या बाद में | खाना खाने से 1 घंटा पहले |
कितने दिन ले | 10 दिन |
सलाह | डॉक्टर की सलाह ले |
benefits of r10 medicine in hindi
r10 medicine के फायदे आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है
(1) . मासिक धर्म में है फायदेमंद
r10 medicine मासिक धर्म के लिए बहुत लाभकारी है महिलाओं में जो हार्मोन बदलाव होते है और उसके कारण जो अलग अलग लक्ष्ण दिखाई देते है उन सभी को r10 medicine कम करती है इसके अलावा मासिक धर्म के दोरान जो ब्लीडिंग होती है उसको भी रोकती है परन्तु यह medicine आपको लगातार लेनी पड़ेगी
(2) . सिरदर्द में है फायदेमंद
हार्मोन में बदलाव के कारण महिलाओं में सिरदर्द की समस्या भी होती है बहुत अधिक थकान महसूस करती है कार्य करने का मन नहीं करता है इसके लिए भी r10 medicine बहुत लाभकारी है यह सिरदर्द और उसे जुडी समस्या को कम करने में मदत करती है
(3) . अधिक गर्मी लगने की समस्या को करती है कम
देखा गया है की जब भी किसी महिला में हार्मोन का बदलाव होता है तो उसमे उनको अधिक गर्मी लगने की समस्या पहले होती है , चेहरे पर और गाल पर अधिक गर्मी लगती है और कुछ ही समय में समस्या ठीक भी हो जाती है इसके लिए आप r10 medicine का इस्तेमाल कर सकते है
(4) . कमर में दर्द को करती है कम
जब किसी महिला को हार्मोन में बदलाव होते है तो उसके कारण उन्हें बहुत सी समस्या होती है जैसे थकान , कमजोरी , ब्लीडिंग आदि इन सभी के साथ साथ कमर में दर्द की समस्या भी उत्पन होती है इसलिए आप r10 medicine का सेवन कर सकती है इसे आपकी कमर दर्द की समस्या कम हो जाएगी
(5) . पसीने आने की समस्या में है फायदेमंद
मासिक धर्म के दोरान बहुत सी महिलाओं को पसीना आने की समस्या होती है उन्हें बहुत अधिक पसीना आता है इसके अलावा कुछ ही समय में पसीना खत्म भी हो जाता है और शरीर ठंडा लगता है इस समस्या के लिए r10 medicine बहुत अधिक फायदेमंद है और आराम मिलता है
(6) . कमजोरी में है फायदेमंद
मासिक धर्म के समय सफ़ेद पानी की समस्या होती है और ब्लीडिंग होती है जिसके कारण किसी भी महिलाओं को बहुत अधिक कमजोरी होने लगती है काम करने का मन नहीं करता है थकान रहती है और r10 medicine मासिक धर्म में कमजोरी को कम करती है जिसे आराम मिलता है
side effects of r10 medicine in hindi
r10 medicine महिलाओं के लिए बहुत लाभकारी है परन्तु हमने देखा है की बहुत सी महिलाएं एसी है जिनके दिमाग में इसको लेकर सवाल होते है की इसके side effects तो नहीं है
तो हम आपको बता दे की r10 medicine के कोई side effects नहीं होते है और न इसके बारे में अभी तक कोई सुचना नहीं मिली है इसलिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती है
परन्तु एक बात का ध्यान रखे की सही मात्रा में r10 medicine का इस्तेमाल करे और इस्तेमाल से पहले आप एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर ले ताकि आगे चलकर कोई समस्या न हो
precautions of r10 medicine in hindi
r10 medicine को इस्तेमाल करने से पहले जरुरी है की आप उसे जुडी कुछ बातो का ध्यान रखे क्युकी किसी भी medicine को लेने से पहले उसकी सावधानियाँ पता होना जरुरी है इसलिए हम आपको r10 medicine की कुछ सावधानियों के बारे में बताएगे जो इस प्रकार है
(1) . डॉक्टर की सलाह ले
अगर आप r10 medicine का इस्तेमाल करना चाहती हो तो उसे पहले आप अपने किसी डॉक्टर से संपर्क करे और अपनी समस्या की जांच करवाए उसके बाद डॉक्टर की सलाह के बाद r10 medicine का सेवन करे अपनी मर्जी न चलाए
(2) . अगर medicine से एलर्जी है तो न ले
कुछ महिलाए को अलग अलग medicine से एलर्जी की समस्या होती है अगर आपको r10 medicine से किसी भी प्रकार की एलर्जी की समस्या है तो आप इसका सेवन न करे और अगर करना है तो डॉक्टर से सलाह जरुर ले
(3) . खाने के साथ r10 medicine न ले
r10 medicine का इस्तेमाल आपको कभी भी खाने के साथ नहीं करना है r10 medicine को आपको हमेशा ही खाना खाने से 1 घंटा पहले लेना है तभी medicine का आपको सही फायदा होगा
(4) . r10 medicine को बच्चो से दूर रखे
r10 medicine का इस्तेमाल सिर्फ व्यस्क महिलाएं करती है इसलिए आपको ध्यान रखना है की आप r10 medicine को बच्चे से दूर रखेगी
(5) . r10 medicine पर लिखी exp date को जरुर चेक करे
हमने ज्यादातर देखा है की बहुत से व्यक्ति जब medicine लेते है तो उस पर लिखी किसी बात पर ध्यान नहीं देते है उस पर लिखी exp date पर भी ध्यान नहीं देते है यह गलत है अगर आप r10 medicine ले रहे है तो exp date जरुर देखे और यही medicine ही क्यों सभी medicine लेने से पहले exp date जरुर चेक करे
ingredients of r10 medicine in hindi
r10 medicine के अन्दर अलग अलग बहुत सी medicine मिली हुई है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएग जो इस प्रकार है
(1) . एसिडम सल्फ्यूरिकम (acidum sulphuricum)
acidum sulphuricum medicine का इसका इस्तेमाल कमजोरी , सिरदर्द , चिडचिडापन , सिने में जलन के लिए किया जाता है और यह r10 medicine में मिली हुई है
(2) . सिमिसिफुगा रेसमोसा (cimicifuga racemosa)
Cimicifuga Racemosa medicine का इसका इस्तेमाल कमर दर्द , सिर दर्द , ब्रेस्ट में दर्द के लिए किया जाता है और यह r10 medicine में मिली हुई है
(3) . लैकेसिस (lachesis)
lachesis medicine का इसका इस्तेमाल रक्तस्त्राव , पीलिया में किया जाता है और यह r10 medicine में मिली हुई है
(4) . सैंगुइनेरिया (sanguinaria)
sanguinaria medicine का इसका इस्तेमाल मुख्या रूप से सिर दर्द और श्वास तन्त्र की समस्या के लिए किया जाता है इसके अलावा गले में दर्द और गला सुखना में इस्तेमाल होती है और यह r10 medicine में मिली हुई है
(5) . सीपिया (sepia)
Sepia medicine का इस्तेमाल सिर में दर्द , मासिक धर्म , पेट की गैस की समस्या में किया जाता है और यह r10 medicine में मिली हुई है
उपर दी गई सभी medicine r10 medicine में मिली हुई है
ध्यान देने वाली बात
देखा गया है की बहुत सी महिलाएं r10 medicine का इस्तेमाल करती है परन्तु किसी न किसी वजह से कई बार बीच बीच में medicine लेना भूल जाती है
अगर medicine दिन में 3 बार लेनी है तो 1 बार लेती है इसके लिए हम आपको बता दे की इस तरह r10 medicine लेने का आपको कोई फायदा नहीं होगा
अगर आप चाहती है की आपको r10 medicine का पूरा फायदा हो और आपको आराम मिले तो आपको इस medicine का सेवन लगातार करना होगा बिना किसी समय की डोस छोड़े
अगर एक समय की dose छुट जाए तो दूसरी dose के साथ पहली ले सकते है क्या
अगर आप r10 medicine का इस्तेमाल कर रही हो और आपसे एक समय की dose छुट जाती है तो आपको पहली छुटी हुई dose दूसरी dose के साथ बिलकुल नहीं लेनी है
आप सिर्फ दूसरी समय की dose ले अगर एक dose छुट भी जाती है तो किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी बस आप एक साथ 2 dose न ले
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको r10 homeopathic medicine के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आपको इसे लेने से पहले कोई समस्या नहीं होगी फिर भी आप इस medicine को लेने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर ले
related topic
dr.reckeweg r75 medicine का इस्तेमाल पीरियड्स में दर्द की समस्या के लिए किया जाता है
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . क्या प्रेगनेंसी के दोरान r10 medicine का इस्तेमाल कर सकते है
ans . प्रेगनेंसी के दोरान r10 medicine के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले |
Q . क्या इस medicine का हमारे हार्ट पर कोई प्रभाव पड़ता है ?
ans . नहीं r10 medicine का हमारे हार्ट पर कोई बुरा प्रभाव नही पड़ता है |
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है
Comments