Table of Contents

आज हम बात करेगे पुरानी कार खरीदने के टिप्स के बारे में सेकंड हैण्ड कार लेते समय क्या क्या चेक करना चाहिए जिसे आपको कोई प्रोब्लम न हो

जैसा की आप जानते है अब न्यू मोडल की कार launch हो रही है और जिनके पास पुरानी कार है वो बेचना चाहते है पर जब कोई इस पुरानी कार को लेना चाहता है

तो उसके मन में 100 सवाल आते है की इस कार में खराबी तो नहीं है इसके डॉक्यूमेंट भी सही है या नहीं  ये चलने में सही होगी या नहीं इन सब बातो को सोचकर वह मकेनिक से सलाह लेता है 

अगर मकेनिक कार को सही बताता है तो आप कार ले लेते है फिर चाहे उस कार में कोई प्रोब्लम भी हो आपके इस उलझन को दूर करने के लिए हम आपको पुरानी कार खरीदने के कुछ तरीके बताएगे जिसे आप पुरानी कार लेते वक़्त खुद ही सब कुछ चेक कर सकते है

20 पुरानी कार खरीदने के टिप्स क्या है

पुरानी कार खरीदने के बारे में बताएगे जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे

 पुरानी कार खरीदने के टिप्स इन हिंदी

(1) . body condition देखे

सबसे पहले पुरानी कार खरीदने से पहले आप body condition चेक करे मतलब उसका colour उतरा तो नहीं कही से या फिर कही पर डेंट तो नहीं लगा है CAR कही से पेंट तो नहीं हुई है या फिर पूरी पेंट तो नहीं हुई है

क्युकी बहुत से लोग कार जब पुरानी हो जाती है तो उसे पूरी पेंट करा देते है जिसे वह नयी लगती है पेंट हुई है या नहीं केसे चेक करे  इसके लिए आप कार के mudgard  या bonnet के कोने पर देखना कोई मोटी परत तो नही है अगर है तो समझ जाइए बोनट पेंट है

(2) . टायर देखे

tyre  चेक करने बहुत जरुरी होता है जब भी आप पुरानी कार ले रहे हो कार चेक करते समय चारो tyre देखे खराब तो नहीं हो रहे या फटे हुए तो नहीं है एक बात का और ध्यान रखे की tyre एक तरफ से ख़त्म ना हों क्युकी यह पुरानी कार लेते समय सबसे जरुरी है 

(3) . chassis देखे

chassis कार का बहुत जरुरी पार्ट होता है इसी पर पूरी कार टिकी हुई है इसलिए ध्यान रखे की chassis कहीं से गली ना हो कार के निचे देखे साइड में चेक करे चारो खिडकिया खोलके चेक करे कही से लोहा गला तो नहीं है

सबसे जायदा ध्यान रखे इंजन कम्पार्टमेंट के पास जो गोडे होते है जिनमे shock absorber लगे होते हैं वो गले नहीं होंने चाहिए क्युकी 50 % कारो की chassis गली रहती है पुरानी कार लेते समय इस पॉइंट का जायदा ध्यान रखे

(4) . ac check करे

ज्यादातर हमने देखा है लोग पुरानी कार खरीदने के समय में लोग ac चेक करना भूल जाते है जायदा सर्दियों में  इसलिए जब भी आप कार ले रहे हो गर्मी हो या सर्दी आप ac को चला कर चेक करे ac के सभी बटन को चेक करे काम कर रहे है या नहीं  ac में 3 तरह के बटन लगे होते है एक जो ac को कम ज्यादा करता है

पॉइंट के हिसाब से 2 यह बटन लगा होता है ac की जो हवा को अलग अलग जगह पर ट्रांसफर करने के लिए और 3 जो बटन होता है वह ac और हीटर को चलाता है तो आप 3 बटन को घुमा कर चेक करे सही है या नहीं  ac की कुलिंग चेक करे कितना ठंडा कर रहा है

(5) . हीटर चेक करे

जेसे आपने ac चेक किया वेसे ही हीटर चेक करना है 3 बटन होता है उस बटन पर blue एंड red कलर होता है अगर blue पर करते है बटन को तो ac चलता है और अगर red पर करते है तो हीटर चलता है तो आप हीटर भी चेक कर ले

(6) . इंजन देखे

अब आप सोचोगे इंजन केसे चेक करे इंजन खराब है या सही यह चेक करने के लिए आपको इंजन आयल gauge को बाहर  निकालना होगा जिस gauge से आयल चेक करते है gauge बाहर निकालने के बाद आपको कार स्टार्ट करनी है

और फिर चेक करना है gauge से white smoke बाहर तो नहीं आ रहा अगर गेज से white smoke बाहर आ रहा हो तो समझ जाइए इंजन डाउन कंडीशन में है और कार लेने के बाद आपको इंजन कराना पड़ सकता है इसलिए इंजन की आवाज जरुर चेक करे

(7) . suspension चेक करे

पुरानी कार खरीदने के लिए आपके लिए जानना जरुरी है की कार की suspension ठीक है या नहीं है suspension ही कार की जान होती है इसी पर कार का वजन होता है जब कार चलती है तो जितने भी झटके होते है वो सभी suspension सहन कर लेती है suspension जरुर चेक करे

(8) . test drive ले

test drive में आपको कार की pickup चेक करनी है  सभी गियर सही लग रहे है या नहीं  ac on करके कार चलाकर देखे कार pickup डाउन तो नहीं हो रहा  क्लच दबाकर चेक करे टाइट तो नहीं है 

(9) . look देखे

हर कोई चाहता है उसके पास बढ़िया कार हो जो देखने में भी सुन्दर लगे इसलिए पुरानी कार खरीदने में आप चाहे पुरानी कार ले या नई ले पर कार की look का हमेशा ध्यान रखे की उस कार की शेप केसी है

अगर अच्छी लुक है तो ही ले नहीं रहने दे आज के टाइम में लुक बहुत important रखती है अगर कार की लुक अच्छी होगी तो आप उसे जब मर्जी बेच सकते है 

(10) . कार की मार्केट वैल्यू पता करे

हमने बहुत बार देखा है कुछ लोग ऐसी कार ले लेते है जिसकी मार्किट में जायदा वैल्यू नहीं होती जिसके कारण उस कार को बेचने में बहुत दिकत होती है मान लीजिए एक के पास swift है और एक के पास Chevrolet beet तो आपको swift लेनी है

वजह मार्किट वैल्यू फिर चाहे beet अच्छी कार हो पर आपको नहीं लेनी है क्युकी swift आप 5 साल चलाकर फिर उतने में ही बेच सकते है पर आप beet जितने में लेगे उसे बहुत कम दाम में बेचनी पड़ेगी  इसलिए पुरानी कार खरीदने से पहले जरुरी है की आप वही कार ले जिस कार की मार्किट में वैल्यू चल रही है तो सेकंड हैण्ड कार तो वही ले

(11) . स्प्येर पार्ट देखे आसानी से मिलता है या नही

स्प्येर पार्ट्स यह बहुत जरुरी है की जो आप कार ले रहे हो उसका पार्ट्स मार्किट में मिल भी रहा है या नहीं  कई बार जल्द बाजी में ऐसी कार ले लेते है जिसका पार्ट्स नहीं मिलता और कई दिनों तक कार मकेनिक पर ही खड़ी रखनी पड़ती है  पुरानी कार भी ऐसी ले जिसकी कम्पनी भी पास हो और पार्ट्स भी जल्दी मिल जाता हो 

पुरानी कार खरीदने से पहले जरुरी है की आप पुरानी कार लेने जाओ तो ध्यान रखे की कार एक्ससीडेंटल ना हो या उस कार से किसी का एक्ससीडेंट न हुआ हो इसे आपको बहुत बड़ा नुक्सान हो सकता है

क्युकी कई बार अच्छी कार मिलने की खुसी में यह देखना भूल जाते है की उस कार का पुलिस से कुछ लेना देना तो नहीं है और जब आप कार को ले लेते है और आपको प्रॉब्लम हो सकती है

दूसरा एक्ससीडेंटल कार जब लेते है तो वो कार कभी सही नहीं चलती उसमे कुछ ना कुछ प्रोब्लम होती है कहीं ना कही से आवाज आते ही रहती है और आपके बहुत पेसे लग जाते है

(13) . music system चेक करे

पुरानी कार खरीदने लेते समय music system चेक कर ले है या नहीं कई बार जिसके पास कार होती है वो बेचने से पहले म्यूजिक सिस्टम खोल लेता है और पुराना लगा देता है इसलिए कार लेते समय ध्यान दे music system है या नहीं कार में 

(14) . पॉवर window चेक करे

जब आप पुरानी कार ले रहे होते है तो आप जो कार ले रहे है अगर उसमे पॉवर window है तो सभी पॉवर window को चला कर चेक करे काम कर रहे है या नहीं  window के बटन सभी सही है या नहीं 

(16) . मीटर रीडिंग चेक कर ले

पुरानी कार खरीदने से पहले आपके लिए सबसे जादा जरुरी है की आप सबसे पहले यह जरुर देखे की वह कार चली हुई कितनी है कम है या जायदा बहुत से लोग मीटर रीडिंग बैक करवा देते है

इसलिए कार की कंडीसन  देखे और फिर मीटर रीडिंग आपको पता चल जायेया मीटर बैक हुआ है या नहीं diesel कार जायदा चली नहीं लेनी चाहिए  क्युकी वह आगे चलकर बहुत दिकत देती है petrol कार अगर थोड़ी जायदा भी चल गयी हो तो जायदा फरक नहीं पड़ता पर आप चेक करके ही कार ले 

(17) . starting

starting एक बहुत जरुरी चीज है जो आपको देखनी है क्युकी कार की starting ही आपको बता देगी की आपको यह कार लेनी है या नही starting पर जायदा ध्यान तब  दिया जाता है जब आप diesel कार लेने जा रहे होते है वो भी पुरानी क्युकी diesel कार पुरानी होने के बाद बहुत दिकत करती है

जब आप पुरानी diesel कार लेने जाये तो कार स्टार्ट करके चेक करे starting लेट तो नहीं है या स्टार्ट करने में जायदा सेल्फ मारने पड रहे है अगर एसा होता है तो आप वह कार मत ले क्युकी इस प्रोब्लम में आपके ज्यादा पेसे लग सकते है कार एकदम से स्टार्ट होनी चाहिए 

(18) . smoke प्रॉब्लम चेक कर ले

स्मोक प्रोब्लम यह बहुत बड़ी समस्या भी हो सकती है और बहुत छोटी भी  जब आप कार लेने जाये या चेक कर रहे होते है तो आप सिलेंसर में स्मोक चेक करे की कार कही धुआ तो नहीं मार रही है

white, black, blue स्मोक अगर कार के सिलेंसर से निकल रहा है तो समझ जाइए की कार में जायदा प्रोब्लम है और लेने के बाद आपको 10000 तक खरचने पड़ सकते है इसलिए पुरानी कार खरीदने के टिप्स में ध्यान रखे की कार में स्मोक प्रोब्लम ना हो

(19) . कार की लेग चेक करे 

किसी भी कार के लिए उसकी लेग बहुत जादा जरुरी होती है क्युकी उसी लेग पर कार चलती है अगर किसी कार की लेग खराब हो जाती है तो कार सही से नहीं चलेगी

और लेग खराब होने पर लेग को वेल्डिंग किया जाता है इसलिए जब भी आप पुरानी कार खरीदने जाए तो चेक कर ले लेग वेल्डिंग ना हो

(20) .  गोडे चेक करे 

जब भी किसी कार को खरीदने जाओ तो उसके गोडे जरुर चेक करे क्युकी पूरी कार गोडे पर ही है अगर किसी कार के गोडे खत्म होंगे तो वह कार लेकर फायदा नहीं है

गोडे में कार के सोकर फिट होते है इसलिए आप गोडे को चेक करने के लिए आप बोनट को खोलकर लेफ्ट और राईट साइड सोकर के बोल्ड के पास चेक कर सकते हो गोडे वेल्डिंग ना न हो

पुरानी कार खरीदने के टिप्स document के लिए 

पुरानी कार खरीदने से पहले सबसे जादा जरुरी है आपके लिए कार के document चेक करना आपको जो document चेक करने है उसकी लिस्ट निचे है

पुरानी कार खरीदने के टिप्स Document के लिए 

(1) . RC चेक कर ले

पुरानी कार लेते समय ध्यान रखे की उस कार की RC है या नही अगर किसी कार की RC नहीं होती या खो गयी होती है तो वो कार ख़तम हो जाती है 

क्युकी RC ही कार का प्रूफ होता है RC में आपको चेक करना है , किसकी नाम पर कार है उसका नाम father नाम RC के नंबर को कार के नंबर से मिलाकर देखे  RC पर एक चेसी नंबर होता है और कार की चेसी पर भी व्ही नंबर होता है

इसलिए चेक करे दोनों नंबर सेम है या नही अगर नंबर सेम हुए तो rc में कुछ प्रोब्लम हो सकती है| इंजन नंबर चेक करे  कार की वैल्यू चेक करे कितने दिन या साल या month की रह गयी है तभी कार ले कार का कलर चेक करे जो RC पर लिखा है व्ही है या नहीं 

(2) . इंश्योरेंस चेक कर ले

पुरानी कार लेते समय इंश्योरेंस को भी चेक करे ख़तम न हो गया हो क्युकी अगर किसी कार का इन्सुरेंस ख़तम हो गया हो तो उसको लेने के बाद नाम करवाने में प्रोब्लम हो सकती है

क्युकी पहले कार का इंश्योरेंस होता है और फिर जो उस कार को लेगा उसके नाम होगी इसलिए इंश्योरेंस चेक कर ले है या नहीं अगर इंश्योरेंस कुछ महीने पहले ख़तम हुआ है तो कम पेसे लगते है

अगर साल या साल से ऊपर हो गया हो तो जयादा पेसे लगते है  इसलिए अगर कार का इंश्योरेंस ख़त्म हुआ है तो कार लेने से पहले कार वाले को बोले वो इंश्योरेंस करा के दे आपको 

(3) .  प्रदुषण चेक करे

प्रदुषण की रसीद जरुर होनी चाहिए इसलिए पुरानी कार खरीदने से पहले आपके लिए जरुरी है की आप कार लेने से पहले प्रदुषण जरुर चेक कर ले ख़तम ना हो 

(4) . NOC चेक कर ले

पुरानी कार खरीदने से पहले आपके लिए जरुरी है की आप कार की NOC जरुर चेक करे क्युकी कई केस में कार दो नंबर की भी हो सकती है या इस कार पर लोन लिया हो सकता है जो कार के मालिक ने चुकाया न हो तो सब अच्छे से चेक कर ले फिर ही कार ले

(5) . local transfer चेक कर ले

लोकल transfer मतलब कई बार नंबर अपने सहर से दूसरी जगह का होता है तो आप यह ध्यान रखे की वह आपके सिटी में transfer हुई है या नहीं  अगर आप दूसरी सिटी का नंबर को अपनी सिटी में चलाएगे तो  थोड़ी दिकत होती है

इसलिए जायदा कोसिस  करे की आप अपने सहर का लोकल नंबर ही ले यह पुरानी कार खरीदने के टिप्स का जरुरी हिसा है  

ये है पुरानी कार खरीदने के टिप्स जो आपको पुरानी कार लेने से पहले चेक करनी है जिसे आपको कार लेने में आसानी होगी और आप अच्छी कार का आनद ले सकते हो

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको पुरानी कार खरीदने के टिप्स अच्छे से पता चल गए होंगे जिसे आपको पुरानी कार खरीदने में कोई समस्या नहीं होंगी एक बात का ध्यान रखे की कोई भी पुरानी कार लेने से पहले जल्दी ना करे इसे आपको समस्या हो सकती है अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा तो कमेंट करे 

related topic 

कार साफ करने का तरीका जिससे कार बनेगी चमकदार

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्या पुरानी कार में ऐरबागस लगवाना अनिवार्य है?

ans . नहीं पुरानी कार में ऐरबागस लगवाना अनिवार्य नहीं है |

Q . अगर पुरानी कार का नया विक्रेता नाम ट्रांसफर नहीं कराया है तो कोई अनहोनी से बचने हेतू क्या सावधानी बरतनी होगी या क्या action लिया जा सकता है ?
tag

ans . आप एफिडेविट बनवा कर अपने पास रखे और एक फोटो अपने फ़ोन में रखे |

Q . पुरानी कार का क्या रेट होना चाहिए पुंटो डीजल 2011 मॉडल 74000 km?

ans . 1,80,000 तक होना चाहिए वो भी अगर कार बिलुकल सही हो और साफ़ हो |

Q . पुरानी अर्टिगा कार डीजल तीन लाख में कितने मॉडल की मिल जाती है?

ans . 16 से 18 मोडल आसानी से मिल जाती है |

Categorized in: