prepaid expenses meaning in hindi
आप मैं से बहुत से लोगो ने ऑनलाइन शोपिंग किया है बहुत सारे लोग अपना सामान आने से पहले ही पे कर देते है और आपका सामान बाद मैं आता है इसको हम प्रीपेड कहते है जैसे हम अपना मोबाइल फ़ोन जो है वो पहले रिचार्ज करते है उसके बाद सर्विस का लाभ लेते है इसको हम प्रीपेड सर्विस कहते है मतलब वो काम जिसका भुगतना हमने पहले ही कर दिया है उसी को हम PREPAID expenses कहते है
मान लिया हमने अपना बीमा किया है हम ने पुरे साल का प्रीमियम जो है वो अप्रैल माह मैं पे कर दिया है जबकि फर्म अपना खाता 31 दिसम्बर बंद करती है जो पुरे साल का प्रीमियम जो है वो 1800 रूपये है तो हम इसकी एंट्री इस प्रकार करेगे
INSURENCE premium A/c DR 1800
TO CASH A/c CR 1800
अब 31 दिसम्बर जो जब पुस्तके बंद कर दी गयी तो तीन महीने का बीमा प्रीमियम बचता है जो की 450 रूपये होगा इस 450 को हम प्रीपेड बीमा कहेगे और इसकी एंटी इस प्रकार की जाती है
PREPAID insurance A/c DR 450
TO INSURENCE premium A/c credit 450
निष्कर्ष – आपको प्रीपेड expenses क्या है इसके बारे मैं समझ आ गया है हम अपने कंटेंट के साथ विडियो भी डालते है ताकि हमारे यूजर को अच्छे से समझ आ सके