Table of Contents

क्या आपको भी गाल ब्लैडर स्टोन की समस्या है तो चलिए जानते है पित्ताशय की पथरी हो तो क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए

भारत में अधिकतर लोगो को पित्त की थैली में पथरी की समस्या है और उनमे से अधिकतर महिलाऐं है जिसके कारण उन्हें बहुत अधिक दर्द और समस्या का सामना करना पड़ता है

और गाल ब्लैडर स्टोन का इलाज सिर्फ ऑपरेशन ही है ऑपरेशन के द्वारा पित की थैली को निकाल दिया जाता है जिसे पथरी की समस्या से छुटकारा मिलता है

एसे में ऑपरेशन से पहले जब तक पित की थैली में पथरी रहती है तो हमे पता होना चाहिए पित्ताशय की पथरी में क्या खाना चाहिए क्या नहीं ताकि गाल ब्लैडर की पथरी से होने वाले दर्द और समस्या से बचा जा सके

इसलिए हम आपको पित्ताशय की पथरी में कैसी डाईट ले इसके बारे में जानकारी देंगे जिसके सेवन से आपको पित की पथरी की समस्या में बहुत आराम मिलेगा जानते है गाल ब्लैडर स्टोन में क्या खाना चाहिए क्या नहीं

पित्ताशय की पथरी हो तो क्या खाना चाहिए – food for gallbladder stone in hindi

जानते है गाल ब्लैडर स्टोन डाइट चार्ट के बारे में जो इस प्रकार है

पित्ताशय-की-पथरी-हो-तो-क्या-खाना-चाहिए

(1) . सभी सब्जियों का सेवन करे

पित्ताशय की पथरी में क्या खाएं यह एक सवाल है और इसका जवाब है की आप पित्त की थैली में हरी सब्जियों का सेवन आसानी से कर सकते है आप किसी भी प्रकार की हरी सब्जी खा सकते है क्युकी सब्जियों को लेकर पित्त की पथरी में कोई परहेज नहीं होता है परन्तु कुछ एसी सब्जियां है जिनका सेवन आपको अधिक करना चाहिए जैसे

(1) . टमाटर का सेवन करे

(2) . पालक का सेवन करे

(3) . गाजर का सेवन करे

(4) . मुली और मुली के पते का सेवन करे

(5) . ब्रोकोली का सेवन करे

(6) . गोभी का सेवन करे

(2) . सभी दाल का सेवन करे

पित्त की पथरी में सभी प्रकार की दाल खानी चाहिए आपको किसी प्रकार का कोई परहेज नहीं करना है दालो के अंदर फाइबर , विटामिन बी , मैग्नेशियम , जिंक , पोटैशियम पाया जाता है साथ ही दालो के अंदर एंटी-ओक्सिडेंट गुण होता है जो पाचन को ठीक रखने में मदत करता है

(3) . सभी फलो का सेवन करे

फल हमारे सेहत के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी है और पित्त की थैली निकालने के बाद भी और पहले भी सभी फलो का सेवन कर सकते है आपको फायदा ही होगा और फलो को लेकर आपको कोई परहेज नहीं करना है कुछ फल एसे है जिनके सेवन से पित की पथरी का साइज़ कम होता है अगर आप सेवन करते है तो आपको और ज्यादा फायदा होगा पित्त की पथरी में

(1) . सेब का सेवन करे

(2) . चेरिस का सेवन करे

(3) . नाशपाती का सेवन कर सकते है

(4) . संतरे का सेवन करे

(5) . अंगूर का सेवन करे

(4) . पानी का सेवन अधिक करे

अगर आपको पित्त की पथरी की समस्या है तो आपको ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करना चाहिए क्युकी लिक्विड पित्त की पथरी के कारण होने वाले दर्द को कम करता है अगर हम पानी नहीं पीते है तो पथरी का दर्द ज्यादा होता है और पानी पिने से पाचन सही रहता है जिसे पित्त की पथरी का दर्द कम होता है

पित्त की पथरी में क्या खाना चाहिए यह आपको पता चल गया होगा अब हम आपको कुछ एसे खाद्य प्रदार्थ के बारे में बताएगे जिसका सेवन आपको पित्त की पथरी में नहीं करना है

यह भी पढ़े – गाल ब्लैडर स्टोन की होम्योपैथिक मेडिसिन

गाल ब्लैडर स्टोन में क्या नहीं खाना चाहिए – what should not eat in gallbladder stone hindi

अब जानते है गाल ब्लैडर स्टोन में क्या नहीं खाना चाहिए जब आपकी पित की थैली में पथरी होती है तो आपको कुछ खाद्य प्रदार्थ से दुरी बनाकर रखनी है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है –

(1) . तेल युक्त भोजन से दुरी बनाकर रखे

अगर आपको पित की थैली में पथरी की समस्या है तो आपको सभी तेलिय प्रदार्थ से दुरी बनाकर रखनी है क्युकी यह आपके पाचन को खराब कर सकता है जिसके कारण पथरी का दर्द भी होता है इसलिए आपको तेल युक्त प्रदार्थ जैसे समोसा , पकोड़े , कचोरी , बर्गर , चाउमीन , फ्रेंच फ्राइड आदि

(2) . मलाई वाला दूध न ले

अगर आपको पित की थैली में पथरी की समस्या है तो आपको मलाई वाला दूध नहीं लेना है यह समस्या को बढ़ा सकता है परन्तु बहुत से व्यक्ति को दूध पिने की आदत होती है तो वह बिना मलाई वाला दूध पी सकता है

(3) . दही का सेवन न करे

पित की थैली में पथरी होने पर आपको दही का सेवन नहीं करना चाहिए क्युकी दही में फैट की मात्रा बहुत अधिक होती है और दही से घी को निकाला जाता है इसलिए आपको दही का सेवन नहीं करना है

(4) . शराब का सेवन न करे

क्या आप शराब पीते है अगर आपके पित की थैली में पथरी हो गई है तो आपको शराब का सेवन बंद करना होगा क्युकी यह आपकी पित की थैली में पथरी के साइज़ को बढ़ा सकता है तो दर्द को उत्पन कर सकता है

यह भी पढ़े – धुम्रपान छोड़ने की होम्योपैथिक मेडिसिन

(5) . मांस का सेवन न करे

बहुत से व्यक्ति मांस के शोकिन होते है वह हफ्ते में एक या 2 बार मांस का सेवन करते है परन्तु पित की थैली में पथरी होने पर आपको किसी भी प्रकार के मांस का सेवन नहीं करना है और आपको रेड मिट से बहुत दुरी बनाकर रखनी है इसी के साथ आपको अंडे का सेवन भी नहीं करना है

(6) . फ़ास्ट फ़ूड का सेवन न करे

फ़ास्ट फ़ूड हर किसी व्यक्ति को पसंद आता है परन्तु क्या आपको पता है यह आपकी पित की थैली में पथरी की समस्या को और ज्यादा बढ़ा सकता है इसके अंदर आयल की अधिक मात्रा होती है इसमें मेदा होता है जो आपके पित को नुक्सान पंहुचा सकता है

(7) . सॉफ्ट ड्रिंक और आइसक्रीम का सेवन न करे

गर्मी के दिनों में सॉफ्ट ड्रिंक और आइसक्रीम का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है परन्तु अगर आपके पित की थैली में पथरी है तो आपको किसी भी प्रकार की सॉफ्ट ड्रिंक और आइसक्रीम का सेवन नहीं करना है इसी प्रकार आपको चोकलेट के सेवन से भी बचना है

आपको पता चल गया होगा पित्त की थैली में पथरी में क्या नहीं खाना चाहिए अगर आपको पित की थैली में पथरी की समस्या है तो आपको उपर बताए गए खाद्य प्रदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए

ध्यान रखने वाली बात

अगर आपको पित की थैली में पथरी की समस्या है तो आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए की आपको दिन में तीनो समय का खाना खाना है एक समय का भी नहीं छोड़ना है

सुबह , दोपहर और शाम को तीनो समय का भोजन करे और ध्यान रहे की जब भी खाना खाए तो पूरा पेट भरकर न खाए अगर आप 3 रोटी खाते है तो सिर्फ 2 रोटी खाए

और आपको रात को खाना हल्का खाना चाहिए और रात का खाना आपको जल्दी कर लेना है चाहिए ताकि खाना आपके सोने से पहले पच जाए अगर आप पुरे पुरे समय में खाना खाते है तो वह पचता नहीं और आप सो जाते है जिसे दर्द होता है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको पित्ताशय की पथरी हो तो क्या खाना चाहिए और क्या नहीं इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आप सभी बातो का ध्यान रखेगे एक बात को ध्यान में रखे की खान पान सिर्फ पथरी के दर्द को कम कर सकता है ठीक नहीं इसलिए डॉक्टर की सलाह ले जांच करवाएं

related topic

गाल ब्लैडर की पथरी में आपको क्या नहीं खाना चाहिए

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . पित्त की थैली में पथरी के क्या कारण होते है?

ans . हमारे पिताशय में पित होता है जब उसमे कॉलेस्ट्रोल एंजाइम नहीं घुलता है तो वह ठोस बन जाता है और पथरी का रूप ले लेता है|

Q . पित्त की थैली में पथरी होने पर क्या लक्ष्ण दिखाई देते है?

ans . आपका शरीर गर्म रहेगा , दस्त की समस्या होगी , हृदय की धड़कन बढ़ेगी , खाने का मन नहीं करेगा , ठण्ड लगेगी आदि लक्ष्ण दिखाई देंग|

Q . पित की पथरी का दर्द कब सबसे ज्यादा होता है?

ans . पित की पथरी का दर्द सबसे ज्यादा रात को होता है जिस दर्द को सहना मुश्किल होता है?

Q . क्या बिना सर्जरी के पित्त की थैली में पथरी को निकाला जा सकता है?

ans . होम्योपैथिक के अनुसार बिना सर्जरी के पित की पथरी को निकाला जा सकता है परन्तु इसमें समय लग सकता है जिस दोरान व्यक्ति को दर्द का सामना करना पड़ता है इसलिए अधिकतर व्यक्ति सर्जरी करवाते है और पिताश्य को निकलवा देते है?

Q . क्या पिताश्य को निकाल देने के बाद समस्या होती है?

ans . जब पित की पथरी को निकालने के लिए पिताशय को सर्जरी के द्वारा निकाल दिया जाता है तो आपको कुछ दिन खाना पचने में समस्या होगी परन्तु अगर आप खान पान का परहेज करते है तो आपको बाद में कोई समस्या नहीं होगी बस आपको ज्यादा तला हुआ खाना नहीं खाना है|

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है