पेट्रोल कार में डीजल डल जाए तो क्या होगा क्या आपको यह पता है कंपनी ने जब से सभी कार को पेट्रोल कार में बदल दिया है तब से ही ज्यादतर पेट्रोल कार में डीजल डल जाने की समस्या हो रही है

अभी कुछ समय पहले ज्यादातर कार डीजल में होती थी जिसके कारण पेट्रोल पंप वाले को कार के नाम से पता होता था की यह कार डीजल की है तो वह उसमे डीजल डाल देते थे

परन्तु जब से डीजल कार को पेट्रोल कार में बदल दिया है तब से पेट्रोल पंप वाले को पता नहीं चल पाता है जिसके कारण वह पेट्रोल कार में डीजल डाल देता है जिसे समस्या उत्पन होती है

उधारण के लिए पहले थॉर डीजल में थी परन्तु अब पेट्रोल में है पहले स्विफ्ट डीजल में थी अब अधिकतर पेट्रोल में है तो यह पेट्रोल कार में डीजल डालने का मुख्या कारण है

इसको रोकने के लिए आपके पास दो ही उपाय है या तो पेट्रोल ढकन पर डीजल / पेट्रोल का स्टीकर लगा दे या पेट्रोल पंप वाले को बता दे की यह पेट्रोल कार है

पेट्रोल कार में डीजल डल जाए तो क्या होगा

पेट्रोल कार में डीजल डल जाए तो क्या होगा

हमारी जो पेट्रोल कार होती है उसके इंजन बहुत स्मूथ होते है और उसमे फ्यूल की सप्लाई के लिए ज्यादा सिस्टम नहीं दिया होता है पेट्रोल कार के इंजन में मुख्या इंजेक्टर लगा होता है

यह इंजेक्टर पिस्टन के उपर फ्यूल की सप्लाई करता है जिसके कारण कार स्टार्ट होती है और इस इंजेक्टर के छेद बहुत बारीक होते है क्युकी पेट्रोल भी बहुत हल्का होता है

परन्तु डीजल मोटा होता है और जब पेट्रोल कार में डीजल डल जाता है तो वह डीजल पेट्रोल में mix हो जाता है और फ्यूल मोटर से होते हुए सीधा इंजेक्टर तक जाता है

जब वह डीजल mix पेट्रोल इंजेक्टर में जाता है तो इंजेक्टर उसे पिस्टन के उपर सप्लाई करती है जिसके कारण वह पेट्रोल mix डीजल जल नहीं पाता है

जिसे कार बंद हो जाती है क्युकी कई बार इंजेक्टर के छेद चोक हो जाते है बहुत से लोग कहते है की डीजल इंजेक्टर में जाते है इंजेक्टर चोक हो जाता है एसा नहीं है

कभी कभी चोक हो जाता है और कभी कभी चोक नहीं होता और डीजल की सप्लाई पिस्टन पर करते रहता है जिसके कारण कार में अलग अलग समस्या आती है जिसे हमे पता चलता है

की पेट्रोल कार में डीजल डल गया है आइए जानते है की पेट्रोल कार में डीजल डल जाए तो क्या होगा और कोनसे लक्ष्ण दिखाई देंगे पेट्रोल कार में

(1) . सफ़ेद धुआं निकलेगा साइलेंसर से

पेट्रोल कार में डीजल डल जाए तो क्या होगा इसका पहला जवाबा है की कार के साइलेंसर से सफ़ेद धुआं निकलने लगेगा क्युकी जब इंजेक्टर पिस्टन के उपर डीजल की सप्लाई करेगा तो वह अच्छे से नहीं जलेगा और सफ़ेद धुंए के रूप में साइलेंसर से बाहर निकलेगा क्युकी इंजन के अंदर कम्बशन सही नहीं हो पाएगा

(2) . मिसिंग की समस्या उत्पन हो जाएगी

जब पेट्रोल कार में डीजल डल जाता है तो वह डीजल अच्छे से नहीं जलने के कारण और स्पार्क प्लग में जाने के कारण कार में मिसिंग की समस्या हो जाएगी कार झटके मारने लगेगी इंजन का कम्बशन सही नहीं हो पाएगा कार स्टार्ट होकर तुरंत बंद हो जाएगी

(3) . इंजन का साउंड बदल जाएगा

अगर पेट्रोल कार में डीजल डल जाता है तो इंजन का साउंड बदल जाएगा जब आप कार को स्टार्ट करोगे तो एसा लगेगा की इंजन हवा ले रहा है फर फर की आवाज आने लगेगी और इंजन का साउंड थोडा बढ़ जाएगा

(4) . कार बिलकुल बंद हो जाएगी

पेट्रोल कार में डीजल डल जाए तो कार स्टार्ट नहीं होती है इसका जवाब है जो सबसे जादा दिया जाता है वह है कार का बिलकुल बंद हो जाना जब आप डीजल डल जाने के बाद कार स्टार्ट कर देते हो तो स्पार्क प्लग सही से स्पार्क नहीं करते है प्लग काले और आयल से भर जाते है कई बार शॉट भी हो जाते है जिसे कार बंद हो जाती है

(5) . pickup बिलकुल खत्म हो जाएगी

जब पेट्रोल कार में डीजल डल जाता है तो आप जब कार को कुछ दूर चलाओगे तो accelerator काम करनी बंद कर जाएगी pickup बिलकुल कम हो जाएगी और कुच्छ देर बाद कार बंद हो जाएगी

पेट्रोल कार में डीजल डल जाए तो क्या करे

अगर पेट्रोल कार में डीजल डल जाए तो आपको सबसे पहले कार को उसी जगह पर बंद कर देना है इसे डीजल इंजेक्टर तक नहीं पहुच पाएगा और आप सिर्फ टैंक को साफ़ करके डीजल को निकाल सकते है

परन्तु अगर डीजल डल जाने के बाद आप कार को कुछ दूर चला लेते है तो आप घबराए नहीं आप कार को साइड में लगाए और बंद कर दे उसके बाद बोनट को खोले

उसके बाद मकेनिक को कॉल करे उसे बात को बताए एक बात का ध्यान रखे की अगर आप डीजल को टैंक से निकाल रहे है तो फ्यूल मोटर के द्वारा ना निकाले इसे मोटर ख़राब हो सकती है

इसके लिए आपको सबसे पहले फ्यूल टैंक को खोलना होगा उसमे से डीजल को निकालकर टैंक को अखबार के साथ साफ़ करना होगा उसके बाद टैंक को फिट कर करना होगा

उसके बाद टैंक में पेट्रोल को डालना होगा और इंजन के पास से पेट्रोल पाइप को खोलकर थोडा पेट्रोल पाइप से पास कराना होगा ताकि पाइप में बचा डीजल निकल जाए

उसके बाद आपको प्लग को खोलना होगा और पेट्रोल से अच्छे तरह से साफ़ करना होगा और फिर लगा दे उसके बाद आप पेट्रोल पाइप लगाकर 4 या 5 बार key को ओन करे ध्यान रहे सेल्फ ना लगाए

जब key को ओन कर देने के बाद आपको कार को स्टार्ट करना है कार स्टार्ट हो जाएगी थोड़ी देर सफ़ेद धुआं दिखाएगी और मिसिंग करेगी परन्तु थोड़ी देर बाद ठीक हो जाएगी

अगर सब करने के बाद कार स्टार्ट नहीं होती है तो आपको इंजेक्टर को साफ़ करवाना होगा जो 300 रूपये तक हो जाएगे फिर कार स्टार्ट हो जाएगी

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको पता चल गया होगा की पेट्रोल कार में डीजल डल जाए तो क्या होगा और साथ ही क्या करना है एक बात का ध्यान रहे की डीजल डल जाने के बाद कार को तुरंत बंद कर दे और टैंक को साफ करवाए , अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो कमेंट जरुर करे

related topic 

इंजन में चीनी डालने से क्या होता है , चीनी डालने से वाहन में क्या समस्या आती है , पेट्रोल या डीजल टैंक में चीनी डालने से क्या होता है

bs 6 बाइक में होगा पेट्रोल कम तो हो सकते है 4 बड़े नुक्सान

how to check bs of bike | बाइक का बीएस चेक करने के 2 easy तरीके

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . पेट्रोल कार में डीजल डल जाने पर क्या इंजन सीज हो जाता है ?

ans . नहीं इतनी जल्दी इंजन सीज नहीं होता है |

Q . क्या बिना टैंक साफ़ किए डीजल को निकाला जा सकता है ?

ans . नहीं बिना टैंक साफ किए डीजल को पूरी तरह नहीं निकाला जा सकता है |

Categorized in: