Table of Contents

आज हम आपको बताएगे की पथरी में चाय पीना चाहिए या नहीं भारत में अधिकतर लोग सुबह उठकर चाय या कॉफ़ी का सेवन करते है और दिन की शुरुवात करते है

और सभी को चाय पीना अच्छा लगता है इसमें कोई समस्या नहीं होती है आलस को दूर करने के लिए चाय का सेवन सबसे ज्यादा किया जाता है परन्तु अगर किसी को पथरी की समस्या होती है तो क्या चाय पीना सही होगा

आज के समय में किडनी में पथरी की समस्या सबसे ज्यादा है और एसे में चाय के शोकिन व्यक्ति उलझन में रहते है की किडनी स्टोन में चाय और कॉफ़ी पीना चाहिए या नहीं पीनी चाहिए

क्युकी अधिकतर लोगो का कहना होता है की चाय पिने से किडनी स्टोन की समस्या होती है या किडनी खराब होती है यह सुनकर पथरी से ग्रस्त व्यक्ति सोच में पड़ जाते है और चाय बिलकुल बंद कर देते है

आज हम आपके इस उलझन को दूर करेगे और बताएगे की क्या सही से चाय से पथरी होती है या नहीं और क्या पथरी में चाय नहीं पीनी चाहिए जानते है एक्पर्ट के द्वारा

पथरी की समस्या क्या है समझते है

किडनी स्टोन की समस्या बहुत गंभीर होती है और आज के समय में यह सबसे ज्यादा हो रही है जिसका एक कारण गलत खान पान होता है और यह पथरी छोटे और बड़े अकार दोनों की होती है

और इसके बने का सबसे बड़ा कारण कैल्शियम , ऑक्सालेट , यूरिक एसिड , जैसे प्रदार्थ होते है जिनकी मात्रा पेशाब में ज्यादा होने से क्रिस्टल बनते है और धीरे धीरे यह क्रिस्टल पथरी का रूप ले लेते है

अगर छोटी पथरी होती है तो वह पेशाब के द्वारा आसानी से निकल आती है परन्तु बड़ी पथरी पेशाबा की नली से नहीं निकलती है और पेशाब को रोकती है जिसे पेशाब में जलन दर्द बार बार पेशाब जाने की समस्या होती है

एसे में ज्यादा से ज्यादा पानी पिने की सलाह भी दी जाती है परन्तु जो व्यक्ति चाय पीते है क्या उन लोगो में भी पथरी की समस्या हो सकती है या पथरी बन सकती है और क्या किडनी की पथरी में चाय पी सकते है जानते है

यह भी पढ़े – uro 05 medicine का इस्तेमाल किडनी की पथरी को पिघलाने के लिए किया जाता है

पथरी में चाय पीना चाहिए या नहीं जानिए एक्सपर्ट के द्वारा

पथरी-में-चाय-पीना-चाहिए-या-नहीं

पथरी बने का मुख्या कारण कैल्शियम , ऑक्सालेट , यूरिक एसिड , जैसे प्रदार्थ होते है और चाय के अंदर कैल्शियम ऑक्सालेट बानने के गुण पाए जाते है जिसे कैल्शियम ऑक्सालेट धीरे धीरे बने लगता है

इसलिए अगर आप किडनी स्टोन के मरीज है तो आपको चाय या कॉफ़ी का सेवन ज्यादा नहीं करना चाहिए इसे आपके किडनी में पथरी बने का खतरा ज्यादा हो जाता है

जब एक किडनी स्टोन का मरीज चाय पिता है तो उसका मेटाबॉलिज्म खराब हो जाता है जिसके कारण हमारा मेटाबोलिक सिस्टम बिगड़ जाता है एसे में समस्या होती है और दवाइयों का असर भी कम होता है

इसलिए आपको ध्यान रखना है की चाय और कॉफ़ी का सेवन नहीं करना है बहुत से व्यक्ति पानी का बहुत कम सेवन करते है और पानी की जगह चाय पी लेते है जिसे किडनी स्टोन होता है इसलिए पानी का सेवन ज्यादा करे

परन्तु अगर आप चाय या कॉफ़ी का सेवन अधिक करते है दिन में 2 से 3 बार चाय पीते है तो आपके शरीर में कैल्शियम , ऑक्सालेट की मात्रा बढ़ेगी और किडनी स्टोन की समस्या हो सकती है

चाय एक प्रकार की नहीं होती है एसी बहुत सी अलग अलग चाय होती है जिसका सेवन आप पथरी में कर सकते है और आपको कोई नुक्सान नहीं होगा जानते है

किडनी स्टोन में कौन सी चाय पी सकते है

जानते है कौन कौन सी चाय है जिसका सेवन पथरी में कर सकते है वह चाय इस प्रकार है

(1) . तुलसी वाली चाय

अगर आप किडनी पथरी के मरीज है तो आप तुलसी वाली चाय का सेवन कर सकते है परन्तु इस तुसली वाली चाय में आपको न तो पत्ती और न ही दूध का इस्तेमाल करना है

आपको एक गिलास पानी लेना है और उसके अंदर आपको तुलसी के पत्ते डालने है और उसको उबाल लेना है जब थोडा ठंडा हो जाए तो उसे सिप सिप करके पीना है

एसा करने से पथरी बने का खतरा कम होता है और अगर आप किडनी स्टोन के मरीज है तो आप इसका सेवन कर सकते है इसे आपकी दवाइयों का असर अच्छा होता है और किडनी का फंग्सन अच्छा होता है

परन्तु क्या रोज तुलसी चाय पीना भी लाभकारी है नहीं अगर आप इस चाय का सेवन रोज करते है तो भी आपको पथरी में समस्या हो सकती है और न ही आपको ज्यादा ग्रीन टी का सेवन करना है

आप हफ्ते में 3 बार इस चाय का सेवन कर सकते है इसे ज्यादा सेवन न करे और किसी भी तरह का घरेलू उपचार न करे आपको फायदा नहीं होगा और डॉक्टर की सलाह सबसे पहले ले

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको पथरी में चाय पीना चाहिए या नहीं इसके बारे में आपको पता चल गया होगा और अब आप चाय के सेवन से बचेगे एक बात का ध्यान रखे अगर आपको किडनी स्टोन होता है तो आपको सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और डॉक्टर की सलाह के अनुसार खान पान करे कोई भी घरेलू उपचार खुद से न करे घरेलू उपचार पथरी को निकाल नहीं सकता है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या पथरी में ग्रीन टी पी सकते है?

ans . आप किडनी स्टोन में ग्रीन टी पी सकते है परन्तु अगर आप एसा रोज करते है तो आपको समस्या हो सकती है ग्रीन टी आपको रोज नहीं पीनी है|

Q . क्या घरेलू उपचार से किडनी स्टोन निकल सकता है?

ans . किसी भी घरेलू उपाय से किडनी स्टोन नहीं निकलता है उसके लिए आपको सही इलाज और सही खान पान की जरूरत होती है

Q . किडनी स्टोन में क्या करना चाहिए?

ans . किडनी स्टोन में आपको पानी ज्यादा से ज्यादा पीना चहिये और आयोडीन , चाय , कोल्ड्रिंक , कॉफ़ी अधिक चीनी का सेवन कम करना चाहिए|

Q . क्या चाय पथरी को बनाती है?

ans . अगर आप चाय अधिक पीते है तो वह कैल्शियम , ऑक्सालेट बने का कारण बनता है जिसे पथरी होती है इसलिए चाय पिने से मना किया जाता है|

Q . क्या पथरी को निकालने के लिए शराब पी सकते है?

ans . बहुत से व्यक्ति किडनी स्टोन को निकालने के लिए शराब या सोडे का सेवन करते है यह गलत है इसे आपको समस्या हो सकती है इसलिए आपको शराब का सेवन नहीं करना है|