Table of Contents

p218500 fault code coolant temperature sensor का होता है जब आपकी कार का engine coolant temperature sensor 2 खराब हो जाता तब यह code आता है

p218500 code vw fault jeta का है इस कार में engine coolant temperature sensor दो लगे होते है एक एल्बो में और दूसरा diesel फ़िल्टर के पास coolant पाइप में

यह sensor दो वायर का होता है जब p218500 code आता है तो फेन डायरेक्ट भी हो जाता है आज हम आपको p218500 code के बारे में बतायेगे और कैसे इस code को clear करते है

इंजन कोड की अधिक जानकारी के लिए हमारे इंजन कोड भाग मैं जाए या फिर हमारे ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट पेज पर जाए 

p218500 fault code क्या है

p218500 fault code क्या है

p218500 obd 2 का trouble code है यह code engine coolant temperature sensor 2 का है अगर यह sensor खराब हो जाता है तो यह p218500 code आता है

और check engine light on हो जाती है यह sensor coolant पाइप में लगा होता है

p218500 code का मतलब

p218500 code का मतलब है की आपकी कार का engine coolant temperature sensor 2  खराब हो गया है या इसकी वायर में समस्या हो गयी है

इस code को warning code भी कहाँ जा सकता है p218500  code के आने पर check engine light on हो जाती है और हमें पता चलता है कार में समस्या है

p218500 code के कारण

p218500 code आने के कई कारण होते है जानिए

(1) . coolant temperature sensor 2 खराब होने पर

अगर आपकी कार का engine coolant temperature sensor 2 खराब हो जाता है तो यह code आयेगा और कार का फेन डायरेक्ट हो जाएगा

और check engine light on हो जायेगी और p218500 code fix हो जाएगा

(2) . connecter का खराब होना

दूसरा कारण होता है p218500 code आने का sensor के connecter का खराब होना , कई बार sensor ठीक होता है और sensor की वायरिंग भी सही होती है

लेकिन sensor में लगने वाला connecter खराब हो जाता है और sensor को सही वोल्टेज नहीं मिल पाता और sensor काम करना बंद कर देते है

(3) . वायरिंग का कट जाना

कई बार चूहे वायरिंग को काट देते है या वायरिंग हार्ड होकर टूट जाती है जिसके कारण sensor को signal मिलना बंद हो जाता है और sensor काम नहीं करता

जिसके कारण फेन डायरेक्ट हो जाता है और p218500 code आ जाता है इसके लिए आपको connecter में वोल्टेज की सप्लाई को चेक करना पड़ेगा

(4) . ecm में समस्या होना

अगर आपकी कार के ecm में समस्या हो गयी है या तो भी आपकी कार में यह code देखने को मिल जाता है अगर आपकी कार में p218500  code fix है

और आपने sensor और वायरिंग को चेक कर लिया है तो एक बार ecm को भी चेक करे क्युकी ecm में समस्या उत्पन हो सकती है

p218500 code के लक्ष्ण

आपको इस code के बहुत से लक्ष्ण भी देखने को मिल जायेगे

(1) . check engine light on हो जायेगी

सबसे पहला लक्ष्ण है इस sensor के खराब होने का जो दिखाई देता है वह है check engine light का on हो जाना आपके dashboard में yellow color की light देखने को मिल जाती है

यह एक warning light होती है जो हमें बताती है की आपकी कार के किसी sensor में समस्या है

(2) . फेन डायरेक्ट हो जाएगा

दूसरा लक्ष्ण है फेन का डायरेक्ट हो जाना जब यह sensor खराब हो जाता है या इस sensor की वायरिंग में समस्या उत्पन हो जाती है तो आपकी कार का फन डायरेक्ट हो जाता है

जिसे आपको पता चल जाता है की आपकी कार का engine coolant temperature sensor 2 में समस्या है और चेक करवाना है  अगर आपको और भी सेंसर के बारे मैं जानना है तो आप इन सेंसर के बारे मैं भी जाने 

engine coolant temperature sensor 2 वायर check 

engine coolant temperature sensor 2 दो पिन का होता है और इसमें दो वायर होती है जो अलग अलग color की होती है और एक वायर में पॉजिटिव और दुसरे में ground आता है

(1) . yellow wire

yellow color की वायर में (पॉजिटिव +) आयेगा आपको मल्टीमीटर को 200 पे सेट करना है और मल्टीमीटर की black वायर को

बैटरी की – वाली टर्मिनल पे लगाना है और मल्टीमीटर की लाल वायर को sensor के yellow वायर में लगा के सप्लाई को चेक करना है आ रही है या नहीं

(1) . gray wire

इस वायर में आपकी ground की सप्लाई आएगी जिसे अर्थ भी कहाँ जाता है ground को check करने के लिए आपको मल्टीमीटर को कनेक्टिविटी पर सेट करना है

और मल्टीमीटर की black वायर को बैटरी के – टर्मिनल पर लगाना है और लाल वायर को gray color की वायर में लगा कर चेक करना है

की मल्टीमीटर से बीप का साउंड आ रहा है की नहीं अगर साउंड आ रहा है तो इसका मतलब ground आ रहा है

p218500 code को कैसे ठीक करे

इस फोल्ट को आसानी से clear किया जा सकता है अगर आप स्टेप बाय स्टेप काम करे जब आप कार को scan करते है और यह p218500 code आता है

तो सबसे पहले आपको इस code को लिख लेना है और इस code को एक बार clear कर लेना है उसके बाद आपको फिरसे फौल्ट्स को read करना है

अगर p218500 code दोबारा आ जाता है तो आपको engine coolant temperature sensor को चेक करना है sensor से पहले आपको वायर चेक करनी है

आपको engine coolant temperature sensor की दोनों वायर में पॉजिटिव और ground को चेक करना है आ रहा है की नहीं अगर आ रहा है तो सही है

फिर आपको sensor को बदल कर दूसरा लगाना है और कार को स्टार्ट करना है और code को एक बार फिर clear करना है और फिर read करना है

और चेक करना है p218500 code आ रहा है या डिलीट हो गया है , अगर वायरिंग में वोल्टेज नही आता तो आपको sensor से लेकर ecm तक वायर चेक करनी पड़ेगी

टूटी तो नहीं है एक बार connecter को चेक कर ले सब कुछ करने के बाद फोल्ट को clear कर दे और चेक कर ले स्टार्ट करने पर check engine light on तो नहीं हो रही |

आप p218500 code को चेक करने के लिए launch creader v + का इस्तेमाल कर सकते है 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको p0500 code क्या है इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी कोई समस्या नहीं होगी अगर आपको p0500 code से जुडी कोई समस्या है तो आप comment कर सकते है हम आपकी पूरी मदत करेगे

related topic

p0598 fault code क्या है | p0598 code thermostat heater control circuit low

p0100 fault code क्या है | p0100 mass or volume air flow circuit malfunction problem

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . p218500 code आने पर क्या करे ?

ans . आपको सबसे पहले code को चेक करना है और फिर code में बताया गया sensor को check करना है

Q . p218500 code का मतलब क्या है ?

ans . p218500 यह एक obd 2 का trouble code है जो engine coolant temperature sensor खराब होने पर आता है

Q . engine coolant temperature sensor कितने का आता है ?

ans . यह sensor आपको 350 से लेकर 500 रूपये तक मिल जाएगा

Q . engine coolant temperature sensor का काम क्या होता है ?

ans . engine coolant temperature sensor coolant के तापमान को मापता है और ecm को signal भेजता है और ecm इस signal के आधार पर रेडिअटर फेन को on करता है ताकि इंजन ठंडा हो सके