p1508 fault code क्या है आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसे आप इस fault code को आसानी से clear कर सकते है और अपनी कार को सही कर सकते है
p1508 code थ्रोटल बॉडी में होने वाली समस्या का code है जब आपकी कार के थ्रोटल बॉडी में समस्या होती है तो आपकी कार के डैशबोर्ड मीटर में check engine light on हो जाती है
और कार को scan करने पर p1508 code आपको देखने को मिलेगा इस code के आने पर कार में rpm बढ़ने की समस्या उत्पन हो जाती है रेस बढ़ने लगती है बिना Accelerator pedal दबाए
बिना समस्या वाली कार में rpm की सुई 1 पर होती है और रेस भी सही होती है पर अगर आपकी कार में p1508 code आता है तो कार स्टार्ट करते ही rpm 1 से 2 पर चला जाता है और रेस बढ़ जाती है
rpm बढ़ता और कम होता रहता है इसके लिए आपको p1508 code से जुडी सभी चीजो को चेक करना पड़ेगा इस समस्या को देखते हुए हम आपको p1508 code के बारे बताएगे
p1508 fault code क्या है
p1508 code idle air control valve का कोड है जो थ्रोटल बॉडी में लगा होता है जो इंजन rpm के स्पीड को नियंत्रित करता है जिसे rpm एक ही जगह पर रहता है
जब हम कार को स्टार्ट करते है तो rpm बिलकुल सही रहते है यह कार्य idle air control valve ही करता है यह ecm को siganl देता है और ग्रहण करता है
p1508 code का मतलब
p1508 code का मतलब है की आपकी कार के idle air control valve में समस्या हो गई है जिसके कारण idle air control valve sensor ecm को signal नहीं भेज रहा है
और आपकी कार के इंजन का rpm fix नहीं हो रहा है कभी बढ़ रहा है और कभी घट रहा है जब आप सिर्फ कार को स्टार्ट करते है तो idle air control valve sensor ecm को signal भेजता है
और बताता है की कार सिर्फ एक जगह पर खड़ी है उस signal के अनुसार ही ecm rpm को एक जगह पर रखता है पर जैसे ही आप कार चलाने लगते हो
तो idle air control valve sensor ecm को signal भेजता है और ecm को बताता है की कार चलने लगी है जिसे ecm rpm को Accelerator pedal के अनुसार बढाता है
परन्तु जब idle air control valve sensor खराब होता है या इसमें कोई समस्या होती है तो यह ecm को signal भेजना बंद कर देता है जिसके कारण p1508 code आता है
p1508 code के लक्ष्ण
जब आपकी कार में p1508 code आता है तो आपकी कार में कुछ लक्ष्ण आपको दिखाई देंगे जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . check engine light on जाती है
जब आपकी कार में p1508 code आता है तो आपकी कार के डैशबोर्ड मीटर में check engine light on हो जाती है जो yellow colour की होती है
जब idle air control valve sensor ecm को signal नहीं देता है या signal में कोई समस्या हो जाती है तो ecm signal न मिलने के कारण मीटर में यह warning light को on करता है और हमे संकेत देता है
(2) . इंजन के rpm बढ़ जाते है
. जब p1508 code आता है तो आपको दूसरा लक्ष्ण जो देखने को मिलेगा वह है rpm का अधिक हो जाना बिना Accelerator pedal दबाए ही rpm 2 या 3 पर चले जाते है
कार स्टार्ट करते ही रेस बढ़ जाती है rpm 2 से ही स्टार्ट होते है और अगर आप एसे में कार चलाते है तो गियर लगाते ही कार चलने लगेगी बिना Accelerator pedal दबाए ही
अगर आपको यह दोनों लक्ष्ण अपनी कार में दिखाई देते है तो आप समझ जाए की थ्रोटल बॉडी में समस्या है
p1508 code आने के क्या कारण है
p1508 code आने के अलग अलग कारण होते है हम किसी एक पार्ट को खराब नहीं बता सकते है इसलिए जब भी p1508 code आता है तो इस कोड से जुड़े सभी पार्ट को चेक किया जाता है जानते है की p1508 code किन कारणों से आ सकता है
(2) . idle air control valve sensor के कारण
p1508 code के आने का सबसे पहला कारण जो हमने सबसे ज्यादा देखा है वह है idle air control valve sensor खराब होने के कारण valve के उपर एक sensor लगा होता है
यही sensor ecm को signal देता है अगर यह sensor idle air control valve के position का signal ecm को नहीं देता है तो p1508 code आता है और rpm बढ़ता है
(2) . idle air control valve के कारण
p1508 code आने का दूसरा बड़ा कारण जो सबसे ज्यादा देखा जाता है वह है idle air control valve का जाम हो जाना यह valve एक फिरकी की तरह होत्ता है जो घूमता है
परन्तु जब लम्बे समय तक थ्रोटल बॉडी को साफ़ नहीं करवाते है तो यह valve जाम हो जाता है यह फिरकी घुमनी बंद हो जाती है और इसके उपर ही idle sensor लगा होता है
जब यह valve जाम होता है तो sensor को पता चल जाता है की valve जाम हो गया है जिसे sensor ecm को तुरंत ही signal भेज देता है और check engine light on होती है rpm बढ़ जाते है
(3) . idle air control valve sensor के connector के कारण
p1508 code आने का कारण सिर्फ valve और sensor ही नहीं होता कई बार देखा गया है की sensor में जो connector लगता है वह खराब हो जाता है
या फिर ढीला हो जाता है connector के अन्दर की wire आगे पीछे होती है जिसके कारण ecm को सही signal नहीं मिलते है और p1508 code on होता है rpm भी बढ़ जाते है
(4) . wiring टूटी होने के कारण
p1508 code कई बार wiring में समस्या के कारण भी आ जाता है देखा गया है की कई बार sensor की wire टूट जाती है और हमे पता नहीं चल पाता है
और हम बार बार sensor को बदलते रहते है और wire कही से भी टूट सकती है इसलिए इस sensor की wire को दूर तक चेक करना पड़ता है
p1508 code आने के यह कुछ कारण होते है अगर आपकी कार में यह code आता है तो आपको उपर दिए हुए कारण में से एक देखने को मिल जाएगा
p1508 code को कैसे ठीक करे
क्या आपको पता है की आप p1508 code को आसानी से ठीक कर सकते है बस आपको थोडा ध्यान देना होगा हम कुछ step में ही p1508 code को ठीक करने का तरीका आपको बता देंगे जानिए
. step 1
आपको सबसे पहले अपनी कार के key को on करना है जिसे सिर्फ मीटर में सभी warning light on हो जाए उसके बाद कार में स्कैनर को लगाए
. step 2
स्कैनर लगाने के बाद आपको fault code को चेक कर लेना है और उसे लिख लेना है उसके बाद उस fault code को clear कर दे और कार को स्टार्ट करे
. step 3
अगर code clear करने के बाद दोबारा आता है तो आपको कार को स्टार्ट करना है और data strem में sensor के point को चेक करना है
. step 4
अगर समस्या है और rpm बढ़ रहे है तो आपको इंजन के पास जाना है और idle air control valve sensor के connector और wire को चेक करना है सही लग रही है या नही
. step 5
अगर wire और connector सही लग रहे है तो आपको तुरंत ही थ्रोटल बॉडी को खोलकर बाहर निकाल लेना है और अछे से थ्रोटल बॉडी को धोना है
. step 6
थ्रोटल बॉडी में लगे idle air control valve को चेक करना है फ्री है या नही अगर valve जाम होगा तो भी समस्या होगी इसलिए वाल्व को फ्री कर दे साथ ही T.P sensor को चेक कर ले
. step 7
जब थ्रोटल बॉडी साफ़ हो जाए तो उसे वापिस लगा ले और ध्यान रहे की idle air control valve फ्री हो और sensor सही से लगा हो इस valve के उपर सभी connector को लगा दे
. step 8
थ्रोटल बॉडी को लगाने के बाद कार को स्टार्ट करे और चेक करे समस्या सही हुई या नहीं अगर समस्या ठीक हो गई है तो आप कार को scan करे पर light को डिलीट कर दे
. step 9
अगर थ्रोटल बॉडी और idle air control valve साफ़ करने के बाद भी rpm बढ़ रहे है और check light भी on है तो आपको idle air control valve sensor में आने वाले signal को multimeter के द्वारा चेक करना पड़ेगा
. step 10
अगर idle air control valve sensor में signal सही आ रहे है तो आपकी कार का idle air control valve sensor खराब है और आपको इसे बदलना होगा
. step 11
एक बात का ध्यान रखे की sensor खराब हो या valve खराब हो आप थ्रोटल बॉडी को एक बार साफ़ करके जरुर देखे क्युकी 100 % में से 80 % कार की समस्या idle air control valve साफ़ करने से ही सही हो जाती है
p1508 code को ठीक करने में आप क्या गलती करते हो
p1508 code को ठीक करने में आप कई बार गलती करते हो जिसे आपको ही नुक्सान होता है और समय भी बर्बाद होता है और परेशानी भी होती है
अधिकतर व्यक्ति को देखा है की जब भी p1508 code आता है तो मान लेते है की sensor खराब है और थ्रोटल बॉडी को खोलकर साफ़ नहीं करते है
और न ही sensor के connector और उसकी wiring को चेक करते है यह आपकी सबसे बड़ी गलती होती है जब भी p1508 code आए तो सबसे पहले थ्रोटल बॉडी को साफ़ करे
उसके बाद ही sensor को बदले अगर आपको बिना कुछ खोले fault को चेक करना है तो idle air control valve में लगे sensor के connector को निकाल दे
अगर connector निकाल देने के बाद rpm सही हो जाते है rpm नहीं बढ़ते है तो दो fault हो सकते है या idle air control valve जाम है या sensor खराब है
p1508 code fix होने पर क्या बदल सकते है
अगर आपकी कार में p1508 code fix हो जाता है और थ्रोटल बॉडी साफ़ करने के बाद भी clear नहीं हो रहा है तो आप दो पार्ट को बदल सकते है जो निचे दिए गए है
(1) . idle air control valve
(2) . idle air control valve sensor
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको p1508 fault code क्या है इसके बारे में पता चल गया होगा और इसे जुडी सभी जानकारी मिल गई होगी इस fault code के बारे में हम आपको यही कहेगे की यह ज्यादा बड़ा fault code नहीं है इसलिए आराम से चेक करे अगर कोई समस्या है तो आप comment करे हम आपकी पूरी मदत करेगे
related topic
p0611 fuel injector control module performance | p0611 code क्या है इसके आने से क्या problem आती है
P0089 fault code क्या है p0089 fuel pressure regulator problem
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . p1508 fault code को ठीक करने में कितना खर्चा आता है ?
ans . आपका कम से कम 1500 से लेकर 2000 तक खर्चा आ सकता है अगर आप idle air control valve sensor को बदलवाते है |
Q . थ्रोटल बॉडी कब साफ़ करवानी चाहिए ?
ans . आप हर दूसरी सर्विस पर एक बार थ्रोटल बॉडी को साफ़ कर दे इसे समस्या नहीं होगी और mileage भी सही रहेगी |
Comments