जैसा की आप जानते ही होगे की p0340 code एक OBD II TROUBLE code है जो camshaft position sensor का होता है और जब आपकी कार के camshaft position sensor में समस्या आती है तो scan करने पर यह code आता है
और यह p0340 code swift , Honda civic,amaze,city , Mahindra Scorpio , wegnor , alto new modal , Hyundai Verna, Nissan Micra , Toyota Innova etc सभी कारो में p0340 code का मतलब camshaft position sensor से ही होता है
और जब camshaft position sensor में समस्या आती है तो सबसे पहले dashboard में check engine light on हो जाती है जिसे हमें पता चलता है की इंजन में कोई समस्या हो गई है
क्या होता है p0340 कोड का मतलब और अगर यह code fix हो जाता है तो किस प्रकार इस p0340 कोड को clear किया जाता है और fault को ठीक किया जाता है
आज हम p0340 कोड के बारे में आपको बताएगे और कैसे पता कर सकते है सेंसर खराब है या wiring में समस्या है जब कार में scanner लगाया जाता है और code आता है p0340 camshaft position sensor circuit high क्या है यह code जानिए
P0340 code definition ( p0340 कोड की परिभाषा )
p0340 code camshaft position sensor circuit Malfunction का होता है जब camshaft position sensor में समस्या आती है तो यह code आता है और साथ में dashboard में check engine light भी on हो जाती है
और यही check engine light हमें warning देती है की कोई समस्या है और फिर हम कार को scan करवाना पड़ता है
यह भी पढ़े :- P0089 fault code क्या है p0089 fuel pressure regulator
What the P0340 code means ( p0340 कोड का मतलब )
camshaft position sensor टेपट कवर में लगा होता है बिलकुल camshaft के ऊपर और जब engine घूमता है तो camshaft घुमती है और camshaft position sensor camshaft की टाइमिंग को मापता है
फिर camshaft position sensor camshaft की टाइमिंग को स्टोर कर लेता है और (ECM) engine control module को signal भेजता है और camshaft position sensor के द्वारा मिल रहे signal के कारण ECM को piston की position का पता चलता है
और फिर ecm आगे fuel इंजेक्टर को signal भेजता है जिसके कारण फ्यूल इंजेक्टर FIRE करते है और इंजन को फ्यूल मिलता है और कार स्टार्ट होती है
लेकिन जब camshaft position sensor और (ECM)engine control modul के बीच signal टूट जाता है तो ecm फ्यूल इंजेक्टर को signal नही भेज पता या गलत signal भेजता है जिसके कारण फ्यूल इंजेक्टर सही समय पर FIRE नही करते है
और engine में hard starting की समस्या और check engine light on की समस्या आ जाती है और ecm इस समस्या को स्टोर कर लेता है और code आता है p0340 camshaft position sensor circuit Malfunction .
symptoms of the P0340 code? ( p0340 कोड के लक्षण )
जब आपकी कार में camshaft position sensor में कोई समस्या होती है या ख़राब हो जाता है तो आपको बहुत से लक्ष्ण देखने को मिल जाते है जानिए उन लक्ष्ण के बारे में
(1) . check engine light का on हो जाना
अगर आपके camshaft position sensor में समस्या होती है खराब हो जाता है या signal भेजना बंद कर देता है तो सबसे पहले आपकी कार के dashboard में yellow color की check engine light on हो जाएगी
जो आपको warning देगी की आपको कार चेक करवानी पड़ेगी अगर आपकी कार में check engine light on होती है तो एक बार कार को scan जरुर करवाए
(2) . hard starting का होना
दूसरा symptoms आपको देखने को मिलेगा hard starting का होना जब भी camshaft position sensor में समस्या होती है तो hard starting की समस्या उत्पन हो जाती है या कार स्टार्ट ही नही होती है
क्युकी camshaft sensor ecm को signal नही भेज पाता और ecm को पिस्टन की position का पता नहीं चलता और ecm इंजेक्टर को गलत signal भेजता है जिसके कारण इंजेक्टर फ्यूल की सप्लाई गलत तरीके से करता है और hard starting की समस्या होती है
(3) . mileage का कम हो जाना
ज्यादातर देखा जाता है जब camshaft position sensor में समस्या आती है तो mileage कम हो जाती है क्युकी camshaft position sensor के खराब होने के कारण ecm को सही signal नही मिलते
और ना ही ecm आगे सही signal भेज पाता है जिसके कारण इंजेक्टर फ्यूल की सप्लाई को कम जादा करते रहते है और mileage कम होने की समस्या हो जाती है इसलिए अगर camshaft sensor में समस्या है तो mileage कम हो जाएगी
(4) . rough Idling की समस्या होना
camshaft position sensor के खराब होने पर आपको एक symptoms rough Idling का भी देखने को मिल जाएगा जब आप कार स्टार्ट करोगे तो आपको engine हल्का हल्का वाइब्रेसन करते हुए देखने को मिलेगा
इसलिए अगर आपको लगे की आपकी कार में rough Idling की समस्या है तो कार को scan करवाए और चेक करवाए
(5) . pickup का drop हो जाना
अगर आपकी कार का camshaft position sensor खराब हो जाता है तो आपकी कार में pickup कम हो जाएगी उस स्पीड में नही चलेगी जितनी पहले चलती थी
क्युकी camshaft position sensor के खराब होने के कारण ecm को इंजन की टाइमिंग का पता नहीं चल पायेगा और इंजन में फ्यूल की सप्लाई में भी समस्या हो जायेगी और pickup ड्राप हो जाएगा
यह भी पढ़े :- p0335 crankshaft position sensor code | क्यों आता है यह code
What causes the P0340 code? ( p0340 कोड के करण)
अगर p0340 कोड आ जाता है तो इसका मतलब यह नही की sensor ही खराब है wiring या ecm में भी समस्या हो सकती है शिधा camshaft position sensor को खराब नही कह सकते
क्या कारण होते है जिसके वजह से यह code आता है जानिए
(1) . camshaft position sensor का खराब हो जाना
सबसे पहला कारण p0340 कोड के आने का होता है camshaft position sensor का खराब हो जाना अगर camshaft position sensor ख़राब हो जाता है तो कार स्टार्ट नही होती या hard starting होती है
और p0340 कोड आता है कार को scan करने पर p0340 code के आने का पहला कारण है camshaft position sensor का खराब हो जाना
(2) . camshaft position sensor की वायरिंग का कट जाना
कई बार होता है की camshaft position sensor तो ठीक होता है लेकिन camshaft position sensor में आ रही वायर कही ना कही से कट जाती है या damage हो जाती है
जिसके कारण camshaft position sensor के signal ecm तक नही जा पाते और p0340 कोड आ जाता है और आपको लगता है सेंसर खराब है इसलिए वायर जरुर check कर ले एक बार सेंसर चेंज करने से पहले
(3) . camshaft position sensor के ग्रिप ( connecter ) का खराब हो जाना
एक बड़ा कारण होता है camshaft position sensor में जो ग्रिप लगा होता है वह खराब हो जाता है , अगर ग्रिप सड जाता है तो भी ecm को सही signal नहीं मिल पायेगा और स्कैनर p0340 कोड ही दिखाएगा
इसलिए जब भी signal को चेक करे तो ग्रिप से पहले वायर में signal चेक करे उसके बाद ग्रिप में signal चेक करे तभी सेंसर दूसरा डाले अगर ग्रिप में प्रॉब्लम है तो ग्रिप को बदल दे
(4) . crank sensor का खराब हो जाना
camshaft position sensor के अलावा अगर crank sensor भी खराब हो जाता है तो भी आपको यही समस्या देखने को मिल जायेगी क्युकी यह दोनों सेंसर टाइमिंग को मापने के लिए लगाये गए है
इसलिए एक बार crank sensor को चेक करले इसके ख़राब होने से भी p0340 कोड की समस्या उत्पन हो सकती है
(5) . engine timing का out हो जाना
कई बार होता है की sensor वायरिंग ecm सब ठीक होता है लेकिन engine की timing ही out हो जाती है sensor तो काम करता है लेकिन टाइमिंग out हो जाने के कारण ecm को गलत signal भेजता है
एक बार इंजन का टाइमिंग जरुर चेक करले out ना हो तभी आगे बढे और कुछ चेक करे
(6) . ecm का faulty हो जाना
अगर आपकी कार का camshaft position sensor ठीक है , वायरिंग भी ठीक है ग्रिप भी ठीक है तो एक कारण होता है p0340 कोड के आने का ecm का faulty हो जाना
कई बार ecm ख़राब हो जाता है वह camshaft position sensor से signal तो लेता है लेकिन इंजेक्टर को सही signal नहीं भेज पता जिसके कारण camshaft position sensor से जुडी समस्या होती है
लेकिन ecm इतनी जल्दी खराब नहीं होता जादातर fault सेंसर और वायरिंग में ही होता है
mechanic diagnose the P0340 code? (ठीक कैसे करे)
सबसे पहले आपको कार में स्कैनर लगवाना है और fault को check करना है अगर p0340 कोड आता है तो आपको एक बार इस code को clear कर देना है और फिरसे code को रीड करना है अगर फिरसे p0340 कोड आता है
आपको अब वायरिंग चेक करनी है camshaft position sensor की आपको मल्टीमीटर की मदत से camshaft position sensor के वायर में वोल्टेज और ground चेक करना है
अगर वायर में वोल्टेज और ground दोनों सही आ रहा है उसके बाद आपको फिरसे एक बार वोल्टेज और ground चेक करना है लेकिन अब की बार आपको camshaft position sensor के ग्रिप में चेक करना है
अगर ग्रिप में भी सही वोल्टेज आ रही है तो इसका मतलब वायरिंग में कोई कमी नही है अब आपको camshaft position sensor को चेक करना है खराब है या सही अगर खराब है तो दूसरा लगा कर चेक करे
लेकिन अगर camshaft position सेंसर ठीक है और वायरिंग भी सही है तब आपको क्या करना है आपको शिधा टेपट कवर को खोलना है और camshaft को चेक करना है जहाँ सेंसर काम करता है
वहा camshaft टूटी तो नहीं है अगर camshaft टूटी होगी तो भी p0340 fix code आयेगा , लेकिन अगर camshaft सेंसर और वायरिंग सब सही है तो एक बार crank sensor को चेक करे क्युकी crank सेंसर में समस्या होने के कारण भी p0340 कोड आयेगा
लेकिन अगर camshaft position sensor के ग्रिप में signal ही नहीं आता तो क्या कर सकते है आपको कुछ नहीं करना है आपको camshaft position sensor में आ रही वायरिंग को चेक करना है टूटी तो नहीं है अगर वायरिंग सही है
तो ecm को बदलकर दूसरा लगवा कर चेक करे क्युकी अगर सब कुछ ठीक है तो ecm में समस्या हो सकती है
Common mistakes when diagnosing the P0340 code ( p0340 कोड की कुछ गलतियाँ)
p0340 code को clear करने में मकेनिक बहुत सी गलतिया करते है जल्द बाजी में जिसके कारण यह fault code clear नही हो पाता और code fix ही रहता है
. सबसे पहली गलती होती है की जब आप कार scan करते हो और p0340 code आता है और आपको पता चल जाता है की यह code camshaft position sensor का है तो आप sensor ही बदल देते हो फिर चाहे प्रॉब्लम कही भी हो
. दूसरी गलती करते हो आप signal चेक करने में आप हमेशा सेंसर के ग्रिप में ही signal को चेक कर लेते हो और सोचते हो signal नहीं आ रहे या कम आ रहे है यही आपकी गलती होती है
ग्रिप में signal चेक करने से पहले आप हमेशा सबसे पहले वायर में signal चेक करे उसके बाद ग्रिप में क्युकी कई बार ग्रिप में डस्ट भरी होती है और वह सही से signal नहीं भेजता
. तीसरी गलती होती है आपकी जब आप वायरिंग भी चेक कर लेते हो और sensor भी चेक कर लेते हो और दोनों ठीक निकलते है लेकिन p0340 कोड fix होता है जिसे आप सोच में पड़ जाते हो
की मेने सब कुछ चेक कर लिया लेकिन code तो जा ही नहीं रहा इस समस्या में आप एक बार engine की टाइमिंग को चेक करे और camshaft को चेक करे टूटी तो नहीं है
. इसलिए अगर कभी कोई fix code आता है तो मैन्युअल और इलेक्ट्रॉनिक दोनों तरीको से fault को चेक करे जरुरी नहीं होता code आने पर की सेंसर ही खराब हो |
p0340 fix code clear करने के लिए क्या क्या बदल सकते है
camshaft position sensor
crankshaft position sensor
camshaft position sensor connecter
(ecm) engine control modul
timing belt and timing chain
इन कोड के बारे मैं जरुर पढ़े
p0180 fuel temperature sensor A circuit malfunction क्या है
p0500 vehicle speed sensor malfunction check engine light on जाने
p218500 engine coolant temperature sensor 2 circuit high फेन डायरेक्ट प्रोब्लम
p0087 code mahindra fuel rail system preassure too low कार का चलते चलते बंद हो जाना
p0335 कोड क्या है crankshaft position sensor code | क्यों आता है यह code
P0110 क्या है trouble code intake air maSs flow sensor क्या है
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . किस सेंसर का होता है p0340 कोड ?
ans . यह code camshaft position sensor का होता है |
Q . क्या symtoms होते है है p0340 कोड के ?
ans . check engine light on , milage drop , pickup down , rough idaling , hard starting यह सब symtoms है है p0340 code के |
Q . क्या मतलब होता है है p0340 कोड का ?
ans . camshaft position sensor टेपट कवर में लगा होता है बिलकुल camshaft के ऊपर और जब engine घूमता है तो camshaft घुमती है और camshaft position sensor , camshaft की टाइमिंग को मापता है
फिर camshaft position sensor , camshaft की टाइमिंग को स्टोर कर लेता है और (ECM) engine control modul को signal भेजता है और camshaft position sensor के द्वारा मिल रहे signal के कारण ECM को piston की position का पता चलता है
और फिर ecm आगे fuel इंजेक्टर को signal भेजता है जिसके कारण फ्यूल इंजेक्टर FIRE करते है और इंजन को फ्यूल मिलता है और कार स्टार्ट होती है
लेकिन जब camshaft position sensor और (ECM)engine control modul के बीच signal टूट जाता है तो ecm फ्यूल इंजेक्टर को signal नही भेज पता या गलत signal भेजता है जिसके कारण फ्यूल इंजेक्टर सही समय पर FIRE नही करते है
और engine में hard starting की समस्या और check engine light on की समस्या आ जाती है और ecm इस समस्या को स्टोर कर लेता है और code आता है p0340 camshaft position sensor circuit Malfunction .
Q . क्या कारण होते है इस code के आने के ?
ans . camshaft position sensor का खराब होना , वायरिंग का कट जाना , ग्रिप में डस्ट का होना , ecm का खराब हो जाना , टाइमिंग out होना |
Q और कोंसे code जुड़े होते है p0340 कोड से ?
ans . P0341 , P0342 , P0343 , P0344 , P0345 , P0346 , P0347 , P0348 .
Comments