P0304 fault code यह cylinder 4 में होने वाले misfire का कोड है यह हमें बताता है की आपकी कार के 4 नंबर cylinder में फ्यूल सही से नहीं जल रहा है जिसके कारण misfire हो रहा है
यह कोड एक वार्निंग की तरह काम करता है हमारी कार में अलग अलग बहुत से सेंसर लगे होते है और अगर इन सेंसर में से एक सेंसर भी खराब हो जाता है तो मीटर में चेक इंजन लाइट ऑन हो जाती है जिसे वार्निंग लाइट भी कहते है
और जब हम इस लाइट को चेक करने के लिए कार को स्कैन करवाते है तो हमें P0304 code देखने को मिल जाता है इस कोड के आने के बहुत से अलग अलग कारण होते है परन्तु समस्या सिर्फ misfire की होती है
P0304 fault code की समस्या अधिकतर कार में देखि जाती है जिसके कारण कार को चलाना मुश्किल हो जाता है एसे में आज हम आपको P0304 code के बारे में पूरी जानकारी देंगे
P0304 fault code क्या है – what is P0304 code in hindi
P0304 Cylinder 4 Misfire Detected यह कोड हमे सिर्फ यह बताता है की आपके इंजन के 4 नंबर cylinder में misfire हो रहा है और वह किसी भी कारण हो सकता है वह आपको चेक करना होगा
P0304 code का मतलब – Meaning of the P0304 code in hindi
P0304 fault code का मतलब है misfire को दर्शाना मलतब हमें बताना की कार के इंजन के cylinder नंबर 4 में misfire हो रहा है इसके लिए कार में ecm लगा होता है जो misfire का पता करता है
इंजन में 3 या 4 cylinder होते है और जब जब cylinder में पिस्टन टॉप पर आता है तो इंजेक्टर फ्यूल की सप्लाई करता है परन्तु अगर किसी कारण cylinder 4 में फ्यूल की सप्लाई नहीं होती है
तो कार के उस cylinder 4 में फ्यूल नहीं जलता है जिसे misfire होता है यह signal ecm को मिलता है और ecm misfire का पता करते ही मीटर में चेक इंजन लाइट को ऑन कर देते है
P0304 code आने के कारण – Causes of P0304 code in hindi
P0304 code आने के बहुत से अलग अलग कारण होता है जो इस प्रकार है –
समान्य कारण
(1) . cylinder नंबर 4 का प्लग खराब होने के कारण
(2) . cylinder नंबर 4 का प्लग की तार खराब होने के कारण
(3) . cylinder नंबर 4 का इंजेक्टर खराब होने के कारण
(4) . cylinder नंबर 4 के वाल्व खराब होने के कारण
(5) . डिस्ट्रीब्यूटर खराब होने के कारण
गंभीर कारण
(1) . ऑक्सीजन सेंसर खराब होने के कारण
(2) . क्रैंक सेंसर खराब होने के कारण
(3) . केम सेंसर खराब होने के कारण
(4) . हेडगेसकिट खराब होने के कारण
(5) . टेपट टाईट होने के कारण
P0304 code के लक्ष्ण – symptoms of P0304 code in hindi
P0304 code के लक्ष्ण आपको अलग अलग अलग प्रकार से दिखाई देते है
(1) . चेक इंजन लाइट ऑन हो जाती है
(2) . माइलेज कम हो जाती है
(3) . misfire की समस्या होती है
(4) . pickup कम हो जाती है
(5) . मिसिंग की समस्या होती है
P0304 code को कैसे ठीक करे – How to fix P0304 code in hindi
आप कुछ स्टेप के द्वारा P0304 fault code को ठीक कर सकते है जानिए कैसे
स्टेप . 1
सबसे पहले आपको कार को स्कैन करना है क्युकी अगर आप फाल्ट स्कैन की मदत से जांचते है तो आपको मदत मिलेगी इसे आप फाल्ट का पता कर सकते है कार को स्कैन करे कोड की जांच करे P0304 code बताने पर डाटा को चेक करे
स्टेप . 2
अगर आपको पता चले की cylinder 4 में misfire हो रहा है तो आपको सबसे पहले cylinder 4 के प्लग को चेक करना है खराब तो नहीं है अगर शॉट है तो बदल दे अगर प्लग सही है तो प्लग की तार को चेक करे कटी तो नहीं है
स्टेप . 3
अगर प्लग और उसकी तार सही है तो आपको cylinder 4 का इंजेक्टर चेक करना है क्युकी देखा गया है की इंजेक्टर चोक हो जाता है उसी के साथ इंजेक्टर में सप्लाई को चेक करे मल्टीमीटर के द्वारा और ग्रिप को चेक कर ले
स्टेप . 4
अगर इंजेक्टर सही है और प्लग और प्लग की तार भी सही है तो आपको फ्यूल की सप्लाई को चेक करना है कम तो नहीं है उसी के साथ पेट्रोल फ़िल्टर को चेक करना है क्युकी कई बार पेट्रोल फ़िल्टर में कचरा होता है
स्टेप . 5
अगर पेट्रोल की भी सही मात्रा आ रही है तो आपको टेपट को चेक करना है साथ ही हेड के वाल्व को भी चेक करना है की कट तो नहीं गए अगर cylinder 4 के वाल्व कट जाते है तो misfire होगा
जादातर इन सभी में से एक फाल्ट देखने को मिल जाता है cylinder 4 में misfire होने पर
P0304 code करने में आप क्या गलती करते हो – What mistake do you do with the P0304 code in hindi
P0304 fault code को ठीक करने में अधिकतर लोग गलती करते है कोड को समझने पर कई बार misfire को बिना समझे प्लग और प्लग की तार बदल देते है परन्तु समस्या ठीक नहीं होती है इसलिए आप पहले कार को स्कैन करे और उसके बाद फाल्ट को समझे और जरूत पड़ने पर ही पार्ट को बदले
किन किन कार में P0304 code आता है – Which cars get the P0304 code in hindi
(1) . swift , alto . wegnor , baleno
(2) . i 20 , i 10 , verna , getz
(3) . ford figo
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको P0304 fault code के बारे में जानकारी मिल गई होगी अगर आपको इस कोड से जुडी कोई भी समस्या है तो आप कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके
related topic
p0300 fault code क्या है | P0300 Random/Multiple Cylinder Misfire Detected problem
P0301 fault code क्या है | P0301 Cylinder 1 Misfire Detected problem
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . किस पार्ट के खराब होने पर P0304 code आता है ?
ans . प्लग और प्लग की तार खराब होने पर यह कोड सबसे जादा आता है
Q . क्या इस कोड के आने पर कार में जादा नुक्सान होता है ?
ans . नहीं P0304 code आने पर कार में कार में सिर्फ माइलेज कम होने का नुक्सान होता है क्युकी misfire होता है |
Comments