Table of Contents

किसी भी कार में समस्या आने पर जरुरी है की fault code का पता लगाया जाए जैसे p0235 fault code यह swift कार में सबसे जादा देखा जाता है यह code कार की pickup से जुड़ा होता है

आज के समय में सभी कार सेंसर वाली आ गई है और एसे में सेंसर अगर खराब हो जाए तो क्या होगा उसके लिए है scanner जो की हमे fault code दिखाता है जिसे हमे समस्या का पता चलता है

क्या होते है यह code पहले यह जाने यह code हमारे सेंसर से जुड़ा होता है सभी सेंसर को अलग अलग code दिया है मतलब अगर camshaft सेंसर में समस्या आती है तो उसे जुड़ा code आ जाता है

आज हम p0235 code के बारे में बात करेगे जो अधिकतर लोगो की समस्या है यह एक एसा कोड है जिसे ठीक करने में अधिकतर लोग गलती करते है और समस्या ठीक नहीं होती है 

इसलिए जरुरी है की इस समस्या के बारे में सही जानकारी होना आपको बता दे की जब कोई fault code आता है तो उसी code के उपर काम करना चाहिए उसे दूर की चीजो को चेक ना करे जानिए p0235 code के बारे में

कार का नाम

(1) . swift disel

(2) . swift dzire

(3) . brezza disel

फोल्ट कोड

p0235 turbocharger boost sensor a circuit malfunction

कार में समस्या

कार में समस्या की बात करे तो कार को 40 या 60 की स्पीड पर चलाते है कार की pickup खत्म हो जाती थी और डैशबोर्ड में check engine light ऑन हो जाती थी

P0235 Fault Code

p0235 fault code क्या है

p0235 code हमारे कार के boost Pressure sensor और turbocharger से जुड़ा होता है turbo हमारी कार के pickup को बढाने के लिए लगा होता है

और turbocharger के साथ ही boost Pressure लगा होता है इसके अलावा intake manifold में एक sensor लगा होता है जिसे map sensor कहते है

अगर किसी कारण intake manifold में preassure नहीं बनता है तो यह p0235 code आता है अगर map sensor खराब होता है तब भी यह code आता है  

p0235 code का मतलब

p0235 code आने का मतलब है की यह हमें सावधान करता है और बताता है की आपकी कार के turbocharger या map sensor में समस्या है या किसी पाइप में समस्या है

जब p0235 code आता है तो pickup अचानक से कम हो जाती है और चेक इंजन लाइट ऑन हो जाती है जिसे हम कार को स्पीड में नहीं चला पाते है

p0235 code के लक्ष्ण

p0235 code आने पर कार में अलग अलग प्रकार के लक्ष्ण दिखाई देते है जिसे आपको पता चल जाता है की कार में कोई समस्या है इस कोड के लक्ष्ण इस प्रकार है

(1) . चेक इंजन लाइट का ऑन हो जाना

p0235 code आने पर सबसे पहला लक्ष्ण चेक इंजन लाइट ऑन होने का ही दिखाई देता है क्युकी यह fault code map सेंसर से जुड़ा होता है

जब intake manifold में कम preassure बनता है या map sensor खराब होता है तो ecm को signal मिलना बंद हो जाता है जिसे ecm डैशबोर्ड में चेक इंजन लाइट ऑन करता है जिसे वार्निंग लाइट भी कहते है

(2) . pickup का कम हो जाना

इस कोड के आने पर जो दूसरा लक्ष्ण सबसे जादा दिखाई देता है वह है pickup का कम हो जाना क्युकी यह कोड turbocharger से जुड़ा है इसलिए दूसरा लक्ष्ण pickup कम होने का दिखाई देता है

p0235 code जब कार में आता है तो कार को 40 या 60 की स्पीड में चलाते है चेक इंजन लाइट ऑन होकर pickup कम हो जाती है

यह दोनों लक्ष्ण इस कोड के मुख्या लक्ष्ण है 

p0235 code के कारण

p0235 code आने के बहुत से कारण होते है जो इस प्रकार है –

(1) . कार की आगे से दुर्घटना होने के कारण

p0235 code आने का सबसे पहला कारण होता है कार की आगे से दुर्घटना और यह समस्या सबसे जादा स्विफ्ट कार में देखि जाती है क्युकी इस कार का turbocharger आगे ही लगा होता है

जब आपकी कार की आगे से दुर्घटना हो जाती है तो वह turbocharger को नुक्सान पहुचाती है जिसे boost system पर असर पड़ता है और खराब हो जाता है और जैसे ही हम कार चलाते है तो यह कोड ऑन हो जाता है

(2) . boost preassure sensor खराब होने के कारण

इस कोड के आने का दूसरा कारण है की किसी कारण वर्ष boost system जो turbocharger में लगा है वह खराब हो जाता है तो वह intake manifold में एयर के preassure को नहीं बनाता है

जिसके कारण intake manifold में लगा map सेंसर को signal नहीं मिल पाते है और ना वह ecm को signal भेज पाता है जिसके कारण pickup लो और p0235 fault code ऑन हो जाता है

(3) . map sensor खराब होने के कारण

p0235 code आने का तीसरा सबसे बड़ा कारण होता है map सेंसर का ही खराब हो जाना वेसे तो यह सेंसर खराब नहीं होता है परन्तु स्विफ्ट कार में यह समस्या देखि गई है

और इस सेंसर के खराब होते है ecm को एयर के signal मिलने बंद हो जाते है जिसे pickup लो हो जाती है और की स्पीड कम होने लगती है

(4) . air preassure leak होने के कारण

कई बार सभी सेंसर और वायर ठीक होती है पर एयर का कोई न कोई पाइप लिक होता है जो की intake manifold से जुड़ा होता है जिसे air पास होती है

अगर यह पाइप लिक हो जाता है तो भी कार में pickup कम हो जाती है और चेक इंजन लाइट ऑन हो जाती है और p0235 fault code देखने को मिलता है

(5) . map sensor connector खराब होने के कारण

p0235 code आने का एक सबसे बड़ा कारण होता है सेंसर के connector का खराब हो जाना कई बार सभी सेंसर ठीक होते है और वायर भी ठीक होती है

परन्तु सेंसर में जो connector लगा होता है वह ढीला हो जाता है या खराब हो जाता है जिसे map सेंसर से signal ecm तक नहीं जा पाता है और यह कोड आता है

p0235 code को कैसे ठीक कर सकते है

p0235 code को आप आसानी से ठीक कर सकते है जानिए कैसे

(1) . सबसे पहले scanner लगाए

p0235 code को ठीक करने के लिए आपको सबसे पहले कार को scan करवाना है और फाल्ट कोड को अच्छे से चेक करना है और समझना है की वह किस चीज के तरफ इशारा कर रहा है

(2) . fault code को डिलीट करे

उसके बाद आपको उस कोड को डिलीट करना है और कार को कुछ किलोमीटर चलाना है और चेक करना है की क्या यह fault code दोबारा आ रहा है या नहीं अगर आ रहा है तो

(3) . map sensor के वायर को चेक करे

सबसे पहले आपको map sensor की वायर में signal को चेक करना है उसके वायर को चेक करना है कही से टूटी तो नहीं है वायर को चेक करने के लिए आप multimeter का इस्तेमाल भी कर सकते है

(4) . map sensor को चेक करे

p0235 fault code आने पर आप map sensor को चेक करे कही खराब तो नहीं है इसके लिए आप किसी दुसरे map sensor का ही इस्तेमाल करे जिसे आपको अच्छे से पता चल सके

(5) . boost system को चेक करे

अगर आपके सेंसर में कोई समस्या नहीं है तो आप turbocharger में लगे boost system को चेक करे क्युकी ज्यादा तर यह खराब हो जाता है जिसके कारण p0235 code देखने को मिलता है

(6) . air preassure के लिक को चेक करे

अगर इसमें भी कोई समस्या नहीं है तो आप एयर की लिक को चेक करे कही से पाइप लिक ना हो क्युकी अगर पाइप लिक होगा तो भी p0235 code देखने को मिलेगा

p0235 code को ठीक करते समय क्या गलती करते हो

p0235 code को ठीक करते समय अधिकतर mechanic जो गलती करते है वह है बिना सोचे समझे map sensor को बदल देना जो की एकदम गलत फेसला होता है

क्युकी p0235 code आने के और भी कारण होते है एसे में अगर आप बिना सोचे समझे map sensor को बदल देते है तो यह नुकसान होता है

आपको सबसे पहले कोड को चेक करना है और उसी अनुसार काम करे और एक बात का ध्यान रखे की किसी की बात मानकर fault code से अलग चीजो को ना बदले और ना चेक करे

बहुत से मकेनिक कार की pickup कम होने पर एयर मॉस सेंसर और drvi switch को बदल देते है जो की बेकार है इसलिए सोचे समझे और फिर काम करे

p0235 code fix होने पर क्या बदले

अगर p0235 code  fix हो जाता है तो आप क्या बदल सकते है

(1) . map sensor को बदले

अगर p0235 code fix हो जाता है तो आप map sensor को बदल सकते है वो भी तब जब आप सभी चीजो को अच्छे से चेक कर ले उसके बाद map sensor को बदले

(2) . boost preassure sensor को बदले

p0235 code fix होने पर आप एक और चीज को बदल सकते है वह है boost preassure system जो turbocharger में लगा होता है ज्यादातर यह फाल्ट कोड इसी कारण आता है

अगर p0235 code fix हो जाता है तो आप इन दोनों को बदल सकते है सब कुछ चेक करने के बाद 

p0235 code के आने पर पर हम कैसे आपकी मदत कर सकते है

p0235 code आने पर बहुत से मालिक और mechanic गलत फेसला लेते है यह गलत है p0235 fault code को एक दिन के अन्दर ठीक किया जा सकता है

इसमें आपका कम से कम 2 हजार तक खर्चा आ सकता है या कम से कम 3 हजार इतने में यह fault कोड ठीक हो जाता है और अलग अलग कार में अनुसार खर्चा कम जादा होते रहता है

आपको हमने सभी चीजो के बारे में बता दिया है अगर आपको कोई समस्या होती है तो आप comment कर सकते है हम आपको जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिस करेगे

किन किन कार में p0235 code आता है

(1) . renault 

(2) . audi 

(3) . scorpio 

(4) . benz 

(5) . nissan 

(6) . fiat 

(7) . peugeot 

related topic 

p0611 fuel injector control module performance | p0611 code क्या है इसके आने से क्या समस्या आती है

p0420 Catalyst System Efficiency Below Threshold (Bank 1) क्या होता है

p0500 vehicle speed sensor malfunction check engine light on जाने

P0340 कोड क्या है CHECK ENGINE LIGHT ON | How do I fix error code P0340

P0110 क्या है trouble code intake air Mass flow sensor क्या है

P0089 fault code क्या है p0089 fuel pressure regulator

p0087 code mahindra fuel rail system Pressure too low कार का चलते चलते बंद हो जाना

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . p0235 code आने पर कार में क्या समस्या आती है ?

ans . P0235 Code आने पर चेक इंजन लाइट ऑन हो जाती है और pickup कम हो जाती है |

Q . p0235 code आने पर आप क्या बदल सकते है ?

ans . अगर कार में P0235 Code आ जाता है तो आप boost sensor और map sensor बदल सकते है |

Q . p0235 code किस पार्ट का होता है ?

ans . P0235 Code map sensor का होता है मुख्या रूप से पर यह कोड कई कारण से आता है |

Q . map सेंसर को चेक कर सकते है ?

ans . हाँ आप multimeter के द्वारा map sensor को चेक कर सकते है |

Q . क्या p0235 code आने पर मुख्या turbo खराब हो जाता है ?

ans . नहीं P0235 Code के आने पर मुख्या boost system और map sensor में समस्या आती है |

Categorized in:

Tagged in: