p0101 fault code सबसे ज्यादा suzuki swift कार में देखा जाता है और इस समस्या में आपकी कार तो चलती रहती है परन्तु आपकी कार की परफॉरमेंस कम हो जाती है
p0101 code का सबसे ज्यादा असर कार की माइलेज पर पड़ता है जब भी किसी कार में p0101 code आता है तो उस कार की माइलेज धीरे धीरे कम हो जाती है
आमतोर पर देखा गया है की लोगो के पास टाइम नहीं है जब भी p0101 code आता है तो डैशबोर्ड में check engine light on होती है पर कार चलती रहती है
जिसके कारण कार का मालिक कार को चेक नहीं करवाता है और समस्या ज्यादा होती है और एक समय आते ही समस्या ज्यादा होकर बड़ी हो जाती है इसलिए आज हम आपको p0101 fault code के बारे में बताएगे
p0101 fault code क्या है – what is p0101 code in hindi
p0101 mass or volume air flow circuit range performance problem यह code मुख्या रूप से कार के इंजन में लगे air filter के sensor का है
जब भी आपकी कार के air maas sensor में समस्या होगी या wiring से जुडी कोई समस्या होगी और कार को scan करवाने के बाद आपको p0101 code देखने को मिलेगा
p0101 code का मतलब – meaning of p0101 code in hindi
p0101 code का मतलब है की आपकी कार के इंजन में लगे air filter के sensor में जो wiring connection है उसमे समस्या है और इसका कुछ भी कारण हो सकता है
air filter से इंजन में साफ़ हवा जाती है और उस हवा की मात्रा को मापने के लिए उसके प्रेशर का पता लगाने के लिए air filter में air maas flow sensor लगा होता है
जब इंजन में हवा जाती है और air maas sensor उस हवा के प्रेशर को मापता है और एक signal तेयार करता है और ecm को भेजता है और ecm उस signal के आधार पर फ्यूल की सप्लाई करता है
इसके लिए ecm अन्य sensor की भी मदत लेता है जब इस air maas sensor में लगी wiring में या sensor के signal में समस्या होती है तो p0101 code उत्पन होता है
p0101 code आने के कारण – causes of p0101 code in hindi
p0101 code आने के अलग अलग कारण हो सकते है अगर आप सभी कारणों को चेक करते है तो आपको समस्या का पता चल सकता है जानते है सभी कारणों के बारे में
(1) . connector में समस्या के कारण
air maas sensor के connector में 4 wire जुडी होती है और यह connector air maas sensor से जुड़ा होता है अगर किसी कारण यह connector खराब हो जाता है या ढीला हो जाता है
तो air maas sensor ecu को signal सही नहीं भेज पाएगा ecu को गलत signal प्राप्त होगा इसके अलावा अगर 4 में से कोई wire टूट जाती है तो भी यही समस्या होगी और p0101 code उत्पन होगा
(2) . air maas sensor में डस्ट होने के कारण
air maas sensor ecu को signal भेजता है और ecm के अंदर भी डाटा सेट होता है परन्तु कई बार air maas sensor के अंदर डस्ट जमा हो जाती है जिसके कारण signal सही मात्रा में नहीं जाते है
सेट किये गए डाटा के हिसाब से signal गलत हो जाते है जिसके कारण p0101 code जैसी समस्या उत्पन होने लगती है एसा sensor खराब होने पर भी हो सकता है
(3) . wiring में समस्या के कारण
p0101 code उत्पन होने का एक मुख्या कारण wiring है अधिकतर कार में p0101 code wiring में समस्या के कारण ही आता है अगर कही से air maas sensor की wire कट जाती है
इसके अलावा अगर air maas sensor की wire हाई वोल्टेज वाले पार्ट के पास है जैसे की अल्टरनेटर तो भी आपको अपनी कार में p0101 code की समस्या हो सकती है
(4) . air leak होने के कारण
p0101 code आने का एक कारण जो सबसे ज्यादा देखा जाता है वह है वेक्यूम का लीक हो जाना इंजन एयर फ़िल्टर से हवा को ग्रहण करता है और air maas sensor signal भेजता है
अगर किसी कारण इंजन में जानी वाली हवा लीक हो जाती है या वेक्यूम लीक हो जाता है तो भी आपको p0101 code देखने को मिलेगा इसके लिए आप air फ़िल्टर के पाइप को चेक कर सकते है
(5) . इंजन में समस्या के कारण
अगर air maas sensor को ecu को सही प्रकार से signal भेजना है तो उसके लिए जरुरी है की इंजन सही प्रकार से कार्य करे इंजन में किसी प्रकार की missing न हो
क्युकी अगर इंजन में किसी प्रकार की कोई समस्या होती है जिसके कारण air की कोई निश्चित मात्रा न हो जिसके कारण sensor हाई signal भेज रहा हो तो भी आपको p0101 code देखने को मिल सकता है
p0101 code के लक्ष्ण – symptoms of p0101 code in hindi
p0101 code आने के बाद आपको कुछ लक्ष्ण देखने को मिल सकते है जो इस प्रकार है
(1) . check engine light on हो जाती है
जब भी आपकी कार में air maas sensor से जुडी समस्या होगी और p0101 code उत्पन होगा तो आपको ecm संकेत देने के लिए आपकी कार के डैशबोर्ड मीटर में check engine light को on कर देता है इसका मतलब है की आप अपनी कार को scan करवाए और fault code को चेक करे
(2) . माइलेज कम हो जाती है
जब भी आपको p0101 code की समस्या होती है और air maas sensor में समस्या होती है signal कम जाते है तो आपकी कार की माइलेज कम हो जाती है क्युकी ecm को इंजन के अंदर जा रही हवा की सही मात्रा का पता नहीं चलता है और ecm fuel की ज्यादा सप्लाई करवाता है जिसे माइलेज कम होता है
(3) . performance कम हो जाती है
जब भी air maas sensor में समस्या होती है और p0101 code आता है तो सबसे पहले इंजन की परफॉरमेंस कम हो जाती है आप खुद महसूस करेगे की पहले कार की pickup माइलेज बहुत अछि थी परन्तु p0101 code आते ही pickup कम हो जाती है कभी कभी black smoke की समस्या होती है
यहं सभी p0101 code के मुख्या लक्ष्ण है अगर आपको यह लक्ष्ण दिखाई दे तो आप कार को scan करवाए और मैकेनिक से चेक करवाए
p0101 code को कैसे ठीक करे – how dose a mechanic diagnose p0101 code in hindi
आप बिना किसी समस्या के p0101 code को चेक करके ठीक कर सकते है कैसे ठीक करे इसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . कार को scan करे
सबसे पहले आपको कार को scan करना है और fault code को देखना है और कॉपी कर लेना है उसके बाद आपको p0101 code को क्लियर करना है
(2) . टेस्ट ड्राइव ले code को चेक करे
p0101 code को क्लियर करने के बाद आपको कार को चलाना है और चेक करना है की p0101 code दोबारा आ रहा है या नही अगर p0101 code आ रहा है तो चेक करना है
(3) . connector को चेक करे
p0101 code fix होने पर सबसे पहले आपको air maas sensor के connector को चेक करना है उसमे लगी सभी wire को चेक करना है कही से ढीली या टूटी न हो उसके बाद आगे चेक करे
(4) . wiring को चेक करे
अगर connector सही है तो आपको wiring को चेक करना है इसके लिए आप मल्टीमीटर का इस्तेमाल कर सकते है चेक करे wire हाई वोल्टेज पार्ट के पास तो नहीं है
(5) . air maas sensor को साफ़ करे
अगर सब ठीक है तो आप एक बार air maas sensor को साफ कर सकते है इसके लिए आप sensor cleaner स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते है
p0101 code को ठीक करने में आप क्या गलती करते है – common mistakes when diagnose p0101 code
अधिकतर मैकेनिक p0101 code को ठीक करने में गलती करते है और वह सबसे बड़ी गलती है air maas sensor को बदल देना जब भी p0101 code आता है तो कुछ मैकेनिक air maas sensor को ही बदलते है यह आपकी सबसे बड़ी गलती है
जब भी p0101 code आता है तो आपको सबसे पहले सभी चीजो को चेक करना है wire , signal , ecm उसके बाद आपको air maas sensor को साफ़ करना है इसे 80 % समस्या ठीक हो सकती है अगर उसके बाद भी समस्या आती है तब आप air maas sensor को बदल सकते है
p0101 code को लेकर कब आपको गंभीर होना है – how serious is the p0101 code in hindi
p0101 code को लेकर ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति ध्यान नहीं देते है डैशबोर्ड मीटर में check engine light on रहती है परन्तु आप कार को चलाते रहते है
परन्तु आपको इसे लेकर थोडा गंभीर होना पड़ेगा जब आपकी कार में आपको pickup कम लगने लगे माइलेज बिलकुल कम हो जाए कार की परफॉरमेंस सही न लगे
कभी कभी black smoke की समस्या दिखाई दे तो आपको p0101 code को लेकर गंभीरता से सोचना है और इस समस्या को चेक करवाना है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको p0101 fault code के बारे में पूरी जानकरी मिल गई होगी और अब आपको इसे जुडी कोई भी समस्या नहीं होगी और आप आसानी से p0101 code को चेक कर सकते है एक बात का ध्यान रहे की आपको एकदम से air maas sensor को नहीं बदलना है पहले सभी चीजो को चेक करना है अगर आपको कोई समस्या होती है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . p0101 fault code आने से सबसे बड़ा नुकसान क्या होता है ?
ans . p0101 code के आने से सबसे बड़ा नुकसान है माइलेज कम हो जाना और pickup down हो जाना |
Q . p0101 code से जुड़े अन्य code कोंसे है ?
ans . p0101 code के साथ p0102 , p0103 , p0104 code भी जुड़े है |
Comments