p0100 fault code मुख्या रूप से maruti suzuki की कारो का fault code है और यह code mass or volume air flow circuit malfunction का है
आपने एयर फ़िल्टर में एक सेंसर को लगा देखा होगा उस सेंसर को air maas sensor कहते है जब इस सेंसर में या इसके connector में या इसे जुड़े पार्ट में समस्या आती है तो p0100 code आता है
और इस code के आने के बाद मीटर में एक check engine light on हो जाती है इसे warning light भी कहते है यह हमे बताती है की आपकी कार के सेंसर में समस्या हुई है
air maas sensor का मुख्या कार्य इंजन के अंदर जाने वाली हवा की मात्रा की जांच कर signal को ecm तक पहुचाना है परन्तु कई बार इस सेंसर में समस्या उत्पन हो जाती है
जिसके कारण p0100 code उत्पन होता है और साथ में कार में भी अलग अलग समस्या उत्पन होती है इसलिए आज हम आपको p0100 fault code के बारे में पूरी जानकारी देंगे जो इस प्रकार है
p0100 fault code क्या है
p0100 mass or volume air flow circuit malfunction का code है और इस code के साथ अक्सर कुछ अन्य code जुड़े होते है जो इस प्रकार है जैसे p0101 , p0102 , p0103 , p0104 .
p0100 code का क्या मतलब है
p0100 code मुख्या रूप से air mass or volume air flow सेंसर से जुड़ा fault code है जब इस सेंसर में या इसके circuit में wiring में समस्या आती है तो यह code उत्पन होता है
अगर आपकी कार का air maas sensor खराब हो जाता है या उसमे समस्या आती है तो वह ecm को सही signal नहीं दे पाता है जिसके कारण ecm p0100 code और check engine light को दर्शाता है
p0100 code आने के कारण
p0100 code आने के बहुत से अलग अलग कारण होते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . air maas flow sensor खराब होने के कारण
p0100 code आने का सबसे पहला कारण होता है air maas sensor खराब होने के कारण अगर किसी कारण आपकी कार का air maas sensor खराब हो जाता है तो p0100 code आता है कई बार इस सेंसर में डस्ट भी आ जाती है जिसके कारण p0100 code उत्पन हो जाता है
(2) . air maas sensor के connector खराब होने के कारण
p0100 code आने का दूसरा कारण जो सबसे ज्यादा देखा जाता है वह है air maas sensor के connector का खराब हो जाना अगर connector ढीला हो जाता है या कार स्टार्ट करने पर connector पीछे की तरफ हो जाता है तो ecm को signal नहीं मिलते है जिसके कारण p0100 code आता है
(3) . air maas sensor की wiring कटी या टूटी होने के कारण
p0100 code आने का तीसरा सबसे बड़ा कारण होता है air maas sensor की wiring कटी होने के कारण कई बार सेंसर के पास से wiring कट जाती है या टूट जाती है जिसके कारण जब भी आप कार को स्टार्ट करते है तो p0100 code उत्पन होता है और check engine light on हो जाती है
(4) . ecm की वायरिंग या ecm में समस्या होने के कारण
p0100 code का एक सबसे बड़ा कारण और देखने को मिलता है वह है ecm में समस्या होना या ecm की wire का कट जाना देखा गया है की कई बार ecm के आस पास की wiring कट जाती है जिसके कारण p0100 code उत्पन हो सकता है बहुत बार तो ecm में ही समस्या उत्पन हो जाती है
यह सभी वह मुख्या कारण है जिनके वजह से p0100 fault code आता है
p0100 code के लक्ष्ण
p0100 code आने के बाद कुछ लक्ष्ण दिखाई देते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . check engine light on हो जाती है
अगर आपकी कार में p0100 code आता है तो आपको सबसे पहला लक्ष्ण check engine light on का दिखाई देगा जैसे ही आप कार को स्टार्ट करोगे डैशबोर्ड मीटर में check light on हो जाएगी इसे देख कर आप कार को स्कैन करवा सकते है
(2) . pickup down हो जाती है
एक लक्ष्ण आपको और दिखाई देगा वह है pickup down हो जाना अगर आपकी कार में p0100 code आता है और air maas sensor में समस्या है तो आपकी कार की pickup down हो जाएगी कार उस स्पीड को नहीं पकड पाएगी जिस स्पीड में उसे होना चाहिए
(3) . माइलेज कम हो जाती है
p0100 code का दूसरा बड़ा असर माइलेज पर पड़ता है अगर आपकी कार का air maas sensor खराब हो जाता है तो आपकी कार की माइलेज कम हो जाती है क्युकी ecm को इंजन के अंदर जाने वाली हवा की जानकारी नहीं मिल पाती है जिसके कारण ecm ज्यादा फ्यूल की सप्लाई करता है
यह वह मुख्या लक्ष्ण है जो p0100 code आने के बाद दिखाई देते है
p0100 code को आप कैसे ठीक कर सकते है
p0100 code को आप आसानी से चेक कर सकते है और fault code को clear कर सकते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . कार को scan करे fault code की जांच करे
check engine light आने पर सबसे पहले कार को scan करे और fault code की जाँच करे अगर p0100 code दिखाई देता है तो उसे एक बार clear करे और रोड टेस्ट ले अगर रोड टेस्ट के बाद भी p0100 code आता है तो इस कोड के अनुसार उसकी जांच शुरु करे
(2) . code के अनुसार sensor को देखे
अगर p0100 mass or volume air flow circuit malfunction कोड आ रहा है और इसके अनुसार p0100 code air maas flow sensor का है तो आपको इस sensor से जुडी चीजो को चेक करना पड़ेगा उसके लिए आपको sensor से शुरुवात करनी होगी
(3) . air maas sensor को चेक करे
आपको सबसे पहले air maas sensor के आस पास की जांच करनी है उसके बाद air maas sensor को खोलना है और उसे साफ़ करना है या sensor cleaner के साथ धोना है क्युकी बहुत सी कार में जब यह सेंसर गन्दा हो जाता है तो p0100 code की समस्या होती है अगर सेंसर साफ़ करने से code क्लियर होता है तो ठीक है नहीं तो आगे चेक करे
(4) . सेंसर के connector को चेक करे
अगर sensor को धोने के बाद भी समस्या वही है तो आप उसके connector की जाँच कर सकते है वह खराब तो नहीं है क्युकी अगर connector खराब होगा तो समस्या आएगी कभी कभी connector में कचरा आ जाता है उसे आप साफ़ कर सकते है अगर connector ठीक है तो आगे चेक करे
(5) . supply और wiring को चेक करे
अगर sensor का कनेक्टर सही है तो आपको sensor में सप्लाई को चेक करना है उसके लिए आप मल्टीमीटर का इस्तेमाल कर सकते है अगर आपको लगता है सप्लाई नहीं है तो उस वाली वायर को दूर तक चेक करे कही से टूटी तो नहीं है क्युकी अगर wire टूटी होगी तो p0100 code की समस्या होगी अगर सप्लाई भी सही है
(6) . air maas sensor को बदल कर चेक करे
अगर सप्लाई सही है air maas sensor के connector तक सप्लाई सही आ रही है और कही कोई समस्या नहीं है तो आप air मॉस sensor को बदल कर चेक करे इसे p0100 code क्लियर हो जाएगा अगर फिर भी समस्या आती है तो चेक करे
(7) . ecm और उसकी वायर को चेक करो
अगर आपने सेंसर को भी बदल कर चेक कर लिया है और फिर भी p0100 code clear नहीं हो रहा है तो आपको ecm या ecm से जुडी वायर को चेक करना है उसमे समस्या हो सकती है एसा करने से p0100 code क्लियर हो जाएगा वैसे सबसे ज्यादा फाल्ट वायर टूटने या सेंसर खराब होने के कारण ही आता है
अगर आप स्टेप बाय स्टेप चेक करते हो तो p0100 code क्लियर कर सकते है
p0100 code को ठीक करने में आप क्या गलती करते है
p0100 code को ठीक करने में आप कुछ गलती एसी करते हो जो आपके समय को बर्बाद करती है और पैसे का भी नुक्सान होता है इसलिए निचे बताई गई गलती को न करे
जब भी किसी भी कार में p0100 code आता है तो आप बिना कुछ चेक किये सबसे पहले air maas sensor को बदल देते है उसके बाद भी p0100 code क्लियर नहीं होता है
आप यह तक चेक नहीं करते है की connector का वायरिंग में समस्या हो सकती है सीधा सेंसर को बदलने में ध्यान रहता है जिसे पैसे भी ज्यादा लगते है और कोई फायदा भी नहीं होता
इसलिए एक बात का ध्यान रहे की जब भी p0100 code आए या इसे जुड़ा कोड आए सेंसर को एकदम से न बदले पहले इसे साफ़ करके देखे इसकी वायरिंग को चेक करे सप्लाई को चेक करे उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुचे
p0100 code fix होने पर क्या बदल सकते है
p0100 code होने पर आप मुख्या 3 पार्ट बदल सकते है जो इस प्रकार है
(1) . air maas sensor
(2) . air maas sensor connector
(3) . ecm
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको p0100 fault code क्या है इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आप आसानी से इस फाल्ट कोड को चेक कर सकते है अगर आप एक एक करके चेक करते है तो fault code clear हो जाएगा अगर आपको फिर भी कोई समस्या है तो आप comment करके पूछ सकते हो हम आपकी मदत करेगे
related topic
p0598 fault code क्या है | p0598 code thermostat heater control circuit low
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . p0100 fault code आने के बाद सबसे पहले क्या चेक करे ?
ans . आपको सबसे पहले air maas sensor को धोना चाहिए उसके साथ ही उस सेंसर की वायरिंग को चेक कर सकते है |
Q . p0100 code के कारण मुख्या समस्या क्या आती है ?
ans . माइलेज कम हो जाती है और साथ ही pickup कम हो जाती है |
Comments