Table of Contents

ऑक्सीजन सेंसर क्या है यह बहुत कम व्यक्ति को पता है oxygen sensor जिसे lambda sensor भी कहाँ जाता है और यह कार के साइलेंसर में लगा होता है यह किसी कार में एक और किसी कार में दो लगे होते है यह सेंसर चार तारो का होता है

oxygen sensor के ख़राब होने से आपकी कार में बहुत सी समस्या उत्पन हो सकती है लेकिन बहुत से लोगो को oxygen sensor के बारे में पता ही नही होता यह सेंसर बहुत सी चीजो से जुड़ा होता है

बहुत से लोगो का सवाल भी होता है की क्या oxygen sensor ख़राब होने से सिर्फ mileage कम होती है या कोई और भी नुक्सान होता है तो हम आपको बता दे इसके खराब होने से और भी समस्या उत्पन होती है

आज हम आपको oxygen sensor के बारे में बताएगे इसका क्या काम होता है इसके खराब होने पर क्या symptoms होते है और क्या नुक्सान होते है जानिए

ऑक्सीजन सेंसर क्या है

ऑक्सीजन-सेंसर-क्या-है

ऑक्सीजन सेंसर कार के साइलेंसर में लगा होता है यह सेंसर गोल और लम्बा होता है ऑक्सीजन सेंसर का दूसरा नाम lambda sensor है इस सेंसर के उपर छोटे छोटे छेद बने होते है

इन्ही छेदों के द्वारा यह सेंसर इंजन के अन्दर से निकलने वाली गैस को सेन्स करता है और ecm तक signal भेजता है इस सेंसर का colour golden color का होता है

इस सेंसर में चार तारे लगी होती है दो तारे बिलकुल एक जैसी color की होती है और दो तारे अलग color की होती है जो एक जैसी तारे होती है उन्ही में इस सेंसर की कनेक्टिविटी चेक की जाती है

यह सेंसर कई कारो में दो लगे होते है और कई कारो में एक लगा होता है इस सेंसर के खराब होने से आपकी कार की mileage भी कम हो जाती है

ऑक्सीजन सेंसर काम कैसे करता है

आपको पता चल गया होगा की oxygen sensor कार के साइलेंसर में लगा होता है जब कार स्टार्ट होती है और इंजन कार्य करता है तो इंजन के अन्दर गैस बनती है तो वो गैस साइलेंसर से बाहर निकलती है

और जहाँ ये गैस बाहर निकलती है वही पर oxygen sensor लगा होता है जब वह गैस बाहर निकलती है तो oxygen sensor के अन्दर जाती है oxygen sensor के ऊपर छेद होते है जहाँ से ये गैस सेंसर में जाती है

सेंसर के अन्दर हीटर लगा होता है और एक जिकोनिया नामक एक पलेट लगी होती है जो इंजन के अन्दर से निकल रही गैस को हिट कर देता है और गैस को हिट कर एक वोल्टेज को बंनाता है

oxygen sensor उस वोल्टेज को ecm के माइक्रोप्रोसेक्सर को भेजता है और माइक्रोप्रोसेक्सर oxygen sensor से मिल रहे वोल्टेज के अनुसार ही तय करता है की कितनी air और कितना fuel इंजन को देना है

लेकिन कई बार यह सेंसर खराब हो जाता है और इंजन के अन्दर से मिल रही गैस और air को सेन्स नहीं कर पाता जिसके कारण oxygen sensor ecm के माइक्रोप्रोसेक्सर को signal नहीं भेज पाता

जिसके कारण माइक्रोप्रोसेक्सर अपनी मर्जी से ही इंजन के अन्दर air और fuel देता रहता है इस प्रकार हम कह सकते है oxygen सेंसर का काम इंजन को सही मात्रा में air और फ्यूल देना है

खराब ऑक्सीजन सेंसर के लक्ष्ण

अगर oxygen sensor खराब हो जाता है तो आपको बहुत से symptoms देखने को मिल जाते है जानिए कोनसे symptoms दिखाई देते है oxygen sensor खराब होने पर

(1) . check engine light का on हो जाना

जब आपकी कार का oxygen sensor खराब होता है तो सबसे पहले आपकी कार के dashboard में warning check engine light on हो जाती है यह light yellow color की होती है

मान लीजिये अगर आपके oxygen sensor की एक वायर टूट गयी है तो साथ ही यह signal ecm को मिल जाएगा की oxygen sensor की एक वायर टूट गयी है और ecm एकदम से ही dashboard में check engine light on कर देगा

इसलिए अगर आपकी कार का oxygen sensor ख़राब होता है या वायर टूट जाती है या पीछे से signal नहीं मिल पाता तो check engine light on हो जाती है

(2) . mileage कम हो जाना

दूसरा symptoms होता है इस सेंसर के खराब होने का mileage का कम हो जाना जब आपकी कार का oxygen sensor ख़राब होता है तो सबसे पहले आपकी कार की mileage बिलकुल कम हो जाती है

क्युकी जब oxygen sensor खराब होता है तो वह वोल्टेज को ecm के माइक्रोप्रोसेक्सर तक नहीं भेज पाता है जिसके कारण ecm में लगा माइक्रोप्रोसेक्सर अपनी मर्जी से ही इंजन को air और fuel प्रदान करता है

जिसके कारण आपकी कार बहुत जादा फ्यूल खाने लगती है और mileage बिलकुल कम हो जाती है

(3) . sound problem rough idling का होना

ऑक्सीजन सेंसर  के खराब होने के कारण आपकी कार में sound की समस्या और rough idling की समस्या भी हो जाती है क्युकी जब oxygen sensor खराब होता है

तो ecm इंजन में missing नहीं आने देता जिसके कारण ecm इंजन को जादा से जादा फ्यूल प्रदान करता है और जिसके कारण rough idling की समस्या होती है और sound की समस्या होती है

जब इंजन में rough idling की समस्या होती है तो rpm भी कम जादा होता रहता है

(4) . pickup drop हो जाना

pickup किसी भी कार के लिए बहुत आवश्यक होती है क्युकी अगर कार अच्छे से pickup नही लेती तो कार चलाने में मजा भी नहीं आता जब oxygen sensor खराब होता है

तब आपकी कार की pickup ड्राप हो जाती है आप रेस तो देते है कार में पर भागती नही है या रेस देने पर बहुत देर में pickup पकडती है यह सब oxygen sensor के खराब होने से होता है

इसलिए अगर आपको लगता है की आपकी कार में pickup प्रॉब्लम है तो ऑक्सीजन सेंसर चेक करवाए

(5) . ac on करने पर कार का बंद हो जाना

बहुत से लोगो के कार में समस्या होती है की जब कार का ac on करते है पॉवर ज्यादा कम हो जाती है कार भागती नहीं है बंद हो जाती है यह समस्या जादा alto कार में देखि जाती है

और यह समस्या oxygen sensor के खराब होने के वजह से होती है जब आपकी कार का ऑक्सीजन सेंसर खराब होता है तब कार का ac on करने पर पॉवर जादा कम हो जाती है

ऑक्सीजन सेंसर खराब क्यों होता है

Oxygen sensor खराब होने के अलग अलग कारण होते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . oxygen sensor का खराब होना

सबसे पहला कारण होता है ऑक्सीजन सेंसर का ही खराब हो जाना क्युकी कई बार oxygen sensor के अन्दर जो हीटर लगा होता है वह खराब हो जाता है

जिसके कारण वह air के पार्टिकल को हिट नहीं कर पाता है और तब हम कहते है oxygen sensor खराब हो गया है इसे चेक करे

(2) . exhaust gas का लिक हो जाना

दूसरा कारण होता है exhaust gas का लिक हो जाना क्युकी इंजन के अन्दर से gas साइलेंसर से बाहर निकलती है लेकिन अगर साइलेंसर में कही लीकेज हो जाती है तो यह गैस बाहर निकलने लग जाती है

और oxygen sensor सही मात्रा में air नही जा पाती जिसके कारण ऑक्सीजन सेंसर का code आ जाता है और जब कार scan करते है तो oxygen सेंसर खराब बताया जाता है

(3) . वायरिंग का कटा होना

जब आपकी कार की oxygen sensor की वायर कही न कही कट जाती है ता टूट जाती है तब भी आपको वही समस्या उत्पन होगी जो oxygen sensor के खराब होने से होती है

क्युकी वायर टूटी होने के वजह से oxygen सेंसर में सही मात्र में वोल्टेज नहीं मिलेगी और ना ही oxygen sensor सही मात्रा में वोल्टेज आगे ecm तक भेज पाएगा

(4) . connecter का खराब होना

अगर आपके oxygen sensor का connecter ख़राब हो जाता है तो भी आपको समस्या होगी और आपकी कार में oxygen sensor से होने वाली सभी समस्या का सामना करना पड़ेगा

इसलिए एक बार sensor बदलने से पहले सेंसर और wiring के connecter को चेक कर ले जला हुआ तो नहीं है या खराब तो नहीं हो गया है

ऑक्सीजन सेंसर को कैसे चेक करे

आप किसी भी कार के oxygen sensor को आसानी से चेक कर सकते हो खराब है या सही बस आपको एक मल्टीमीटर की आवश्यकता पड़ेगी

आपको एक oxygen sensor को लेना है oxygen sensor में चार वायर होती है दो सेम color की और दो अलग अलग color की आपको दो सेम color की वायर में मल्टीमीटर के साथ कनेक्टिविटी चेक करनी है

कनेक्टिविटी चेक करने के लिए आपने एक मल्टीमीटर लेना है और कनेक्टिविटी पर सेट कर लेना है और मल्टीमीटर की दोनों वायर को सेंसर की दोनों सेम वायर में लगा देना है

और पॉइंट check करने है और बीप का साउंड चेक करना है अगर दोनों सही आ रहे है तो इसका मतलब आपका सेंसर ठीक है और अगर पॉइंट नहीं आ रहे तो सेंसर खराब है

आप मल्टीमीटर को 200 ओम्स Ω पर सेट करके भी चेक करना ओम्स बता रही है या नही इस प्रकार आप सभी oxygen sensor को चेक कर सकते है

ऑक्सीजन सेंसर में किस प्रकार के कोड आते है

p0156 code , ford , toyota , ford f150 , chevy , silverado , toyota tundra , ford mustang , bmw , lexus

(1) . 02 sensor circuit sensor malfunction bank 2 sensor 2

. एग्जॉस्ट गैस लिक्स

. फौल्टी ऑक्सीजन सेंसर

. फ्यूल प्रेशर सिस्टम

. इन्टेक लिक

. ब्रोकन वायरिंग

(2) . p0157 code

02 sensor circuit Low voltage

. bad ऑक्सीजन सेंसर

. वायरिंग इशू

. plugged कैटेलिटिक कनवर्टर

. टर्मिनल का damage होना

(3) . p0158 code

02 sensor circuit high

. 02 सेंसर का खराब होना

. बैटरी वोल्टेज का कम होना या शॉट होना

. फ्यूल प्रेसर का बढ जाना

(4) . p0159 code

02 sensor circuit slow response

. bad oxygen सेंसर

. connecter का खराब होना

. वायरिंग का टुटा होना

. ecm में प्रॉब्लम होना

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको ऑक्सीजन सेंसर क्या है इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी और अब आपको oxygen sensor से जुडी कोई समस्या होगी तो आप आसानी से अपनी कार को चेक कर सकते है या करवा सकते है अगर आपको फिर भी कोई समस्या है तो आप comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

Accelerator pedal क्या है

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . O2 sensor के खराब होने से क्या समस्या आती है ?

ans . O2 सेंसर के खराब होने के कारण आपकी कार में milage और pickup की समस्या उत्पन हो जाती है |

Q . कितने oxygen सेंसर लगे होते है कार में ?

ans . किसी कार में एक oxygen sensor और किसी कार में दो oxygen sensor लगे होते है