अदत व्यय (outstanding expenses )

ऐसे खर्च जिनका वर्ष के अंत मैं भुगतान नही किया गया है तथा जिनका भुगतान अभी किया जाना है उसे अदत व्यय या outstanding expenses कहते है ये खर्च उस समय उत्पन्न होते है जब इनकी सुविधाए ली जा चुकी हो लेकिन उनकी देय राशी का भुगतान भी हुआ है ये खर्च किसी भी खर्च से सम्बधित हो सकते है जैसे किराया ,वेतन ,मजदूरी ,आदि  यह व्यवसाय के लिए एक दायित्व (liability )होता है  क्युकी यह प्रतिनिधित्व व्यक्तिगत खाता होता है

जो कर्मचारियों  को देय प्रदर्शित करता है इसलिए यह क्रेडिट लिया जाता है उधाह्र्ण के लिए फैक्ट्री का वार्षिक किराया 12000 रूपये है तथा वर्ष मैं भुगतान किया गया 11000 है 1000 रूपये अदत व्यय या outstanding expenses माना जायेगा

इसे हम अपनी पुस्तको मैं इस प्रकार एंट्री करेगे

RENT A/c  Dr  1000

To outstanding A/c Cr  1000

हम आपको फिर भी आसन भाषा मैं समझा देते है जैसे की आपके दुकान का किराया 1000 रूपये है और आप ने पुरे साल मैं 11000 ही पे किया है और 1000 रूपये फिर देना रह गया वही 1000 रूपये जो है वो एक outstanding expense या अदत व्यय कहा जायेगा

Categorized in: