जैसे की आप सब को पता है की जीएसटी की आवश्यकता क्यों है क्युकी जीएसटी शब्द से ही पता चलता है माल और सेवाओ पर टैक्स (goods and tax ) ये एक ऐसा indirect टैक्स सिस्टम है जो माल और सेवाओ पर लगाया जाता है और माल के सेल और खरीद पर नेशनल लेवल पर किया जाता है
जीएसटी का लाने का उदेश्य या मकसद indirect टैक्स को एक टैक्स के रूम मैं इस्तेमाल करना या शामिल करना क्युकी हर आइटम पर अलग अलग जगह टैक्स को खत्म करना और एक आइटम पर एक टैक्स को लाना
जीएसटी की आवश्यकता का एक और कारण ये भी है की जीएसटी लाने से पूरी सप्लाई चैन को लगातार क्रेडिट को एक आसन तरीका दे सकते है और सभी राज्य के अंदर एक टैक्स को लागू किया जा सकता है
जीएसटी की आवश्यकता क्या है
जीएसटी लाने से पुरे इकनोमिक मैं माल और सेवाओ का एक टैक्स के को GST के रूप मैं लागू किया जा सकता है जीएसटी लाने से किसी वस्तु का निर्माण करने से लेकर उसकी डिलीवरी के प्रत्येक स्तर जीएसटी को लगाया जा सके पुराने जो टैक्स चूका दिया है जीएसटी के द्वारा उसे सेट off करना या लागू किया जा सके और अंतिम कस्टमर तक टैक्स को सही से इस्तेमाल किया जा सके
जीएसटी जो पूरा कंप्यूटरकृत होगा जिससे किसी भी प्रकार की टैक्स की त्रुटी का पता लगाया जा सके
हां कुछ आइटम को जीएसटी से बाहर रखा गया है
जैसे पेट्रोल डिजल और लोकल स्तर पर होने वाले कार्यक्रम रियल स्टेट को जीएसटी स्थायी सम्पति के खरीदने और बेचने को जीएसटी से बहार रखा गया है इन पर CGST और VAT लागू है और भी कुछ आइटम है जिन को जीएसटी से बहार रखा गया है
ये भी पढ़े
जीएसटी क्या है और जीएसटी का फुल फॉर्म | GST Full Form in Hindi
जीएसटी की विशेषताएं या विशेषता क्या है जो मुख्य हो | salient features of gst in hindi