मोटरसाइकिल की थ्रोटल बॉडी खराब होने पर कौनसे लक्ष्ण दिखाई देते है , थ्रोटल बॉडी इंजन के अछि एयर के लिए बहुत जादा जरुरी हैं क्युकी थ्रोटल बॉडी का मुख्या कार्य इंजन के अन्दर कम या जादा एयर को भेजना होता है
थ्रोटल बॉडी के कारण इंजन में एयर जाती है जिसे मोटरसाइकिल स्टार्ट होती है पहले मोटरसाइकिल में कारबोरेटर का इस्तेमाल किया जाता था जिसमे एयर और फ्यूल का मिक्सर एक साथ होकर इंजन के अंदर जाती है
थ्रोटल बॉडी में तीन महत्वपूर्ण सेंसर लगे होते है जो अपना अलग अलग कार्य करते है सबसे जादा महत्वपूर्ण सेंसर होता है थ्रोटल बॉडी पोजीशन सेंसर यह इंजन में जा रही एयर का पता करके ecm को सिगनल भजेता है और ecm फ्यूल की सप्लाई करता है
आपने देखा होगा की थ्रोटल बॉडी में एक सेंसर लगा होता है जिसे map सेंसर कहाँ जाता है इसका महत्वपूर्ण कार्य है यह इन्टेक मेनिफोल्ड के अन्दर एयर की मात्रा का पता करती है और ecm को सिगनल भेजती है
map सेंसर के कारण ही माइलेज बढती है और कम होती है परन्तु अगर map सेंसर खराब हो जाता है तो यह इन्टेक मेनिफोल्ड के अन्दर की एयर का पता नहीं कर पाता है जिसके कारण माइलेज कम होने की समस्या हो जाती है
थ्रोटल बॉडी हमारी मोटरसाइकिल के लिए बहुत जादा फायदेमंद होती है परन्तु थ्रोटल बॉडी में बहुत सी समस्या होती है और जब थ्रोटल बॉडी खराब होने वाली होती है या हो जाती है तो बहुत से लक्ष्ण सिखाई देते है
मोटरसाइकिल की थ्रोटल बॉडी खराब होने पर कौनसे लक्ष्ण दिखाई देते है
मोटरसाइकिल की थ्रोटल बॉडी खराब होने पर आपको अलग अलग प्रकार के लक्ष्ण दिखाई दे सकते है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है
. चेक इंजन लाइट का ऑन हो जाना
चेक इंजन लाइट हमारी मोटरसाइकिल के लिए बहुत जादा महत्वपूर्ण लाइट होती है और यह लाइट हमारी मीटर में तब ऑन होती है जब थ्रोटल बॉडी में लगा कोई एक सेंसर खराब हो जाता है या उस सेंसर की कोई एक या दो वायर टूट जाती है जिसे चेक इंजन लाइट ऑन हो जाती है मान लीजिए अगर थ्रोटल पोजीशन सेंसर खराब हो जाता है तो यह ECM को इंजन में जाने वाली एयर के बारे में बता नहीं पाता है और ECM मीटर में चेक इंजन लाइट ऑन कर देता है और हमें वार्निंग देता है की सेंसर खराब हो गया है
. माइलेज का कम हो जाना
थ्रोटल बॉडी के खराब होने पर दूसरा लक्ष्ण जो देखने को मिलता है वह है माइलेज का कम हो जाना जितनी जादा गन्दी एयर में जाती है उतनी जादा माइलेज कम होती है इसके अलावा माइलेज के कम होने का एक कारण थ्रोटल बॉडी में लगा MAP सेंसर का काम करना बंद कर देना MAP सेंसर इन्टेक मेनिफोल्ड के अन्दर बन रहे एयर के प्रेशर का पता करती है जब यह सेंसर खराब हो जाता है तो यह एयर की मात्रा कितनी है पता नहीं कर पाता है और जिसे इंजन में मिस फायर होता है और ECM इस मिसफायर को खतम करने के लिए जादा फ्यूल की सप्लाई करता है जिसे माइलेज कम हो जाती है
. इंजन आयल का जल्दी खराब हो जाना
इंजन आयल किसी भी इंजन की जान होती है और सभी मोटरसाइकिल इंजन आयल की वजह से चलती है परन्तु अगर इंजन आयल में समस्या आ जाती है तो पुरे इंजन में समस्या आ जाती है थ्रोटल बॉडी का दूसरा लक्ष्ण है इंजन आयल का खराब हो जाना इंजन में जितनी खराब एयर जाती है उतना इंजन आयल खराब होता है क्युकी जब एयर फ़िल्टर खराब होता है तो उसमे मिटी के कण जमा हो जाते है और वह मिटी के कण थ्रोटल बॉडी में जाते है और फिर इंजन में जिसे इंजन आयल खराब हो जाता है
. मिस फायर की समस्या होना
मिस फायर की समस्या कई कारण से आपकी मोटरसाइकिल में होती है और उनमे से एक कारण होता है थ्रोटल बॉडी में समस्या होना या खराब हो जाना मोटरसाइकिल के इंजन को स्टार्ट करने के लिए फ्यूल रेसो का होना बहुत जरुरी होता है मतलब अगर इंजन में 10 % फ्यूल की मात्रा जाती है तो 10 या 15 % एयर की मात्रा जाती है परन्तु अगर यह रेसो खराब हो जाता है तो इंजन में फ्यूल और एयर कम जादा जाने लगती है जिसे इंजन में मिसफायर की समस्या उत्पन हो जाती है
. इंजन पॉवर का कम हो जाना
थ्रोटल बॉडी में समस्या होने का दूसरा लक्ष्ण जो सबसे जादा देखने को मिलता है और जो सबसे बड़ी समस्या होती है वह है इंजन की पॉवर का कम हो जाना जैसा की आपको हमने बताया है की थ्रोटल बॉडी का मुख्या कार्य इंजन में एयर को पहुचाना होता है परन्तु अगर एयर फ़िल्टर खराब हो जाता है उसमे डस्ट होती है तो एयर फ़िल्टर से एयर थ्रोटल बॉडी में जाती है और अगर थ्रोटल बॉडी में समस्या होगी तो वह सही मात्रा में इंजन में एयर नहीं भेज पाएगा जिसके कारण इंजन की पॉवर कम होने लगती है
. हार्ड स्टार्टिंग की समस्या होना
मोटरसाइकिल की हार्ड स्टार्टिंग का होना थ्रोटल बॉडी खराब होने का एक लक्ष्ण होता है आपने देखा होगा की जब मोटरसाइकिल पुरानी हो जाती है और हम समय पर सर्विस नहीं करवाते है तो थ्रोटल बॉडी इंजन में खराब एयर भेजने लगता है अगर आपकी मोटरसाइकिल का एयर फ़िल्टर खराब हो जाता है तो इंजन के अन्दर खराब एयर जाती है जिसे हार्ड स्टार्टिंग की समस्या उत्पन होती है क्युकी इंजन में फ्यूल की सही मात्रा जाती है परन्तु एयर फ़िल्टर और थ्रोटल बॉडी के कारण एयर इंजन में सही नहीं जाती है जिसे मोटरसाइकिल में हार्ड स्टार्टिंग की समस्या उत्पन हो जाती है
. रेस का कम जादा होना
थ्रोटल बॉडी में समस्या हो के बाद जो सबसे जादा लक्ष्ण देखा जाता है वह है रेस का कम जादा होना और यह एक नार्मल समस्या होती है जो अधितकर मोटरसाइकिल में आ जाती है थ्रोटल बॉडी में एक सेंसर लगा होता है जिसे हम थ्रोटल पोजीशन सेंसर कहते है यह सेंसर थ्रोटल बॉडी की एक फिरकी में लगा होता है और यह फिरकी घुमती है जब फिरकी जाम हो जाती है डस्ट के कारण तब सेंसर भी काम करना बंद कर देता है जिसकें कारण रेस कम जादा होने लगती है
Comments